19.2 C
Siwān
Monday, December 22, 2025
Home Blog Page 1500

सिवान: पति के साथ जा रही महिला से छिनतई

0
mahila

परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना क्षेत्र के राजेंद्र पथ स्थित टुनटुन बाबू पेट्रोल पंप के समीप बाइक सवार उच्चकों ने एक महिला बैग की छिनतई कर लिया. पीड़ित महिला की पहचान गुठनी थाना क्षेत्र के चिताखाल गांव निवासी मुकेश कुमार की पत्नी प्रेमशीला कुमारी हैं.

घटना के संबंध में पीड़ित ने बताया कि मैं बच्चों की पढ़ाई के लिए आदर्श नगर मुहल्ले में रहती हूं. मैं अपने पति के साथ ई रिक्सा से घर लौट रही थी कि अभी पेट्रोल पंप के समीप ही पहुंची थी तब तक बाइक सवार दो युवक झपट्टा मार कर मेरा पर्स लेकर फरार हो गए. उन्होंने यह भी बताया कि पर्स में दो मोबाइल व कुछ नगद रुपये शामिल थे. इधर पीड़ित ने इस मामले में नगर थाना में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जीरादेई: चोरी के स्कार्पियो के साथ एक गिरफ्तार

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के जीरादेई थाना क्षेत्र के सुरवल चार मोहनी के समीप से पुलिस ने चोरी के स्कॉर्पियो के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि संध्या गश्ती के दौरान पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार चोरी के स्कार्पियो के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. जबकि पुलिस को देख दो भागने में सफल रहे.

सूचना प्राप्त हुई थी कि सुरवल चमुहानी के समीप एक स्कॉर्पियो में तीन ब्यक्ति बैठे हुए हैं और स्कॉर्पियो चोरी की बताई जा रही है. इसी की सूचना के बाद पुलिस ने छापेमारी की तो तीनों भाग में लगे जहां जवानों के सहयोग से एक को पकड़ लिया गया जबकि दो भागने में सफल रहे. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान ठेपहा गांव निवासी गोलू शाह के रूप में की गई जबकि दो फरार ब्यक्ति की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

गोरेयाकोठी: तेज गति की अनियंत्रित ट्रैक्टर घर में घुसी, मासूम की मौत

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के गोरेयाकोठी प्रखंड व जामो बाजार थाना क्षेत्र के हरिहरपुर कला गांव में भी गुरुवार को रफ्तार का कहर देखने को मिला. यहां एक तेज गति की ईंट लदी अनियंत्रित ट्रैक्टर घर में ही घुस गई. जिससे एक मासूम की जहां मौत हो गई. वहीं दो छोटी बच्चियां भी घायल हो गईं. जानकारी के अनुसार बरहोगा के एक चिमनी से ट्रैक्टर ईंट लादकर हरिहरपुर कला बाजार की तरफ जा रहा था. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वाहन की गति तेज होने व एक बच्चे के दौड़कर आने के क्रम में ट्रैक्टर चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया. वाहन की गति तेज होने से ट्रैक्टर का अगला भाग मुड़कर गांव के श्रीकिशुन साह के घर के दीवाल को तोड़ता हुआ अंदर जा घुसा. इससे श्रीकिशुन साह के छोटे बेटे अजीत कुमार(3वर्ष) की ट्रैक्टर के चपेट में आने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि ट्रैक्टर के ही चपेट में आने से वहां मौजूद बगल के राजू राम की दो बेटियां छोटी कुमारी(2वर्ष) व अंशु कुमारी(5वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गईं. दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया.

