पुलिस प्रशासन पर लगाया निष्क्रियता का आरोप
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के गुठनी थाना में क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं में वृद्धि के विरोध में भाकपा कार्यकर्ताओं ने सोमवार थाने का घेराव कर पुलिस प्रशासन से घटना पर अंकुश लगाने की मांगी। भाकपा माले के नवमी लाल मांझी के नेतृत्व में पार्टी कार्यालय से मार्च निकाल पुलिस प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए थाना पहुंचे। माले नेताओं का कहना था कि भलुआ गांव की महिला को बाइक से धक्का मारकर बेरहमी से मारना, बकुलारी निवासी कृष्ण मुरारी प्रसाद की पीट-पीट कर हत्या, झझौर निवासी दिनेश मांझी की हत्या, सोहगरा में पूर्व मुखिया पर जानलेवा हमला, पिपरपाती निवासी अशोक दुबे की गोली मारकर हत्या, खड़खड़िया निवासी मनु तिवारी की हत्या, दुकानदारों से वसूली, जमीन पर कब्जा, गरीबों को प्रताड़ित करना समेत कई घटनाएं शामिल हैं।
इस पर कार्रवाई करने में पुलिस विफल है। कार्यकर्ताओं ने कहा कि पुलिस की निष्क्रियता से बदमाशों का मनोबल बढ़ा है। पुलिस धन उगाही के चक्कर में उल्टे पीड़ित परिवार को ही प्रताड़ित करने लगती है। वहीं दबंगों और बदमाशों के वजह से पीड़ित का एफआइआर दर्ज तक नहीं करती। इस मौके पर माले नेता सोहिला गुप्ता, रवींद्र पासवान, सुरेश राम, अंगद पटेल, इंद्रजीत कुशवाहा, रामजी यादव, श्याम सुंदर समेत काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता शामिल थे।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…