परवेज अख्तर/सिवान: नौतन थाने की टीम ने रविवार की रात प्रखंड मुख्यालय स्थित एक पान की दुकान में छापेमारी कर पांच कार्टन अंग्रेजी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि गुप्ता सूचना मिली कि नौतन बाजार निवासी लक्ष्मण प्रसाद अपनी पान दुकान व घर में चोरी छिपे शराब की बिक्री करता है। जब वहां छापेमारी की गई तो उसके घर से पांच कार्टन शराब बरामद की गई। मौके से उसे गिरफ्तार कर लिया गया। कार्टन में 248 बोतल शराब पाई गई जिसकी कीमत करीब 30 हजार रुपये है।
हसनपुरा: मारपीट के मामले में प्राथमिकी
परवेज अख्तर/सिवान: एमएच नगर थाना के पियाउर निवासी गुलाम कादरी की पत्नी नसीमा खातून ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसमें अपने पड़ोसी अतिउर्रहमान, समीर रहमान उर्फ मोती रहमान तथा शमा परवीन को आरोपित किया है। आवेदिका ने आरोप लगाया है कि वे सभी आरोपित अपने मकान का दरवाजा निकाल रहे थे इस पर मेरे द्वारा मना किया गया तो उक्त लोगों ने मेरे साथ मारपीट व गाली गलौज किया। हल्ला करने के बाद जब मेरे पति आए तो वे लोग जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पुलिस आवेदन लेकर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
पचरुखी: चिमनी भट्ठा से 31 लीटर शराब व 15 किलो गुड़ बरामद, सात गिरफ्तार
परवेज अख्तर/सिवान: पचरुखी थाने की टीम ने रविवार की शाम थाना क्षेत्र आलापुर चिमनी समेत अन्य जगहों पर छापेमारी कर 31 लीटर देसी शराब तथा 15 किलो गुड़ बरामद की। साथ ही सात लोगों को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया। गिरफ्तार लोगों में सरौती निवासी धर्मनाथ यादव, दिलीप कुमार, मनई यादव, पेंगवारा निवासी मुक्ति यादव, एमएच नगर थाना क्षेत्र के सुरहुरीडीह निवासी राजकुमार राम जीबी नगर के सोनवर्षा निवासी मंटू कुमार, झारखंड के गुमला जिला के निवई निवासी कृष्णा बरवा शामिल है।
सिवान के गोपालपुर में शव मिलने से सनसनी
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज ओपी क्षेत्र के गोपालपुर तथा मुसेपुर के बीच नहर में सोमवार की सुबह ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने एक अज्ञात शव बरामद किया। शव देखने से प्रतीत हो रहा था कि बदमाशों ने उक्त व्यक्ति की हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया था। शव मिलने की सूचना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
बताया जाता कि सोमवार की सुबह ग्रामीण नहर की ओर किसी काम से गए थे। इस दौरान नहर में एक व्यक्ति का शव दिखाई दिया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना लकड़ी नबीगंज ओपी को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। ग्रामीणों के अनुसार उसके गले में जख्म के निशान दिख रहे थे। शव भी थर्ड जेंडर का लग रहा था। उसका मुंह गमछा से बंधा हुआ था। इससे प्रतीत हो रहा था कि उसकी हत्या कर नहर में फेंक दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
छपरा में ट्रेन से कटकर महिला ने की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस
छपरा: पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा- सीवान रेलखंड के एकमा स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर अप छपरा- गोरखपुर पैसेंजर ट्रेन से कटकर एक अज्ञात अधेड़ महिला ने खुदकुशी कर लिया. एकमा स्टेशन पर प्रतिनियुक्त राजकीय रेल पुलिस के सहायक पुलिस अवर निरीक्षक अरूण कुमार सिंह आसपास के लोगों व यात्रियों के सहयोग से महिला की पहचान करने में जुटे हुए है.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की प्रतिक्षा में बैठे यात्रियों से महिला सीवान जाने की बात कर रही थी. लेकिन ट्रेन के आने बाद वह आगे चली गई और ट्रेन के खुलने बाद वह ट्रेन आगे जाकर कटकर खुदकुशी कर ली. राजकीय रेल पुलिस शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजने की कार्रवाई में जुट गई है.
