16.1 C
Siwān
Monday, December 22, 2025
Home Blog Page 1495

शादी का झांसा देकर करता रहा यौन शोषण, तीन साल बाद निकला चार बच्चों को पिता, फिर?

0

पटना: बिहार के जमुई जिले में एक महिला ने अपने ही प्रेमी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. प्रेमिका ने बताया कि उसके प्रेमी ने धोखा देते हुए उसके साथ तीन सालों तक यौन शोषण किया. यहां तक कि उसने अपने शादीशुदा होने की भी बात प्रेमिका से छुपाई. मामला झाझा थाना क्षेत्र का है.

महिला का कहना है कि उसकी मुलाकात तीन साल पहले सोनो थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव निवासी कांग्रेस कुमार यादव से हुई थी. दोनों के बीच अफेयर शुरू हुआ. कांग्रेस ने उससे अपनी शादी की बात छुपाई और शादी का झांसा देकर उसके साथ यौन शोषण करता रहा. जब भी प्रेमिका उसे शादी के लिए पूछती तो वह कोई ना कोई बहाना बनाकर टालता रहता. इसके कारण दोनों के बीच कई बार लड़ाई भी हुई.

फिर जब प्रेमिका को उस पर शक हुआ तो उसने कांग्रेस के बारे में पता लगाना शुरू किया. जैसे ही उसे पता चला कि कांग्रेस शादीशुदा होने के साथ-साथ चार बच्चों का पिता भी है. तो प्रेमिका के होश उड़ गए. अपने साथ हुए इस धोखे के बाद प्रेमिका ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई और पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई है.

पीड़ित परिवार को धमकी दे रहा कांग्रेस

वहीं, पीड़ित के पिता ने कहा कि अब जब वह अपनी बेटी की शादी कहीं और करवाना चाह रहे हैं तो कांग्रेस उन्हें धमकी दे रहा है. कह रहा है कि वह उनकी बेटी को उठा कर ले जाएगा. उधर, डीएसपी राकेश कुमार ने इस मामले में बताया कि पीड़ित के बयान को दर्ज कर लिया गया है. शिकायत ले ली गई है. बहुत जल्द कार्रवाई की जाएगी और आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

पटना में CM नीतीश की शराबी पुलिस! अगमकुआं थाने ने युवकों और महिलाओं पर बरसाईं लाठियां, जानें क्या है पूरा मामला

0

पटनाः राजधानी पटना के अगमकुआं थाना क्षेत्र में शनिवार की देर रात पुलिस की गुंडागर्दी देखने को मिली. एक तरफ जहां नीतीश सरकार ने पुलिस को शराबबंदी का सख्ती से पालन कराने की जिम्मेदारी दी है तो दूसरी ओर यही पुलिस वाले लोगों के बीच शराब पीकर पहुंच रहे हैं. इतना ही नहीं बल्कि आवाज उठाने पर युवकों और महिलाओं की पिटाई भी कर दे रहे हैं. इधर, घटना के बाद पुरानी बाईपास के लोगों ने जमकर बवाल काटा और सड़क पर आगजनी की.

क्या है पूरा मामला?

अगमकुआं थाना क्षेत्र स्थित भूतनाथ इलाके की रहने वाली एक किशोरी रोते हुए भूतनाथ मोड़ के पास पहुंची. यहां लोगों ने जब बच्ची से पूछताछ की तो उसने कहा कि वो किराए में रहती थी. मां-बाप के गुजर जाने के बाद मकान मालिक ने घर खाली करने के नाम पर उसे बाहर कर दिया. इसके कारण वह इधर-उधर भटकती हुई यहां आ पहुंची.

गुंडागर्दी पर उतारू हो गई पटना की पुलिस

बच्ची की बात सुनने के बाद लोगों ने इसकी सूचना अगमकुआं थाने को दी जहां थाने की पुलिस तो पहुंची लेकिन वो शराब के नशे में थी. बच्ची को ले जाने लगे तो स्थानीय लोगों ने विरोध किया. उनका कहना था कि पुलिस शराब के नशे में थी और उसके साथ महिला पुलिस भी नहीं थी. इसलिए बच्ची को पुलिस के हवाले नहीं किया. लोगों ने महिला पुलिस को बुलाने की मांग की. इस पर पुलिस भड़क गई और गुंडागर्दी पर उतारू हो गई.

