परवेज अख्तर/सिवान:- कोरोना महामारी में गरीब- गुरबा को भी राशन नहीं मिलने को ले मुखिया संघ कल वृहस्पतिवार के दिन पोखरा पंचायत सरकार भवन पर एक दिवसीय भूख हड़ताल करेगा। इसके लिए मुखिया संघ ने बुधवार को बैठक कर रणनीति बनाई।संघ के अध्यक्ष रमेश मुखिया ने बताया कि एक तरफ सरकार प्रत्येक गरीब- गुरबा को लॉक डाउन में राशन उपलब्ध कराने की बात करती है।
बंचित लोगों को जीविका को सर्वे करने का आदेश निर्गत किया है। जिसमें जीविका के सर्वेयर गरीबों से अवैध वसूली करती हैं। एक तरफ लॉक डाउन में गरीब लोगों का मजदूरी भी बंद है इस प्रस्तिति गरीब कहां से सर्वेयर को पैसा देगी।सरकार को पंचायत के जनप्रतिनिधियों , विकास मित्र आदि सरकारी सेवक को लगाना चाहिए।वही महाराजगंज के पूर्व प्रमुख सह वर्तमान मुखिया इम्तेयाज अहमद भी जीविका समूह के कार्यकलाप पर प्रश्न खड़ा किया।
कहा कि सरकार में भी चुने हुए लोग हीं बैठे हैं बावजूद पंचायत प्रतिनिधियों को गरीब- गुरबा की सेवा के लिए पंचायत प्रतिनिधियों का मदद क्यों नहीं ले रही है।वही मुखिया राजाराम यादव ने कहा कि सरकार को आपात काल के लिए पंचायतों में राशन रिजर्ब करना चाहिए. जनता सीधे मुखिया ,वार्ड सदस्य से अपनी फरियाद सुनाती है।हम लोगों के पास गरीबों के पीड़ा सुनने के अलावे और कोई रास्ता नहीं निकल रहा है।
इनके अलावे अन्य मुखिया लोग भी अपने विचार रखे।मौके पर देवरिया के मुखिया आजादी प्रसाद कुशवाहा, माधोपुर के मुखिया प्रतिनिधि मनोज कुमार, रिसौर के मुखिया मंसूर आलम, बलिया के मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना मांझी, तेवथा के मुखिया बीरेंद्र प्रसाद , हजपुरवा के मुखिया संदीप कुमार आदि लोग मौजूद थे।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…