परवेज अख्तर/सिवान : निषाद आरक्षण संवाद बस यात्रा का उद्देश्य निषाद आरक्षण की लड़ाई को घर-घर तक पहुंचाकर इसे मूर्त रूप देना है। यह यात्रा तय तिथि तक बिहार के प्रत्येक जिलों से होकर गुजर रही है। यात्रा के पांच चरण में अब तक बिहार के 19 जिलों में यात्रा निकाली जा चुकी है। यात्रा प्रदेश के हरएक जिले से होकर गुजरेगी तथा पटना गांधी मैदान में 4 नवंबर को लाखों लोगों की उपस्थिति में पार्टी के नाम की घोषणा की जाएगी। यह बातें सोमवार को निषाद विकास संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सन ऑफ़ मल्लाह मुकेश सहनी ने सिवान में निषाद आरक्षण संवाद बस यात्रा के दौरान कही। सोमवार को सिवान में अत्यंत भव्यता के साथ बस यात्रा निकाली गई। निषाद आरक्षण संवाद बस यात्रा के लिए मुंबई से सज-धज कर आई हाईटेक आलिशान बस पर सन ऑफ़ मल्लाह द्वारा के साथ संघ के कई वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। यात्रा में काफी संख्या में बाइक,चार पहिया वाहन भी शामिल थे। इस दौरान मुकेश सहनी ने जगह-जगह सभा को संबोधित करते हुए अपने हक की लड़ाई के लिए एकजुट होने का आह्वान किया तथा सभी को चार नवंबर को पटना गांधी मैदान में आयोजित सभा में शामिल होने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि संघ के प्रदेश, जिला तथा प्रखंड/पंचायत स्तर के तमाम पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता यात्रा का हिस्सा है। इसमें प्रदेश के निषाद लाखों-लाख की संख्या में भाग लेकर बिहार की राजनीति में निषादों की मजबूत धमक का एहसास कराएंगे। साथ ही उसी दिन वीआइपी पार्टी के फुल फॉर्म की घोषणा की जाएगी। उन्होंने गठबंधन के सवाल पर कहा कि जो निषादों के हक़ की बात करेगा तथा हमारी मांगें सुनेगा हम उसके साथ गठबंधन करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार में निषादों का वोट बैंक 14 प्रतिशत है। अतः दूसरी पार्टियों को गठबंधन के लिए हमारे पास आना पड़ेगा। हमारी मांगें पूरी नहीं होने पर अगले लोकसभा चुनाव में अपनी पार्टी के बैनर तले सभी 40 सीटों पर उम्मीदवार उतारा जाएगा।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…