सारण के सोनपुर निवासी व्यवसायी ने गोली मारकर किया आत्महत्या
रोहित हीरो मोटरसाइकिल हाजीपुर एजेंसी के संचालक के मृतक छोटा भाई था
छपरा: सोनपुर के नगर पंचायत के अंग्रेजी बाजार स्थित एक व्यवसाई ने अपने घर के रूम में बंद कर अपनी लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर ली । मृतक दिग्विजय नारायण सिंह उर्फ गुड्डू सिंह के घरवालों को उस वक्त हाहाकार मच गया जब कमरे में गोली की आवाज सुनते ही घर के लोग उनके कमरे की ओर दौर पड़ा तो देखा कि दरवाजा बंद होने पर परिजनों ने दरवाजा तोड़ा तो देखा कि खून से लथपथ अवस्था मे मृत अवस्था मे पड़ा हुआ है । मृत अवस्था में गुड्डू सिंह के देखकर घर में कोहराम मच गया ।
इस घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग एवं सोनपुर के एडिशनल एसपी अंजनी कुमार ,हरिहरनाथ ओपी एसआई रंगलाल तिवारी ने रविवार को अपने दल बल के साथ पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर भेज दिया वही इस संबंध में पूछे जाने पर आसपास के लोगो ने बताया कि मृतक दिग्विजय नारायण सिंह वकालत की पढ़ाई की थी हालांकि अभी इस पेशे में नहीं थे लेकिन मृतक के बड़े भाई ललित नारायण सिंह उर्फ बसंत सिंह हाजीपुर पासवान चौक पर रोहित हीरो मोटरसाइकिल का एजेंसी है और इनके माछील भाई प्राइवेट स्कूल चलाते हैं जबकि मृतक गुड्डू के गन की दुकान हाजीपुर में है और वे इधर कुछ साल से जमीन की खरीद बिक्री के कार्य करता था ।
मृतक गुड्डू जो बसंत सिंह के एजेंसी में संयुक्त रुप से सहयोग करते थे वहीं आसपास के लोगों ने बताया कि इधर कुछ दिनों से जमीन की कारोबार को लेकर भी काफी परेशान थे । मृतक के एक पुत्र था जो सड़क दुर्घटना में मौत हो गया है । उपस्थित लोगों ने बताया कि दिग्विजय नारायण सिंह अचानक 11 अप्रैल से घर से गायब हो गए थे । इस संबंध में उनकी पत्नी ममता सिंह ने हरिहरनाथ ओपी में प्राथमिकी दर्ज कराई थी जिसमे नखास के एक युवक को आरोपी बनाया था लेकिन 1 सप्ताह के बाद वह सही सलामत अपने घर पर आ गए थे । आसपास के लोगों में यह चर्चा है कि वह रुपए के लेनदेन और कर्ज के बोझ के कारण संभवतः हुए डिप्रेशन के शिकार हो गया होगा जिसके कारण इस तरह के घटना का अंजाम दिया है
वही पुलिस ने रविवार के शाम को शव को पोस्टमार्टम कराकर उसके अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया । इस घटना के बाद से नगर पंचायत में हाहाकार मच गया जबकि परिवार जन के रो- रो के बुरा हाल है । खबर लिखे जाने तक मृतक के परिजन के तरफ से कोई भी आवेदन थाने में नहीं दी गई है लेकिन पुलिस मामले की तहकीकात करने में जुट गई है ।
इसुआपुर थाना ने छापेमारी कर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब किया बरामद,धंधेबाज फरार
सारण:- इसुआपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत हकारपुर में शराब के अवैध धन्धे के बारे में जानकारी मिलने पर थानाध्यक्ष संजय कुमार राम के नेतृत्व में अखिलेश कुमार यादव पिता सुदर्शन राय के यहाँ छापेमारी की गई जिसके बाद भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब पाया गया।
आपलोगों के जानकारी के लिए बता दें कि छापेमारी के दौरान 750ml का नाईट ब्लू 55 पीस, 180ml का नाईट ब्लू 550 पीस वही 180ml का 8pm 45 पीस बरामद किया गया। सुदर्शन राय के यहाँ से कुल 148.35 लीटर शराब बरामद किया गया है। शराब धंधेबाज सुर्दशन राय व उसका बेटा अखिलेश कुमार यादव दोनों पुलिस के गिरप्त से फरार है। इसुआपुर पुलिस का मानना है दोनों शराब धंधेबाजों को पुलिस जल्द ही पकड़ लेगी।
