परवेज अख्तर/सिवान: जिले के नौतन प्रखंड के मुरारपट्टी निवासी मनोज कुमार के पुत्र दिव्यांशु साह ने केंद्रीय विधि विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा क्लैट (कामन ला एडमिशन टेस्ट) की परीक्षा उत्तीर्ण कर अपने माता-पिता तथा क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उसकी सफलता पर माता-पिता समेत अन्य स्वजनों में खुशी का माहौल है। बताया जाता है कि दिव्यांशु साह ने सीबीएसई बोर्ड से 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद कानपुर में रहकर आइएमएस से क्लैट की तैयारी कर रहा था। विगत दिनों सीबीएसई इंटरमीडिएट बोर्ड की परीक्षा में अव्वल आने के बाद पहली बार में ही क्लैट की परीक्षा में भी परचम लहरा दिया। यह परीक्षा केंद्रीय विधि विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित की जाती है।
उसकी सफलता पर दादा लक्ष्मी नारायण प्रसाद और मुखिया हवलदार अंसारी ने दिव्यांशु को माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर आशीर्वाद देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। दिव्यांशु ने बताया कि पहली बार में ही यह परीक्षा अच्छे अंक से उत्तीर्ण होने के कारण उसे नामांकन के लिए चाणक्य राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय पटना मिला है। उसने अपनी पढ़ाई पूरी करके न्याय के क्षेत्र में सच्चे और कर्तव्यनिष्ठ भाव से समाज और देश हित में कार्य करने की बात कही। दिव्यांशु की पढ़ाई में कोई बाधा उत्पन्न न हो इसके लिए मुखिया ने भी हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…