परवेज अख्तर/सिवान: केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार तक किसानों को खेती के लिए योजनाएं चला रही है। इस क्रम में बहुत पहले जगह- जगह करोड़ों रुपये खर्च कर नलकूप लगाए गए ताकि किसानों सिंचाई के लिए उनके खेतों में पानी उपलब्ध हो सके, लेकिन विभागीय उदासीनता के कारण महाराजगंज प्रखंड क्षेत्र के महुआरी पंचायत के विशुनपुर में तीन वर्ष पहले से नलकूप बंद पड़ा है। इस कारण किसान परेशान हैं। उनकी धान, मड़ुआ की खेती पानी के अभाव में नहीं हो पा रही है। किसान राजकुमार प्रसाद, जगलाल प्रसाद, नंदलाल प्रसाद,ज गत नारायण प्रसाद, ललन प्रसाद, राम सत्यनारायण प्रसाद, विक्रमा प्रसाद आदि का कहना है कि तीन वर्ष पहले नलकूप चालू था तो हमलोग आसानी से समय पर फसलों का पटवन कर लेते थे, लेकिन अब नलकूप बंद हो गया। नलकूप के ट्रांसफार्मर खराब हो गए हैं।
कई बार विभाग को कहा गया, लेकिन आजतक उसपर ध्यान नहीं दिया गया। मुखिया आलोक कुमार सिंह ने बताया कि हमने अपने स्तर से विभाग को चार-पांच पत्र देकर उक्त नलकूप को जल्द चालू करने को कहा है, लेकिन विभाग के तरफ से कोई कदम नहीं उठाया गया है। वहीं विद्युत विभाग को नया ट्रांसफार्मर लगाने के लिए भी पत्र दिया गया है, नलकूप से पानी सप्लाई शुरू हो जाती तो किसानों को खेती करने में सुविधा होती।
सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…
सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…
पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…