अपराधियों का पीछा कर रहे पुलिस का वाहन अनियंत्रित होकर घर में टकराया, 4 पुलिसकर्मी घायल
सारण:- अपराधियों का पीछा कर रहे पुलिसकर्मियों के वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने झोपड़ी में टकरा गया। जिससे अपराधियों का पीछा कर रहे पुलिसकर्मियों में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मामला छपरा के अमनौर थाना का है। जहां रात्रि गश्ती कर रहे पुलिसकर्मियों को अपराधियों के इक्ट्ठा होने की सूचना मिली।प्राप्त सूचना के जगह पुलिस को पहुंचते देख अपराधी भागने लगे। भागते अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिसकर्मी पीछा करने लगे। पीछा करने के दौरान पुलिस का वाहन अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे बने झोपड़ी से टकरा गया।
दुर्घटना रविवार के देर रात 3 बजे के करीब अमनौर थाना के गोशिखाप गांव में घटित हुआ है। दुर्घटना के बाद अपराधी भागने में सफल हो गए। अपराधियों के पीछा करने के दौरान दुर्घटना में पुलिसकर्मी भी घायल अमनौर में अपराधियों के पीछा करने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त वाहन में दो पुलिसकर्मी भी घायल बताये जा रहे है। जिसका इलाज स्थानीय हॉस्पिटल में चल रहा है। दुर्घटना में घायल जमादार ऋषि मुनि कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना द्वारा जानकारी मिली कि किसी खास जगह पर कुछ अपराधी इकट्ठा होकर आपराधिक योजना बना रहे है।
अपराधियों के चिन्हित स्थान पर जैसे ही थाने की वाहन पहुची। अपराधी भागने लगे। इसी दौरान सफेद अपाची पर सवार दो अपराधियों का पुलिस पीछा करने लगी तेज गति से चल रहे वाहन गांव में मोड़ पर अनियंत्रित हो गया। जिसके चलते सड़क के किनारे झोपड़ी में जाकर टकरा गया। इस दुर्घटना में पुलिस वाहन ज्यादा क्षतिग्रस्त हो गया। वाहन के साथ एक जमादार और दो पुलिसकर्मी घायल बताए जा रहे हैं।
इसुआपुर थाना के औचक निरीक्षण के दौरान ड्यूटी में लापरवाह पाये गये 03 पुलिस कर्मी एवं 02 पुलिस पदाधिकारी के विरूद्ध की गई कार्रवाई
छपरा: पुलिस अधीक्षक सारण द्वारा दिनांक -24/25.04.22 की रात्रि में इसुआपुर थाना का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान संतरी ड्यूटी एवं ओ० डी० ड्यूटी को अपने कर्तव्य पर उपस्थित नहीं पाया गया तथा थाना में गार्ड रजिस्टर संधारित नहीं पाया गया। थानाध्यक्ष द्वारा बताये अनुसार संतरी ड्यूटी में तैनात सिपाही बिना प्रतिस्थानी के ड्यूटी पर आये ही कर्तव्य स्थल से प्रस्थान कर गई थी जिस हेतु पुलिस अधीक्षक , सारण द्वारा तत्काल प्रभाव से संतरी ड्यूटी में तैनात म० सि० / 87 रूपम कुमारी , म० सि० / 883 दीप्ति कुमारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया तथा गृहरक्षक 1883 को 02 माह के लिए कर्तव्य से वंचित किया गया है। ओ० डी० ड्यूटी में अनुपस्थित पुलिस पदाधिकारी पु० अ० नि० नायक मांझी को एक निंदन की सजा दी गई है तथा भविष्य के लिए सचेत किया गया है। साथ ही इस संबंध में थानाध्यक्ष , इसुआपुर थानाध्यक्ष को अपने अधीनस्थों पर प्रभावकारी नियंत्रण नहीं होने के कारण एक निंदन की सजा दी गई है तथा भविष्य के लिए सचेत किया गया है।
