15.9 C
Siwān
Friday, December 19, 2025
Home Blog Page 11

भगवानपुर हाट: पीठासीन पदाधिकारी से प्रथम मतदान करने पर मतदाता को किया सम्मानित

0

परवेज अख्तर/सिवान: भगवानपुर हाट निर्वाचन आयोग द्वारा प्रथम मतदान करने वाले मतदाता को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करने के निर्देश के तहत शनिवार को मतदान केंद्र संख्या 312 पंचायत भवन सारीपट्टी में पीठासीन पदाधिकारी जेपी सिंह ने एक महिला मतदाता रेणु कुमारी एवं एक पुरुष मतदाता अरविंद कुमार उपाध्याय को सफलता पूर्वक पहला मतदान करने के लिए प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। जिससे कतार में खड़े अन्य मतदाताओं ने निर्वाचन आयोग के इस पहल की सराहना की। सबसे पहले मतदान करने वाले इन दोनों मतदाताओं ने कहा कि प्रमाण पत्र मिलना सौभाग्य की बात है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

भगवानपुर हाट: पहली बार वोट देने के मिले अधिकार से हुई खुशी

0

परवेज अख्तर/सिवान: भगवानपुर हाट पहली बाद मतदान का अधिकार व अवसर मिलने से युवा मतदाताओं में काफी खुशी देखने को मिला। सभी युवा मतदाता पहली बार मतदान करने के बाद काफी खुश नजर आए। जानकारी के अनुसार मतदान केंद्र संख्या 278 प्राथमिक विद्यालय उर्दू कौड़ियां मठिया में शीखा कुमारी एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय मलमलिया मतदान केंद्र संख्या 280 पर सपना कुमारी ने पहली बार मतदान करने से काफी खुश नजर आ रही थी।

पहली बार मतदान करने का अधिकार मिलने पर शीखा कुमारी ने बताया कि मतदान करने के बाद लगता है कि नए भारत के निर्माण में मेरा भी योगदान हो सकता है। वहीं सपना कुमारी ने कहा कि मजबूत राष्ट्र में मेरा वोट भी काम आएगा। उन्होंने कहा कि देश खुशहाल हो, राष्ट्र समृद्ध हो इसके लिए मतदान किया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

भगवानपुर हाट: मतदान कराने आए दो मतदान कर्मियों की तबीयत बिगड़ी

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड क्षेत्र में मतदान कराने आए दो मतदान कर्मियों की तबीयत बिगड़ने की शिकायत मिली हैं। दोनों कर्मियों को तत्काल इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार प्राथमिक विद्यालय कौड़िया मठिया उर्दू मतदान केंद्र संख्या 278 पर तैनात द्वितीय मतदान पदाधिकारी(पी 2) विजय कुमार सिन्हा की शनिवार की सुबह मतदान शुरू होने के कुछ ही देर में अचानक हार्ट अटैक (सीने में तेज दर्द) की शिकायत होने पर उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।

सीएचसी में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने उनका प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के सदर अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं गोपालपुर पंचायत के कन्या मध्य विद्यालय अरुआं मतदान केंद्र संख्या 249 पर तैनात नागालैंड पुलिस के अकंद नामक जवान की शुक्रवार की रात अचानक तबीयत बिगड़ गई। उसे दस्त की शिकायत होने पर इलाज के लिए तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। शनिवार को स्वास्थ्य में सुधार होने पर उसके साथी जवान उसे अस्पताल से ले गए। दोनों की जगह दूसरे मतदानकर्मी को लगाया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

भगवानपुर हाट: गैस रिसाव से लगी आग से एक घर जल कर हुआ राख

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के पनियाडीह गांव में शनिवार को गैस रिसाव से लगी आग में हजारों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई। बाद में ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका।बताया जाता है कि गांव के रमाकांत यादव के घर की महिला दोपहर में खाना बना रही थी।

इस दौरान घरेलू गैस से रिसाव होने के बाद आग कमरे में फैल गई। अभी स्वजन कुछ समझ पाते आग विकराल रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते घर में रखी सारी संपत्ति जलकर राख हो गई। पीड़ित ने बताया कि इस अगलगी में घर में रखे अनाज, कपड़ा, बर्तन, बिछावन सहित करीब एक लाख की संपत्ति जलकर राख हुई है। बाद में ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बसंतपुर : दुष्कर्म के आरोप में सोहेल अली को 20 साल की सजा

