परवेज अख्तर/सिवान: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बालचंद हाता गांव की एक महिला ने एसपी को आवेदन देकर एफआईआर दर्ज कराने की गुहार लगायी है। महिला ने आवेदन में लिखा है कि उसके साथ गांव के एक लड़के सहित कुल चार लोगों ने गैंग रेप किया है। साथ ही इस कुकर्म का उन्होंने वीडियो भी बनाया है। पीड़ित ने बताया है कि घटना 13 अप्रैल की रात की है जब उसे घर से उठाकर पास के बगीचे में ले जाकर बारी-बारी से दुकर्म किया गया।
बारातियों से भरी बस ट्रक से टकराई, आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी, नालंदा जाने के दौरान हुआ हादसा
जहानाबादः बिहार के जहानाबाद में बारातियों से भरी एक बस शनिवार को ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में करीब आधा दर्जन से अधिक बाराती घायल हो गए हैं. लोगों की मानें तो हादसा तेज रफ्तार के कारण हुई है. जहानाबाद के घोसी थाना क्षेत्र के घोसी नहर फॉल के समीप बस और ट्रक में यह टक्कर हुई है. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायल बारातियों को घोसी पीएचसी भेजा गया है.
जहानाबाद से नालंदा के सकरी लौट रही थी बारात
घायलों ने बताया कि शुक्रवार की शाम नालंदा जिले के इस्लामपुर थाना क्षेत्र के सकरी गांव से बारात जहानाबाद के मोहनपुर गांव आई थी. आज अपने गांव लौटने के दौरान बस तेज रफ्तार में होने के कारण अनियंत्रित होकर सामने से आ रही ट्रक से टकरा गई. टक्कर में वेचन मिस्त्री, मनोज, इंदल चौधरी, देवबंद चौधरी, प्रवीण कुमार और विपिन समेत बस पर सवार आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गए हैं.
घटना के बाद ट्रक और बस क्षतिग्रस्त
इधर, घटना के बाद ट्रक और बस की टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों गाड़ियों के सामने के हिस्से क्षतिग्रस्त हो गए. बस के आगे का शीशा टूट गया. वहीं ट्रक सड़क के किनारे जाकर लटक गया. घटना के बाद अफरातफरी की स्थिति हो गई थी. घटना के बाद आसपास के लोग दौड़े फिर पुलिस भी पहुंची.
बारातियों से भरी बस और ट्रक की जोरदार टक्कर की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सबसे पहले स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया. पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गई है.
Bochaha Election: बोचहां में रिकॉर्ड वोटों से जीते अमर पासवान, आधिकारिक ऐलान होना बाकी
बोचहां विधानसभा उपचुनाव का नतीजा शनिवार को सबके सामने आ जाएगा। चुनाव मैदान में ताल ठोकने वाले 13 प्रत्याशियों में से ताज किसके सिर सजेगा, इसका परिणाम शनिवार की शाम छह बजे तक सामने आने की उम्मीद है। आरडीएस कॉलेज स्थित मतगणना केंद्र पर सुबह आठ बजे से मतों की गिनती शुरू हो गई है। 25 राउंड की गिनती के बाद स्थिति साफ हो जाएगी।
आरडीएस कॉलेज में मतगणना के लिए डीएम प्रणव कुमार व एसएसपी जयंतकांत ने संयुक्त आदेश जारी किया है। आदेश जारी करते हुए मतगणना कर्मियों के अलावा बड़ी संख्या में सुरक्षा के लिए जवानों की भी तैनाती की गई है। पूरी मतगणना प्रक्रिया सीसीटीवी की निगरानी में होगी। मतगणना स्थल से लेकर आसपास के इलाकों एक दर्जन स्थानों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनाती की गयी है।
