परवेज अख्तर/सिवान: गुठनी-दरौली मुख्य मार्ग पर सेलौर गांव में रविवार की देर रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। उसकी पहचान सेलौर गांव निवासी गुड्डू राजभर (32 वर्ष) के रूप में हुई है। परिजनों का कहना था कि वह मजदूरी करके घर आया था। तभी गुठनी चौराहा की तरफ से आ रहे अनियंत्रित वाहन ने उसे कुचल दिया। ग्रामीणों का कहना था कि मृतक व उसकी पत्नी सड़क के किनारे जा रहे थे। इसकी सूचना के बाद नाराज लोगों ने गुठनी-दरौली मुख्य सड़क को जाम कर दिया व जमकर नारेबाजी की। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे प्रभारी थानाध्यक्ष दशरथ सिंह, एएसआई शिवमंगल पासवान, एएसआई प्रमोद तिवारी ने लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। परिजनों ने बताया कि उसके परिवार में उसका इकलौता बेटा सोनू राजभर व 3 लड़कियां संगीता कुमारी, सलोनी व सुनीता शामिल है। वह परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य था। इस संबंध में सीओ शंभू नाथ राम का कहना है कि पीड़ित परिवार के आवेदन मिलने के बाद सरकारी सहायता राशि प्रदान की जाएगी। पुलिस का कहना है कि अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
सड़क हादसे में तीन घायल
गुठनी-मैरवा मुख्य मार्ग पर जतौर बाजार में सोमवार की दोपहर सड़क हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनकी पहचान पचरुखी थाना क्षेत्र के बैशाखी गांव निवासी मंटू यादव, कमल मिश्रा व जतौर गांव निवासी मदन राम के रूप में हुई है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया। जहां एक की हालत गंभीर बनी हुई है। इस संबंध में डॉ. नवनीत कुमार का कहना है कि घायल को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…
सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…
पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…