परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सिसवन थाना की टीम ने शनिवार की देर रात गश्त के दौरान बघौना गांव में शराब पीकर हंगामा कर रहे दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों का मेडिकल जांच कराने के बाद शराब पीने की पुष्टि होने पर प्राथमिकी कर रविवार को न्यायालय भेज दिया गया। थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में सारण के मांझी थाना क्षेत्र के छोटका महम्मदपुर निवासी अमित प्रसाद एवं रविंद्र यादव शामिल है।
हुसैनगंज: ठगी के आरोपित को गिरफ्तार ले गई मुंबई पुलिस
परवेज अख्तर/सिवान: लाखों रुपये की ठगी के आरोपित थाना क्षेत्र के हरिहांस निवासी मंतोष राम को मुंबई की पुलिस शनिवार को स्थानीय थाना के सहयोग से गिरफ्तार कर मुंबई लेकर चली गई।
थानाध्यक्ष विजय कुमार यादव ने बताया कि मोबाइल से पैसे फ्राड करने के मामले में महाराष्ट्र पुलिस शनिवार को हुसैनगंज पहुंची तथा स्थानीय थाना के सहयोग से मंतोष राम को उसके घर से गिरफ्तार कर ली। उन्होंने बताया कि आगे कार्रवाई के बाद पुलिस रविवार को मंतोष को अपने साथ लेकर मुंबई चली गई। युवक की गिरफ्तारी के बाद गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है।
लकड़ी नबीगंज: मारपीट में चार घायल
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज थाना क्षेत्र के कपरीपुर गांव में शनिवार को आपसी विवाद में हुई मारपीट में चार लोग घायल हो गए। सभी घायलों का उपचार स्थानीय अस्पताल में चल रहा है। घायलों में तारकेश्वर सिंह, अंतिया कुमारी, विनती कुमारी, ज्ञांती देवी शामिल हैं।
हसनपुरा: मारपीट मामले में महिला सहित सात के विरुद्ध प्राथमिकी
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के एमएच नगर थाना के सेमरी गांव में नाला के विवाद में हुई मारपीट मामले में दूसरे पक्ष की शमा परवीन ने थाना में आवेदन देकर एक महिला समेत सात लोगों को आरोपित किया है।
उसने आरोप लगाया है कि 27 मई को अपने मकान से पानी निकासी के लिए नाली की खुदवाई करा रही थी तभी गांव के लखन राम, मोहन राम, विकास कुमार राम, राहुल कुमार उर्फ चंदन, सन्नी खान, अमन खान व प्रियंका कुमारी गोली गलौज करते हुए मेरे तथा मेरे परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मारपीट करने लगे तथा गला से सोने की चेन व पर्स से 30 हजार रुपये निकाल लिए। थानाध्यक्ष मिहिर कुमार ने बताया कि पुलिस दोनों पक्षों पर प्राथमिकी कर मामले की छानबीन कर रही है।
हसनपुरा: सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति घायल, रेफर
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के एमएच नगर थाना क्षेत्र के पेट्रोल पंप के समीप शनिवार की देर शाम बोलेरो की चपेट में आने से एक व्यक्ति घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां उसकी स्थिति गंभीर होने के कारण चिकित्सक द्वारा सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घायल साइकिल पर लहसुन, दाल, हल्दी, चना, मटर सहित अन्य खाद्य सामग्री लेकर गांवों में घूम-घूमकर बेचने का काम करता था। वह साइकिल से सामान की बिक्री कर हसनपुरा की ओर लौट रहा था तभी तभी एक बोलेरो की चपेट में आने से घायल हो गया। घायल मोतिहारी निवासी बताया जात है। समाचार प्रेषण तक घायल के नाम की जानकारी नहीं हो पाई थी।
महाराजगंज: स्वास्थ्य मंत्री व पूर्व विधायक ने किया मतदान
परवेज अख्तर/सिवान: महाराजगंज लोकतंत्र के इस महान पर्व लोकसभा चुनाव को ले बिहार सरकार के स्वास्थ्य एवं कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने अपने गांव बलिया स्थित राहुल उच्च विद्यालय कर्णपुरा पर बने मतदान केंद्र संख्या 34 पर मतदान किए। इस दौरान मंत्री ने कहा कि आज के मतदान में नरेंद्र मोदी की हवा के आगे विपक्ष काफी दूर हो गए हैं।
अंतिम चरण में मतदान समाप्ति तक एनडीए 400 के पार हो जाएगा। चार जून के बाद विपक्ष को बोलने के लिए कुछ नहीं रह जाएगा। वहीं पूर्व विधायक हेमनारायण साह ने अपने स्वजनों के साथ अपने गांव कसदेवरा स्थित मतदान केंद्र पर पहुंच मतदान किया।
सिवान: पुलिस की पिटाई से वार्ड सदस्य सहित दो घायल
