21.9 C
Siwān
Sunday, December 21, 2025
Home Blog Page 1485

सिवान: रमजान में ज्यादा से ज्यादा समय इबादत में बितानी चाहिए

0

परवेज अख्तर/सिवान: शहर समेत ग्रामीण इलाके में भी रमजान उल मुबारक के दूसरे जुम्मे की नमाज शुक्रवार को पढ़ी गई। जुमे की नमाज के दौरान शहर के दरबार मस्जिद, चौक बाजार बड़ी मस्जिद, एमएम कॉलोनी के बेलाल मस्जिद, चमड़ा मंडी के नूर अक्सा मस्जिद, हाफिजी चौक के करीम शाह की मस्जिद व शेख मोहल्ला के ग्यारहवीं शरीफ मस्जिद समेत अन्य मस्जिदों में नमाजियों की भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं मस्जिदों के इमाम ने नमाज अदा कराई। रमजान उल मुबारक के दूसरे जुम्मे की नमाज के खुतबे में मुफ्ती इरफान चिश्ती ने कहा कि रमजान का यह महीना बरकतों का है, लिहाजा लोगों को ज्यादा से ज्यादा समय इबादत में बितानी चाहिए। रमजान को तीन आशरा में बांटा गया है। पहला असरा रहमत, दूसरा मगफेरत व तीसरा अशरा जहन्नुम से आजादी का है।

रोजा की तरह जकात भी इस्लाम में फर्ज है। इसमें सभी साहबे माल को जकात देना फर्ज है, ताकि समाज के दबे-कुचले, गरीब व मासकिन की मदद हो सके। कहा कि रमजान बरकत का महीना है, इस महीने में जन्नत के दरवाजे खोल दिए जाते हैं। मुफ्ती इरफान चिश्ती ने कहा कि इस साल सदकाए फित्र का एलान बावन रुपये किया गया है। जो हजरात गेंहू से सदकाए फित्र अदा करना चाहते हैं, वह दो किलो 45 ग्राम प्रत्येक व्यक्ति अदा करे। इधर, दूसरे जुम्मे की नमाज पढ़ने मस्जिद पहुंचे रोजेदार फरहान, जिशान, जावेद, सैफुल आलम, इरफान, इमरान, तबरेज, आमिर व सनाउल्लाह आदि का कहना था कि दो वर्षों तक कोरोना की वजह से मस्जिद में जुमे की नमाज अदा नहीं कर पाए थे, लेकिन इस वर्ष कोरोना की पाबंदियां हटने से उत्साह के साथ रोजा रखकर जुम्मे की नमाज अदा करने मस्जिद पहुंचे हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

भगवानपुर हाट: तीन गांवों में हुई मारपीट में 15 पर एफआईआर दर्ज

0
fir

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के तीन गांवों में हुई मारपीट की घटनाओं में पन्द्रह लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी है। थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के हुलेसरा गांव में हुई मारपीट की घटना में नसीमा खातून के आवेदन पर एफआईआर दर्ज की गई है। इसमें उसने गांव के हीं मोहर्रम राय, अनवरी, सलमा व शारदा को आरोपित किया है। सरसैंया गांव में जमीन के विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में विकास कुमार पासवान के आवेदन पर एफआईआर दर्ज की गई है।

इसमें उसने गांव के हीं शम्भू मांझी, मनिंदर मांझी, राजकुमार मांझी, सीता देवी, यशोदा देवी व रूबी देवी पर मारपीट कर घायल कर देने का आरोप लगाया है। वहीं खैरवां गांव के लालबहादुर राय के आवेदन पर मारपीट का मामला दर्ज किया गया है। इसमें उसने दरोगा राय, रामबाबू राय, मुकेश राय, रंजीत राय, बहादुर राय व अन्य लोगों पर मारपीट कर घायल कर देने का आरोप लगाया गया है। इन मामलों में एफआईआर दर्ज कर पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बरौनी में पेप्सी के बॉटलिंग प्लांट की शुरूआत, CM नीतीश कुमार ने किया उद्धाटन, 550 करोड़ की लागत से हुआ है निर्माण

0

पटना: बेगूसराय के बरौनी प्रखंड के असुरारी में नवनिर्मित बेवरेज पेप्सी का बॉटलिंग प्लांट का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने किया। 550 करोड़ की लागत से बने इस प्लांट का शुभारंभ शिलापट्ट का अनावरण और फीता काटकर किया। मुख्यमंत्री उद्घाटन के बाद पेप्सी प्लांट के अंदर निरीक्षण भी किया।

