21.3 C
Siwān
Sunday, December 14, 2025
Home Blog Page 1466

सिवान: कदाचारमुक्त माहौल में तीन केंद्रों पर शुरू हुई इंटर की कंपार्टमेंटल परीक्षा

0

परवेज अख्तर/सिवान: चाक-चौबंद प्रशासनिक व्यवस्था के बीच सोमवार से शहर के तीन केंद्रों पर इंटर की कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा शुरू हुई। कदाचार मुक्त माहौल में परीक्षा का संचालन करने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा प्रशासनिक तैयारी की गई थी। परीक्षा दो पालियों में आयोजित हुई। परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले परीक्षार्थियों की सघन तलाशी ली गई। साथ ही सभी परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड से चेहरे का मिलान कर उन्हें प्रवेश दिया गया।

जानकारी के अनुसार सोमवार को शहर के राजवंशी देवी बालिका उच्च विद्यालय सह राजकीय इंटर कालेज, डीएवी हाईस्कूल सह राजकीय इंटर कालेज व इस्लामिया हाईस्कूल केंद्र पर कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा संचालित की गई। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 बजकर 30 मिनट से 12 बजकर 45 मिनट तक तथा दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 1 बजकर 45 मिनट से शाम 5 बजे तक ली गई। पहली पाली में गणित व बिजनेस स्टडी तथा दूसरी पाली में जीव विज्ञान व इतिहास विषय की परीक्षा ली गई। पहले दिन परीक्षा में कुल 756 परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल होना था। इसमें से 716 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 40 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। हालांकि किसी भी केंद्र से एक भी परीक्षार्थी का निष्कासन नहीं किया गया।

पहली पाली में 27 व दूसरी पाली में 13 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित :

पहली पाली की परीक्षा में जहां 512 परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल होना था। वहीं 485 परीक्षार्थी उपस्थित हुए, जबकि 27 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं दूसरी पाली की परीक्षा में कुल 244 में से 231 परीक्षार्थी परीक्षा में उपस्थित हुए। जबकि 13 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

10 मिनट पहले परीक्षार्थियों को कराया गया प्रवेश :

परीक्षार्थियों को परीक्षा के लिए निर्धारित समय से 10 मिनट पूर्व ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति दी गई। ताकि वे ससमय परीक्षा में भाग ले सकें और उन्हें किसी प्रकार की कठिनाई ना हो। परीक्षार्थियों को परीक्षा के लिए विषयवार निर्धारित समय तथा उसके अतिरिक्त 15 मिनट का समय दिया गया। परीक्षा को कदाचारमुक्त, निष्पक्ष, स्वच्छ संचालन व विधि-व्यवस्था संधारण के लिए परीक्षा केंद्र पर मजिस्ट्रेट सहित सशस्त्र पुलिस बल, महिला पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई थी। वहीं प्रतिनियुक्ति स्टैटिक दंडाधिकारी, गश्ती दंडाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी-सह-उड़नदस्ता दंडाधिकारी व सुपर जोनल दंडाधिकारी परीक्षा केंद्रों का जायजा लेते रहे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिवान: 63 बेघर लाभुकों को घर बनाने के लिए मिली जमीन, खुशी से खिले चेहरे

0

परवेज अख्तर/सिवान: सदर अनुमंडल कार्यालय परिसर में सोमवार को अभियान बसेरा के तहत भूमिहीन परिवार के बीच बासगीत पर्चा का वितरण किया गया। इस दौरान विभिन्न प्रखंडों के कुल 63 लाभुकों के बीच बासगीत पर्चा वितरित किया गया। कार्यक्रम के दौरान एडीएम रमण कुमार सिन्हा, सदर एसडीओ रामबाबू बैठा, डीसीएलआर अजय कुमार सिंह व अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अभिषेक चंदन ने बारी-बारी से सभी 63 लाभुकों को जमीन का पर्चा दिया। वहीं लंबे इंतजार के बाद पर्चा मिलने पर भूमिहीन परिवारों में काफी खुशी देखी गई। एसडीओ ने बताया कि लाभुकों को तीन से पांच डिसमिल जमीन दी गई है। सभी लाभुकों को सिसवन प्रखंड अंतर्गत अरजानीपुर में भूमि दी गई है। ज्ञात हो कि जमीन के अभाव में आवास योजना के लाभ से वंचित लाभुक को बासगीत पर्चा मिलने से अब पक्का घर बनाने का सपना पूरा होता दिख रहा है। एडीएम ने बताया कि बहुत जल्द ही 27 भूमिहीन लाभुकों को जीरादेई क्षेत्रांतर्गत जमीन का कागज सौंपा जाएगा, ताकि वे भी अपना आशियाना बना सकें।