0

परवेज अख्तर/सिवान: अपर जिला न्यायाधीश षष्टम सह विशेष अदालत पाक्सो प्रतिभा सिंह की अदालत ने दुष्कर्म से जुड़े मामले में शुक्रवार को सुनवाई करते हुए एक मात्र दोषी सोहेल अली को 20 वर्ष सश्रम कारावास दी है। अभियोजन की ओर से बहस करने वाले विशेष लोक अभियोजक नरेश कुमार सिंह से मिली जानकारी के मुताबिक अदालत ने दोषी सोहेल अली को पाक्सो अधिनियम की धारा चार के अंतर्गत दोषी पाते हुए 20 वर्ष कारावास एवं 25000 आर्थिक दंड की सजा दी है। अर्थदंड की राशि पीड़िता को दी जाएगी।

बताया जाता है कि बसंतपुर थाना अंतर्गत एक गांव की एक नाबालिग लड़की कोचिंग पढ़ने जाती थी। सुनसान रास्ते का लाभ उठाकर उसी गांव का सोहेल अली उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया तथा विरोध करने पर धमकी दी। पीड़िता के बयान पर प्राथमिकी की गई। मामले में सुनवाई के पश्चात अदालत ने एकमात्र अभियुक्त सोहेल अली को दोषी पाते हुए उपरोक्त सजा दी है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिवान: प्रत्याशियों में हेना शहाब समेत कई प्रत्याशी पहुंचे मतदान केंद्र, डाले वोट

0

✍️परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ:
लोकतंत्र के इस महापर्व में जहां मतदान को लेकर वोटरों में काफी उत्साह देखने को मिला। वहीं लोकसभा चुनाव में अपनी भाग्य की आजमाइश करने वाले उम्मीदवारों ने भी बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा लिया। राजद प्रत्याशी अवध बिहारी चौधरी ने शहर के खादी भंडार स्थित मतदान केंद्र पर अपने समर्थकों के साथ पहुंचकर मतदान किया। वहीं जदयू प्रत्याशी विजयलक्ष्मी देवी जीरादेई विधानसभा क्षेत्र के मैरवा के बरासो गांव स्थित बूथ पर पति पूर्व विधायक रमेश सिंह कुशवाहा के साथ पहुंची और अपना कीमती वोट दी।

WhatsApp Image 2024 05 25 at 21.12.18

जबकि निर्दलीय प्रत्याशी हेना शहाब ने मतदान केंद्र संख्या 29 मध्य विद्यालय प्रतापपुर में पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसके अलावा बहुजन समाज पार्टी के दिलीप कुमार सिंह, भारतीय लोक नायक पार्टी के संजय कुमार साह, निर्दलीय जीवन कुमार, दिलीप कुमार सिंह, देवकांत मिश्रा, प्रकाश मणि तिवारी, प्रमोद कुमार, महेंद्र सिंह उर्फ महेंद्र राय, डा. रविंद्र नाथ शुक्ला तथा सत्येंद्र कुशवाहा ने भी संबंधित मतदान केंद्राें पर पहुंचकर मतदान किया।

WhatsApp Image 2024 05 25 at 21.14.10

18 सिवान लोकसभा संसदीय क्षेत्र में मतदान प्रतिशत : एक नजर में

समय कुल मतदान पुरुष महिला

सुबह 6.30 बजे माकपोल माकपोल माकपोल
सुबह 7 बजे मतदान शुरू मतदान शुरू मतदान शुरू

सुबह नौ बजे 12.12% 11.57% 12.72%
सुबह 11 बजे 25.01% 21.87% 28.43%

दोपहर एक बजे 34.38% 29.88% 37.31%
दोपहर तीन बजे 41.57% 36.43% 47.17%

शाम पांच बजे 49.33%
शाम छह बजे 52.50%

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिवान लोकसभा संसदीय क्षेत्र में 52.50 फीसदी वोटरों ने किया मतदान

0
  • चिलचिलाती धूप व उमस भरी गर्मी के बीच लोकतंत्र के महापर्व का जश्न मना
  • वोट को लेकर मतदान केंद्रों पर दिखा आधी आबादी का जोश
  • पहली बार वोट देने के बाद उत्साहित दिखे युवा मतदाता
  • प्रत्याशियों ने मतदान केंद्रों पर पहुंचकर किया मतदान

✍️परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ:
चिलचिलाती धूप व उमस भरी गर्मी के बीच 18 सिवान लोकसभा संसदीय क्षेत्र में शनिवार को लोकतंत्र के महापर्व का जश्न मनाया गया। मजबूत लोकतंत्र के निर्माण के लिए 52.50 फीसदी वोटरों ने अपने मत का प्रयोग किया। हालांकि पिछले लोकसभा चुनाव से इस बार 2.23 प्रतिशत कम मतदाताओं ने अपने वोट का प्रयोग किया है। बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 में 54.73 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया था। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा संसदीय क्षेत्र के सभी 1873 मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई थी, जो शाम छह बजे के बाद भी जारी रही। करीब 90 मिनट पहले माक पोल कराने के बाद सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हो गई थी। सुबह में मतदान केंद्रों पर वोटरों की भीड़ देखने को मिली, लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, वैसे-वैसे वोटरों की संख्या भी कम होती चली गई। दिन का अधिकतम तापमान करीब 41 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया था। इस कारण मतदाता अपने निर्धारित बूथों पर नहीं पहुंच सके थे। हालांकि ग्रामीण क्षेत्रों के मतदान केंद्रों पर शहरी क्षेत्र के बूथों पर मतदाताओं की ज्यादा भीड़ देखने को मिली।