बताया जा रहा है कि 550 करोड़ की लागत से 55 एकड़ में वरुण बेवरेज लिमिटेड के द्वारा प्लांट का निर्माण कराया गया है। शाहनवाज हुसैन के उद्योग मंत्री बनने के बाद बेगूसराय में पेप्सी प्लांट की स्थापना की शुरुआत हुई थी। जो महज 11 माह में बनकर तैयार हो गया है और बॉटलिंग का काम भी उद्घाटन के साथ शुरू हो जाएगा। इस प्लांट के निर्माण से आसपास के लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार भी मिलेगा। जानकारी के अनुसार इस प्लांट से 1 मिनट में करीब 800 बोतल निर्माण की क्षमता है। सीएम के आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

निर्दलीय MLC सच्चिदानंद राय मिले ललन सिंह से, JDU में जाने की अटकलें तेज

0

पटना: निर्दलीय MLC सच्चिदानंद चुनाव में अपनी जीत के बाद आज जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह से मुलाकात की। सारण से चुनाव जीतने वाले सच्चिदानंद राय को अंतिम मौके पर बीजेपी ने टिकट से बेदखल कर दिया था। जिसके बाद उन्होंने निर्दलीय ही चुनावी मैदान में उतर गए। चुनाव परिणाम भी उनके पक्ष में रहा और उन्होंने शानदार जीत हासिल कर बीजेपी को बड़ा झटका दिया।

वहीं चुनाव जीतने के अब सच्चिदानंद राय के अगले सियासी कदम को लेकर कई प्रकार की अटकलें लगाई जा रही हैं। इस बीच सच्चिदानंद राय और ललन सिंह की हुई मुलाकात से अटकलों का बाजार गरमा गया है। हालांकि सच्चिदानंद राय ने मुलाकात के बाद कहा कि जदयू के राष्ट्रीय महासचिव हर्षवर्धन के साथ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह से शिष्टाचार मुलाकात हुई। क्षेत्र के विकास के तथा भविष्य के बारे में उनसे बातचीत हुई। उन्होंने कहा कि ललन सिंह का स्नेह और आशीर्वाद हमें मिला और भविष्य में भी सदा मिलता रहेगा।

सच्चिदानंद राय बेहद प्रभावशली राजनेता माने जाते हैं। न सिर्फ उनके क्षेत्र सारण बल्कि बिहार के बड़े इलाके में उनकी लोकप्रियता है। उनके समर्थकों की बड़ी तादात हर जगह है। इसी का परिणाम था कि उन्होंने एमएलसी चुनाव में भाजपा को करारी मात दी और निर्दलीय ही विधान परिषद पहुंचने में सफल हुए हैं। सच्चिदानंद राय की इसी लोकप्रियता और प्रभावशाली छवि को जदयू उन्हें अपने पाले में कर जनता के बीच बड़ा सन्देश देना चाहती है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

निलंबित DSP पर 5000 के इनाम की घोषणा, नाबालिग से रेप के मामले में है फरार

0

पटना: गया में रेप मामले में फरार चल रहे तत्कालीन मुख्यालय डीएसपी कमलाकांत प्रसाद पर पांच हजार के इनाम की घोषणा की गई है। जो भी इनको पकड़ेगा उसे पांच हजार रुपए मिलेंगे। बता दें कि इनपर रेप का मामला चल रहा। जिसमें वह फरार घोषित हुए हैं।

एसएसपी हरप्रीत कौर के मुताबिक गया के तत्कालीन डीएसपी मुख्यालय कमलाकांत प्रसाद पर दुष्कर्म का आरोप है और वे फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए गया पुलिस लगातार प्रयास कर रही है। बताया जा रहा है कि फरार और सस्पेंड डीएसपी मुख्यालय पर 5000 रुपए का इनाम रखा गया है। आरोपी को गिरफ्तार कराने में जो भी व्यक्ति या पुलिसकर्मी मदद करेंगे उन्हें पांच हजार का इनाम दिया जाएगा।

इनपर सरकारी आवास में एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने का आरोप है। मामला सामने आने के बाद पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए आरोपी डीएसपी की पत्नी पीड़िता को लेकर पुलिस मुख्यालय और कमजोर वर्ग आयोग के पास पहुंची थी। थाने में केस दर्ज करने के बाद गया कोर्ट में 164 के तहत बयान दर्ज कराया गया। जिसके बाद सीआईडी के इंस्पेक्टर ने डीएसपी के खिलाफ गया कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल किया। इससे पहले डीएसपी के घर की कुर्की जब्ती भी की गई थी लेकिन वह हाजिर नहीं हुआ। ऐसे में अब आरोपी डीएसपी पर शिकंजा कसने के लिए इनाम की घोषणा की गई है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

नशे की हालत में भाजपा नेता गिरफ्तार, पुलिस ने नेता समेत चार को पकड़ा, शराबबंदी कानून की उड़ा रहे थे धज्जियां

