16.1 C
Siwān
Monday, December 22, 2025
Home Blog Page 1496

मैरवा: पिता-पुत्र की हत्या में नामजद फरार, घर छोड़ कर भागी महिलाएं

0
fir
  • दाह संस्कार के बाद अचानक गांव में हुई फायरिंग के बाद तनाव
  • गांव के लोग भयभीत, दहशत से ग्रामीण घर में दुबके

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के सैनी छापर गांव में गुरुवार की सुबह झारखंड के रिटायर्ड पुलिस योगेंद्र दुबे एवं पुत्र आदित्य दुबे की हत्या के बाद से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ था. इस घटना के बाद मृत के बड़े पुत्र ने गिरफ्तार दोनों आरोपित सहित 9 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी थी. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से महिलाएं सहित अधिकांश आरोपित के परिजन घर छोड़ फरार है. इधर रात में दोनों मृतक का दाह संस्कार कर लौटने के उपरांत फायरिंग की बात सामने आ रही है. उधर आरोपी वीरेंद्र दुबे के घर में दुबकी हुई महिलाओं की सुरक्षा में पुलिस लगी हुई है. फायरिंग की आवाज के बाद से आरोपी के साथ ही कई घरों के परिजन घर छोड़ फरार हो गए हैं. हालांकि पुलिस गांव में घटना के बाद से ही तैनात थी और लोगों को सुरक्षा के लिए विश्वास दिलाई थी. बावजूद इसके लोग दहशत में हैं और आगे भी इस तरह की घटनाएं बढ़ने की आशंका जता रहे हैं.

मृतक के रिश्तेदारों द्वारा दी गई चेतावनी से लोग भयभीत है. बतादें कि शुक्रवार की सुबह करीब एक दिन पहले ड्राइवर को लेकर हुई मकसद के बारे में वीरेंद्र दुबे द्वारा पूछताछ करने के लिए योगेंद्र दुबे के घर जब गए तो बतकही के बाद मारपीट हो गई. मारपीट में जख्मी हुए वीरेंद्र दुबे तैश में आकर अपने घर से राइफल लाया और फायर झोंक दिया. जिसमें योगेंद्र दुबे को तीन गोली लगी और मौके पर ही दम तोड़ दिया तथा छोटा लड़का आदित्य दुबे को भी तीन गोली लगी. वह भी गिर गया. घटना को अंजाम देकर वीरेंद्र दुबे रिहाई को लेकर अपने घर के दरवाजे पर ही बैठ गया. सूचना पर पहुंची मैरवा पुलिस ने राइफल के साथ वीरेंद्र दुबे और बृजेंद्र दुबे को गिरफ्तार कर लिया. मृतक के बड़े बेटे मकसुदन दूबे द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में नौ लोगों को नामजद किया गया है. जिसके लिए पुलिस द्वारा धरपकड़ की जा रही है. सैनी छापर गांव में जितने भी परिवार हैं, सभी दुबे परिवार से ही संलग्न है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

तरवारा: थाना में नहीं लगा जनता दरबार, फरियादी लौटे बैरंग वापस

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के जी.बी. नगर थाना परिसर में शनिवार को भूमि बिबाद निपटारा को लेकर लगने वाली जनता दरबार नहीं लगा. जनता दरबार में अपनी अपनी फरियाद को लेकर पहुंचे फरियादी को सीओ के नही पहुंचने से बैरंग वापस लौटना पड़ा. बतादें कि बिहार सरकार के द्वारा भूमि बिबाद के निपटारा को लेकर थाना में जनता दरबार लगाया जाता है.

जिसमे ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को जनता दरबार के माध्यम से भूमि बिबाद का निपटारा थानाध्यक्ष और सीओ के द्वारा संयुक्त रूप से किया जाता है. इस जनता दरबार से छोटे-छोटे मामूली भूमि विवाद को थाना और अंचल स्तर से निपटारा कर विवाद को कम किया जाता है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

लकड़ी नबीगंज: बच्चे के अपहरण मामले के आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के नबीगंज ओपी क्षेत्र के ख्वासपुर गांव से एक बच्चे के हुए अपहरण मामले में पुलिस ने कारवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया. ओपी इंचार्ज सूरज प्रसाद ने बताया कि गांव की शबनम खातून ने बगल के ही शेख इस्लाम के बेटे कमरुल जमा व अन्य को नामजद करते हुए अपने नाबालिग बेटे के अपहरण का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी संख्या 145/22 दर्ज कराई है. पुलिस ने तत्काल छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मैरवा: स्कूलों व जदयू कार्यालय में मनायी गयी सम्राट अशोक की जयंती