पुनरावृत होने पर कठोर अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी।कई स्त्रोतों से पुलिस पदाधिकारी / कर्मी / चौकीदार के शराब कारोबारी / अवैध बालू कारोबारी के साथ संलिप्तता की सूचना प्राप्त होती है तो उसका सत्यापन किया जाता है।सत्यापन के दौरान साक्ष्य प्राप्त होने पर इस सम्बंध में अग्रतर विधि – सम्मत / अनुशासनिक कार्रवाई की जाती है। उल्लेखनीय है कि पिछले कई महीनों से शराब कारोबारी / अवैध बालू कारोबारी के साथ संलिप्तता पाते हुए कई पुलिस पदाधिकारी / कर्मी / चौकीदार के विरूद्ध अनुशासनिक कार्रवाई की गई है एवं कई को गिरफतार करके जेल भेजा गया है। आम नागरिकों से अनुरोध है कि किसी भी पुलिस पदाधिकारी / कर्मी का अवैध खनन कारोबारी / शराब कारोबारी से सांठ – गांठ पाया जाता है तो उसका प्रमाणिक साक्ष्य के साथ पुलिस अधीक्षक सारण को सूचित करें। साथ ही कहीं भी पुलिस पदाधिकारी / कर्मी द्वारा रिश्वत की मांग की जाती है तो रिश्वत नहीं दें।
अगर उनके द्वारा रिश्वत लेने का प्रयास किया जाता है तो उसका ऑडियों या वीडियों बनाकर प्रमाणिक साक्ष्य के साथ पुलिस अधीक्षक , सारण को भेंजे , ताकि सम्बंधित पुलिस पदाधिकारी और कर्मी के विरूद्ध अग्रतर विधिसम्मत कार्रवाई की जा सकें।सारण पुलिस के द्वारा गलत कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारी / कर्मी के विरूद्ध कठोर कार्रवाई आगे भी की जाएगी तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारी / कर्मी को पुरस्कृत किया जाएगा।
सिवान: 18 से 59 आयुवर्ग के व्यक्तियों को मुफ्त दी जाएगी कोविड 19 की बूस्टर डोज
परवेज अख्तर/सिवान: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव को लेकर लगातार टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। वैक्सीन की पहली डोज व दूसरी डोज लगाने के बाद अबतक स्वास्थ्यकर्मियों, फ्रंटलाइन वर्क्स व 60 से अधिक आयुवर्ग के लोगों को बूस्टर डोज दी जा रही है। इसी क्रम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब सभी व्यस्कों को तीसरी डोज यानी बूस्टर डोज लगाने का निर्णय लिया गया है। यह डोज मुफ्त होगी। सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश के आलोक में जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा कोविड जांच बढ़ाने पर जोर दिया गया है। वर्तमान समय में जिले में प्रखंड स्तर पर आयोजित किए जा रहे स्वास्थ्य मेला के दौरान भी कोविड जांच की सुविधा प्रदान करते हुए लोगों की कोविड जांच की गई है। वहीं कोविड जांच के कई केंद्र भी स्थापित किए गए हैं।
कोरोना वैक्सीनेशन व जांच पर दिया जा रहा जोर :
सिविल सर्जन डा. यदुवंश कुमार शर्मा ने कहा कि सरकारी टीकाकरण केंद्रों के माध्यम से चल रहे मुफ्त टीकाकरण कार्यक्रम के साथ-साथ स्वास्थ्य कर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर और 60 से अधिक उम्र के लोगों के लिए बूस्टर डोज अभियान जारी रहेगा और इसमें तेजी लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि जांच की संख्या बढ़ाने को लेकर जरूरी निर्देश दिए गए हैं। कोरोना वैक्सीनेशन व जांच पर फिर से जोर दिया जा रहा है। सभी अस्पताल के चिकित्सा प्रभारियों को इसे लेकर सचेत किया गया है। रोजाना कोरोना जांच को लेकर निर्धारित लक्ष्य प्राप्ति हर हाल में सुनिश्चित कराने को कहा गया है। उन्होंने आम लोगों से संक्रमण से बचाव संबंधी जरूरी उपायों का सख्ती पूर्वक अनुपालन की अपील की है।



