स्थानीय लोग शराबी पुलिस का वीडियो बना रहे थे तो पुलिस ने पहले मोबाइल छीन लिया और बिना लड़की को लिए हुए थाने चली गई. कुछ देर बाद चार से पांच गाड़ी पुलिस पहुंची और लोगों पर लाठी बरसाने लगी. इसमें वृद्ध महिला समेत कई लोग घायल हो गए. साथ ही पुलिस ने कई लोगों को पकड़ कर अपने साथ लेकर चली गई. इससे लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और लोग हंगामे पर उतर आए. लोगों का कहना था कि जब तक पुलिस बेकसूर गिरफ्तार लोगों को नहीं छोड़ेगी तब तक हंगामा करते रहेंगे. हालांकि देर रात तक पुलिस ने गिरफ्तार किए गए लोगों को नहीं छोड़ी और ना ही पीड़ित युवती को थाने लेकर गई.

इस मामले में अगमकुआं थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने शराब की बात को पूरी तरह से खारिज कर दिया. कहा कि लोगों ने एक बच्ची के मिलने की सूचना दी थी जिसके बाद पुलिस पहुंची थी. लोगों ने महिला पुलिस को बुलाने की मांग की थी. इतने में ही कुछ लोगों ने हमला भी कर दिया. पथराव से मामला गंभीर हो रहा था इसलिए पुलिस पीछे हटी थी. तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है. आगे वरीय पदाधिकारियों के आदेश के बाद जैसा होगा वो किया जाएगा. अभी तीनों को थाने में रखा गया है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

चुनावी रंजिश में मुखिया की हुई थी हत्या, मुख्य आरोपी रह चुका है RJD नेता, पुलिस ने किया खुलासा

0

सहरसा: बिहार के सहरसा जिले में शुक्रवार को हुए खजुरी पंचायत के मुखिया की हत्या मामले का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा कर लिया है. वहीं, कार्रवाई करते हुए हत्याकांड के मुख्य आरोपी समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. हत्याकांड का मुख्य आरोपी रंजीत यादव लंबे समय तक आरजेडी से जुड़ा रहा है. पिछले विधानसभा चुनाव में आरजेडी से टिकट नहीं मिलने पर उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ा था.

कल शाम कर दी थी हत्या

पुलिस के मुताबिक शुक्रवार की देर शाम अपराधियों ने खजुरी रेलवे क्रॉसिंग के पास खजुरी पंचायत के मुखिया रंजीत साह की गोली मार कर हत्या कर दी थी. इधर, मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने खजुरी निवासी रंजीत यादव, लक्ष्मीनिया निवासी दीपक यादव और बैजनाथपुर के जीवन पोद्दार को गिरफ्तार किया है.

चुनावी रंजिश में मुखिया की हत्या

पुलिस की मानें तो पूर्व में हुए चुनावी रंजिश को लेकर वारदात को अंजाम दिया गया है. गिरफ्तार मुख्य आरोपी रंजीत यादव राजनीति से जुड़ा रहा है. साल 2001 से 2005 तक खजुरी पंचायत का मुखिया रह चुका है. पिछले विधानसभा चुनाव में आरजेडी से टिकट नहीं मिलने पर उसने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर विधानसभा का चुनाव लड़ा था. रंजीत यादव के पिता भी लंबे समय तक मुखिया रह चुके थे.

गौरतलब है कि बीते शुक्रवार की देर शाम खजुरी पंचायत के मुखिया रंजीत कुमार साह की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दिया था. हत्या के विरोध में शनिवार को ग्रामीणों ने मुखिया रंजीत कुमार साह के शव को बैजनाथपुर चौक पर रख कर सड़क को जाम कर दिया था.