0

पटना: भागलपुर में उत्पाद विभाग की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भाजपा नेता को शराब के नशे में गिरफ्तार किया है। बता दें कि सबौर में छापेमारी के क्रम में शराब के नशे में भाजपा अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष प्रिंस मंडल समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। शराबबंदी होने के बाद भी ये लोग शराब पी रहे थे। शराबबंदी कानून की धज्जियां उड़ा रहे थे।

पुलिस ने पकड़ने के बाद शराब पीने की जांच में पुष्टी की है। जिसके बाद चारों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम की धारा में केस दर्ज किया है। उधर भाजपा जिला अध्यक्ष रोहित पांडे ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है ।पकड़े गए भाजपा नेता के खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी। ऐसी हरकत पार्टी की छवि को खराब करती है।

बता दें कि पहले भी यहां स्टेशन चौक के एक होटल में शराब और जुआ में भाजपा व्यवसायिक प्रकोष्ठ के तत्कालीन जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा भाजपा व्यवसायिक प्रकोष्ठ के तत्कालीन जिला प्रवक्ता मनीष अग्रवाल और भाजपा व्यवसायिक प्रकोष्ठ के तत्कालीन जिला उपाध्यक्ष मनीष बड़हरिया गिरफ्तार हुए थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

एकतरफा प्यार में पागल आशिक की खौफनाक करतूत, लड़की के शरीर पर ब्लेड से लिखा ‘आई हेट यू’

0

पटना: एक तरफा प्यार में पागल एक सिरफिरे आशिक की खौफनाक करतूत से हर कोई परेशान है। सिरफिरे आशिक ने युवती के शरीर पर ब्लेड से वार कर जख्मी कर दिया और ‘आई हेट यू’ लिख दिया। मामला पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र के मौर्या लोक कॉम्प्लेक्स के सी ब्लॉक का है। जहां बेहोशी की हालात में एक युवती के मिलने से हड़कम्प मच गया। युवती की पहचान गया जिले के निवासी के रूप में हुई है।

मौके पर पहुंची पुलिस ने जब छानबीन की तो पता चला कि युवती गया जिले के गुरु शरणम कोचिंग की टीचर है। गुरुवार शाम 5 बजे युवती गया के डालमिया बाजार में सामान लेने गई थी। उसी दौरान किसी ने उसके चेहरे पर स्प्रे मारकर उसे बेसुध कर दिया और अपहरण कर लिया। युवती के हाथ पर ब्लेड से कुरेदकर हाथ पर कई जख्म और पैर पर आई हेट यू लिख दिया।

युवती की मां के अनुसार कोचिंग संस्थान में काम करने वाले आनंद यादव नामक एक चपरासी ने इस घटना को अंजाम दिया है। आनंद ने कुछ दिन पहले युवती की मां के मोबाइल पर फोन कर धमकी दी थी कि तुम्हारी बेटी को कहीं का नहीं छोडूंगा। मां ने आनंद पर घटना को अंजाम देने का कथित आरोप लगाया है। उन्होंने गया के कोतवाली थाना में युवती के गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी।

वहीं पटना में युवती के मिलने और उसके शरीर पर कई जख्म मिलने से हड़कंप मच गया। पीड़ित युवती को उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है। पुलिस शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बिहार में कानून व्यवस्था को सुधारने के लिए IAS और IPS उतरेंगे फील्ड में, गृह विभाग ने बनाए दो टीम

0

पटना: बिहार में कानून व्यवस्था को सुधारने के लिए अब खुद IAS और IPS फील्ड में उतरेंगे। अधिकारी राज्य में विधि-व्यवस्था के हालात और अपराध नियंत्रण के लिए किए जा रहे काम की मॉनिटरिंग करेंगे। इसको लेकर गृह विभाग के दो सचिव और दो IG रैंक के अफसरों की अलग-अलग टीम बनाई गई है। अधिकारियों की टीम जल्द अपना काम शुरू करेगी। जानकारी के अनुसार हर बुधवार और गुरुवार को ये फील्ड में रहेंगे।

गृह विभाग द्वारा अधिकारियों की जो दो टीम बनाई गई है, उसमें एक में गृह सचिव के सेंथिल कुमार और आईजी प्रोविजन अजिताभ कुमार को रखा गया है। इस टीम को चंपारण, मुजफ्फरपुर, सारण, मिथिला, कोशी, सहरसा, पूर्णियां पुलिस रेंज के विभिन्न जिलों का दौरा करना है। वहीं, दूसरी टीम गृह सचिव जितेन्द्र श्रीवास्तव और आईजी (बीएसएपी) एमआर नायक की बनाई गई है। ये पटना, शाहाबाद, मगध, मुंगेर, बेगूसराय और पूर्वी रेंज के अधीन जिलों का दौरा करेंगे। गृह विभाग के मुताबिक अधिकारियों की टीम कई बिंदुओं पर समीक्षा और मॉनिटरिंग का काम करेगी। विधि व्यवस्था के मामले में अंतर विभागीय समन्वय, सांप्रदायिक घटनाओं की रोकथाम, CRPC की धारा 107 व 144 और अन्य निरोधात्मक कार्रवाई के संबंध में अनुमंडल दंडाधिकारी के न्यायालय में वाद की स्थिति को देखा जाएगा।

