✍️परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ:
जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के ग्यासपुर गांव के समीप बीते सात सितंबर की अल सुबह पुलिस गश्त दल पर फायरिंग कर पटना के मसौढ़ी निवासी सह पुलिस जवान बाल्मीकि यादव की हत्या करने के मामले में नामजद आरोपित कुख्यात मो.आफताब मियां को पुलिस ने 24 घंटे के लिए माननीय न्यायालय के आदेश पर रिमांड पर लिया है। सिसवन थानाध्यक्ष राजेश सिंह ने कुख्यात मो.आफताब मियां को रिमांड पर लेने की पुष्टि की है।जबकि अनुसंधान कार्य प्रभावित होने का हवाला देकर पुलिस ने कुछ भी बताने से इन्कार कर दिया।वहीं विश्वस्त सूत्रों कि मानें तो कुख्यात मो.आफताब मियां से इस मामले में पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारी पूछताछ के दौरान दी है।
जिस आधार पर पुलिस अपनी अनुसंधान को और तेज करते हुए उसके मौखिक बयान के आधार पर छापेमारी करने में जुटी हुई है।बतादें कि कुख्यात मो. आफताब मियां ने बीते 16 सितंबर को एसीजेएम चार सह अवर न्यायाधीश त्रयोदश शंभू दास की अदालत में पुलिस दबिश के कारण आत्मसमर्पण कर दिया था।यहां बताते चलें कि इस मामले में शेष बचे कई आरोपित अभी भी फरार चल रहे हैं।जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस तकनीकी सेल का सहारा के साथ-साथ कई तरकीब अपना रही है।पुलिस का दावा है कि सभी आरोपी को हर हाल में गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…