परवेज अख्तर/सिवान: जिले में बुधवार से धान की खरीदारी शुरू हो गई। पहले दिन मात्र 233 क्विंटल धान की खरीदारी की गई। खरीदारी की रफ्तार गोदाम मैपिंग नहीं होने व ऐप सही ढंग से काम नहीं करने के चलते प्रभावित हुआ। गौर करने वाली बात है कि पहले दिन 80 क्विंटल बड़हरिया प्रखंड के कोईरीगांवा, 43 क्विंटल सिसवन प्रखंड के सिसवा कला, 75 क्विंटल दरौली प्रखंड के अमरपुर, 20 क्विंटल गोरेयाकोठी प्रखंड के मझवलिया व उत्तरी सरारीपट्टी पैक्स ने 18 क्विंटल धान की खरीदारी की। खरीदारी के दौरान इन पैक्सों के अध्यक्ष, प्रबंधक, बीसीओ सहित किसान उपस्थित रहे।
बता दें कि इस बार केंद्र सरकार ने धान का सामान्य श्रेणी के लिए समर्थन मूल्य 2040 रुपये प्रति क्विंटल और ग्रेड-ए के लिए 2060 रुपये प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य निर्धारित किया है। 17 प्रतिशत नमी तक धान की खरीद होगी। रैयत किसान यानी जमीन मालिक से अधिकतम 250 क्विंटल और बटाईदार किसान से अधिकतम 100 क्विंटल ही धान की खरीद की जानी है। इधर सिसवा कला पैक्स गोदाम परिसर में खरीदारी के समय बीएओ रामकिशोर शर्मा, बीसीओ रियाज अहमद, अध्यक्ष अनिल सिंह, प्रबंधक पंकज सिंह, किसान लालचंद साह, अरविंद सिंह, मनोज सिंह, श्रीनिवास सिंह, श्यामनारायण सिंह, राजेश्वर गिरि, विश्वकर्मा साह, ललन राम, सहदेव सिंह उपस्थित थे।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…