दो आरोपी अब भी फरार

ऐसे में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. कार्रवाई के संबंध में एसपी लिपि सिंह पीसी कर बताया कि मुखिया की हत्या पंचायत चुनाव के दौरान जीत-हार की रंजिश के कारण की गई. सुपारी लेकर घटना को अंजाम दिया गया है. मुख्य आरोपी समेत तीन की गिरफ्तारी हो गई है. जबकि दो अन्य व्यक्ति की अभी गिरफ्तारी नहीं हुई है. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. एसपी लिपि सिंह ने स्पष्ट तौर पर ये भी बताई की मुख्य रूप से यह घटना चुनावी रंजिश ही था, जिस कारण मुखिया की हत्या की गई.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

प्यार किया तो डरना क्या! शादी के बीच आई जाति की दीवार तो प्रेमी युगल ने भागकर की शादी, फिर किया ये काम

0

बांका: बिहार के बांका जिले में प्रेमी युगल के घर से भागकर शादी करने का मामला प्रकाश में आया है. मामला जिले के बाराहाट थाना क्षेत्र के चंगेरी गांव का है, जहां रहने वाले रोशन कुमार साह ने जिले के ही रजौन थाना क्षेत्र की रहने वाली अपनी प्रेमिका को घर से भगाकर शादी कर ली. बता दें कि दोनों अलग-अलग जाति के हैं. साथ ही वे नाबालिग भी हैं. इस कारण परिजनों को उनका रिश्ता मंजूर नहीं था. लेकिन वे एक-दूसरे से काफी प्रेम करते थे, इस कारण उन्होंने भाग कर शादी कर ली.

मां ने अपहरण का दर्ज कराया था मामला

बता दें कि पूरे मामले में शुक्रवार को नाबालिग छात्रा की मां ने रजौन थाने में बेटी के अपहरण का मामला दर्ज कराया था. पीड़ित मां ने थाने को दिए आवेदन में कहा है कि उनकी 16 वर्षीय बेटी कोचिंग पढ़ने रजौन गई थी, जो घर नहीं लौटी. पूछताछ के दौरान पता चला कि बाराहाट थाना क्षेत्र के चंगेरी मिर्जापुर निवासी रोशन कुमार साह ने उसका अपहरण कर लिया है.

साल 2021 में पास की है मैट्रिक की परीक्षा

सूत्रों के मुताबिक नाबालिग प्रेमी युगल अलग-अलग जाति के बताए जा रहे हैं. दोनों ने 2021 में साथ में ही मैट्रिक की परीक्षा पास करने के बाद इंटर में दाखिला कराया था और रजौन बाजार के किसी कोचिंग में प्रतिदिन साथ में पढ़ने आया करते थे. प्रतिदिन की भांति शुक्रवार की सुबह भी दोनों अपने-अपने घर से ट्यूशन पढ़ने जाने के बहाने बाहर निकले और फरार हो गए.

प्रेम विवाह करने के बाद जब सोशल मीडिया पर प्रेमी युगल की फोटो वायरल होने लगी तो लोगों को पता चला. इस दौरान नवविवाहित प्रेमी जोड़े को लोगों द्वारा बधाई देने का तांता लग गया. वहीं, इसकी जानकारी के बाद गांव-समाज में तरह-तरह की बात हो रही है, जिससे लड़की के परिजन काफी सदमें में हैं.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

गुठनी: रामदयाल हत्याकांड के आरोपित भाई-बहन गिरफ्तार

0
  • गिरफ्तार युवती व उसका भाई हत्याकांड में थे नामजद
  • परीक्षा देकर बाहर आने के क्रम में पुलिस दोनों भाई व बहन को किया गिरफ्तार