वोटों के बड़े अंतर से आगे हैं अमर पासवान
23वें राउंड की मतगणना पूरी हो गई है। राजद उम्मीदवार वोटों के बड़े अंतर से बढ़त बनाए हुए हैं। अबतक राजद उम्मीदवार को 75760, बीजेपी को 41898, वीआईपी को 26642, कांग्रेस को 1225 और नोटा को 2706 वोट मिले हैं।
जनता ने डबल इंजन की सरकार को हराया
बोचहां में अमर पासवान को मिली जीत पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि बेरोजगारी, महंगाई और बदहाल कानून व्यवस्था से परेशान जनता ने डबल इंजन की सरकार को नकार दिया है। उन्होंने कहा कि जनता ने एनडीए गठबंधन में शामिल दलों की जनविरोधी नीतियों और अहंकार को परास्त किया है।
बोचहां पर राजद का कब्जा, बेबी कुमारी को हराया
22वें राउंड की मतगणना में भी अमर पासवान लीड बनाए हुए हैं। उन्होंने इस विधानसभा पर कब्जा कर लिया है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि होना अभी बाकी है। अबतक की गिनती के अनुसार, अमर पासवान को 82116, बेबी कुमारी को 45852 और गीता देवी को 29671 मत प्राप्त हुए हैं।
21वें राउंड में भी अमर पासवान ने बनाई बढ़त
21वें राउंड की मतगणना के आंकड़े आ गए हैं। इनके अनुसार, राजद के अमर पासवान को 68446, बीजेपी की बेबी कुमारी को 38161, वीआईपी उम्मीदवार गीता कुमारी को 25182, कांग्रेस के तरुण चौधरी को 1116 और नोटा को 2461 वोट मिले हैं।
जनता ने एनडीए को सुनाया अपना फैसला
राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने बोचहां में पार्टी उम्मीदवार को मिली जीत को जनता की जीत बताया है। उनका कहना है कि यह चुनाव सरकार वर्सेज जनता का था। जनता ने एनडीए को अपना फैसला सुना दिया है। उन्होंने राजद की जीत के लिए जनता को धन्यवाद दिया है।
राजद उम्मीदवार को अबतक मिले 62729 वोट
मतदानकर्मियों ने अबतक 20 राउंड की मतगणना पूरी कर ली है। अमर पासवान जीत से अब कुछ ही दूरी पर है। हालांकि अबतक की गिनती के अनुसार वे ही विजयी उम्मीदवार हैं लेकिन औपचारिक घोषणा होना बाकी है। राजद को 66552, बीजेपी को 36781, वीआईपी को 21570, कांग्रेस को 1079 और नोटा को 2366 मत मिले हैं।
अबतक राजद को मिले 62729 वोट
19वें राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है। अबतक की गिनती के अनुसार, राजद के अमर पासवान को 62729, बीजेपी की बेबी कुमारी को 35595, वीआईपी की गीता कुमारी को 20363, कांग्रेस के तरुण चौधरी को 1017 और नोटा को 2243 मत मिले हैं।
वीआईपी उम्मीदवार को अबतक मिले 19611 वोट
18वें राउंड की मतगणना पूरी हो गई है। अमर पासवान और बेबी कुमारी के बीच वोटों का अंतर कम होता नहीं दिख रहा है। अबतक की गिनती के अनुसार, राजद को 59582, बीजेपी को 34244, वीआईपी को 19611, कांग्रेस को 952 और नोटा को 2117 वोट मिले हैं।
मतदान केंद्र से निकलीं गीता कुमारी
वीआईपी प्रत्याशी और पूर्व मंत्री रमई राम की बेटी गीता कुमारी मतदान केंद्र से बाहर निकल गई हैं। वे मतणना के बीच में ही केंद्र से बाहर चली गई हैं। बता दें कि वीआईपी तीसरे पर जबकि राजद पहले नंबर पर चल रही है। 18वें राउंड की गिनती में राजद उम्मीदवार अमर पासवान 25 हजार से ज्यादा वोटों से बढ़त बनाए हुए हैं।
