परवेज अख्तर/सिवान: जिले के जी.बी. नगर थाना क्षेत्र के तरवारा बाजार के एक निजी क्लीनिक में गुरुवार की देर शाम महिला डाक्टर द्वारा लापरवाही से प्रसव कराए जाने के कारण प्रसूता की मौत हो गई। वही बच्चे की हालत चिंताजनक होने के कारण स्वजनों ने शहर के एक निजी अस्पताल में बच्चे को भर्ती कराया है। महिला की मौत होने के बाद डाक्टर क्लीनिक बंद कर फरार हो गई। मृतका की पहचान जीबी नगर थाना क्षेत्र के चौकी हसन गांव निवासी राघव महतो की पुत्री कमलावती देवी के रूप में हुई है। स्वजनों ने बताया कि नौ महीने से कमलावती देवी को तरवारा मीठा बाजार स्थित एक निजी क्लीनिक की डाक्टर से उपचार कराया जा रहा था।
गुरुवार को जब प्रसव पीड़ा हुई तो उसे भर्ती कराया गया। बताया कि शाम करीब पांच बजे सामान्य प्रसव से कमलावती देवी ने एक पुत्र को जन्म दिया। माहिला डाक्टर द्वारा बताया गया कि बच्चे की हालत सही नहीं है। स्वजनों ने बच्चे को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। स्वजनों ने बताया कि थोड़ी देर बाद महिला डाक्टर द्वारा सूचित किया गया कि मरीज की हालत सही नहीं है। मरीज को लेकर शहर लेकर आ रही है। महिला डाक्टर मरीज को लेकर शहर आई, लेकिन तरवारा मोड़ के समीप उतरकर चली गई। स्वजन कमलावती देवी को उपचार के लिए सदर अस्पताल लाए, जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। स्वजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि तरवारा बाजार की महिला डाक्टर द्वारा लापरवाही से प्रसव कराए जाने के कारण मरीज को काफी रक्तस्राव हुआ।
सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…
सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…
पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…