परवेज अख्तर/सिवान: जिले के गुठनी थाना क्षेत्र के टड़वा पंचायत के सैकड़ों लोग ने शनिवार की दोपहर एक निजी कंपनी द्वारा धोखाधड़ी से परेशान होकर थाना पहुंच थानाध्यक्ष से कार्रवाई की मांग तथा न्याय की गुहार लगाई है। ग्रामीणों ने बताया कि हमने प्रज्ञा ग्रुप एंड मैनूफैचरिंंग लिमिटेड में अपनी पूंजी लगाई, लेकिन बाद में पता चला कि इसका संचालक राजाराम प्रसाद सभी रुपया लेकर कुछ दिन पहले फरार हो गया है। इसके शिकार खिलवा, टड़वा, सेमाटार, बकुलारी, मिश्रौली समेत दर्जनो गांवों के करीब सैकड़ों लोग हुए हैं। जानकारी के अनुसार कंपनी में ग्रामीणों के करीब 1.50 करोड़ से अधिक रुपये जमा था। वहीं आरोपित राजाराम द्वारा कुछ लोगों को अपनी जमीन और दुकान का एग्रीमेंट कर दे दिया गया था। इसमें लोग अपनी दुकान और कारोबार करते थे, लेकिन एक सप्ताह पूर्व लगे जनता दरबार के माध्यम से सभी लोगों को मकान खाली करने का नोटिस भेजा गया।
इसमें आरोपित द्वारा दिए गए मकान खाली करने का निर्देश दिया गया है। पीड़ित टड़वा पंचायत के सरपंच खुर्शेद अंसारी, गुलाब भगत, ओमप्रकाश गोड़, रवींद्र यादव, कैलाश राम, कृष्णा राम, संदीप राम, अमर यादव, नरेंद्र गोड़, चंद्रप्रकाश सिंह, गुड्डू राम, सोना देवी, मातिस्वारी देवी, शिव प्रकाश, अनीता देवी का कहना है हमारा पैसा नहीं देने के बाद राजाराम ने उल्टे में उपभोक्ताओं पर अपहरण, रंगदारी, जमीन हड़पने समेत कई फर्जी केस में फंसाने की धमकी दे रहा है। इससे लाेगों में आक्रोश है। इस संबंध में सीआइ कृष्णा कुमार गुप्ता ने बताया कि नोटिस भेजा गया था। उसी मामले में लोग थाना परिसर में अपनी बात को रखने आए थे। इस मामले की जांच गंभीरता से जांच की जा रही है। इस संबंध में थानाध्यक्ष रणधीर कुमार ने बताया कि मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…