घटना के बाद वहां अफरातफरी की स्थिति हो गई. बच्चे की मौत से आक्रोशित लोगों ने ट्रैक्टर चालक को पकड़ उसकी जमकर धुनाई शुरू कर दी. हालांकि बाद में कुछ बुद्धिजीवियों के प्रयास से चालक को लोगों के कब्जे से छुड़ा एक कमरे में बंद कर दिया गया. सूचना मिलते ही जामो बाजार थानाध्यक्ष ध्रुव प्रसाद सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस को लोगों के आक्रोश का भी सामना करना पड़ा. लोगों का कहना था कि क्षेत्र में वाहन के चालक गांव में भी वाहन के गति पर अंकुश नहीं रखते. इससे कई बार दुर्घटनाएं भी होती हैं. उस समय तो प्रशासन लोगों को कई आश्वासन देता है. लेकिन कुछ ही दिनों बाद सबकुछ सामान्य हो जाता है. पुलिस ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं की मदद से आक्रोशित लोगों को शांत कराया. बाद में शव को जहां पोस्टमॉर्टम में सदर अस्पताल भेजा. वहीं चालक को भी ग्रामीणों के कब्जे से मुक्त करा उसे हिरासत में ले लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर वहां चौकीदार की तैनाती कर दी गई है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिवान में रिटायर्ड आरपीएफ जवान और उसके बेटे की हत्या, आपसी रंजिश में गोली मारकर उतारा मौत के घाट

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के सेनिछापर गांव में दो पड़ोसियों के बीच आपसी रंजिश में एक पिता-पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटनास्थल पर ही पिता की मौत हो गई जबकि बेटे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. मृतकों की पहचान 65 वर्षीय योगेंद्र दुबे और 22 वर्षीय गुलटन दुबे के रूप में की गई है. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची. गोली मारने वाले शख्स वीरेंद्र दुबे को गिरफ्तार कर लिया.

मृतक योगेंद्र दुबे रिटायर्ड आरपीएफ का जवान था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिवान सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बुधवार की सुबह कृष्णनंद दुबे के चालक को योगेंद्र दुबे के बड़े लड़के ने मारपीट कर घायल कर दिया. इस मामले में घायल चालक ने थाने में आवेदन दिया था.

गुरुवार की सुबह मारपीट की घटना में कहासुनी के दौरान वीरेंद्र दुबे ने अपनी लाइसेंसी रायफल से चार गोली मारी जिसमें योगेंद्र दुबे को पेट में और उसके पुत्र गुलटन दुबे को कमर में एक-एक गोली लग गई. गोली लगने के बाद योगेंद्र दुबे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. बेटे की सिवान सदर अस्पताल में मौत हुई.

पिता-पुत्र की मौत के बाद मचा कोहराम

इधर, एक ही घर में दो लोगों की मौत के बाद कोहराम मच गया है. पिता-पुत्र की हत्या के बाद परिजनों मातमी सन्नाटा पसर गया है. घटना के बाद चीत्कार से पूरा गांव गमगीन हो उठा. इधर, आपसी रंजिश को लेकर स्थानीय लोग कुछ कहने से कतरा रहे हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिवान में खड़े ट्रक में बोलेरो ने मारी टक्कर, सास और दामाद की मौके पर मौत, इलाज कराने जा रहे थे देवरिया

0

परवेज अख्तर/सिवान: मैरवा के बभनौली गांव के पास गुरुवार की सुबह एक खड़े ट्रक में अनियंत्रित बोलेरो जाकर टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही बोलेरो सवार दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. बोलेरो और ट्रक में हुई टक्कर की आवाज इतनी तेज थी कि सुबह-सुबह गांव के लोग दौड़कर आए. इसके बाद घायलों को इलाज के लिए सिवान सदर अस्पताल भेजा गया.

इलाज कराने जा रहे थे देवरिया

WhatsApp Image 2022 04 07 at 9.34.29 PM 1

इस घटना के बाद मौके पर पहुंचे समाजसेवी श्रीनिवास यादव ने बताया कि ये सभी लोग रौशन तारा का इलाज कराने देवरिया जा रहे थे. इसी दौरान बभनौली गांव के पास यह हादसा हो गया. इसमें 50 वर्षीय महिला कौशर खातून और 25 वर्षीय युवक टुन्नू खान की मौके पर ही मौत हो गई. दोनों रिश्ते में सास और दामाद लगते थे. इस घटना में दो लोग घायल हो गए हैं. इनमें रौशन तारा और आंसूडाला शामिल हैं. सभी मैरवा थाना इलाके के इंग्लिश गांव के रहने वाले हैं.