बेबी कुमारी के नाम पर है 22,27,840 की संपत्ति
बीजेपी की बेबी कुमारी ने चुनाव आयोग को जो हलफनामा दिया है उसके अनुसार उनके पास 22,27,840 की संपत्ति है। बीजेपी उम्मीदवार के पास एक 16 तो दूसरी 14 लाख की लग्जरी कार है। उनके पास एक पिस्टल भी है। इसके अलावा उनके ऊपर 10,90,178 रुपए का कर्ज भी है।
राजद कार्यकर्ताओं ने मनाया जीत का जश्न, एक-दूसरे को लगाया गुलाल
अमर पासवान 25 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं। इससे खुश राजद खेमे में जश्न शुरू हो गया है। पार्टी कार्यकर्ता लालू यादव, तेजस्वी यादव और अमर पासवान जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं। साथ ही एक-दूसरे को गुलाल लगाकर अपनी प्रसन्नता जाहिर कर रहे हैं।
कांग्रेस के तरुण चौधरी को अबतक मिले 952 वोट
18वें राउंड की मतगणना पूरी होने के बाद अमर पासवान और बेबी कुमारी के बीच 25 हजार से ज्यादा वोटों का अंतर है। अबतक राजद के अमर पासवान को 59582, बीजेपी की बेबी कुमारी को 34244, वीआईपी की गीता कुमारी को 19611, कांग्रेस के तरुण चौधरी को 952 और नोटा को 2117 वोट मिले हैं।
राम दयालु सिंह कॉलेज में हो रही है वोटों की गिनती
मुजफ्फरपुर के बोचहां विधानसभा उपचुनाव के लिए राम दयालु सिंह कॉलेज में काउंटिंग सेंटर बनाया गया है। चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना चल रही है। कुल 25 चक्रों में काउंटिंग होनी है इसके लिए 14 टेबल बनाए गए हैं। इस सीट पर बीजेपी-राजद और वीआईपी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है
Bochaha by-election Live updates: राजद के अमर पासवान ने बीजेपी की बेबी कुमारी को पछाड़ा, चौथे राउंड में भी निकले आगे
बोचहां विधानसभा उपचुनाव का नतीजा शनिवार को सबके सामने आ जाएगा। चुनाव मैदान में ताल ठोकने वाले 13 प्रत्याशियों में से ताज किसके सिर सजेगा, इसका परिणाम शनिवार की शाम छह बजे तक सामने आने की उम्मीद है। आरडीएस कॉलेज स्थित मतगणना केंद्र पर सुबह आठ बजे से मतों की गिनती शुरू हो गई है। 25 राउंड की गिनती के बाद स्थिति साफ हो जाएगी।
आरडीएस कॉलेज में मतगणना के लिए डीएम प्रणव कुमार व एसएसपी जयंतकांत ने संयुक्त आदेश जारी किया है। आदेश जारी करते हुए मतगणना कर्मियों के अलावा बड़ी संख्या में सुरक्षा के लिए जवानों की भी तैनाती की गई है। पूरी मतगणना प्रक्रिया सीसीटीवी की निगरानी में होगी। मतगणना स्थल से लेकर आसपास के इलाकों एक दर्जन स्थानों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनाती की गयी है।
अमर पासवान ने बनाई 20 हजार वोटों की मजबूत बढ़त
13वें राउंड की मतगणना के बाद राजद उम्मीदवार अमर पासवान ने 20 हजार से ज्यादा वोटों की मजबूत बढ़त बना ली है। वहीं बीजेपी की बेबी कुमारी दूसरे नंबर पर हैं। अबतक की गिनती के अनुसार राजद को 43257, बीजेपी को 22763 और वीआईपी को 15271 वोट मिले हैं।
नोटा को भी मिले 1188 वोट
11वें राउंड की मतगणना में भी अमर पासवान ने अपना दबदबा बनाया हुआ है। वहीं नोटो को भी 1188 वोट मिले हैं। अबतक की गिनती में राजद के अमर पासवान को 33091, बीजेपी की बेबी कुमारी को 18495, वीआईपी की गीता कुमारी को 14414 और कांग्रेस के तरुण कुमार को 550 मत प्राप्त हुए हैं।
