गोपालगंज: जिले के कुचायकोट प्रखंड मुख्यालय स्थित एक निजी क्लिनिक में प्रसव के दौरान एक महिला की मौत हो गई। महिला की मौत के बाद आक्रोशित स्वजनों ने हंगामा करते हुए क्लिनिक में तोड़फोड़ की। स्वजनों के उग्र रूप को देखते हुए चिकित्सक तथा कर्मी फरार हो गए। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा कर शांत करा दिया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। बताया जाता है कि महम्मदपुर थाना क्षेत्र के बढेया गांव निवासी सिराजुल हक की पत्नी जैनब खातून का मायका विशंभरपुर थाना क्षेत्र के सल्लेहपुर मटिहिनिया गांव में था। गर्भवती जैनब खातून अपने मायके आई हुई थी।
प्रसव पीड़ा होने पर शनिवार की देर शाम स्वजन उन्हें कुचायकोट प्रखंड मुख्यालय स्थित डॉ. सुहानी कुमारी के क्लिनिक पर ले गए। महिला को क्लिनिक में भर्ती करने के बाद इलाज शुरू किया गया। इसी बीच प्रसव के दौरान रविवार की दोपहर जैनब खातून की मौत हो गई। महिला की मौत के बाद आक्रोशित स्वजनों ने हंगामा करते हुए क्लिनिक में जमकर तोड़फोड़ की। इसी बीच लोगों के उग्र रूप को देखकर चिकित्सक तथा कर्मी फरार हो गए। स्वजन महिला के इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगा रहे थे। शाम तक हंगामा चलता रहा। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने उग्र लोगों को समझा कर शांत करा दिया।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…