पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनता दरबार में सोमवार को लोक शिकायतों का ताँता लगा हुआ है. एक फरियादी ने तो नीतीश कुमार के सामने यहाँ तक कहा कि अनियमितता करने वाले कहते हैं कि हर जगह कमीशन जाता है, कहीं शिकायत करने से कुछ नहीं होगा. आरटीपीएस केंद्र की शिकायत लेकर पहुंचे फरियादी ने कहा कि जब हमारे जनता दरबार में आने की खबर आरटीपीएस केंद्र में अनियमितता करने वालों को लगी तो उन्होंने कहा कि हर जगह कमीशन जाता है. कहीं शिकायत करने से कुछ नहीं होगा।
फरियादी युवक ने कहा कि आरटीपीएस काउंटर में कार्यरत हरे राम सिंह के द्वारा बिना पैसा का किसी का काम नहीं किया जाता है. इसको लेकर शिकायत भी की गई. जांच की गई तो एमओ की ओर से भी किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई. उसने जब कहा कि मुख्यमंत्री जनता दरबार में आवेदन किया है तो इसपर उससे यह कहा गया कि मुख्यमंत्री तक भी जाइएगा तो कुछ नहीं होगा. वहां तक भी कमिशन जाता है।
वहीं, मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी सात निश्चय योजना में गली-नाली की शिकायत को लेकर दर्जनों फरियादी पहुंचे. किसी ने गली-नाली और हर घर नल जल में अनियमितता होने तो किसी ने आधे अधूरे काम की सीएम नीतीश से शिकायत की. एक फरियादी ने कहा कि सड़क ढलाई में हमारे यहाँ ठीक से काम नहीं हो रहा है. शिकायत करने पर मुझे जान से मारने की धमकी दी गई।
रफीगंज से आए एक फरियादी ने कहा उनके इलाके में बहने वाली नहर के पास सड़क निर्माण के दौरान हुई किसानों के हितों का ख्याल नहीं रखा गया जिससे करीब 500 बीघा से ज्यादा भूमि पर फसल आच्छादन नही हुआ है।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…