13311 वोटों से आगे हैं अमर पासवान
बोचहां उपचुनाव में दसवें राउंड की गिनती पूरी हो गई है। राजद उम्मीदवार अमर पासवान 13311 वोटों से आगे चल रहे हैं। ऐसे में पार्टी ने जीत का जश्न शुरू कर दिया है। अबतक राजद को 30205, बीजेपी को 16894 और वीआईपी को 14347 वोट मिले हैं।
निर्णायक जीत की ओर राजद, 11620 वोट से आगे हैं अमर पासवान
बोचहां पर राजद उम्मीदवार अमर पासवान निर्णायक जीत की ओर बढ़ रहे हैं। वे 11620 वोट से आगे चल रहे हैं। अमर पासवान को नौंवे राउंड की वोटिंग के बाद 26223, बीजेपी की बेबी कुमारी को 15003 और वीआईपी की गीता कुमारी को 13512 वोट मिले हैं।
अमर पासवान ने किया जीत का दावा
नतीजों से पहले राजद उम्मीदवार अमर पासवान ने अपनी जीत का दावा किया है। उन्होंने कहा है कि बोचहां में आज से एक अलग संदेश जाएगा। मैं अपनी जीत को लेकर पूरी तरह से निश्चिंत हूं। जनता ने मुझपर भरोसा जताया है और कुछ देर में आने वाले नतीजों से यह साफ हो जाएगा। बता दें कि पासवान अभी 10 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं।
10 हजार से ज्यादा वोटों से आगे हैं अमर पासवान
बोचहां उपचुनाव में आठवें चरण की मतगणना पूरी हो गई है। राजद के अमर पासवान 10 हजार से ज्यादा मतों से बढ़त बनाए हुए हैं। वहीं बीजेपी की बेबी कुमारी को 13584 जबकि वीआईपी की गीता कुमारी को 23712 वोट मिले हैं।
जीत की ओर बढ़ रहे हैं राजद उम्मीदवार
बोचहां उपचुनाव के लिए सातवें चरण की मतगणना पूरी हो गई है। राजद के अमर पासवान लगातार आगे चल रहे हैं। वे 7623 से आगे चल रहे हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि उन्हें जीत मिल सकती है। हालांकि वोटों की पूरी गिनती होने के बाद ही स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट होगी। फिलहाल राजद को 19530, बीजेपी को 11907 और वीआईपी प्रत्याशी को 8864 मत प्राप्त हुए हैं।
बीजेपी को सहनी ने दिखाए थे तेवर
बोचहां सीट पहले बीजेपी के पास थी। हालांकि विधानसभा चुनाव के लिए वीआईपी से गठबंधन होने पर यह सीट मुकेश सहनी के खाते में चली गई थी। वीआईपी विधायक के निधन से खाली हुई सीट पर बीजेपी ने पहले ही प्रत्याशी उतारने के संकेत दे दिए थे लेकिन मुकेश सहनी नहीं माने और उन्होंने भी इसपर दावेदारी ठोक दी। बीजेपी ने उन्हें अपने फैसले पर दोबारा विचार करने का सुझाव दिया जिसे उन्होंने दरकिनार कर दिया था। इससे दोनों पार्टियों के बीच तल्खी और ज्यादा बढ़ गई थी।
मुकेश सहनी ने कहा- बीजेपी से है वीआईपी की लड़ाई
वीआईपी के संस्थापक मुकेश सहनी ने कहा कि उनकी पार्टी की लड़ाई भाजपा से है। कई लोग यह साबित करने में लगे हैं कि मेरी लड़ाई बोचहां में मुजफ्फरपुर के सांसद अजय निषाद से है, जो बिल्कुल गलत है। सहनी ने दावा करते हुए कहा कि बोचहां उपचुनाव में सभी समुदायों, वर्गों का समर्थन वीआईपी को मिला है। इसके लिए वे सभी समुदायों के मतदाताओं के आभारी हैं। उन्होंने भाजपा सांसद अजय निषाद से मनमुटाव की बात को बेबुनियाद कहा है। उन्होंने कहा कि मेरी किसी से कोई व्यक्तिगत लड़ाई नहीं है। सांसद महोदय तो निषाद पुत्र हैं। उन्होंने कहा जिस तरह वीआईपी को ठगा और छला गया, उससे जनता का समर्थन बढ़ता चला गया।
