परवेज अख्तर/सिवान:- शुक्रवार को मुरारपट्टी संकुल संसाधन केंद्र में दिव्यांग बच्चों के अभिभावक के साथ हुई बैठक के दौरान समावेशी शिक्षा के साधन सेवी रजनीश शर्मा और पंकज शर्मा ने अभिभावकों को दिव्यांग बच्चों का ख्याल रखने के बारे में जानकारी दी. इसके साथ ही अभिभावकों को केंद्र और राज्य सरकार से मिलने वाली सहायता का उल्लेख किया गया. श्री शर्मा ने बताया कि सरकार दिव्यांग बच्चों को उपकरण के अलावा छात्रवृत्ति व अलग से पढ़ाने का विशेष इंतजाम करती है. सरकार की योजनाओं का लाभ पाने के लिए अस्पताल जाकर डॉक्टर से चेकअप कर सर्टिफिकेट बनवाने की सलाह दी गई. इस तरह के बच्चों की बेसिक रूप से पहचान और इससे बचाव करने व दिव्यांगता का निदान करने के बारे में बताया गया. महिलाओं को भी गर्भ ठहरने के समय विशेष ख्याल रखने, समय-समय पर डॉक्टर से दिखाते रहने, शरीर में आवश्यक पोषक तत्वों की कमी नहीं होने देने व समय पर टीका लगवाते रहने की सलाह दी गई. इसके अलावा भारी वजन नहीं उठाने व मादक पदार्थों का सेवन नहीं करने को कहा गया. साधनसेवियों ने बताया कि बच्चों में दिव्यांगता का लक्षण अनुवांशिक कारणों से भी होता. इसके लिए हर जरूरी कदम उठाने को कहा गया. मौके पर सीआरसीसी रवि कुमार सिंह व बच्चों के अभिभावक मौजूद थे.
सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…
सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…
पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…