तीन दिन पहले भी तीन लोगों की हुई थी मौत

इधर, तीन दिन में यह दूसरी घटना है. तीन दिन पहले भी गुठनी थाना के श्रीकरपुर चेक पोस्ट के पास बालू लदे खड़े ट्रक में एक दूसरे ट्रक की टक्कर हो गई थी. इसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी. मरने वालों में दो यूपी के हरदोई के थे और एक बिहार के हाजीपुर का रहने वाला था. स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क किनारे जो ट्रक खड़े होते हैं उसका कोई ठिकाना नहीं है. जैसे तैसे खड़ा कर दिया जाता है. इसकी वजह से आए दिन इस तरह की घटना हो रही है.

 

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

छपरा: चमकी बुखार से बचाव के लिए जिले में चलेगा जन-जागरूकता़ अभियान

0
  • ऑडियो- वीडियो के माध्यम से किया जायेगा जागरूक
  • आशा कार्यकर्ताओं को मिली महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

छपरा: चमकी बुखार से बचाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट है। इसको लेकर व्यापक स्तर पर तैयारी की जा रही है। इससे बचाव के लिए जन-जागरूकता काफी आवश्यक है। ऐसे में अभियान चलाकर समुदाय को जागरूक किया जायेगा। इसको लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह ने पत्र जारी कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत उपयोग में लाये जा रहे चलन्त चिकित्सा दल के वाहन, जिस पर पूर्व से ऑडियो साउण्ड सिस्टम अधिष्ठापित है पर बैनर इत्यादि प्रदर्शित कर जन-जागरूकता हेतु माइकिंग करायी जानी है।

दवा किट का होगा वितरण:

आशा कार्यकर्ताओं और आंगनबाड़ी सेविकाओं के बीच दवा किट का वितरण किया जायेगा। जिसमें पारासिटामोल और ओआरएस का पैकेट दिया जायेगा। चमकी बुखार की रोकथाम एवं शीघ्र प्राथमिक उपचार की व्यवस्था को अत्यधिक प्रभावकारी बनाने के लिए यह निर्णय लिया गया है। जिला औषधि भंडार से आँगनबाड़ी केन्द्र को आँगनबाड़ी सेविकाओं के लिये उपर्युक्त औषधियों का वितरण जिला औषधि भंडार के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा आईसीडीएस के संबंधित बाल विकास परियोजना पदाधिकारी तथा महिला पर्यवेक्षिकाओं की देख-रेख में और उनके उत्तरदायित्व में कराया जायेगा। आँगनबाड़ी केन्द्रों पर आँगनबाड़ी सेविकाओं को उपलब्ध करायी गयी औषधियों के वितरण-खपत का प्रतिवेदन महिला पर्यवेक्षिका के माध्यम से संबंधित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को उपलब्ध करायी जायेगी।

प्राथमिक उपचार दवाओं का उपयोग करेंगी आशा और आंगनबाड़ी सेविका:

निर्देश दिया गया है कि आँगनबाड़ी सेविका बच्चों में चमकी बुखार अथवा अन्य बीमारियों की रोकथाम एवं प्राथमिक उपचार में उक्त औषधियों का उपयोग कर सकेगी। औषधियों के खत्म हो जाने एवं अपरिहार्य स्थिति में पुनःइसकी आवश्यकता होने पर आँगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा महिला पर्यवेक्षिकाओं के माध्यम से संबंधित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में मांग पत्र समर्पित की जाएगी और उस मांग पत्र के आधार पर समीक्षोपरांत उपयुक्त संख्या में औषधियों की भरपायी संबंधित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के भंडार से कक जायेगी। ओआरएस एवं पारासिटामोल सिरप आँगनबाड़ी सेविकाओं को दिए जाने संबंधी विवरणी की प्रविष्टि प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के भंडार पंजी में आंगनबाड़ी सेविकाओं के नाम के साथ किया जाना अनिवार्य है।

ये है चमकी बुखार के प्रारंभिक लक्षण :

