✍️परवेज अख्तर/सिवान: मैरवा जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने रविवार को मैरवा में निर्माणाधीन मेडिकल कालेज व अस्पताल के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य अपने निर्धारित समय पर पूरा हो जाएगा। उन्होंने निर्माण कार्य करा रहे अभियंताओं के साथ बैठक की और कार्य की प्रगति की जानकारी ली। जिलाधिकारी मेडिकल कालेज भवन, छात्र और छात्राओं के छात्रावास भवन, वाहन पार्किंग व्यवस्था, निर्माण कार्य में लगाए जा रहे सामग्री की गुणवत्ता को देखा। इस दौरान प्रोजेक्ट मैनेजर शशि प्रकाश राय, अभियंता अंकित दत्त राय, अभिषेक मिश्रा, अनुराज मिश्रा, मो. तौफीक ने कालेज व अस्पताल के निर्माण कार्यों की प्रगति की जानकारी उन्हें दी। प्रोजेक्ट मैनेजर ने जिलाधिकारी को निर्माणाधीन भवन का मैपिंग चित्र दिखाए।
निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी मैरवा रेफरल अस्पताल का निरीक्षण किया। वहां मौजूद एक गार्डन को बिना ड्रेस के पाए जाने पर फटकार लगाई। वहीं अनुपस्थित गार्डन से जवाब तलब करने की बात कही। इसके बाद सामुदायिक अस्पताल के निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया। इस अवसर पर सिविल सर्जन डा. अनिल कुमार भट्ट और प्रखंड विकास पदाधिकारी धनंजय कुमार भी मौजूद थे। ज्ञात हो कि मैरवा में मेडिकल कालेज और अस्पताल का 25 एकड़ भूमि में कराया जा रहा है। 22 सितंबर 2021 को मुख्यमंत्री द्वारा इसका वर्चुअल शिलान्यास किया गया था। 568.84 करोड़ की लागत से बिहार चिकित्सा सेवाएं आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड द्वारा यहां राजकीय चिकित्सा अस्पताल का निर्माण हो रहा है। भवन भूकंपरोधी और उसमें बेस आइसोलेशन पद्धति का इस्तेमाल होना है। इस परियोजना में मुख्यतः तीन प्रकार के भवन निर्माण हो रहा है। इसमें शैक्षिक भवन, अस्पताल और आवासीय भवन शामिल है।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…