परवेज अख्तर /सिवान:
महाराजगंज पुलिस ने रविवार को टीम बना कर सघन छापेमारी अभियान चलाकर अवैध रूप से चलाए जा रहे देशी शराब की भट्ठी को ध्वस्त किया। छापेमारी दल का नेतृत्व एसडीपीओ पोलस्त कुमार ने किया। महाराजगंज थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार नोनियाडीह और मोहन बाजार में शराब माफियाओं के खिलाफ पुलिस की अभी तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। इस दौरान पुलिस ने जमीन के अंदर प्लास्टिक के गैलन में रखे गए 20 से 25 लीटर देशी शराब को बाहर निकाल कर नष्ट किया। साथ ही शराब बनाने के कई उपकरण को बरामद किया। पुलिस की इस कार्रवाई से शराब धंधेबाजों में हड़कंप देखा गया। शराब माफिया घर छोड़कर भाग गए।
हालांकि स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस द्वारा इन जगहों पर बराबर छापेमारी की जाती है, फिर भी ना तो देशी शराब बनाने वाले और ना ही पीने वाले मानते हैं। हालांकि कुछ दिन पूर्व ही इन जगहों पर पुलिस ने कार्रवाई की थी। छापेमारी टीम में महाराजगंज, दारौंदा और गोरेयाकोठी थाने की पुलिस शामिल थी। छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, सर्किल इंस्पेक्टर आरबी राय, एसआइ दिलीप कुमार, एएसआइ प्रमोद कुमार पटेल सहित काफी संख्या में पुलिस शामिल थी। इस संबंध में एसडीपीओ पोलस्त कुमार ने बताया कि मिल रही लगातार सूचनाओं के आधार पर टीम बना कर रविवार की सुबह महाराजगंज के विभिन्न मोहल्ले में छापेमारी कर शराब बनाने के कई उपकरण को जब्त करते हुए बड़े – बड़े प्लास्टिक के गैलन में बरामद देशी शराब को नष्ट किया गया।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…