परवेज अख्तर/सिवान: गुठनी के सेमाटार गांव में हुयी रामदयाल मिश्र हत्याकांड में आरोपित पारस मिश्र के पुत्र निर्मल मिश्र व पुत्री खुश्बू मिश्रा को गुठनी पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. खुश्बू मिश्रा मिश्रा परीक्षा देने के लिये अपने भाई निर्मल संग यूपी के बनकटा थाना क्षेत्र के राजेंदू बाबू कॉलेज बनकटिया गयी थी. खुश्बू बीए तृतीय वर्ष की परीक्षार्थी है.वादी पक्ष द्वारा पुलिस को उसके परीक्षा देने के लिये कालेज में होने की सटीक सूचना दी गयी थी जिसके आलोक में गुठनी ने बनकटा पुलिस को सूचीत करते हुये कालेज के आसपास निगरानी रखते हुये परीक्षा देकर बाहर निकली खुश्बू को गिरफ्तार कर तथा उसके निशानदेही पर बाहर उसकी प्रतीक्षा कर रहे भाई को भी गिरफ्तार कर लिया.गुठनी के सेमाटार गांव में हुयी दो पट्टीदारों के बीच भीषण मारपीट में रामदयाल मिश्र की मौत गयी थी और उनके भाई कैलास मिश्र ने गुठनी थानाकांड संख्या 74/22 के तहत पारस मिश्र और उनके बेटा-बेटी सहित कई अन्य को नामजद अभियुक्त बनाया था.

उन्होंने थाने में दिये अपने आवेदन लिखा है मैं नित्य की भांति पूजा कर बरामदे में बैठा था और उसी क्रम में मेरे भाई रामदयाल, नागेंद्र भतीजा राकेश, विवेक मजदूरों के साथ मिल कर बाउंड्री का गेट लगा रहे थे. उसी दौरान पारस मिश्र, अरविंद मिश्र, निर्मल कुमार, रजनीश, खुश्बू कुमारी व पांच अज्ञात लोग हाथ में लाठी डंडा, धारदार हथियार लिये हमला कर दिये और सभी लोगों को पीटपीट कर अधमरा कर दिये. भाई रामदयाल को मृत समझ छोड़े और देशी कट्टा से चकिया गांव के शत्रुध्न तिवारी के गोली चलाने से कई लोग बाल बाल बचे तथा रामदयाल अपनी जान बचाकर भागे परंतु अन्य लोग घेर कर पीटते रहे. इस मामले में खुश्बू और निर्मल की गिरफ्तारी के बाद अब भी अन्य नामजद अभियुक्त फरार है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिवान: बिनोद जायसवाल के लिए प्रथम वरीयता से ज्यादा उपयोगी साबित हुआ दूसरी वरीयता का वोट

0

कुल वोटिंग 4617, बोगस मतों की संख्या 197 वैध मत 4420, जीत के लिए 2211 वोट हुआ तय

परवेज अख्तर/सिवान: स्थानीय प्राधिकार विधान परिषद चुनाव में विजयी घोषित हुए बिनोद जायसवाल के लिए दूसरी वरीयता के वोट जीवनदायिनी साबित हुए हैं. जी हां, एकल संक्रमणीय पद्धति से होने वाली मतगणना में प्रथम वरीयता के 1714 वोट पाने वाले जायसवाल दूसरी वरीयता की गिनती के बाद 2032 मत हासिल कर चुके थे और सबसे ज्यादा वोट पाने वाले प्रत्याशी बन गए. क्योंकि मतदाताओं ने पहले प्रत्याशी को प्रथम वरीयता के वोट देने के बाद दूसरी वरीयता का वोट जायसवाल को दिया था. पहले वाले प्रत्याशी तीसरे चक्र की मतगणना के दौरान बाहर होते गए और उनका मत जायसवाल में जुटता चला गया.

