डीएम से मिलकर व्यवसायी नेता सहित वार्ड पार्षद करेंगे शिकायत
परवेज अख्तर/सिवान: मैरवा नगर पंचायत के कार्यों में हो रहे अनियमितता एवं प्राक्कलन की मांग को लेकर नगर पंचायत कार्यालय पहुंचे एक वरिष्ठ नागरिक के साथ नगर पंचायत सभापति के पुत्र द्वारा दुर्व्यवहार का मामला अब तूल पकड़ने लगा है. इसे लेकर शनिवार को नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी से मिलकर नगर पंचायत सभापति पुत्र के कार्यालय संचालन पर रोक लगाने की मांग व्यापारी नेता समाजसेवी एवं वार्ड पार्षदों ने की है. कार्यपालक पदाधिकारी को दिए शिकायती पत्र में नगर पंचायत में हो रहे विकास कार्यों, वर्षों से कृषि योग्य भूमि में जल जमाव एवं नगर पंचायत सभापति पुत्र द्वारा मनमाने ढंग से नगर पंचायत के कार्यों में हस्तक्षेप एवं कार्यालय में कार्य को लेकर पहुंचने वाले लोगों के साथ दुर्व्यवहार को लेकर समाजसेवी कृष्णा जी कुशवाहा के नेतृत्व में एक पत्रक सौंपा.बताया जाता है कि मैरवा नगरीय क्षेत्र के डॉ विश्वनाथ शर्मा द्वारा नगर क्षेत्र में नालों की सफाई, डोर टू डोर कचरा उठाव, एवं अन्य कार्यों के प्राक्कलन की मांग नगर पंचायत के पदाधिकारियों से की गई थी.
इसी जानकारी को लेकर डॉ शर्मा नगर पंचायत कार्यालय गए थे. जानकारी मांगे जाने से खार खाए सभापति पुत्र द्वारा डॉ विश्वनाथ शर्मा को पहले डराया धमकाया गया. बाद में उनके बाल उखाड़ने समेत कई धमकी दिए गए. इस बात की जानकारी जब क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ताओं को हुई तो अगले दिन दर्जनों की संख्या में नगर पंचायत कार्यालय पहुंचे और सभापति पुत्र के इस कृत्य की घोर निंदा की. नेताओं ने शीघ्र जिला पदाधिकारी से मिल सभापति पुत्र के नगर पंचायत कार्यालय संचालन एवं नगर पंचायत के कार्यों में हस्तक्षेप की शिकायत करने की बात कही. वहीं चेयरमैन पुत्र अभिमन्यु गुप्ता ने अपने ऊपर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया है. इस अवसर पर कृष्णा जी कुशवाहा, डॉ विश्वनाथ शर्मा शर्मा, परमा भगत, भरत सिंह, शिव नारायण सिंह, नगर पार्षद दुर्गेश कुमार, बिरजू प्रसाद, शैलेश कुमार, अक्षय लाल कुशवाहा, राजेश बैठा ,भूपेंद्र पांडे समेत कई लोग मौजूद थे.
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…