इन लाभुकों के बीच किया गया बासगीत पर्चा का वितरण :

जिन 63 लाभुकों को बासगीत पर्चा दिया गया उनमें कुंती देवी सुमित्रा देवी, जयप्रकाश राम, रमिता देवी, लक्ष्मण राम, संजू देवी, पिकी देवी, रामविलास राम, गायत्री देवी, रामाशंकर राम, लीलावती देवी, संकेसिया देवी, लीलावती देवी, लक्ष्मीणा देवी, ललिता देवी, चंद्रमा राम, कुंती देवी, रविशंकर राम, देवकुमार राम, रामावती देवी, बालदेव राम, सीमा देवी, बेबी देवी, सीमा देवी, सुगिया देवी, रामावती देवी, सुभांति देवी, संजय राम, शांति देवी, कैलाशे देवी, ममता देवी, गिरधारी राम, रीमा देवी, शारदा देवी, मुन्नी देवी, सुनैना देवी, हिराझारी देवी, रमेश राम, ओमप्रकाश राम, अमरजीत राम, संजय राम, गौरीशंकर राम, दिलीप राम, शकुंतला देवी, गणेश राम, रामप्रवेश राम, सुगांति देवी, राजकुमार राम, मंगल राम, सुभावती देवी, दिनेश राम, प्रेम राम, बिगन राम, मुठनी देवी, अरुण राम, अजित राम, बुदनी देवी, दशरथ राम व रजांति देवी शामिल हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिवान: योजनाओं का लाभ व प्रशिक्षण लेने वाले किसान कितने हुए जागरूक, होगा सर्वे

0

परवेज अख्तर/सिवान: आत्मा द्वारा सामग्री उपलब्ध कराने के साथ-साथ किसानों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है, ताकि किसान आधुनिक कृषि तकनीकी को अपनाकर अपनी आमदनी को बढ़ा सकें लेकिन योजनाओं के क्रियान्वयन के बाद किसान कितना जागरूक हुए हैं, इसकी सही जानकारी विभाग को भी नहीं मिल रही है। इसके लिए आत्मा द्वारा सर्वेक्षण कराया जाएगा। जानकारी के अनुसार विभाग द्वारा दिए गए सहयोग के बाद किसान नई तकनीक को कितना अपना रहे हैं और नहीं अपना रहे हैं, तो इसका कारण क्या है। यह जानकारी जुटाने के लिए सर्वे कराया जाएगा ताकि नई तकनीक को अपनाने में क्या समस्या आ रही है और जो किसान इसे अपनाना नहीं चाह रहे तो उसके पीछे कारण क्या है, आदि की जानकारी जुटाकर तमाम समस्याओं का आकलन कर सरकार द्वारा नए सिरे से नीति निर्धारित की जाएगी।

विविध विषयों की जानकारी को ले होगा सर्वे :

ब्लैक राइस की खेती के बाद जिक युक्त गेहूं की खेती के लिए डेमोस्ट्रेशन किया गया था। इसकी उपज भी काफी बेहतर हुई है, लेकिन इसका असर किसानों पर कितना पड़ा है। किसान इससे कितने प्रभावित हुए। इसकी जानकारी के लिए कृषि विभाग के विशेष सचिव द्वारा सर्वे कराने का निर्देश दिया गया है। इस दौरान यह भी पता लगाया जाएगा कि अगले सीजन में जिक युक्त गेहूं की खेती के लिए कितने किसान तैयार है। यदि किसान इसकी खेती के प्रति इच्छुक नही हैं तो इसका कारण क्या है। सर्वे के दौरान इन तमाम बातों की जानकारी ली जाएगी।

