परवेज अख्तर/सिवान : रविवार की देर रात्रि चीनी मिल की भूमि पर हो रहे पक्के निर्माण को लेकर बड़हरिया से जदयू के विधायक श्याम बहादुर सिंह अपने पद से इस्तीफा का पत्र देने जदयू प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह के घर पहुंचे जहां उनके न रहने पर घर पर ही पत्र रखकर चले आए। इसकी जानकारी जैसे ही जिला प्रशासन को लगी प्रशासन ने चीनी मिल की भूमि पर चल रहे पक्के निर्माण कार्य पर रोक लगवा दिया। सदर अनुमंडल पदाधिकारी अमन समीर के आदेश पर कार्य को रोक दिया गया और वहां फोर्स की तैनाती कर दी गई। आदेश के बाद प्रशासन बेचैन दिखा वहीं जमीन लेने वाले काफी मायूस दिखे। बताते चलें कि चीनी मिल की निलामी 2013 में हुई थी। जब डीआरटी कोर्ट द्वारा फौरी कागजात उपलब्ध हुआ था। जहां से डीआरटी कोर्ट ने मिल की जमीन नीलाम कर दी और खरीदार चीनी मिल को लेने के फिराक में लग गए। इसके बाद आम लोगों द्वारा चीनी मिल की भूमि बचाने को टीम गठित कर नीलामी को रोकने का कार्य शुरू हुआ। उस समय भी अगुवाई कर रहे उमेश कुमार सिंह को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेजा था, जहां फौरन जदयू विधायक ने पहुंच इस जमीन की पैमाइश को रोक दिया था। उन्होंने सही कागजात लाकर पैमाइश करने को कहा था।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…