परवेज अख्तर/सिवान : जिले के जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के रौजा गौर निवासी तांत्रिक असगर अली उर्फ मस्तान को धरती निगल गई या पाताल इसके बारे में किसी को कुछ भी भनक नहीं है। पुलिस ने भी इस मामले में उस पर प्राथमिकी दर्ज कर अब इसे ठंडे बस्ते में डालना शुरू कर दिया है। जबकि शंकर सोनी की हत्या के मामले में अप्राथमिक अभियुक्त मस्तान सहित प्राथमिक अभियुक्तों में शामिल किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। इस मामले में अब कई बातें सामने आ रही हैं, दबी जबान से लोग यह कह रहे हैं कि शंकर सोनी की हत्या के मामले में नामजदों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने क्या किया इसके बारे में पुलिस कुछ नहीं बता रही है। वहीं अप्राथमिक अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए अचानक छापेमारी के लिए मुख्यालय से वरीय अधिकारी का रौजा गौर में पहुंचना, लोगों को पच नहीं रहा है। हालांकि वरीय अधिकारियों ने छापेमारी के दौरान यह साफ किया था कि उन्हें सूचना मिली थी कि लोगों का यहा अवैध तरीके से इलाज किया जाता है। बहरहाल शंकर सोनी के हत्यारे तो पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं ही, मस्तान भी अब फरार है। इधर सूचना यह है कि इस कांड के अनुसंधानकर्ता वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में मस्तान समेत हत्याकांड के आरोपितों के घर कुर्की जब्ती की कार्रवाई करने का मन बना रही है।
मस्तान कम उम्र में ही बड़े सपने देखा करता था। वह शौकीन मिजाज का था और उसने अपने आने जाने के लिए लग्जरी गाड़ी की खरीदारी की थी। उसकी उजली रंग की एक्सयूवी गाड़ी के आगे मानवाधिकार का बोर्ड लगा हुआ था। वहीं जानकारी के अनुसार उसकी गाड़ी में अक्सर पुलिस द्वारा जब्त की गई एयरगन मौजूद रहती थी।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…