परवेज अख्तर/सिवान : छात्रसंघ चुनाव की तिथियां घोषित होने के साथ ही कॉलेजों में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। कॉलेज प्रशासन ने भी चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी क्रम में रविवार को डीएवी स्नाकोत्तर महाविद्यालय में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नामांकन प्रक्रिया किया गया। छात्र संघ चुनाव का आगाज बहुत ही जोरदार से हुआ। छात्र नेताओं ने भारी समर्थकों के साथ नामांकन जुलूस निकला और महाविद्यालय में नामांकन किया। इस वर्ष महाविद्यालय में अध्यक्ष पद के 4, उपाध्यक्ष पद के 2, महासचिव पद के 2, संयुक्त सचिव के 1, कोषाध्यक्ष के 2 व महाविद्यालय प्रतिनिधि पद के लिए 7 कुल 18 छात्रों ने नामांकन किया। इस छात्र संघ चुनाव में कुल 3390 मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। निर्वाचन अधिकारी सह प्राचार्य अजय कुमार पंडित ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए स्नातक पार्ट वन के अभिषेक कुमार पाठक, अमित कुमार, अनमोल कुमार व आशुतोष कुमार पांडेय ने नामांकन किया। वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए करण कुमार मांझी व अभिषेक कुमार, महासचिव पद के लिए संदीप कुमार व शालू कुमारी, संयुक्त सचिव पद के लिए यामिनी कुमारी, कोषाध्यक्ष के लिए सुजीता कुमारी व कृष्णा पाल ने अपना नामांकन कराया। महाविद्यालय प्रतिनिधि के लिए रंजीत कुमार, अमरेश कुमार सिंह, सत्यम कुमार, रवि रंजन कुमार, शैलेश कुमार सिंह, रवि कुमार चौधरी व दीपू कुमार ने नामांकन किया। नामांकन के बाद 12 को नामांकन पत्रों की जांच व 13 फरवरी को दोपहर दो बजे तक नाम वापसी की जाएगी। इसी दिन नाम वापसी के बाद संध्या चार बजे अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया जाएगा। 18 फरवरी को मतदान व 19 फरवरी मतगणना कर विजयी प्रत्याशी को प्रमाण-पत्र दिया जाएगा।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…