Siwan News

….और कभी अलविदा ना कहना

विदाई सह अभिनन्दन समारोह का हुआ आयोजन

काम की याद बस पहचान रूपी रह जाती है- कार्तिकेय शर्मा

परवेज़ अख्तर/सीवान:- …और कभी अलविदा ना कहना के तर्ज पर
सोमवार की रात्री सीवान -गोपालगंज रोड स्थित अशोका रेजीडेंसी के प्रागण में जिला प्रशासन की ओर से बड़े ही भव्य तरीके से सदर एएसपी कार्तिकेय शर्मा का विदाई सह सम्मान समारोह तथा नए एएसपी कान्तेेश कुमार मिश्र का स्वागत सह अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में सम्पूर्ण जिला के पुलिस पदाधिकारी व जिला मुख्यालय के कई गणमान्य लोगों ने भी शिरकत की। इस दौरान डीएम महेंद्र कुमार, पुलिस कप्तान नवीन चंद्र झा, सदर एसडीओ अमन समीर, होमगार्ड समादेष्टा रितेश पांडेय, सीएस शिव चंद्र झा आदि की उपस्थिति में सिवान पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन की ओर से आला अधिकारियों ने पूर्व व वर्तमान दोनों पुलिस अधिकारियों को बारी-बारी से माला पहनाकर व बुके देकर सम्मानित किया। इस मौके पर डीएम एवम पुलिस कप्तान ने ए एस पी कार्तिकेय शर्मा को एक ईमानदार ,कर्मठ तथा होनहार पुलिस अधिकारी बताया और कार्यक्रम के दौरान दोनों अधिकारियों को बारी-बारी से बुके देकर अभिनंदन किया इस दौरान तालियों की गड़गड़ाहट भी कुछ देर के लिए कार्यक्रम स्थल पर गुजयमान रही। इस मौके पर डीएम व पुलिस कप्तान ने श्री शर्मा की जमकर तारीफ की दोनों पदाधिकारियों ने कहा की श्री शर्मा ने अपने कार्यकाल में एक से बढ़ कर एक सराहनीय कार्य किये जिसे प्रशासनिक जगत में कभी भुलाया नही जा सकता । दोनों आलाधिकारी ने कहा की श्री शर्मा के कार्यक्रम में जितनी भी सफलता मिली है उसे शब्दों में बयां नही किया जा सकता। दोनों आलाधिकारियों ने श्री शर्मा के गुणगान को बताने में पीछे नही हट रहे थे। अंत में दोनों अधिकारीयों ने उनके उज्ज्वल भविषय की कामना करते हुए अपने वाणी से विराम लिये। वही इस मौके पर उपस्थित लोगों से अपने बातचीत के दौरान श्री शर्मा ने कहा की मेरे कार्यकाल में सीवान की भोली-भाली जनता का भरपूर सहयोग मेरे द्वारा खूब दिया गया। यहाँ की जनता ने हमेशा एकता में वीरता का परिचय देने का काम किया। जिसे मेरे द्वारा कभी नही भुलाई जा सकती। श्री शर्मा ने दूसरी ओर कहा की हमने अपने कार्यकाल में निर्दोष लोगों की खूब मदद की तथा अपराधी चरित्र के लोगों से हमने कभी समझौता नही किया। श्री शर्मा ने आगे कहा की नौकरी में तबादला तो लगी रहती है लेकिन पदाधिकारी के द्वारा की गई सराहनीय काम की याद एक पहचान रूपी आजीवन रह जाती है। इस मौके पर नगर इंस्पेक्टर सुबोध कुमार, महिला इंस्पेक्टर मंजू सिन्हा, इंस्पेक्टर युसूफ खान, जी. बी. नगर इंस्पेक्टर ललन कुमार ,मुफ्फसिल प्रभारी अभिजीत कुमार ,महादेवा ओपी प्रभारी फेराज हुसैन ,सराय ओपी प्रभारी राकेश शर्मा,बड़हरिया प्रभारी मुकेश कुमार, भगवानपुर प्रभारी राकेश मोहन, नबीगंज ओपी प्रभारी रविंद्र पाल, एएसपी के क्राइम रीडर नरेंद्र मोहन सिंह, समेत जिले के कई थाना प्रभारी, सर्किल इंस्पेक्टर समेत कई पुलिस पदाधिकारी व प्रशासनिक पदाधिकारी सहित शहर के कई नामी गिरामी गणमान्य लोग उपस्थित थे।

 

Siwan News

Recent Posts

सिवान: हत्या मामले में फरार आरोपित को पुलिस ने पकड़ा

सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…

January 25, 2025

खुशखबरी: सिवान से वाराणसी सिटी तक चलेगी महाकुंभ स्पेशल ट्रेन

सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…

January 13, 2025

बिहार में सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, नया कानून पास

पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…

November 28, 2024

सिवान: हनुमान मंदिर में की गई आरती, हुआ प्रसाद वितरण

परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…

August 21, 2024

सिवान: चोरी की बाइक के साथ एक चोर गिरफ्तार

परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…

August 21, 2024

असांव: दो पक्षों में मारपीट, चार घायल

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…

August 21, 2024