कहते हैं जिम्मेदार :

किसानों को आर्थिक रूप से सु²ढ़ बनाने एवं आम लोगों को पोषक तत्व युक्त खाने की चीजें मिल सकें, इसके लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन योजनाओं का लाभ किसानों को मिल रहा है या नहीं इसको लेकर भी सर्वे कार्य कराया जाएगा।

जयराम पाल, जिला कृषि पदाधिकारी, सिवान

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

छपरा: संक्रमण के खिलाफ सुरक्षा जरूरी: अब 18 से 59 साल तक के व्यक्तियों को नि:शुल्क दी जायेगी बूस्टर डोज

0
  • संक्रमण के खिलाफ लड़ाई में टीकाकरण है जरूरी
  • जिले में व्यापक स्तर पर चल रहा है टीकाकरण अभियान

छपरा: वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करने के लिए टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। अब सभी व्यस्कों को तीसरी डोज यानि बूस्टर डोज लगायी जायेगी। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने एक अच्छी पहल की है। बिहार सरकार ने 18 से 59 साल के लोगों के लिए बूस्टर डोज मुफ्त किया है।अब तक हेल्थ कर्मी फ्रंटलाइन वर्कर, 60 से अधिक आयु वर्ग ,किशोर और युवा वर्ग को वैक्सीन लगाई जा रही है। वहीं अब कोरोना से बचाव के लिए प्रीकाॅशनरी डोज यानि बूस्टर डोज भी लगाई जा रही है। देश के कई हिस्सों से कोरोना के नये मामलों के प्रतिवेदित होने के बीच हम लोगों को सतर्क व सचेत रहना बहुत जरूरी है।

सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश के आलोक में जिले में जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा कोविड जांच बढ़ाने पर जोर दिया गया है। वर्त्तमान समय में जिले में प्रखंड स्तर पर आयोजित किये जा रहे मेले के दौरान भी कोविड जांच की सुविधा प्रदान करते हुए लोगों की कोविड जांच की गयी है। वहीं कोविड जांच के कई केन्द्र भी स्थापित किये गये हैं। वैसे हालिया आंकड़ों को मानें तो राज्य में देश के औसत से अधिक कोविड जांच किये गये हैं ,जो सरकार एवं लोगों में कोरोना के प्रति सजगता को दर्शाता है।

बूस्टर डोज के साइड इफेक्ट क्या हैं ?

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक लेने के बाद कई लोगों को हाथ में सूजन, बुखार, शरीर में दर्द, सिरदर्द , थकान, गले में खराश जैसे लक्षण महसूस हुए थे। कुछ लोगों को ठंड लगना, सूजन, लिम्फ नोड्स भी होने की संभावना रहती है। हालांकि ये संकेत प्रतिरक्षा प्रणाली विकसित होने या टीके के प्रति शरीर की प्रतिक्रिया हो सकती है। बता दें कि सरकारी टीकाकरण केंद्रों के माध्यम से चल रहे मुफ्त टीकाकरण कार्यक्रम के साथ-साथ स्वास्थ्य कर्मियों, फ्रंट लाइन वर्कर और 60 से अधिक उम्र के लोगों के लिए बूस्टर डोज अभियान जारी रहेगा और इसमें तेजी लाई जाएगी।

संभावित खतरों के प्रति विभाग गंभीर:

सिविल सर्जन डॉ. सागर दुलाल सिन्हा ने कहा कि जांच की संख्या बढ़ाने को लेकर जरूरी निर्देश दिये गये हैं। कोरोना वैक्सीनेशन व जांच पर फिर से जोर दिया जा रहा है। सभी अस्पताल के चिकित्सा प्रभारियों को इसे लेकर सचेत किया गया है। रोजना कोरोना जांच को लेकर निर्धारित लक्ष्य प्राप्ति हर हाल में सुनिश्चित कराने को कहा गया है। उन्होंने आम लोगों से संक्रमण से बचाव संबंधी जरूरी उपायों का सख्तीपूर्वक अनुपालन की अपील की है।