ऐसे समझें गणित

पहले चक्र की मतगणना में प्रथम वरीयता के वोट क्रमश: कांग्रेस के अशोक कुमार सिंह को 217, राजद के बिनोद जायसवाल को 1120, भाजपा के मनोज सिंह को 1120, रइस खान को 1305, संजय कुमार साह को 07, अजय भास्कर चौहान को 35, मेनका रमण को 12, महबूब आलम को 12 मत प्राप्त हुए. दूसरे चक्र में जब द्वितीय वरीयता वोटों की गिनती शुरू हुई तो जायसवाल के खाते में अशोक सिंह के आधे से ज्यादा वोट, संजय कुमार साह के 07, मेनका रमण के आधे से ज्यादा और महबूब आलम के 12 में 9 वोट जायसवाल में जुट गए. क्योंकि इन प्रत्याशियों को मतदाताओं ने प्रथम वरीयता वोट तो दिया था, लेकिन दूसरी वरीयता वोट जायसवाल को दे दिया था. इसलिए तीसरे चक्र की गणना में संजय कुमार साह, अजय भास्कर चौहान, मेनका रमण और महबूब आलम बाहर हो गए. इनके दूसरे वरीयता वोट संबंधित उम्मीदवार के खाते में जुट गया. अंतिम चक्र की मतगणना में तीन ही प्रत्याशी बचे थे. बिनोद जायसवाल, रइस खान और मनोज सिंह. दूसरे प्रत्याशियों के प्रथम वरीयता के बाद दूसरी वरीयता वोटों का गणित साफ होने के बाद अंतिम तौर पर कुल मिले मतों का जोड़ हुआ जो तीनों प्रत्याशियों में जुड़कर इस प्रकार कुल वोट बना.

बिनोद जायसवाल को प्रथम वरीयता के 1714 द्वितीय वरीयता के 315 कुल 2032 वोट मिले. ये वोट दूसरे प्रत्याशियों के वोट कटकर इसमें जुड़े हैं. इसी प्रकार रइस खान को प्रथम वरीयता 1305 वोट मिले और 61 वोट दूसरी वरीयता के जुड़े जो 1366 हो गए. मनोज सिंह को प्रथम वरीयता के 1120 और दूसरी वरीयता के 29 वोट मिले यानी कुल मत 1149 मिले और तीसरे स्थान पर रहे.

कैसे कटता-जुड़ता है वोट

मान लीजिए एक बैलेट पर किसी प्रत्याशी को अगर केवल प्रथम वरीयता का वोट मिलता है और उसमें किसी दूसरे को कोई वरीयता वोट नहीं मिलता है तो उसका अपना वोट होता है. और वह किसी दूसरे प्रत्याशी में नहीं जुटेगा. लेकिन अगर किसी बैलेट पर प्रथम के साथ दूसरी वरीयता का भी वोट पड़ा है और दूसरी वरीयता प्राप्त प्रत्याशी लड़ाई में है तो उसके वोट में दूसरी वरीयता के वोट जुड़ते जाएंगे. जैसे किसी को 7 वोट मिले, 6 पर दूसरी वरीयता के वोट हैं तो छह वोट विलुप्त हो जाएंगे और दूसरी वरीयता वाले में जुट जाएंगे.

वर्जन

एकल संक्रमणीय पद्धति से होने वाली मतगणना में केवल और केवल प्रथम वरीयता प्राप्त बैलेट ही उस प्रत्याशी का अपना होता है. दूसरी वरीयता वोट होने की स्थिति में वह वोट दूसरे को ट्रांसफर हो जाते हैं. संभव है कि उसे जीताने का कारण बन सकते हैं.

अनिल राय, उपनिर्वाचन पदाधिकारी, सीवान.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिवान: पुलिस लाइन में 75 लाख की जब्त शराब की बोतलों पर चला रोलर

0
sharab

देर रात तक चलते रहा जब्त शराब पर रोलर

परवेज अख्तर/सिवान: पुलिस लाइन परिसर में शुक्रवार की देर शाम को जिलाधिकारी अमित कुमार पांडे के निर्देश पर उत्पाद अधीक्षक प्रियरंजन तथा मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात सदर सीओ ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव, उत्पाद निरीक्षक की मौजूदगी में जिले के विभिन्न थानों के लगभग 373 कांडों में जब्त लगभग 13 हजार लीटर शराब की बोतलों पर रोड रोलर चलाकर उन्हें नष्ट कर दिया गया. विनिष्ट किए गए शराब की बाजार में अनुमानित कीमत 75 लाख रुपए आंकी जा रही है.

