परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हुसैनगंज प्रखंड के स्थानीय हुसैनगंज चट्टी स्थित हनुमान मंदिर के प्रांगण में श्री संकट मोचन हनुमंत महायज्ञ का आयोजन किया गया है. इस महायज्ञ को लेकर शनिवार को सुबह आठ बजे मंदिर के यज्ञ स्थल से पूजा-अर्चना के बाद बड़े धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ कलश यात्रा निकाली गई. इस कलश यात्रा में करीब 3001 युवतियों ने सिर पर कलश लेकर बड़े उमंग के साथ शामिल हुई. मंदिर में पूजा अर्चना व पंडितों के मंत्रोच्चारण के उपरांत कलश यात्रा यज्ञ स्थल से प्रारम्भ होकर सीवान-आंदर मुख्य सड़क से फाज़िलपुर, बघौनी, दुरवेशपुर होते हुए माहपुर दुर्गा मंदिर होते हुए यज्ञस्थल पर पहुंचा.
महायज्ञ में यज्ञाध्यक्ष श्री श्री 1008 श्री रामनारायण दास जी महाराज व यज्ञाचार्य पंडित मनीष तिवारी सहित काशी से पधारे अन्य आचार्य कलश यात्रा में शामिल थे. यजमान दिलीप कुमार चौधरी ने बताया कि सात दिवसीय महायज्ञ 14 मई से प्रारंभ होकर 20 मई को पूर्णाहुति के साथ समापन हो जायेगा. महायज्ञ को सफल बनाने में मंटू साह, बनारसी साह, पप्पू कुमार साह, रामाशीष साह, इंद्रदेव साह व मंदिर के पुजारी रविकांत पांडेय सहित क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों, जनप्रतिनिधियों सहित दर्जनों ग्रामीणों की सराहनीय भूमिका देखी गई.
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…