परवेज अख्तर/सिवान: महाराजगंज अनुमंडल मुख्यालय सहित विभिन्न प्रखंडों में व ग्रामीण इलाकों में सोमवार को सरकारी व गैरसरकारी संस्थानों में आजादी के 75 वां स्वतंत्रता दिवस के अमृत महोत्सव के अवसर पर शान से तिरंगा लहराया. साथ ही एक-दूसरे को स्वतंत्रता दिवस कि बधाई दी. महाराजगंज मुख्य समारोह बोर्ड मिडिल के मैदान में हुआ, जहां एसडीओ संजय कुमार व एसडीपीओ पोलस्त कुमार ने पुलिस बल की परेड का निरीक्षण कर परेड की सलामी ली तथा झंडोत्तोलन किया. इस अवसर पर एसडीपीओ पोलस्त कुमार, बीडीओ डॉ. रवि रंजन, सीओ रविन्द्र राम, थानाध्यक्ष रणधीर कुमार मौजूद थे. इसकी शुरुआत अमर शहीद फुलेना स्मारक से हुई. जहां एसडीओ संजय कुमार ने ध्वजारोहण किया. एसडीओ आवास व अनुमंडल कार्यालय पर एसडीओ सजय कुमार ने ध्वजारोहण किया.
वहीं उमाशंकर प्रसाद मूर्ति स्थल पर ई प्रमोद रंजन, पीएचसी में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राजेश कुमार, जननायक कर्पूरी ठाकुर मूर्ति स्थल पर सत्येंद्र ठाकुर, प्रखंड कार्यालय में प्रमुख गुलशन खातून, गांधी शांति उद्यान में बीडीओ डॉ. रवि रंजन, बिजली कार्यालय पर कार्यपालक पदाधिकारी शिवम कुमार, थाना परिसर में थानाध्यक्ष रणधीर कुमार व सर्किल इंस्पेक्टर बालेश्वर राय, एसडीपीओ कार्यालय में एसडीपीओ पोलस्त कुमार, निबंधन कार्यालय में रजिस्टार आर्यमन, महामाया प्रसाद मूर्ति स्थल पर पूर्व प्रमुख उमाशंकर सिंह, अधिवक्ता संघ में सचिव पीपी रंजन द्विवेदी, अनुमंडलीय अस्पताल में उपाधीक्षक डॉ. एसएस कुमार व नगर पंचायत में ईओ हरिश्चंद्र, सेंट जोसेफ्स हाई स्कूल में निदेशक सीओ पुन्नूस, यूएससीडी डीएवी पब्लिक स्कूल में प्रिंसिपल एस भुजवल व सरस्वती विद्या मंदिर में अध्यक्ष कुमुद कुमारी सहित विभिन्न दलित बस्तियों में ध्वजारोहण किया गया.
हसनपुरा प्रखंड क्षेत्र के संबंधित सभी सरकारी कार्यालयों, सरकारी-गैर सरकारी व निजी शिक्षण संस्थानों, मदरसों व महा दलित टोलों में सोमवार को 75 वें स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण किया गया. प्रखंड परिसर में प्रमुख रुबी खातुन, एमएच नगर थाना में थानाध्यक्ष पंकज कुमार ठाकुर, सीएचसी केंद्र में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अभय कुमार, सीडीपीओ कार्यालय परिसर में सीओ प्रभात कुमार, बीआरसी कार्यालय पर बीईओ डॉ राजकुमारी, अरंडा चौक पर बीडीओ राजेश्वर राम, सेंट्रल बैंक में शाखा प्रबंधक रविराज सिंह, लहेजी पंचायत में अमृत सरोवर पर पीओ अरविंद दास, पंचायत भवनों पर मुखिया व पंचायत सचिव, महादलित टोले में विशिष्ठ नागरिक, मदरसा सहित सरकारी व निजी शिक्षण संस्थानों में विद्यालय के हेडमास्टर व अध्यक्ष द्वारा ध्वजारोहण किया गया.
जामियातुल मदिना फैजाने मुश्किलकुशा अरंडा के सैकड़ों मौलवियों द्वारा हाथों में तख्ती लिये पर्यावरण संतुलन व मेरा भारत महान का नारा बुलंद किया. बसंतपुर मुख्यालय व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में 75 वें स्वतंत्रता दिवस व आजादी का अमृत महोत्सव सोमवार को धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान सरकारी कार्यालयों, विद्यालयों समेत कई शैक्षणिक संस्थानों में बड़े ही आन-बान व शान से तिरंगा लहराया. प्रखंड कार्यालय में प्रखंड प्रमुख कन्हैया यादव, किसान भवन में किसान अशोक सिंह, कौशल विकास केंद्र में सीओ सुनील कुमार, सीडीपीओ कार्यालय में बीडीओ रज्जन लाल निगम, बीआरसी में बीईओ कुमार संजीव, सीएचसी में चिकित्सा प्रभारी डॉ. कुमार रविरंजन, थाना परिसर में थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्राचार्य डॉ विजयशंकर पांडे, प्रोजेक्ट यमुना बालिका उच्च विद्यालय में प्राचार्या उर्मिला कुमारी, आदर्श राजकीय मध्य विद्यालय में प्राचार्य वशिष्ठ प्रसाद, डीपीएस में प्रिसिंपल कामिनी झा, बसावं पंचायत भवन में मुखिया आदित्य आनंद, मोलनापुर पंचायत भवन में मुखिया रंजीत प्रसाद, कन्हौली पंचायत भवन में मुखिया रंजू कुमारी सिंह ने झंडोत्तोलन किया.
सिसवन प्रखंड क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया. प्रखंड मुख्यालय में बीड़ीओ सूरज कुमार सिंह व सीओ सतीश कुमार की उपस्थिति में प्रखंड प्रमुख धर्मेंद्र साह ने ध्वज फहराया. वहीं सिसवन थाना परिसर में थाना अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह, चैनपुर ओपी में ओपी प्रभारी अभिनंदन यादव ने ध्वजारोहण कर सलामी दी. भीखपुर पंचायत भवन परिसर में मुखिया बबिता सिंह, नया गांव में मुखिया मीरा देवी, ग्यासपुर में मुखिया दिलीप साह, रामगढ़ में मुखिया चंदा भारती ने ध्वजारोहण किया. सिसवन ग्राम कचहरी कार्यलय में सरपंच सरिता देवी, नयागांव ग्राम कचहरी में सरपंच नवीन सिंह, रामगढ़ में सरपंच मुन्नी देवी, सिसवन में पैक्स अध्यक्ष मुन्ना यादव, घुरघाट में शंकर गिरी, महानगर में आशुतोष श्रीवास्तव ने झंडा फहरा कर मिठाइयां बांटी. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में ध्वजारोहण के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए. प्रखंड के चैनपुर बंगरे स्थित शिक्षण संस्थान नरेंद्र एडू वैली में स्वतंत्रता दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…