जारी है अमर पासवान का दबदबा, 2832 वोट से हैं आगे
बोचहां उपचुनाव के लिए हो रही मतगणना में पांचवे राउंड की गिनती पूरी हो गई है। अबतक सिर्फ पहले राउंड में बीजेपी आगे रही है। बाकी सभी राउंड में राजद के अमर पासवान बढ़त बनाए हुए हैं। पासवान 2832 वोट से आगे चल रहे हैं। पांचवे राउंड में उन्हें 12431, बीजेपी की बेबी कुमारी को 9599 और वीआईपी की गीता देवी को 4027 वोट मिले हैं।
गीता कुमारी से पिता की तरह करिश्मा दिखाने की उम्मीद
बोचहां से 9 बार विधायक रहे रमई राम इस विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के जरिए अपनी बेटी को लॉन्च कर रहे हैं। वे पहले राजद से बेटी को टिकट दिलाना चाह रहे थे लेकिन चुनाव से ठीक पहले अमर पासवान पार्टी में शामिल हो गए और तेजस्वी ने उन्हें उम्मीदवार घोषित कर दिया। इसके बाद वीआईपी अध्यक्ष मुकेश सहनी ने गीता कुमारी को अपनी पार्टी का प्रत्याशी बना दिया। इससे यह मुकाबला त्रिकोणीय बन गया है। बोचहां को रमई राम का गढ़ कहा जाता है। ऐसे में देखना होगा कि बेटी अपने पिता की तरह करिश्मा दिखा पाती हैं या नहीं।
अमर पासवान ने बेबी कुमारी को पछाड़ा
चौथे राउंड की काउंटिंग में भी राजद ने अपना दबदबा बनाया हुआ है। राजद के अमर पासवान को 9447, बीजेपी की बेबी कुमारी को 8493 और वीआईपी की गीता कुमारी को 3436 वोट मिले हैं।
तीसरे राउंड में भी राजद उम्मीदवार आगे
तीसरे राउंड की गिनती में भी राजद उम्मीदवार आगे चल रहे हैं। राजद प्रत्याशी अमर पासवान को 7752, बीजेपी की बेबी कुमारी को 6605 और वीआईपी की गीता कुमारी को 2888 मत प्राप्त हुए हैं।
अमर पासवान को मिल सकती है लोगों की सहानुभूति
राजद के उम्मीदवार अमर पासवान को लोगों के सहानुभूति वोट मिल सकते हैं। अमर दिवंगत विधायक मुसाफिर पासवान के बेटे हैं। पिछले साल नवंबर में उनका दिल्ली में निधन हो गया था। उन्होंने विधानसभा चुनाव में वीआईपी के टिकट पर चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की थी। उनके निधन से खाली हुई सीट पर उपचुनाव हो रहा है। उन्हें वीआईपी सुप्रिमों मुकेश सहनी उम्मीदवार बनाने वाले थे लेकिन ऐन वक्त पर वे राजद में शामिल हो गए। इसके बाद तेजस्वी यादव ने उन्हें पार्टी का उम्मीदवार घोषित कर दिया।
जानें कौन-कौन हैं उम्मीदवार
बोचहां विधानसभा के लिए हुए उपचुनाव में 10 पुरुष और तीन महिला प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरी हैं। बीजेपी से बेबी कुमारी, राजद से दिवगंत विधायक मुसाफिर पासवान के बेटे अमर पासवान, वीआईपी से रमई राम की बेटी गीता देवी, कांग्रेस से तरुण कुमार की किस्मत का आज फैसला होगा।
दूसरे राउंड के रुझान में राजद आगे
बोचहां उप चुनाव में दूसरे राउंड के रुझान में राजद उम्मीदवार आगे चल रहे हैं। राजद प्रत्याशी अमर पासवान को 5213, बीजेपी की बेबी कुमारी को 4647 और वीआईपी की गीता कुमारी को 2453 वोट मिले हैं।
बोचहां में खिल सकता है कमल