  • लगातार तेज बुखार रहना।
  • बदन में लगातार ऐंठन होना।
  • दांत पर दांत दबाए रहना।
  • सुस्ती चढ़ना।
  • कमजोरी की वजह से बेहोशी आना।
  • चिउटी काटने पर भी शरीर में कोई गतिविधि या हरकत न होना आदि।

चमकी बुखार से बचाव के लिए ये सावधानियाँ हैं जरूरी :

  • बच्चे को बेवजह धूप में घर से न निकलने दें।
  • गन्दगी से बचें , कच्चे आम, लीची व कीटनाशकों से युक्त फलों का सेवन न करें।
  • ओआरएस का घोल, नीम्बू पानी, चीनी लगातार पिलायें।
  • रात में भरपेट खाना जरूर खिलाएं।
  • बुखार होने पर शरीर को पानी से पोछें।
  • पारासिटामोल की गोली या सिरप दें।
विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

दसवीं के आंसर शीट पर छात्रों ने लिख दिया ‘खेला होबे’, बोर्ड ने माथा पीट लिया, 12वीं के छात्रों को पहले ही चेताया

0
d.el.ed exam

पटना: बोर्ड एग्जाम की उत्तर पुस्तिका पर छात्र एक से एक कलाकारी करते नजर आते। जहां बिहार के छात्र गाना से लेकर शिक्षक को ही प्रपोज कर देते। वहीं बंगाल के छात्र ने राजनीति का फेमस डॉयलोग कॉपी पर लिख दिया है। बता दें कि पश्चिम बंगाल में 10वीं बोर्ड की परीक्षा में शामिल होने वाले बहुत सारे छात्रों ने अपनी कॉपी में राजनीति के प्रसिद्ध नारा लिख दिया।

प्रशासन ने इन परीक्षार्थियों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है ताकि 12वीं की परीक्षा के दौरान छात्र इस तरह की हरकत न करें। पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकंड्री एजुकेशन को पता चला कि बहुत सारे छात्रों ने ‘खेला होबे’ लिख दिया। विधानसभा चुनाव के दौरान यह एक प्रसिद्ध राजनीतिक नारा था। पिछले महीने यहां बोर्ड की परीक्षाएँ करवाई गई थी। कॉपी चेक करने के दौरान यह बात सामने आई।

वेस्ट बंगाल काउंसिल फॉर हायर सेकंड्री एजुकेशन जो कि 12वीं की परीक्षाएं करवाता है, ने कहा कि जिन बच्चों ने ऐसा किया है उनपर ऐक्शन लिया जाएगा। बोर्ड के प्रेसिडेंट चिरंजीव भट्टाचार्य ने कहा, एग्जामिनर्स से कह दिया गया है कि वे ऐसी आंसर शीट की जांच न करें। एक हाई पावर्ड कमिटी बनाई जाएगी जो इस बात का फैसला करेगी कि क्या सजा दी जाए।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बिहार में चोरी का नया नमूना, JCB से 60 फीट लंबा पुल ही उखाड़ कर ले गए चोर, ट्रक भी लेकर आए थे

0

पटना: रोहतास में चोरों ने चोरी का एक नया नमूना पेश किया है। उन्होंने चोरी ऊपर से सीना जोरी वाला काम करते हुए गांव वालों को बेवकूफ बनाया है। बता दें कि चोर जेसीबे लेकर पहुंचे और खुद को सिंचाई विभाग का कर्मी बताकर पूरा पुल ही उखाड़ कर ले गए। जानकारी के मुताबिक नासरीगंज प्रखंड क्षेत्र में अमियावर स्थित आरा मुख्य नहर पर बना लोहे का पुल अचानक गायब हो गया। यह पुल कुल साठ फीट लंबा, दस फीट चौड़ा व बारह फीट ऊंचा है। बताया जा रहा कि जेसीबी से इस पुल को उखाड़ा गया है।

वहीं प्रशासन व जल संसाधन विभाग को इस बात की जानकारी नहीं थी। जानकारी मिलने के बाद मामले पर बाद विभाग के कनीय अभियंता ने प्राथमिकी दर्ज करेंगे। बता दें कि सोमवार को पुल उखाड़ने कुछ लोग आए थे। वह जेसीबी से पुल उखाड़ रहे थे। वहीं इस कार्य को देखते हुए जब ग्रामीणों ने उनसे पूछा तो खुद को सिंचाई विभाग का कर्मी बताया और करीब वहां से 20 टन अधिक लोहा निकाला।

