परवेज अख्तर/सिवान : जिले के गुठनी थाना क्षेत्र के सेलौर बाजार के समीप दरौली मुख्य मार्ग पर शनिवार की रात हथियार से लैस अपराधियों ने बाइक लूटने के क्रम में बाइक मिस्त्री को गोलीमार कर घायल कर दिया। घटना की जानकारी होते ही ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी थाना की पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। घायल रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के महरौली (टारी बाजार) निवासी मनन राजभर का पुत्र परमेश्वर राजभर बताया जाता है। पुलिस घटनास्थल से 315 बोर का देसी कट्टा और गोली का खोखा बरामद की है। घटना के संबंध में घायल मैकेनिक ने बताया कि शनिवार की रात करीब नौ बजे सेलौर चट्टी स्थित अपनी दुकान से शौच के लिए दरौली मुख्य मार्ग दीघाबारी तक गया था।
उसकी क्रम में गुठनी चौराहा के तरफ से बाइक पर दो युवक वहां पहुंचे और मैरवा जाने का रास्ता पूछे। मैरवा जाने का रास्ता बता ही रहे थे कि बाइक सवार युवकों ने उनसे मोबाइल छीन ली। इस दौरान बाइक मिस्त्री दोनों से भीड़ गया। उसने अपराधियों को कपड़ा पकड़ बाइक से नीचे गिरा दिया और शोर मचाने लगा। तभी एक अपराधी देसी कट्टा निकालकर गोली चलाने लगा। तभी उसने उसका हथियार पकड़ लिया। इस दौरान गोली चल गई और उसके जांघ को चिरते हुए बाहर निकल गया। ग्रामीणों के आने की भनक मिलते ही अपराधी हथियार फेककर भागने में सफल हो गए। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी थाने को दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल को इलाज के लिए गुठनी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने कहा कि अपराधियों की शीघ्र पहचान कर उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।
सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…
सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…
पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…