परवेज अख्तर/सिवान: जिले के गुठनी प्रखंड कार्यालय परिसर में परिसर में मंगलवार को जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान पदाधिकारियों द्वारा सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं से ग्रामीणों को अवगत कराया गया। इसके पूर्व कार्यक्रम का उद्धाटन जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता, जीविका दीदी गायत्री ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस मौके पर डीडीसी भूपेंद्र प्रसाद यादव समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। जिलाधिकारी ने कहा कि जनसंवाद कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं सेग्रामीणों को अवगत कराना है ताकि ग्रामीण इससे लाभांवित हो सकें। उन्होंने प्रदेश में शिक्षा, स्वास्थ्य, मनरेगा, सड़क, विद्युत समेत अन्य विभागों में चलाए जा रहे विकास कार्यों पर प्रकाश डाला।
इसके अलावा अन्य पदाधिकारियों ने अपने विभाग से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी तथा इसका लाभ लेने का आह्वान किया। इस दौरान सात निश्चय योजना, जीविका की योजना, बिजली कंपनी, ऊर्जा, कल्याण, आइसीडीएस, ग्रामीण कार्य, उद्योग, आपूर्ति, पशु एवं मत्स्य संसाधन, पीएचईडी, शिक्षा, स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास, श्रम संसाधन, पंचायती राज, कृषि, सहकारिता, आपदा प्रबंधन विभाग के सभी महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के संबंध में आमजनों से सुझाव एवं प्रतिक्रिया देने की अपील की गई। इस दौरान ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं पदाधिकारियों के समक्ष रखी जिसे पदाधिकारियों ने शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। इस दौरान ग्रामीणों पदाधिकारियों के समक्ष समस्याओं से संबंधित आवेदन दिया। मौके पर बीडीओ डा. संज कुमार, सीओ शंभूनाथ राम, थानाध्यक्ष रामबालक यादव, बीईओ तारकेश्वर गुप्ता, बीएसओ शंभूनाथ मांझी, स्वास्थ्य प्रबंधक शाहिद अली आदि अन्य पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…