बता दें कि सोन नहर अवर प्रमंडल, नासरीगंज में अमियावर गांव के पास आरा मुख्य नहर पर स्थित कंक्रीट के पुल के समानांतर और इससे 25 फीट की दूरी पर कई दशक पुराना एक पुल था। ग्रामीणों के अनुसार, पहले भी पुल से निकले लोहे को कुछ लोग कई बार पिकअप वैन पर लादकर ले गए थे। वे कौन थे और लोहे को कहां ले गए, इसकी किसी को जानकारी नहीं है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बेतिया के नुरुलएन आलम व अंशु कुमारी की सिवान में मौत

0

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौके पर हुई मौत

परवेज अख्तर/सिवान: सीवान-शीतलपुर स्टेट हाइवे-73 पर बसंतपुर थाना क्षेत्र के शहरकोला बाजार के पास बुधवार की सुबह अज्ञात वाहन की जोरदार टक्कर से एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक बेतिया (पूर्वी चंपारण) जिले के बैरियां थाना क्षेत्र के बगीही तामोती टोला के रमजान अली का पुत्र नुरुलएन आलम बताया जाता है.मृतक पिछले कुछ वर्षों से अपने ससुराल व भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के नगवां गांव में सपरिवार रहता था. घटना के बारे में बताया जाता है कि बुधवार की सुबह नुरुलएन आलम अपनी बाइक पर सवार होकर तरवारा से नगवां लौट रहा था. इसी दौरान एक तेज रफ्तार की अज्ञात वाहन ने शहरकोला के समीप उसे सामने से रौंद दिया. जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई. आसपास के लोग अभी कुछ समझ ही पाते कि टक्कर मारने वाला अज्ञात वाहन का चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया था. लोगों ने सूचना बसंतपुर थाना व मृतक के परिजनों को दी.

सूचना मिलते ही बसंतपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, एएसआई जितेंद्र राम दलबल के साथ शहरकोला पहुंचे. तभी मृतक के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच मातम मनाने लगे.उसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कागजी कारवाई के बाद पोस्टमार्टम में सदर अस्पताल भेज दिया.वहीं दूसरी ओर सहायक सराय थाना क्षेत्र के मटुक छपरा शिवाला के चंडी माता के मंदिर में पूजा करने गईं युवती को तेज गति से आ रही बाइक ने ठोकर मार दिया. जिससे वह काफी गभीर रूप से घायल हो गईं. घायल युवती मटुक छपरा निवासी संजय तिवारी की 16 वर्षीय पुत्री अंशु कुमारी बतायी जा रही है.

घटना सोमवार की शाम की बताई जा रही है. ग्रामीणों की मदद से घायल युवती को सदर अस्पताल ले जाकर इलाज़ कराया गया. चिकित्सकों ने बेहतर इलाज हेतु पटना रेफर कर दिया.तभी मंगलवार की देर रात्रि इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मौत की घटना के बाद सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम किया गया. वहीं पुलिस ने शव को परिजन को दिया गया. घटना के बाद परिजनों में शोक की लहर दौड़ गयी. सभी दहाड़ मार कर रोने बिलखने लगे.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिवान के भाजपा नेता श्रीकांत भारतीय के मौत के घाट उतारने के बाद रईस खान को भी सफाया करने के फिराक में कुख्यात अपराधी चव्वनी सिंह

0
  • श्रीकांत भारतीय हत्याकांड में सुपारी किलर मोनू सिंह उर्फ चव्वनी भी गोलीबारी में शामिल
  • रईस ने कहा, राजनितिक प्रितद्वंता को ले जान से मारने की नियत से करायी गई गोलीबारी

