परवेज अख्तर/सिवान : जिले के एमएच नगर थाना के हसनपुरा कुरैशी मोहल्ला के एक अधेड़ व्यक्ति की हत्या सात मार्च को सारण के रसूलपुर थाना क्षेत्र के जोगिया मस्जिद के समीप प्रतिबंधित मांस के शक पर पीट-पीटकर कर दी गई। मृतक का शव पोस्टमार्टम के बाद बुधवार को गांव पहुंचते ही स्वजनों में कोहराम मच गया। मृतक की पहचान हसनपुरा कुरैशी मोहल्ला नसीब कुरैशी के रूप में हुई । बताया जाता है कि सात मार्च की सुबह नसीब कुरैशी अपने भतीजा फिरोज अहमद के साथ रसूलपुर थाना क्षेत्र के जोगिया से होकर अपने घर लौट रहे थे। तभी दर्जनों लोग जोगिया मस्जिद के समीप प्रतिबंधित मांस का शक होने पर उन्हें घेर कर लाठी डंडा तथा धारदार हथियार से प्रहार कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा नसीब कुरैशी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। अस्पताल जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। इस मामले में मृतक के भतीजा फिरोज द्वारा रसूलपुर थाने में आवेदन देकर चार लोगों को नामजद एवं दो दर्जन अज्ञात को आरोपित किया है। इस मामले में पुलिस तीन लोगों को गिरफ्तार कर ली है तथा अन्य आराेपितों की गिरफ्तारी के लिए संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।
नसीब कुरैशी की मौत के बाद स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल :
नसीब कुरैशी की मौत के बाद स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक की पत्नी अनवरी खातून समेत अन्य स्वजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन है। आसपास के ग्रामीण स्वजनों को ढाढ़स बंधा रहे थे। मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा थे। उन्हें छह पुत्री तथा एक पुत्री है। इसमें एक पुत्री रुखसाना खातून की शादी हो चुकी है।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…