कोविड अनुरूप व्यवहार है जरूरी:

सिविल सर्जन ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए मास्क जरूरी है। इसके अलावा भीड़भाड से बचाव आवश्यक है। वहीं कोरोना से रक्षा के लिए हाथ एवं शरीर को स्वच्छ रखना आवश्यक है। इन उपायों के द्वारा हम संक्रमण से बचाव कर सकते। किसी प्रकार का संदेह होने पर लोगों को निकट के सरकारी अस्पताल में जाकर जांच करानी चाहिए। वहां निःशुल्क रूप से कोरोना वायरस जांच की सुविधा उपलब्ध है। वहीं जांच उपरांत रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर चिकित्सक से उपचार की सुविधा का लाभ उठायें।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

गोपालगंज: बैकुंठपुर में सड़क दुर्घटना में युवक घायल

0

गोपालगंज: बैकुंठपुर स्थानीय थाने के शंकरपुर गांव के समीप सोमवार को हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक घायल हो गया। घायल अली महम्मद को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। इलाज के दौरान डॉक्टरों ने युवक की हालत खतरे से बाहर बताई है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

गोपालगंज: हवन के साथ महायज्ञ का समापन

0

गोपालगंज: बैकुंठपुर प्रखंड के रेवतिथ लाली बाबा के मठ पर चल रहे हनुमान प्राणप्रतिष्ठा सह मारुति नंदन महायज्ञ का हवन के साथ विधिवत समापन हो गया। हवन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। महायज्ञ में अंतिम दिन पूजा- अर्चना, परिक्रमा तथा प्रवचन सुनने के लिए दूरदराज के इलाकों से श्रद्धालु पहुंचे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

IED ब्लास्ट से दहला इलाका, एक व्यक्ति की मौत, मामले की जांच को पहुंची पुलिस

0

पटना: बिहार में जोरदार बम धमाका हुआ है. धमाके में एक ग्रामीण की मौत हो गई है. विस्फोट की आवाज़ से आसपास के इलाके में रहने वाले लोगों में दहशत का माहौल है. पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी हुई है।

घटना औरंगाबाद के सागरपुर जंगल की है. मिली जानकारी के अनुसार, सागरपुर जंगल में IED ब्लास्ट हुआ है. कहा जा रहा है कि इस घटना को नक्सलियों ने अंजाम दिया है. नक्सलियों के निशाने पर सुरक्षा बल थे।

इधर धमाके में मारे गए ग्रामीण की लाश को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृत ग्रामीण की पहचान अबतक नहीं की जा सकी है. पुलिस की टीम मृतक की पहचान हो पाए, इस कोशिश में जुटी हुई है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

शादियों में गिफ्ट-कैश की जगह PHONE PE करो, बिहार के इस गांव में शादी का न्योता फोन पे से लिया जा रहा, PM के कैशलेस इंडिया से प्रेरित

0

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैशलेस इंडिया का असर अब गांव मोहल्ले में भी देखने को मिल रहा। अब लोग शादी समारोह में नेवता के लिए कैशलेस का इस्तेमाल कर रहे। लोगों को इससे काफी सहूलियत मिल रही है। दरअसल कुचायकोट थाना क्षेत्र के बेलबंव गांव से एक बारात नगर थाना क्षेत्र के इन्दरवां गांव में आई थीय, जिसमें एक पोस्टर लगाया गया था न्योता PHONE PE accepted here।

जब इस बारे में वहां न्योता ले रहे युवक से पूछा गया तो युवक ने बताया कि प्रधानमंत्री का डिजिटल इंडिया और कैशलेस की बात से हम लोगों ने प्रेरित होकर phone pay से न्योता लेने का फैसला किया। इससे कई फायदे हैं। हिसाब में भी गड़बड़ी नहीं होती है और जल्दी पेमेंट भी हो जाता।

न्योता के दौरान चेंज लेने देने का लफड़ा भी नही रहता है। इन सभी चीजों से हम बच जाते हैं और लोग भी आसानी से phone pay से नेवता कर रहे। ऐसे में हम सभी प्रधानमंत्री की इस कैशलेस की बात से प्रेरित होकर नेवता phone pay से ले रहे हैं।

