परवेज अख्तर/सिवान: यदि आपके पास बिजली बिल का बकाया है तो आप सचेत हो जाये. जल्द ही अपना बकाया राशि जमा कर बकायेदारों की सूची से नाम कटवा लें. नहीं तो आपके गांव और मुहल्लों की बिजली काट दी जायेगी. फिर आपको बिजली बिल जमा करने व कनेक्शन जोड़वाने का अलग से अतिरिक्त चार्ज देना पड़ सकता है. क्योंकि विद्युत विभाग ने मैरवा प्रखंड सहित सभी प्रशाखाओं में बिजली बिल बकायेदार उपभोगताओं की सूची तैयार की है. विधुत कनेक्शन केवल बड़े उपभोगताओं का ही नहीं छोटे बकायेदार का भी कट रहा है.
सहायक विद्युत अभियंता निहाल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि हर माह लगातार बकाया राजस्व की राशि बढ़ने से कंपनी के ऊपर अतिरिक्त दबाव बढ़ने लगा है. जिसमें प्रतिमाह लाखों रुपये की राजस्व की नुकसान हो रहा है. इससे निबटने के लिए बिजली कंपनी के अधिकारी व कर्मचारी उपभोगताओं के घर जाकर वसूली करने का निर्णय लिया गया है. उपभोगताओं को बिजली भुगतान करने के लिए कई विकल्प उपलब्ध कराए गये है. उपभोगता ऑनलाइन या काउंटर तथा मीटर रीडिंग करने वाले कर्मी के पास जमा कर सकते है. जेईई लोकेश कुमार के नेतृत्व में इस माह में सैकड़ों बकायेदारों का बिजली कनेक्शन काटा गया है.
रिकनेक्शन चार्ज जमा करने पर पुनः मिलेगी बिजली
सहायक अभियंता निहाल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बकाया राशि रहने पर विभाग गंभीर हो गया है. अगर आपका बिजली कनेक्शन काट दीये जाने के पश्चात रिकनेक्शन चार्ज जमा करने के बाद ही दुबारा बिजली कनेक्शन जोड़ने की अनुमति दी जायेगी.बिना रिकनेक्शन चार्ज जमा किये बिजली जलाने वालो के ऊपर विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के तहत कानूनी करवाई की जायेगी.
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…