परवेज अख्तर/सिवान :- एडीजे छह जीवन लाल की अदालत में मंगलवार को राजद नेता मिन्हाज हत्याकांड के मामले में घटना की सूचक मृतक की मां जहान आरा ने कोर्ट में गवाही दी। गवाह का आंशिक जिरह अधिवक्ता शंभू सिंह ने किया। बुधवार को पुनः गवाह का जिरह किया जाएगा। इस मामले में मृतक की माता ने राजा खान, अफरोज खान, फैसल खान, याकूब खान, अलीयास खान, राजन उर्फ़ सोनू व दानिश खान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। अनुसंधान के दौरान अन्य लोगों के खिलाफ भी पुलिस ने चार्जशीट दाखिल किया था। इस घटना के मुख्य अभियुक्त राजा खान की हत्या हो चुकी है। गवाह ने घटना का समर्थन करते हुए कहा कि मेरा पुत्र दो मंजिला मकान पर अपने कमरे में सो रहा था। इसी दौरान 28 जुलाई 2017 की मध्य रात्रि अपराधियों ने छत पर चढ़कर उसे गोली मार कर हत्या कर दी थी। गोली की आवाज सुनकर मेरी पुत्री जगी व अपने खिड़की के माध्यम से उसने अपराधियों को भागते हुए देखा। इसके बाद बाहर निकलने की कोशिश तो बाहर के सभी दरवाजे बंद थे। गोली की आवाज व हल्ला सुनकर ग्रामीण एकत्रित हुए, इसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी गई। मृतक की मां ने अपने गवाही में कही है कि पुलिस ने कारबाइन, 10 लीटर पेट्रोल, बम, रस्सी, रॉड व तीन गोलियों का खोखा बरामद किया था।
सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…
सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…
पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…