दरअसल जब से नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने हैं तब से कैशलेस इंडिया को बढ़ावा देने में जुटे हुए हैं। प्रधानमंत्री की इस कैशलेस इंडिया बनाने में काफी सफलता भी हासिल हुई है। अब यह कैसे इंडिया गांव कस्बे तक पहुंच गया है लोग छोटी बड़ी पेमेंट भी कैशलेस ही कर रहे हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री की कैशलेस योजना सफलतापूर्वक आगे बढ़ रही है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बिहार सरकार के इस फैसले को हाईकोर्ट ने किया रद्द, कोर्ट में सरकार की बड़ी हार, जानिए पूरा मामला

0

पटना हाईकोर्ट ने बिहार सरकार के एक फैसले को रद्द कर दिया है। कोर्ट ने बिहार सरकार द्वारा 16 चक्के वाले ट्रक पर लगाए प्रतिबंध को खारिज करते हुए फैसले को रद्द कर दिया है। बता दें कि नीतीश सरकार ने बिहार में 16 चक्के वाले ट्रकों के जरिये गिट्टी,बालू आदि के ढुलाई पर प्रतिबन्ध लगाया था। जिस पर आठ सप्ताह में फैसला का निर्देश दिया गया था।

हालांकि कहा जा रहा कि हाईकोर्ट के फैसले से बिहार सरकार को बड़ा झटका लगा है। कोर्ट में इसे प्रतिबंध लगाने के पीछे सरकार की ओर से कारण दिया था कि बिहार की सड़के इतनी भारी वाहन की क्षमता नहीं उठा सकती। अब हाईकोर्ट के फैसले के बाद पटना हाईकोर्ट के इस निर्णय से उन वाहन मालिकों को बड़ी राहत मिली है। वहीं इसे बिहार सरकार की बड़ी हार के रूप में देखा जा रहा।

चीफ जस्टिस संजय करोल की खंडपीठ ने बिहार ट्रक ऑनर एसोसिएशन व अन्य की याचिकाओं पर सुनवाई कर 7 अप्रैल 2022 को सुरक्षित रखा था, जिसे आज सुनाया गया। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई करते हुए इसे वापस पटना हाईकोर्ट के समक्ष सुनवाई के लिए भेज दिया। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने पटना हाईकोर्ट को 8 सप्ताह के भीतर सुनवाई कर मामलें का निपटारा करने को कहा। वहीं कोर्ट के फैसले के बाद ट्रक एसोसिएशन की बड़ी जीत हुई है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सैनिक स्कूल में एक साथ तीन दर्जन बच्चों की बिगड़ी तबियत, विम्स में भर्ती

0

पटना: बिहार में भीषण गर्मी से बच्चे जबरदस्त मार झेल रहे। बता दें कि इस वक्त बड़ी खबर नालंदा से आ रही। जहां सैनिक स्कूल में एक साथ तीन दर्जन बच्चो की तबियत अचानक बिगड़ी है। आनन फानन में सभी बच्चों को विम्स में भर्ती कराया गया है। सभी लोगों को डिहाइड्रेशन की शिकायत है। बच्चों को पावापुरी विम्स में भर्ती कराया गया है।

वही आपको बता दें कि सैनिक स्कूल के 83 बच्चे स्कूल के तरफ से कहीं घूमने के लिए गए थे रविवार को सभी बच्चे लौटकर नालंदा पहुंचे और आज अचानक बच्चों की तबीयत खराब हो गई एक के बाद एक 35 बच्चे बीमार होने लगे जिसके बाद स्कूल प्रशासन में हड़कंप मच गया।

बता दे कि सभी बच्चों को इलाज के लिए पावापुरी स्थित मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज शुरू कर दिया गया है बच्चों का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने सभी बच्चों को खतरे से बाहर बताया है डॉक्टर का कहना है कि बच्चों की हालत स्थित है और उनकी हालत में सुधार हो रहा है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ताज़ा ख़बरें

error: Content is protected !!