गोपालगंज: राजस्व वसूली लक्ष्य प्राप्ति हेतु जिले के दोनों बिजली प्रमंडलों गोपालगंज व मीरगंज अंतर्गत सभी 18 सेक्शन के लिए बनाई गई विभिन्न छापेमारी दलों द्वारा सवा तीन हजार से अधिक बड़े बकायेदारों का बिजली कनेक्शन काटते हुए कारर्वाई की जा चुकी है। इसी कड़ी में भोरे के कनीय विद्युत अभियंता राजीव कुमार के द्वारा रकबा और छठियाव पंचायत के कई गांवों के 40 बड़े बकायेदार उपभोक्ताओं के लाइन काटे गए जिनपर तकरीबन साढ़े 7 लाख का बकाया है। गोपालगंज ग्रामीण के कनीय अभियंता हामिद रेज़ा के नेतृत्व में अमवा नकछेद में 8 बकायेदारों का कनेक्शन काटा गया। वही गोपालगंज शहरी के कनीय अभियंता आशीष कुमार सिन्हा व आई टी मैनेजर रामप्रवेश रजक के नेतृत्व में गोपालगंज शहर के विभिन्न मोहल्लों में 10 हजार से ऊपर के 33 बकायेदारों का कनेक्शन काटा गया जिनपर साढ़े 9 लाख का बकाया है। इस दौरान 4 लाख से अधिक की राजस्व वसूली भी हुई। उधर बैकण्ठपुर के हमीदपुर पंचायत के कई गांवों के 21 बकायेदारों की बिजली कनीय अभियंता प्रकाश कुमार के द्वारा गुल कर दी गई।
हर महीने करें बिल भुगतान
बिजली कंपनी द्वारा सभी उपभोक्ताओं को समय से बिल जमा करने पर ड़ेढ प्रतिशत की छूट दी जाती है। अगर उपभोक्ता द्वारा बिल बनने की तिथि के 15 दिन के अंदर भुगतान नही किया जाता है तो यह छूट नही मिलती है और विलंब होने पर बिल में पेनाल्टी के रूप में विलंब अधिभार शुल्क का प्रावधान है। बिल बकाया होने पर कंपनी के द्वारा बिजली कनेक्शन काटने का प्रावधान है। कनेक्शन कटने व विलंब शुल्क से बचने का सबसे आसान तरीका है बिल का भुगतान बिल बनने के 15 दिनों के भीतर ऑनलाइन, बिजली काउंटर या फ्रेंचाइजी के माध्यम से जमा करा दें।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…