WhatsApp Image 2024 05 25 at 21.08.43

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुआ मतदान :

छठवें चरण के दौरान सिवान लोकसभा संसदीय क्षेत्र के लिए शनिवार को चुनाव शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व भयमुक्त माहौल में संपन्न हो गया। चुनाव को लेकर सभी मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही। हालांकि मतदान के दौरान कहीं से भी कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता, पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार, सदर एसडीओ सुनील कुमार, एसडीपीओ अजय कुमार सिंह, उप समाहर्ता उपेंद्र कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त मुकेश कुमार सहित अन्य वरीय पदाधिकारी लगातार मतदान केंद्रों का जायजा लेते रहे। साथ ही मतदाताओं से मतदान के लिए अपील कर रहे थे।

वोट को लेकर मतदान केंद्रों पर दिखा आधी आबादी का जोश

18वीं लोकसभा के छठवें चरण में 18 सिवान लोकसभा संसदीय क्षेत्र के लिए शनिवार को चुनाव को लेकर आधी आबादी में वोटिग के प्रति उत्साह व जोश दिखा। वोटिग प्रारंभ होने के पूर्व ही अल सुबह से ही महिलाएं घरेलू कार्य को निपटाकर पूरे जोश व जज्बा के साथ मतदान के लिए पहुंची। वहीं कुछ महिलाएं सुबह चाय की चुस्की के बाद बगैर नाश्ता किए सात बजने के पूर्व ही मतदान केंद्र की ओर निकल पड़ी थी। वोट डालने पहुंचने वाली महिलाओं में नई नवेली दुल्हन से लेकर बुजुर्ग महिलाएं तक शामिल रहीं। आधी आबादी के चेहरे पर मतदान की मुस्कान से स्पष्ट हो रहा था कि इन्हें मतदान का इंतजार बेसब्री से था। वहीं जल्दबाजी में घर की महिलाओं को मतदान केंद्र की ओर जाते देख घर के पुरुष वर्ग भी कहां पीछे रहने वाले थे। वे भी फटाफट तैयार होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदान केंद्र की ओर रवाना हो गए थे। मतदान के बाद एक नई उमंग और खुशी के साथ घर लौट रही महिला मतदाता रास्ते में भी मतदान को जाने वाली अन्य महिलाओं से मतदान का आह्वान करती दिख रही थी।

पहली बार वोट देने के बाद उत्साहित दिखे युवा मतदाता :

पहली बार मतदान करने वाले कई मतदाताओं ने शनिवार को जोश और उत्साह के साथ अपने संवैधानिक अधिकार का प्रयोग करते हुए लोकसभा चुनाव में भाग लिया। कई युवा नागरिकों के लिए पहली बार वोट डालना गर्व और जिम्मेदारी का क्षण था।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

महाराजगंज: शहर में 24 व 25 को चारपहिया वाहनों के प्रवेश पर रोक

0

परवेज अख्तर/सिवान: महाराजगंज लोकसभा चुनाव को शहर में प्रशासनिक व्यवस्था पूर्ण रूप से चुस्त-दुरुस्त है। गुरुवार को थाना परिसर में बीडीओ डा. रवि रंजन की अध्यक्षता में शहर के व्यवसायियों की बैठक हुई। इस दौरान व्यवसायियों को निर्देश दिए गए कि चुनाव कर्मियों को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए 24 मई एवं 25 मई को चारपहिया वाहन पर पूरी तरह रोक रहेगी।

इसके लिए 24 ड्राप गेट बनाए गए हैं। वहीं एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन ने ड्राप गेट पर विभिन्न वाहनों की जांच करते रहे। इस मौके पर थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा, ईओ हरिश्चंद्र, व्यवसायी ललन प्रसाद, कृष्ण प्रसाद, मुन्ना कुमार, दिनेश कुमार साह आदि उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

महाराजगंज: डिस्पैच सेंटर से चुनाव कर्मियों के बीच मतदान सामग्री का वितरण

0

परवेज अख्तर/सिवान: महाराजगंज लोकसभा चुनाव के लिए 25 मई को वोट डाले जाएंगे। इसके लिए महाराजगंज व गोरेयाकोठी विधानसभा क्षेत्र के लिए एसकेजेआर उच्च विद्यालय को डिस्पैच सेंटर बनाया गया है।