बोचहां से बीजेपी ने बेबी कुमारी को अपना उम्मीदवार बनाया है। वे लोकप्रियता के मामले में क्षेत्र में सबसे आगे हैं। 2015 के विधानसभा चुनाव के दौरान उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा था और महागठबंधन की लहर के बावजूद जीत दर्ज की थी। उन्होंने नौ बार के विधायक रहे रमई राम को हराया था। हालांकि बाद में वह बीजेपी में शामिल हो गई थीं। बेबी को जमीन से जुड़ा हुआ नेता माना जाता है। उनकी हर वर्ग में पकड़ है।
545 मतों से आगे चल रही हैं बीजेपी की बेबी कुमारी
पहले राउंड की गिनती पूरी हो गई है। इसमें भाजपा की बेबी कुमारी 545 मतों से आगे चल रही हैं। उन्हें 2998 मत प्राप्त हुए हैं। दूसरे नंबर पर राजद के अमर पासवान हैं, उन्हें 2453 मत मिले हैं।
इन उम्मीदवारों की किस्मत का होगा फैसला
बोचहां विधानसभा के लिए हुए उपचुनाव में 10 पुरुष और तीन महिला प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरी हैं। बीजेपी से बेबी कुमारी, राजद से दिवगंत विधायक मुसाफिर पासवान के बेटे अमर पासवान, वीआईपी से रमई राम की बेटी गीता देवी, कांग्रेस से तरुण कुमार की किस्मत का आज फैसला होगा।
राम दयालु सिंह कॉलेज में हो रही है वोटों की गिनती
मुजफ्फरपुर के बोचहां विधानसभा उपचुनाव के लिए राम दयालु सिंह कॉलेज में काउंटिंग सेंटर बनाया गया है। चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना चल रही है। कुल 25 चक्रों में काउंटिंग होनी है इसके लिए 14 टेबल बनाए गए हैं। इस सीट पर बीजेपी-राजद और वीआईपी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है
पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू
बोचहां उपचुनाव की मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू हो गई है। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की जा रही है। थोड़ी देर में रुझान आने शुरू हो जाएंगे। वहीं 14 टेबर पर 25 राउंड की गिनती होगी।
59.20 फीसदी हुआ था मतदान
बोचहां विधानसभा उपचुनाव के लिए 12 अप्रैल को वोट डाले गए थे। क्षेत्र में 2.90 लाख मतदाता हैं। इसके बावजूद केवल 59.20 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सबसे ज्यादा युवा और महिलाओं ने मतदान किया था। बेहद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 350 बूथों पर मतदान हुआ था।
बोचहां से तय होगा बिहार की सियासत की दशा और दिशा, बीजेपी और वीआईपी के लिए लिटमस टेस्ट
परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ: बोचहां विधानसभा उपचुनाव के आज नतीजे आ जाएंगे. यह एक सीट बिहार की सियासत की दिशा और दशा तय कर सकती है. उपचुनाव का नतीजा बिहार के भविष्य की राजनीति से जुड़े कई सवालों का जवाब दे जाएगा. मुस्लिम और यादव आरजेडी के वोटर माने जाते हैं लेकिन तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) अपनी पार्टी के समीकरण को आगे बढ़ाते हुए इसे ए टू जेड की पार्टी बता रहे हैं.
बोचहां भूमिहार बहुल इलाका है. बिहार विधान परिषद चुनाव में 10 सवर्णों को तेजस्वी ने टिकट दिया था. तीन भूमिहार जीतकर आए. अगर बोचहां में आज आरजेडी की जीत हो जाती है तो यह मान लिया जाएगा कि सवर्णों के बीच में भी आरजेडी ने अपनी पैठ बना ली है. यह उपचुनाव बीजेपी और वीआईपी पार्टी के लिए भी लिटमस टेस्ट जैसा होगा.