परवेज अख्तर/सिवान: मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव में शनिवार को मतदान के बाद एक जगह एकत्रित कुछ लोगों पर पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया। इसमें गंभीर रूप से घायल जगलाल यादव एवं वार्ड सदस्य मुन्ना कुमार यादव को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज किया गया। घायल वार्ड सदस्य मुन्ना कुमार यादव ने बताया कि वह एक राजनीतिक दल के पोलिंग एजेंट थे।
मतदान खत्म होने के बाद मतदान केंद्र से लगभग 250 मीटर दूर गांव के जगलाल यादव व कुछ अन्य लोगों के साथ बातचीत कर रहा था उसने बताया कि इसी बीच मुफस्सिल थाना की पुलिस पहुंची व बिना कुछ पूछे लाठी चार्ज कर दिया। उसने बताया कि लाठी चार्ज के दौरान जगलाल यादव के हाथ पैर टूट गए। उसने बताया कि सूचना मिलने पर मतदान केंद्र पर प्रतिनियुक्ति सशस्त्र बल भी मौके पर पहुंचे तथा मुफ्फसिल थाने की पुलिस की कार्रवाई का विरोध किया। मतदान केंद्र पर तैनात सशस्त्र बलों ने बताया कि यहां पर किसी प्रकार का विवाद नहीं हुआ था। घायल दोनों व्यक्तियों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।
सिवान: सुरक्षा के लिए बूथों पर मुस्तैद दिखे जवान
परवेज अख्तर/सिवान: छठे चरण के मतदान को सकुशल और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम शनिवार को किए गए थे । मतदान केंद्रों पर मतदान पैरामिलिट्री की निगरानी में हुआ। सभी थानाध्यक्ष अपने- अपने क्षेत्र में सभी बूथों का दिन भर दौरा करते रहे। इसके अलावे सीएसएफ, बीएसएफ के जवान के साथ-साथ स्थानीय पुलिस भी बूथों पर भ्रमण करते रहे। सभी बूथों पर सुबह छह बजे से ही मतदाताओं का कतार लगनी शुरू हो गई ।
फिर सात बजे से शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान शुरू हो गया। पहली बार मतदान करने पहुंचे युवाओं में काफी उत्साह देखा गया। मतदान केंद्रों के पास प्रत्याशी सहित किसी को भटकने की छूट नहीं थी। प्रत्याशियों के पोलिंग एजेंटो पर भी मतदान कर्मियों व पुलिस-प्रशासन की कड़ी नजर थी। जिला प्रशासन के आला अधिकारियों सहित दंडाधिकारी पूरे दिन मतदान केंद्रों का भ्रमण कर जायजा लेते रहे। हल्की-फुल्की नोकझोंक की खबर मिलते ही अधिकारी वहां पहुंच जाते थे। वहीं पुलिस की बाइकर्स टीम भी लोगों को भयमुक्त मतदान करने को ले गश्त कर जागरूक करती रही। इससे कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली।
भगवानपुर हाट: 77 वर्षीय इंद्रदेव ने बिना पूजा पाठ किए बूथ पर पहुंच किया मतदान
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के सारीपट्टी निवासी बुजुर्ग 77 वर्षीय मतदाता इंद्रदेव सिंह ने पहले मतदान तब जलपान के नारा को जीवंत करते हुए शनिवार को पंचायत भवन सारीपट्टी स्थित मतदान केंद्र संख्या 312 पर छड़ी के सहारे उठते-बैठते पहुंच मतदान किया इंद्रदेव सिंह ने बताया कि उन्हें खुशी है कि अपना मत अपना सांसद चुनने के लिए दिया।
उन्होंने बताया हर बार से इस बार मतदान करने में काफी सहूलियत मिली। पीठासीन पदाधिकारी जेपी सिंह ने उन्हें पहले कुर्सी पर बैठाया। फिर नियमानुसार वोटर कार्ड से मिलान कर मुझे मतदान करने के लिए स्वयं सहारा देकर बूथ के अंदर पहुंचाया। उन्होंने कहा कि इस बार की व्यवस्था से वह काफी खुश हैं।
भगवानपुर हाट: चिलचिलाती धूप भी नहीं रोक सकी महिला मतदाताओं का उत्साह
परवेज अख्तर/सिवान: लोकतंत्र के महापर्व में मतदान के लिए सभी वर्ग के मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिला। इस दौरान विशेषकर महिला मतदाताओं में उत्साह देखते बनता था। चिलचिलाती धूप भी मतदाताओं को मतदान करने से नहीं रोक सका। मौसम का तेवर भले ही बिगड़ता रहा, लेकिन मतदाता घरों से निकल मतदान केंद्रों पर पहुंच मतदान करने के लिए कतार में खड़े रहे।
वोटरों में वोट देने की जुनून इस कदर दिखा कि वे कड़े धूप के बीच समय से वोट डालने के लिए छाता, गमछा रख मतदान केंद्रों की ओर रवाना हो गए। वहीं महिला वोटर भी अपने सिर पर साड़ी की पल्लू, छाता आदि रख मतदान केंद्र पर पहुंच कतार में खड़े हो गई। कई मतदान केंद्रों पर शेड अथवा छायादार पेड़ नहीं होने के बावजूद भी लोग धूप की प्रवाह किए बिना कतार में खड़े रहे। लोकतंत्र के इस महापर्व के अवसर पर दिव्यांग, बुजुर्ग, गर्भवती महिलाएं तथा शिशुवती महिलाएं भी घर से निकल धूप की परवाह किए बगैर मतदान केंद्र पर पहुंच मतदान किया।



