शराब विनिष्ट के लिए नगर थाना, मुफस्सिल थाना, महादेवा ओपी, उत्पाद व अन्य थाने के थानाध्यक्ष शराब लेकर आए थे.उत्पाद अधीक्षक प्रियरंजन ने बताया कि आदेश के बाद थानों में जब्त 13 हजार लीटर शराब पर रोलर चलाया गया. इसकी कीमत लगभग 75 लाख की है. इसके पूर्व में हजारों लीटर शराब नष्ट किया गया था उस समय भी तकरीबन एक करोड़ रुपए के शराब की बोतलों पर रोड रोलर चलाया गया था. शराब विनिष्टीकरण का कार्य देर रात तक चलता रहा.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

तरवारा: शराब के साथ दो कारोबारी गिरफ्तार जेल, बाइक जब्त

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के जी.बी. नगर थाना क्षेत्र के कतालपुर गांव से गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी पुलिस ने 35 पैकेट 180 एमएल शराब बरामद किया. साथ ही बाइक भी जप्त कर ली. पुलिस ने शराब कारोबारी कतालपुर गांव निवासी रोहित शाह तथा निकेश साह को गिरफ्तार कर लिया. बतादें कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि रोहित शाह तथा निकेश शाह बाइक से शराब की होम डिलीवरी करने जा रहा है.

जिसको लेकर आनन-फानन में थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन करते हुए छापेमारी की गई. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि शराब के साथ गिरफ्तार दोनों शराब कारोबारी को पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया. वहीं उन्होंने बताया कि पूर्व में दर्ज शराब कांड में रोहित शाह तथा निकेश शाह को जेल भेजा गया था. जिसमें जमानत पर दोनों रिहा होकर घर पर रहकर शराब का कारोबार कर रहे थे.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिसवन: घर से उठाकर युवती से दुष्कर्म

0

घटना बीते शनिवार की, प्राथमिकी दर्ज होने के बाद हुआ मामले का खुलासा

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है. मामले में पीड़िता ने सीवान महिला थाना में एक नमाजद सहित दो अन्य अज्ञात युवकों के खिलाफ लिखित आवेदन दिया है. इस मामलें में पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी में जुटी हुई है. घटना बीते शनिवार की बतायी जाती है. युवती के अनुसार वह अपने कमरे में अकेली सोयी थी. रात्रि करीब 12:30 बजे तीन युवक छत के सहारे मेरे कमरे में घुस गये. मेन गेट का दरवाजा खोल कर लगभग 50 मीटर दूर खेत में टांग ले गए. मैंने चिल्लाने की कोशिश तो मेरे ही गांव का एक युवक धनु महतो मुझसे मारपीट करते हुए मेरा मुंह बंद दिया.

इसके बाद मेरे साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता ने बताया कि टांग कर ले जाने वालों में दो अन्य युवक भी शामिल थे जिन्होंने अपना चेहरा ढ़क रहा था, जिनको मैं नहीं पहचानती हूं. पीड़िता ने अपने आवेदन में कहा है कि किसी तरह से मैं उसके चंगुल से छूटकर चिल्लाई तो मेरे पिता व अन्य ग्रामीण दौड़ कर आये तो तीनों भाग निकले. पीड़िता ने आवेदन में लिखा है कि धनु महतो अक्स उसे छेड़ता था. सकी शिकायत में अपने घरवालों से की थी. इसके बाद पीड़िता ने महिला थाना को आवेदन देते हुए न्याय की गुहार लगाई. इस मामले में पुलिस दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर आरोपी के गिरफ्तारी में जुटी हुई है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

भगवानपुर हाट: दो लीटर देशी शराब बरामद

0

परवेज अख्तर/सिवान: गुप्त सूचना पर शुक्रवार की रात्रि पुलिस भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के महना गांव में उमेश मांझी के घर पर छापेमारी की. छापेमारी में उनके घर से दो लीटर देशी शराब बरामद किया. छापेमारी की भनक लगते ही धंधेबाज उमेश मांझी भागने में सफल रहा. छापेमारी एएसआई सुजीत पासवान के नेतृत्व में क़ी गई. इस मामले में सुजीत पासवान के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ताज़ा ख़बरें

error: Content is protected !!