परवेज अख्तर/सिवान : जिले के हुसैनगंज प्रखंड के बड़रम स्थित खोदाईबारी शाइनिंग स्टार पब्लिक स्कूल के स्थापना दिवस के अवसर पर स्कूल परिसर में शनिवार की रात कवि सम्मेलन सह मुशायरे का आयोजन किया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि जय प्रकाश विश्वविद्यालय छपरा के उप कुलपति प्रो. डॉ. हरकेश सिंह द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। मौके पर उन्हें स्कूल के निदेशक प्रो. डॉ. राशिद शिबली ने फूलों का गुलदस्ता व शॉल देकर उन्हें सम्मानित किया। समारोह की अध्यक्षता कलीम कैशर ने की गई और मंच का संचालन युवा शायर अबरार काशिफ ने किया। मुंबई आए नौजवान शायर नईम फराजी ने अपनी कलाम और गज़ल से शमां बांध कर प्रोग्राम का आगाज़ किया और मौजूद लोगों की खूब वाहवाही लूटी। मुशायरे में देश के विभिन्न प्रदेशों से आए शायरों और शायरातों ने शिरकत की और अपनी शेरो शायरी से तमाम श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कवियों में तंग इनयतपुरी, अबरार काशिफ, डॉ. तारिक अनवर, ताहिर फराज़ी, अनिल चौबे,भूषण त्यागी, फलक सुल्तानपुरी, हिना अंजुम, निकहत अमरोही थे।इस दौरान मुशायरे के मुख्य शायर डॉ. राहत इंदौरी अपनी गज़ल एवं शेरों शायरी से वाकई में महफ़िल में छा गए और श्रोताओं को दिल की राहत पहुंचाई। इस अवसर पर मौलान याकूब एजुकेशनल ट्रस्ट के अध्यक्ष आरिफ साहेब, जेडए इस्लामिया पीजी कॉलेज के हारुण शैलेंद्र, महमूद हसन अंसारी, डीएवी पीजी कॉलेज के प्राचार्य अजय कुमार पंडित,समेत काफी संख्या में शिक्षक एवं अन्य बुद्धिजीवी गण शामिल थे।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…