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के मैरवा प्रखंड के सभी सरकारी स्कूलों व जदयू कार्यालय में शनिवार को सम्राट अशोक की जयंती मनायी गयी. इस दौरान प्राथमिक विद्यालय नवादा, परसिया, हरनाथपुर, उमवि बड़का मांझा, कैथवली, शीतलपुरा समेत अन्य स्कलों के प्रभारी प्राधानाध्यापक के नेतृत्व में शिक्षकों के साथ छात्र और छात्राओं ने सम्राट अशोक के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा निवेदित किया.

उनके बताए मार्गों पर चलने का संकल्प दोहराया. प्रधानाध्यापक अमित कुमार ने सम्राट अशोक के जीवन चरित्र पर चर्चा करते हुए कहा कि वे एक शक्तिशाली राजा थे. उन्हें चक्रवतीर् सम्राट अशोक भी कहा जाता है. जिसका अर्थ है सम्राटों के सम्राट. यह स्थान केवल राजा सम्राट अशोक को मिला है. मौके पर डॉ प्रकाश चंद समेत अन्य शिक्षक मौजूद थे.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

गोरेयाकोठी: योगापुर कोठी में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में दो महिलाएं घायल

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के गोरेयाकोठी जामो थाना क्षेत्र में शुक्रवार की शाम रास्ते पर गंदगी का अंबार हटाने को ले दो गुटों के बीच मारपीट हो गयी. मारपीट में दो महिलाएं घायल हुई हैं. इस संबंध में पीड़ित पक्ष ने जामो थाने में आवेदन दिया गया है.प्राप्त जानकारी के अनुसार योगापुर निवासी जगन्नाथ पांडे की पत्नी सोना देवी ने जामो थाना में आवेदन दिया है. पीड़ित ने आवेदन में कहा है कि शुक्रवार की संध्या उनके घर के सामने रास्ते पर गंदगी का अंबार हटाने को कहा गया तो खलील अहमद, इब्राहीम अहमद, अफसाना खातून, हलीमा खातून आदि ने अचानक लाठी डंडे से प्रहार कर दिया.

पीड़िता के घायल होकर जमीन पर गिरते देख उन्हें बचाने पहुंची उनकी बेटी रोशनी को मारपीट कर घायल कर दिया. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि अफसाना खातून ने उनके गले से मंगलसूत्र छीन लिया है.उन्होंने बंदूक का भय दिखाने का आरोप लगाया है.वहीं जामो थानाध्यक्ष ध्रुव प्रसाद सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जांचोपरांत उचित कार्रवाई की जाएगी.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

छपरा में यूपी के डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य के काफिले पर पथराव, एक गिरफ्तार

0

छपरा: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के काफिले पर शुक्रवार की देर शाम सारण जिले के नयागांव थाना क्षेत्र के बाजितपुर में गांव के कुछ लोगों ने पथराव कर दिया जिससे डिप्टी सीएम के सुरक्षा में लगी कारकेड गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई । उसी वक्त दरियापुर थाने से सोनपुर अनुमंडल के अपर पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार लौट रहे थे ।

उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस मामले में बाजितपुर गांव के विकास सिंह को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया । उन्होंने बताया कि डिप्टी सीएम की सुरक्षा में लगे पीएसओ के बयान पर नयागांव थाने में एफ आईआर दर्ज कर ली गई है । दरअसल हुआ यह कि जब उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य एक कार्यक्रम से पटना से लौट रहे थे तभी यूपी जाने के दौरान छपरा के रास्ते नयागांव थाना के बाजितपुर के पास उनकी सुरक्षा में लगी कोई गाड़ी विकास नामक युवक के शरीर से स्पर्श कर गयी।

इसी बात को लेकर कहासुनी होने लगी और तब तक कुछ लोग जुट गए और पथराव शुरू कर दिए । इसमें सुरक्षा में लगे कुछ गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। उधर नयागांव थाना पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। हालांकि डिप्टी सीएम यूपी के लिए रवाना हो गए। सारण एसपी संतोष कुमार ने इस मामले को काफी गंभीरता से लिया है और दोषी के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