परवेज अख्तर/सिवान: सीवान में एमएलसी चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होने के बाद शहर के नया किला अपने कार्यालय से अपने घर सिसवन के ग्यासपुर जा रहे निर्दलीय प्रत्याशी रईस खान व उनके काफिले पर महुवल गांव के समीप अज्ञात आधा दर्जन से अधिक स्कार्पियों सवार अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इसमें जहां एक युवक की मौत हो गई. वहीं अन्य छह लोग घायल हो गए. इस मामले हुसैनगंज पुलिस को आवेदन दे सिवान के पूर्व सांसद डॉ. मोहम्मद शहाबुद्दीन के पुत्र सहित आठ लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है.अपने दिये आवेदन में रईस खान ने कहा कि मैं अपने साथी गौतम यादव, शाहरुख खान ,एकलाख, राहत खान के साथ मैं चार पहिया वाहन से घर जा रहा था. मेरे समर्थक दूसरे वाहन में थे. अभी मैं महुवल फिल्ड के पास पहुंचा हीं था कि बड़रम जाने वाली मोड़ के सामने मुख्य सड़क पूरब एक सफेद रंग की स्कार्पियों खड़ी थी.उस स्कार्पियों के बगल से मेरे वाहन पर फायरिंग किया गया. मैं सबसे आगे वाले वाहन पर बैठा था परंतु पीछे आ रहे मेरे समर्थकों के वाहन पर अपराधियों द्वारा अंधाधुंध फायरिंग की गई. इस फायरिंग में काले रंग की स्कार्पियों में बैठे तेग अली उर्फ बबलू को तीन गोली उसे पेट व दो गोली कंधे में एवं एक गोली गाड़ी में बैठे नुरुल होदा, एकलाख, पिंटू को लग गई.

इसी क्रम में बारात से लौट रहे बिनोद यादव को अपराधियों की चार-पांच गोली लगी. जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं अपराधियों की गोलीबारी में उसी रास्ते से सिसवन जा रहे राकेश तिवारी व उनकी इंदू देवी घायल हो गई. जिनका इलाज सदर अस्पताल के बाद एक निजी अस्पताल में चल रहा है. राजनितिक प्रितद्वंता के कारण के साजिश कर्ता प्रतापपुर गांव निवासी पूर्व दिवंगत सांसद डॉ.मोहम्मद शहाबुद्दीन के पुत्र ओसामा शहाब, सराय ओपी के चाप गांव निवासी मो.आफताब, नगर थाना क्षेत्र के नया किला नवलपुर निवासी गुड्डू मियां उर्फ गुड्डू पिस्टल,मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ओरमा गांव निवासी सह पूर्व मुखिया शाबिर मियां, एमएचनगर थाना क्षेत्र शेखपुर निवासी सह शेखपुरा पंचायत के मुखिया पति डब्ल्यू खान,महुवल गांव निवासी आजाद अंसारी, महुअल निवासी आसिफ सिद्दीकी व यूपी के मउ जिला निवासी मोनू सिंह उर्फ चव्वनी सिंह द्वारा जान लेने की नियत से मेरे व मेरे काफिले के उपर हमला करवाया गया है. इधर आवेदन मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.हुसैनगंज थानाध्यक्ष रामबालक यादव ने प्राप्त आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

भाजपा नेता श्रीकांत भारतीय हत्याकांड का मास्टर माइंड है चव्वनी सिंह

मालूम हो कि पूर्व सांसद ओमप्रकाश यादव के प्रेस प्रवक्ता श्रीकांत भारतीय की हत्या वर्ष 2014 में 23 नवंबर को उस समय गोली मारकर कर दी गई जब वे एक शादी समारोह से जा रहे थे. घटना कृष्ण सिनेमा के पास घटित हुई थी. श्रीकांत भारतीय हत्याकांड में सुपारी किलर की भूमिका मोनू सिंह उर्फ चव्वनी ने निभाई थी. निर्दलीय प्रत्याशी रईस खान ने गोलीबारी मामले में भी पूर्व दिवंगत सांसद डॉ. मो.शहाबुद्दीन के पुत्र व मोनू सिंह उर्फ चव्वनी सिंह के साथ आठ लोगों को आरोपित किया है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ताज़ा ख़बरें

error: Content is protected !!