ललित बस स्टैंड परिसर से शव बरामद
परवेज़ अख्तर/सिवान: जिले के मुफस्सिल थाना पुलिस की टीम ने शुक्रवार की अलसुबह थाना क्षेत्र के ललित बस स्टैंड के परिसर से स्थानीय लोगों की सूचना पर एक वृद्ध का शव बरामद कर पोस्टमार्टम हेतु सिवान सदर अस्पताल भेज दिया। बस स्टैंड परिसर में शव मिलने की सूचना पर सनसनी फैल गई तथा तरह-तरह के अटकलों का बाजार गर्म हो गया।लोग जितनी मुंह उतनी बातें करने से परहेज नहीं कर रहे थे।शव देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि मृतक किसी सभ्य व संभ्रांत परिवार से वास्ता रखने वाला है।मृतक के जेब से मिले कागजात के आधार पर प्रथम दृष्टया में उसकी पहचान उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के भाटपार रानी निवासी ललित साह के रूप में की गई है।पुलिस ने मृतक के पॉकेट से ₹11 हजार 500 रुपये,मोबाइल तथा अन्य महत्वपूर्ण कागजात बरामद की है।ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि भीषण ठंड के प्रकोप के कारण वृद्ध की मौत हुई है। तो दूसरी तरफ ऐसा अंदेशा जाहिर किया जा रहा है कि स्टैंड परिसर में किसी जहरखुरानी गिरोह के सदस्यों द्वारा उसे पानी में अत्यधिक नशीला पदार्थ मिला दिया गया होगा जिसके सेवन से उसकी मौत हो गई है।लेकिन मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के पश्चात ही संभव होगा।
आसपास के लोगों ने बताया कि मृतक रिक्शा से शुक्रवार की अलसुबह स्टैंड परिसर में उतरा तथा एक होटल से पानी पीने के बाद उसकी हालत खराब हो गई और वह वहीं मूर्छित होकर गिर पड़ा और देखते ही देखते उसने दम तोड़ दी।यहां बताते चले कि इन दिनों स्थानीय पुलिस की निष्क्रियता से स्टैंड परिसर में चोर उच्चको की चांदी कट रही है।वहीं स्टैंड परिसर के बगल में सीवान कचहरी स्टेशन है।वहां का आलम यह है कि सीवान जीआरपी पुलिस की निष्क्रियता से स्टेशन परिसर में पॉकेट मारो तथा चोर उच्चकों का कब्जा है। इसके बावजूद आज तक रेल पुलिस इस स्टेशन पर गश्त करने तक नहीं आई। अगर यहां रेल पुलिस गश्त करती तो स्टेशन परिसर में सक्रिय चोरों में भय व्याप्त होता। स्थानीय लोग जब इसकी सूचना रेल पुलिस को देते हैं तो पुलिस का यह जवाब होता है कि आए दिन पुलिस स्टेशन परिसर में गश्त करती है।लेकिन रेल पुलिस का यह जवाब आम लोगों के गले के नीचे नहीं उतर पा रहा है।बरहाल चाहे जो हो शुक्रवार को ललित बस स्टैंड परिसर से बरामद हुए वृद्ध का शव मामले में पुलिस एक यूडी केस दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दी है।पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद वरीय पुलिस पदाधिकारी के दिशा निर्देश के आलोक में करेगी।इस संबंध में हमारे संवाददाता ने मुफस्सिल थानाध्यक्ष ददन सिंह से जानकारी प्राप्त करने की कोशिश की तो उन्होंने अपना पल्ला झाड़ते हुए कुछ भी बताने से परहेज करते रहे।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…