वीआईपी के लिए यह चुनाव महत्वपूर्ण
बता दें कि बीजेपी को लगता है कि उसका जनाधार तमाम जातियों में है. यह उपचुनाव वीआईपी के लिए महत्वपूर्ण इसलिए है क्योंकि मल्लाह जाति की आबादी भी बोचहां में है. मल्लाह मतदाता चुनाव परिणाम को बदल सकते हैं. चुनाव नतीजों से साबित होगा कि एनडीए से वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के अलग हो जाने के बाद मल्लाह का वोट बीजेपी को मिलेगा या नहीं. मुकेश सहनी की मल्लाह जाति पर पकड़ है या नहीं यह भी साफ हो जाएगा.
दरौंदा के बगौरा में आंबेडकर जयंती पर निकाला गया जुलूस
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दरौंदा प्रखंड के बगौरा गांव में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर की 131 वी जयंती के अवसर पर गांव में जुलूस निकाला गया। जुलूस में नीले रंग के झंडे के साथ युवक डॉ. भीमराव आंबेडकर अमर रहे के नारे लगा रहे थे। जुलूस बगौरा के दक्षिण टोला स्थित आंबेडकर नगर से निकलकर, मंगलशाही, भवानी मोड़, पूरब टोला, न्यू मार्केट, चौबाह स्थान, पुरानी बाजार, पश्चिम टोला, शिव मोड़, अंसारी टोला होते हुए पुनः आंबेडकर नगर पहुंचा।
जुलूस से पूर्व डॉ. आंबेडकर के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया। मौके पर वीरन यादव, बीडीसी भीम सिंह, पैक्स अध्यक्ष उत्तम ठाकुर, शिक्षक अनिल राम, मुकेश राम, मंजय राम, ललन राम, राजन राम, मिथुन राम, विनय राम, मिंटू राम, विकास राम, तन्मय, शुभम, अरविंद, अर्जुन, हितेश, आलोक पासवान, धर्मेंद्र पासवान, शिक्षिका कांति देवी, शंकर साह, दारा साह, संजय साह व चंदन साह थे।
दरौंदा: मारपीट में देसी कट्टा लहराने वाला जवान फंसा
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दरौंदा थाना क्षेत्र के मर्दनपुर गांव में मारपीट के दौरान देसी कट्टा लहराने के वायरल वीडियो के मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। थानाध्यक्ष कैप्टन शहनवाज के बयान पर थाना क्षेत्र के मर्दनपुर निवासी सह होमगार्ड के जवान सुमन यादव पर एफआईआर दर्ज कराई गई है। एफआईआर में कहा गया है कि बुधवार की शाम से हाथ में हथियार लहराता एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
हथियार लिए सिपाही की पहचान थाना क्षेत्र के रामगढ़ा पंचायत के मर्दनपुर निवासी जिला यादव के पुत्र सुमन यादव के रूप में हुई है। घटना बुधवार की दोपहर की है। पैसे के लेनदेन में विवाद हुआ था। दोनों पक्ष एक दूसरे पर तलवार, लाठी-डंडों से हमलावर हो गए थे। वायरल वीडियो में देखा गया कि पुलिस विभाग में तैनात होमगार्ड के सिपाही सुमन यादव ने हाथ में हथियार लेकर दहशत फैलाने की कोशिश की है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
हुसैनगंज: लू के गर्म थपेड़ों के बीच बिजली कटौती बनी मुसीबत
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हुसैनगंज प्रखंड में दोपहर के वक्त बिजली की कटौती आम आदमी के लिए मुसीबत बन गई है। विभिन्न घरेलू व दैनिक कार्यों से निबटने के बाद दोपहर को जब आराम का वक्त होता है तभी बिजली कट जाती है। मॉर्निंग चल रहे विद्यालय से स्कूली बच्चे भी जब घर लौटकर पंखे में आराम करने की कोशिश करते हैं तभी बिजली संकट आन पड़ती है। फिर तीन चार घंटे तक बिजली की कटौती लगातार जारी रहती है। जिससे आम ग्रामीणों के साथ-साथ स्कूली बच्चों का जीवन भी अस्त व्यस्त हो गया है।
