परवेज अख्तर/सिवान: जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार में शनिवार की दोपहर बिजली की शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. जिसमें झोपड़ीनुमा मकान में रखें लगभग लाख रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गई. बताते चलें कि पुरानी बाजार के वार्ड नंबर-छह के शिवशंकर चौधरी के पुत्र उमेश चौधरी व नीलू देवी के झोपड़ीनुमा मकान में शनिवार की दोपहर बिजली की शार्ट सर्किट से आग लग गई. जिससे करीब एक लाख की संपत्ति जलकर राख हो गई. परिवार के लोग घर के बगल में थे. तभी तार जलने की दुर्गंध से जब परिवार वालों को बदबू का एहसास हुआ तब झोपड़ीनुमा मकान में पहुंचे एवं बिजली का मेन स्विच काटे. तब तक शार्ट सर्किट से बिजली के तार सहित फ्रिज, इनवर्टर, बैटरी, स्टेबलाइजर, मोटर साइकिल तथा वस्त्र जलकर राख हो गया.
आग लगते ही मुहल्ला में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया. जब तक अग्निशमन वाहन पहुंचती तब तक आग आसपास के चार घरों को जलाकर राख कर चुका था. अग्निशमन वाहन के घटनास्थल पर पहुंचने के बाद स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. मकान में जल रहे सामान के धुएं से कोई अंदर नहीं जा सका. जिससे सभी सामान जलकर राख हो गया. सूचना पर थानाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, वार्ड पति राजेश कुमार, डेनीश कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. घटना की जानकारी अंचल अधिकारी को दी. अंचलाधिकारी रविंद्र राम ने बताया कि घटना की सूचना मिलते है. राजस्व कर्मचारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया हैं. राजस्व कर्मचारी का रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद पीड़ितों को सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा दिया जाएगा.
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…