छपरा के युवक की गुजरात में मौत, परिजनों में छाया मातम

0

छपरा: जिले के मशरक थाना क्षेत्र के सोनौली पंचायत के गोढना गांव के युवक की गुजरात के भावनगर में क्रन्टक्शन कंपनी में काम करने के दौरान दुर्घटना में मौत हो गई। मौत के बाद शनिवार को शव गाव पहुंचने पर परिजनों के चित्कार से गांव का माहौल गमगीन हो गया। मृतक गोढ़ना गांव निवासी रघुनाथ राय का 27 वर्षीय पुत्र अशोक राय के रूप में हुई।

मौके पर पहुंचे पंचायत के मुखिया इम्तेयाज खान उर्फ चुन्नू बाबू ने परिजनों को सांत्वना दिया और ढांढस बंधाया। घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि मृतक युवक अशोक राय गुजरात के भावनगर के एस एस इन्डस्ट्रीज में काम करता था वही काम करने के दौरान लोहे की छड़ियां गर्दन में घुस गया जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक बेहद ही गरीब परिवार से हैं

और उसी के कमाई से परिवार का भरण-पोषण चलता है। मृतक की पत्नी नेहा देवी और एक तीन महीने का बेटा प्रिंस का रो रो कर बुरा हाल है। पत्नी नेहा देवी समेत परिजनों का रो रो कर कह रही है कि अब परिजनों का भरण पोषण कैसे होगा.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

छपरा में भोजपुरी गायक से मारपीट, गोली बरामद

0

छपरा: जिले के मशरक थाना क्षेत्र के सेमरी गांव में गायक से शुक्रवार को पड़ोसी गांव के आधे दर्जन लोगो ने गाली गलौज कर मारपीट की । गायक के पक्ष में आए स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि दिलीप सिंह एवम ग्रामीणों से भयभीत हमलावर बाइक छोड़ भाग खड़े हुए । भागने के दौरान दो जिंदा कारतूस गिर गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची मशरक गशती पुलिस ने बाइक एवम कारतूस जब्त कर लिया।

इधर जख्मी गायक शैलेश राय उर्फ शैलेश सावरिया ने पुलिस को लिखित आवेदन देकर पड़ोसी मरीचा गांव के आधा दर्जन लोगो को आरोपित किया है । प्राथमिकी में कहा गया है कि सभी हथियार से लैस बाइक से अचानक घर पर पहुंच गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे । जानलेवा हमला से बचाव के दौरान शोर होने पर गांव के लोग इकट्ठा हुए फिर सभी भाग खड़े हुए । प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मरीज की मौत के बाद हंगामा: परिजनों ने सदर अस्पताल में किया तोड़फोड़, डॉक्टर पर इलाज नहीं करने का आरोप

0

पटना: बिहार के जहानाबाद में तालाब में डूबे बच्चे को अस्पताल में डॉक्टर द्वारा मृत घोषित करने पर परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा। सदर अस्पताल में शुक्रवार की सुबह हंगामा व तोड़फोड़ के कारण घंटों अफरातफरी की स्थिति बनी रही। लेकिन अस्पताल में मौजूद गार्ड व पुलिस कही नजर नहीं आए।

हंगामे को देखते हुए जान बचाकर इमरजेंसी व ओपीडी में तैनात कर्मी व एनएनएम भाग खड़े हुए। उपद्रवियों के डर से इमरजेंसी नर्सिंग रूम के कर्मी दरबाजा बंद कर लिये। सुबह करीब साढ़े आठ बजे से बवाल शुरू हुआ जो करीब दस बजे तक चला। बीच-बीच में कुछ देर के लिए हंगामा कर रहे लोग चले जाते और पुन: आ धमकते।

इस तरह से अस्पताल में तीन बार तोड़फो ड़ की घटना हुई। इसके बाद भी इसपर अंकुश नहीं लगाया जा सका। इस दौरान हंगामा कर रहे लोगों से बचने के लिए स्वास्थ्य कर्मी और भर्ती मरीज के अटेंडेंट भी भागते नजर आए। कुछ एएनएम तो अपना ड्रेस उतार लिये ताकि उपद्रव कर रहे लोगों से बचा जा सके।

महमदपुर तालाब में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गयी थी। जिसे लेकर परिजनों ने सदर अस्पताल के इमरजेंसी में पहुंचे थे। वहां मौजूद चिकित्सक ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन रोते हुए बच्चे को निजी क्लीनिक में लेते गए। परिजनों ने बताया कि निजी क्लीनिक के डाक्टर ने बच्चे को ऑक्सीजन लगाने की बात कह कर फिर से सदर अस्पताल भेज दिया। दोबारा अस्पताल में पहुंचे परिजनों ने ऑक्सीजन नहीं लगाने का आरोप लगाते हुए हंगामा व तोड़फोड़ शुरू कर दिया।