अपराध नियंत्रण को लेकर सीसीए के मामले, गंभीर कांडों में स्पीडी ट्रायल, वारंट, गिरफ्तारी और कुर्की जब्ती की वीडियोग्रॉफी के अलावा गश्ती, चेक पोस्ट और पिकेट का निर्माण, महिला एवं बाल सुरक्षा से संबंधित मामले और अनुसूचित जाति एवं जनजाति से संबंधित मामले भी देखे जाएंगे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जिला परिषद कार्यालय परिसर में शराब की खाली बोतल बरामद, पुलिस बोरी भरकर बोतल ले गई थाना

0

पटना: जहानाबाद के जिला परिषद कार्यालय परिसर में से शराब की खाली बोतलें बरामद हुई है। जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा। बता दें कि सूचना मिलने के बाद गुरुवार रात को ही नगर थाने की पुलिस ने परिषद के कार्यालय परिसर में बोतल चुनो ऑपरेशन चलाया और कई सारी शराब की बोतलें बरामद की। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस एक्टिव हुई और शराब की खोजबीन करने निकल गई।

जिसके बाद सर्च के दौरान मिले गुरुवार की रात कार्यालय परिसर से एक-एक कर शराब की सभी खाली बोतलों को चुनकर बोरी में भरकर पुलिस थाने ले गई। परिसर में अंग्रेजी शराब की विभिन्न ब्रांड की खाली बोतलें बिखरी पड़ी थीं। इस पूरे प्रकरण से जहानाबाद पुलिस और जिला परिषद कार्यालय आने-जाने वाले सभी सदस्य भी सवालों के घेरे में आ गए हैं।

बता दें कि बिहार में शराबबंदी होने के बाद भी शराब मिल रहा। सरकारी स्थलों पर शराब की खाली बोतल पड़ी मिलती। पुलिस लगातार इसे लेकर सतर्क है। शराब तस्कर फिर भी कोई मौका नहीं छोड़ते और कैसे भी बिहार में शराब की तस्करी करते। वहीं यहां भी वीडियो होने के बाद पुलिस ने सर्च किया और शराब की बोतल से भरी बोरी लेकर थाना पहुंची।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

CM आवास में जुटेंगे कई दिग्गज नेता, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दे रहे हैं आज इफ्तार पार्टी

0

पटना: रमज़ान का महीना चल रहा है। इस महीने में दावत-ए-इफ्तार का सिलसिला चलता है। दो साल बाद मुख्यमंत्री आवास में एक बार फिर से इफ्तार पार्टी का दौर शुरू होने जा रहा है। कोरोना काल के दौरान पिछले 2 सालों से इस तरह का आयोजन नहीं हुआ है। लेकिन एक बार इफ्तार की दावत शुरू हो गई है। सियासी पार्टियां इफ्तार पार्टी रख रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज इफ्तार की पार्टी देंगे। नीतीश कुमार के आवास पर इफ्तार की पार्टी होनी है। इफ्तार की पार्टी को लेकर पूरी तैयारी की जा रही है। इस इफ्तार की पार्टी में पक्ष विपक्ष के कई नेताओं को आमंत्रित किया गया है।

मुख्यमंत्री आवास में आयोजित होने वाले इफ्तार पार्टी में सभी दलों के नेताओं को आमंत्रित किया गया है। सहयोगी दल के दिग्गज नेता मुख्यमंत्री के इफ्तार पार्टी में पहुंचेंगे। मुस्लिम समाज के प्रमुख लोगों को भी विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। बिहार में राजनीतिक पार्टियों की ओर से इफ्तार पार्टी के बहाने सियासत भी खूब होती रही है, लेकिन पिछले 2 साल से इस पर ब्रेक लग गया था। अब फिर से यह सिलसिला शुरू हो रहा है।

बिहार में इफ्तार की सियासत काफी दिनों से होती रही है। इस पार्टी के बहाने अल्पसंख्यक समुदाय के नेताओं को दावत देना और उन्हें रिझाने की पूरी कवायद की जाती है। कोरोना के समय को छोड़ दें तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हर साल सीएम आवास में इफ्तार पार्टी का आयोजन करते रहे हैं। इस बार भी राज्यपाल से लेकर प्रमुख हस्ती तक मुख्यमंत्री की इफ्तार पार्टी में शामिल होने वाले हैं। इफ्तार पार्टी में बिहार एनडीए के सभी प्रमुख नेता के भाग लेने की संभावना है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ताज़ा ख़बरें

error: Content is protected !!