गुरुवार को डिस्पैच सेंटर पर कर्मियों के बीच कागज का मिलान किया गया, साथ ही उनके बीच मतदान सामग्री का वितरण किया गया। डिस्पैच सेंटर पर एसडीओ अनिल कुमार, बीडीओ डा. रवि रंजन, डीसीएलआर रामरंजय सिंह सहित कई अधिकारी बारी- बारी से कर्मियों को चुनाव से संबंधित निर्देश देते रहे। बीडीओ ने मतदान संबंधी सारे निर्देशों को कर्मियों को समझाया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

दरौली: देश के चहुंमुखी विकास को ले एनडीए के पक्ष में करें मतदान : चिराग पासवान

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दरौली प्रखंड के दोन स्थित द्रोणाचार्य स्टेडियम में गुरुवार को लोजपा नेता चिराग पासवान ने सिवान संसदीय क्षेत्र की एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी विजय लक्ष्मी देवी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश के चहुंमुखी विकास को ले एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में मतदान कर भारी मतों से विजयी बनावें तथा प्रधानमंत्री नरेेन्द्र मोदी के हाथों को मजबूत करेंगे। उन्होंने कहा कि सिवान जिला और राज्य में केंद्र से भाजपा हटाओ, देश बचाओ संविधान बचाओ का नारा देने वाले महागठबंधन के नेता आम लोगों को यह क्यों नहीं बताते कि उनके कार्यकाल के दौरान देश में बेवजह आपातकाल लगाकर देश की संविधान और प्रजातंत्र को कितनी बार संकट में डालने का प्रयास किया गया, ये लोग सिवान के लोगों को यह क्यों नहीं बताते कि बिहार में राजद की सरकार के समय सड़क, सुरक्षा, बिजली और पानी आदि की स्थिति कैसी थी, राजद सरकार के समय जब सिवान के किसी भी परिवार का कोई सदस्य घर से काम के लिए बाहर जाता था तो उसके सकुशल घर वापसी तक परिवार के अन्य सदस्य सशंकित रहते थे इसका जिम्मेवार कौन था।

उन्होंने कहा कि प्रदेश तथा केंद्र में राजग की सरकार में काफी विकास हुआ और लोग बिना भय के घूम रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम क्षेत्र की जनता को यह शपथ खाकर वादा करता हूं कि इस धरती पर जब तक चिराग पासवान जिंदा रहेगा भारत का संविधान और प्रजातंत्र को कोई भी दल या व्यक्ति नुकसान नहीं पहुंचा सकता है और ना ही किसी भी दल या व्यक्ति द्वारा भारत की संविधान और प्रजातंत्र को खतरे में डाला जा सकता है। वहीं जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि राजद सरकार के समय को सिवान के लोग कैसे भूल सकते हैं? उन दिनों जब सुबह घर से जाने के बाद परिवार के लोग सकुशल लौटने तक अनहोनी घटना से सशंकित करते थे। राज्य में राजग सरकार के कार्यकाल में क्षेत्र में सड़क,पानी, बिजली, शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम में काफी सुधार हुआ है। अब निर्णय आप बुद्धिजीवी मतदाताओं को करना है कि राज्य और देश में विकास की सरकार चाहिए या कि आतंक व मार-काट और हत्या की सरकार बनना चाहते हैं।

आप जब भी मतदान करने के लिए अपने मतदान केंद्र पर जाएं तो ईवीएम का बटन दबाने के पहले एक बार अपने और अपने बाल-बच्चों व परिवार की सुरक्षा और भविष्य को ध्यान में रखकर ही बटन दबाएं। वहीं बिहार सरकार की मंत्री लेसी सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का डंका विदेशों में भी बजा है तथा विदेशों में भारत की अलग पहचान हो गई है। नरेन्द्र मोदी के हाथों में देश का विकास व सुरक्षा निर्भर करता है। इसके लिए उन्होंने एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में मतदान कर नरेन्द्र मोदी के हाथों को मजबूत करने का आग्रह किया। कार्यक्रम का संचालन राजकिशोर सिंह उर्फ राजू सिंह ने किया। सभा को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, भाजपा जिलाध्यक्ष संजय पांडेय, पूर्व जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, जीरादेई के पूर्व विधायक रमेश सिंह कुशवाहा, मृत्युंजय तिवारी, जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष इंद्रदेव सिंह पटेल, राजेश्वर चौहान और लोजपा जिलाध्यक्ष महादेव पासवान, अजय सिंह, रिजवान अहमद व उषा बैठा आदि उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ताज़ा ख़बरें

error: Content is protected !!