परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के ब्रह्मस्थान गांव में शुक्रवार को जहरीली शराब पीने से एक चौकीदार सहित तीन की मौत हो गई।जबकि अन्य तीन की मौत दो दिन पूर्व की बताई जाती है।जिनके परिजनों द्वारा शव दाह संस्कार कर दिया गया था।शुक्रवार को सुबह से ही ब्रह्मस्थान गांव में जहरीली शराब पीने और मरने की खबर पूरे क्षेत्र में फेल गई,लोग एक दूसरे से खबर की पुष्टि में जुटे हुए थे।सबसे पहले ब्रह्मस्थान गांव के स्व.फुलेना मांझी 40 वर्षीय पुत्र अमीर मांझी तथा उनके चचेरे भाई स्व. अनारसि मांझी के 45 वर्षीय चौकीदार पुत्र अवध मांझी के मौत की खबर इलाज के लिए गोरखपुर ले जाने क्रम में रास्ते में मौत होने की खबर अभी गांव में पहुंची ही थी की इसी गांव के बाली राय के 40वर्षीय पुत्र संभू राय को परिजनों द्वारा सीएचसी में लाया गया। जहां से उसे सदर अस्पताल सीवान रेफर कर दिया ,जहा इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इससे दो दिन पूर्व ब्रह्मस्थान गांव के ही स्व.धुरी राय के 65 वर्षीय पुत्र महेश राय तथा इसुआपुर थाना क्षेत्र के नरहरपुर गांव के शिवपूजन साह का ससुराल सुल्तनापुर में मरने की खबर की चर्चा है।जबकि एक अन्य युवक राजेंद्र कुमार की जहरीली शराब की सेवन से मौत हो गई है।उक्त तीनों लोगों का दाह संस्कार परिजनों द्वारा कर दिया गया है।
आक्रोश ग्रामीणों किया शव को रख किया घंटो एनएच जाम:
जैसे ही ब्रह्मस्थान गांव के स्व.फुलेना मांझी के पुत्र अमीर मांझी का शव गांव पहुंचा भारी संख्या ग्रामीणों तथा आसपास के लोगों ने शव को एनएच 331 पर रखकर सरकार विरोधी नारे लगाए ।प्रदर्शनकारी डीएम और एसपी को बुलाने की मांग कर रहे थे।प्रदर्शनकारियों भाजपा जिला मंत्री अवधेश कुमार पांडेय , जिला भाजयुमो उपाध्यक्ष प्रफुल राज पांडेय , मंडल भाजपा अध्यक्ष सुजीत कुमार पांडेय का कहना था कि सरकार के सह पर प्रशासन जहरीली शराब की बिक्री कराती है।
एनएच जाम के दो घंटे बाद पहुंची प्रशासन
अक्रोशित प्रदर्शनकारियों द्वारा सड़क जाम करने से लगभग दो घंटे तक आवागम पूर्ण रूप से बाधित रहा।किसी भी छोटी बड़ी वाहन को प्रदर्शनकारी दो घंटे तक रोके रखे।दो घंटे बाद एसडीओ महाराजगंज संजय कुमार, एसडीपीओ महाराजगंज पोलस्त कुमार,आरक्षी निरीक्षक महाराजगंज आर बी राय,थानाध्यक्ष भगवानपुर संजीव कुमार बसंतपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार,बीडीओ डॉ.कुंदन, सीओ रणधीर कुमार भारी पुलिस बल के साथ जाम स्थल हिलसर पहुंचे तथा प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे लोगों तथा पीड़ित परिवार के सदस्यों से लंबी वार्ता के बाद सड़क को खाली कराया तथा शव को पोस्टमार्टम में भेजने के लिए राजी कराया।लेकिन परिजन जाम सड़क को खाली करने के बाद शव को पोस्टमार्टम में भेजने के बजाए अपने घर लेकर चले गए।एसडीओ और एसडीपीओ संजय कुमार और एसडीपीओ महाराजगंज पोल्सत कुमार ने कहा की मौत का कारण संदिग्ध है।लेकिन इससे इंकार नहीं किया जा सकता की मृतक शराब का सेवन नहीं किया होगा।क्योंकि बगल के मशरक थाना क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत हुई है।उन्होंने कहा की प्रशासन पूरी ईमानदारी अपने करवाई कर रही है।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…