हुसैनगंज के इलाके में पिछले दो तीन दिनों से दोपहर एक बजे से लगभग चार घंटे के लिए लगातार बिजली गायब रह रही है। बाहर निकलना या खिड़की खोलकर आराम करना भी ठीक नहीं लगता क्योंकि उत्तर बिहार की मशहूर गर्म हवा लू कमरे तक आ जाती है। ऐसे में ग्रामीण इलाकों में बिजली कटौती एक भयानक समस्या बनकर सामने आ रही है। अगर ऐसे ही चलता रहा तो दैनिक कार्यों समेत बच्चों की पढ़ाई लिखाई पर भी इसका असर देखने को मिल सकता है।
जीरादेई: आग लगने से संपत्ति जलकर हुई राख
परवेज अख्तर/सिवान: तितरा पंचायत के मिश्रवली गांव में शुक्रवार की दोपहर आग लगने से लाखों की संपत्ति राख हो गई। पीड़ित किशोर चौधरी के घर में शुक्रवार को खाना बनाने के क्रम में आग लग गई। जिससे फुसनुमा घर में रखे सभी सामान राख हो गए। परिजनों ने बताया कि घर मे नगद रुपया, कीमती कपड़ा, राशन सहित लाखों रुपये की संपत्ति जल गई है। मुखिया द्वारा पीड़ित परिवार को सहायता राशि दी गई। सीओ शुभेंदु झा ने बताया कि सहायता राशि को रिपोर्ट के बाद पीड़ित परिवार को दिया जाएगा।
सिवान: बैंक से 26 लाख लूटने वाले लुटेरों को नहीं ढूढ़ पाई पुलिस
परवेज अख्तर/सिवान: अपराध रोकने में विफल रही पुलिस उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक से 26 लाख रुपए लूटने वाले लुटेरों को नहीं ढूढ़ पाई है। हालांकि एसपी शैलेश कुमार सिन्हा खुद लूटकांड का जल्द पर्दाफाश करने को लेकर तत्पर है। बावजूद इसके घटना के तीसरे दिन भी पुलिस के हाथ खाली हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिले के तेजर्रार व अनुभवी पुलिस पदाधिकारियों की तीन विशेष टीमें बनायी गयी हैं जो घटना से जुड़े अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए दिन रात छापेमारी कर रही हैं। एक पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि जिले में वर्षो से जमे सेकेंड लाइन के अफसरों के ढ़ीलापन ने एसपी के माथे पर चिन्ता की लकीरें खींच दी है।
एसपी को खुद दिन रात भागदौड़ करनी पड़ रही हैं क्योंकि सेकेंड लाइन वाले अफसरों का इलाके में कोई पकड़ नहीं है। इधर नगर पुलिस का भी वही हाल है। घटना के पर्दाफाश करने को लेकर लूटकांड से जुड़े पुराने अपराधियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर असली अपराधियों तक पुलिस पहुंचना चाहती है। लेकिन सफलता हाथ नहीं लग पा रही है। इतना ही नहीं पुराने लूटकांड से जुड़े जिले के सभी अपराधियों की कुंडली व वर्तमान लोकेशन भी पुलिस खंगालने में जुटी है। पुलिस को संदेह था कि पांच दिनों पहले ही मंडल कारा से बाहर निकला जिला मुख्यालय का एक अपराधी, इस कांड में शामिल हो सकता है और उसकी गिरफ्तारी कांड के पर्दाफाश के लिए अहम हो सकती है। लेकिन पता करने पर पाया कि कई दिनों पहले से ही वह दूसरे प्रदेश में है।
फुटेज में दिख रहे अपराधियों की पहचान आसान नहीं
बताया जाता है कि सीसीटीबी फुटेज में दिख रहे अपराधियों की पहचान कर पाना पुलिस के लिए आसान नहीं है। कारण कि अपराधियों की उम्र काफी कम है और इस तरह के अपराधियों ने इससे पहले जिले में बड़ी लूट की घटना को अंजाम नहीं दिया है।



