आक्रोशित परिजनों ने ऑन ड्यूटी तैनात चिकित्सक व अन्य स्वास्थ्यकर्मियों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए घटना का अंजाम दिया।ऑनड्यूटी चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए गंदी-गंदी गालियां भी दी। कर्मियों के मुताबिक अस्पताल परिसर में रखी कुर्सी को उठा स्वास्थ्य कर्मियों को मारने का प्रयास किया गया।नर्सिंग रूम एवं चिकित्सक कक्ष में जमकर तोड़फोड़ की गई।

हंगामे के कारण तीन घंटे तक इमरजेंसी सेवा बाधित

परिजनों के आक्रोश को देखते हुए चिकित्सक एवं कर्मी अस्पताल छोड़कर भाग खड़े हुए । करीब 3 घंटे तक सदर अस्पताल की इमरजेंसी सेवा बाधित रही । कुछ देर तक ओपीडी भी बाधित रहा। मृतक के परिजनों के द्वारा कुछ देर के अंतराल पर पुलिस की उपस्थिति में तीन बार हंगामा किया गया।

आश्चर्यजनक बात यह है कि सदर अस्पताल परिसर में रहने के बाद भी सदर अस्पताल के अधीक्षक अस्पताल नहीं पहुंचे। और ना ही उनके द्वारा नियुक्त किए गए कार्यकारी अधीक्षक हंगामे के वक्त मौजूद रहे। हंगामे की सूचना पाकर नगर थाना के अपर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने मृतक के परिजनों को शांत कराया।

तीन घंटे के बाद सदर अस्पताल की इमरजेंसी सेवा प्रारंभ हुई। इस दौरान कई मरीजों को निजी अस्पताल का रुख करना पड़ा। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि इमरजेंसी सेवा में जिला प्रशासन की तमाम कोशिशों के बाद भी रोस्टर के अनुरूप चिकित्सक उपस्थित नहीं थे। रोस्टर के मुताबिक डॉ विनोद कुमार एवं डॉक्टर संजय शर्मा की ड्यूटी थी। बताया जाता है कि डॉक्टर संजय शर्मा अवकाश पर हैं। लेकिन डॉक्टर विनोद कुमार भी उपस्थित नहीं थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

भाई को डूबता देख दौड़कर बचाने पहुंची थी बहन, दोनों की डूबकर हो गई मौत

0
nadi me duba

मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में शुक्रवार को दो बच्चों की नदी में डूबने से मौत हो गई. घटना जिले के केसरिया थाना क्षेत्र की है, जहां मठिया पंचायत के वार्ड नंबर-06 के डेरवा निवासी विनय पाठक के बच्चे नदी में स्नान के लिए गए थे. इस दौरान भाई को डूबता देख बहन दौड़कर उसे बचाने के लिए पहुंची, लेकिन वो भी गहरे पानी में चली गई. इस घटना में बच्चे की मौके पर मौत हो गई. जबकि को बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल लाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

मौत के बाद परिवार में मचा कोहराम

मृतकों में 10 साल की सावित्री कुमारी और सात साल का धनंजय पाठक शामिल है. एक साथ घर के दो बच्चों की मौत होने से परिवार में कोहराम मच गया है. इधर, स्थानीय मुखिया पति अभिषेक कुमार सिंह उर्फ मंटू सिंह और उप मुखिया अशोक सिंह के द्वारा प्रशासन को घटना सूचना दी गई. सूचना पाकर अंचल अधिकारी घटनास्थल पहुंचे और घटना की जानकारी ली. साथ ही कानूनी प्रक्रिया पूरा की.

घटना के संबंध में केसरिया थानाध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची टीम ने छानबीन की है. एक ही माता-पिता के दो बच्चों की मौत हुई है. पुलिस के अनुसार शुक्रवार की दोपहर दोनों बच्चे सुमौती नदी में स्नान करने गए थे. इस दौरान एक बच्चा गहरे पानी में चला गया. उसे बचाने के क्रम में बच्ची भी डूब गई. शवों को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों सौंप दिया गया है. बता दें कि मृतकों के पिता विनय पाठक पटना में रह कर मजदूर का काम करते हैं और मजदूरी से घर परिवार चलाते हैं.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ताज़ा ख़बरें

error: Content is protected !!