19.2 C
Siwān
Monday, December 22, 2025
Home Blog Page 1501

सिवान: गोलीबारी के आरोपितों की गिरफ्तारी को ले एसडीपीओ के नेतृत्व में विशेष टीम गठित

0
bike sawar firing

परवेज अख्तर/सिवान: निर्दलीय एमएलसी प्रत्याशी रईस खां व उनके काफिले पर हुए हमला मामले में रईस खां के आवेदन पर पुलिस ने पूर्व सांसद के पुत्र ओसामा सहित आठ लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है. उनकी गिरफ्तारी के लिए एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने एसडीपीओ के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया है. जिसमें एसआईटी के साथ-साथ तेज तर्रार पुलिस पदाधिकारी शामिल है. विशेष टीम प्राथमिकी दर्ज होने के बाद लगातार छापेमारी कर रही है.मालूम हो कि दिवंगत पूर्व दिवंगत सांसद डॉ.मोहम्मद शहाबुद्दीन के पुत्र समेत अन्य के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज होने के बाद जहां पक्ष और विपक्ष खेमा अपनी-अपनी राजनीति की रोटी सेकने से बाज नहीं आ रहा.

वहीं दूसरी तरफ सीवान पुलिस कप्तान शैलेश कुमार सिन्हा ने इस मामले को काफी गंभीरता से लिया. उनके द्वारा गठित विशेष टीम का नेतृत्व कर रहे रहे सदर एसडीपीओ जितेंद्र पांडे के नेतृत्व में तेज तर्रार पुलिस पदाधिकारी व एसआईटी छापेमारी कर रही है. यही नहीं एसपी श्री सिन्हा ने स्पष्ट रूप से कहा कि दर्ज कांड के हरेक पहलुओं पर बारीकी पूर्वक अनुसंधान जारी रखते हुए प्राथमिकी के सभी आरोपितों का आपराधिक इतिहास विभिन्न थानों के डोसियर सूची से संबंधित एसएचओ से मांगी है. ताकि अनुसंधान को और तीव्र रूप दिया जा सके. उन्होंने कहा है कि दर्ज कांड के सूचक को न्याय देना मेरी पहली प्राथमिकता होगी. छापेमारी दल छापेमारी करने में जुटी हुई है.पुलिसिया अनुसंधान कई एंगल से किया जा रहा है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

भगवानपुर हाट: सड़क दुर्घटना में मृत मौलवी के ससुराल में मातम

0
Dead Body

परवेज अख्तर/सिवान: स्टेट हाईवे 73 पर सहरकोला में हुए सड़क दुर्घटना में मौलवी नुरुलऐन आलम के मारे जाने की खबर मिलते हीं उसके ससुराल नगवां गांव में मातम छा गया. इसकी खबर मिलते ही उसके ससुराल के लोग घटनास्थल पर पहुंचे.

वह अपने ससुराल नगवां में परिवार के साथ रहता था. इस घटना से मृतक के परिवार में मातम पसर गया. पत्नी जसीना खातून का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक को तीन पुत्र अदनान 20 वर्ष, खालिद 12वर्ष, अबरार 7 वर्ष और एक पुत्री रुकसाद 11 वर्ष की है. ससुराल वालों के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

नौतन: 44 बोतल शराब के साथ पति-पत्नी गिरफ्तार

0

परवेज अख्तर/सिवान: पुलिस ने बीते मंगलवार की रात्रि थाना क्षेत्र के बलुआ गांव से गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर बिक्री करने के लिए रखे 44 बोतल बंटी बबली शराब के साथ पति पत्नी दोनों को पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. बताते चलें कि नौतन बलुआड गांव में श्रीशतचंडी महायज्ञ का कार्यक्रम चल रहा है. जहां पुलिस रात्रि में चौकसी बरत रही है.

इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि यज्ञ स्थल से कुछ ही दूरी पर शराब रख पति पत्नी द्वारा बेची जा रही है. सूचना पाकर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घर पर छापेमारी कर बिक्री कर रहे पति पत्नी को रंगे हाथ 44 बोतल देसी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किए गए बलुआड गांव निवासी बृज कुमार चौहान तथा उसकी पत्नी शामिल हैं. थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि दोनों को कांड संख्या 78/22 के तहत जेल भेज दिया गया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

लकड़ी नबीगंज: नाली खोदने से मना करने पर महिला से की मारपीट, चार नामजद

0
mahila

परवेज अख्तर/सिवान: लकड़ी नबीगंज ओपी के किशुनपुरा गांव में नाली खोदने से मना करने पर एक महिला से गाली-गलौज व मारपीट की गई. साथ ही महिला घर मे घुस कर नगदी व आभूषण निकाल धमकी भी दी गई. पीड़ित महिला किशुनपुरा के सुभाष प्रसाद की पत्नी मंजू देवी के बयान पर मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज की गई है. जिसमे पीड़ित महिला ने भैसुर काशीनाथ प्रसाद समेत 4 लोगों को नामजद किया है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुटी है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

महाराजगंज: जान मारने की नियत से जाप के जिलाध्यक्ष व अन्य लोगों ने किया युवक पर हमला

0
  • दो दिन पहले ही मिल चुकी थी अंजाम भुगतने की धमकी
  • जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए जमकर पिटा, अस्पताल में भर्ती

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के बंगरा गांव में जनाधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष सहित अन्य लोगों ने एक युवक को जमकर पिटाई की. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. युवक की पहचान नागेंद्र शाह के पुत्र संदीप कुमार के रूप में की गई है. घटना के संबंध में घायल संदीप ने बताया कि मंगलवार की संध्या मनिया बाबा से अपने घर लौट रहा था, तभी गांव के ही विश्वनाथ यादव के प्लांट के समीप पहुंचा. जहां पहले से मौजूद विश्वनाथ यादव उर्फ ध्रुव यादव, विनोद यादव, विपुल यादव, विनय कुमार, मनीष यादव जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज करने लगे.

पकड़ लिए तथा मारने-पीटने लगे. विरोध किया तो अनुराग यादव पकड़ लिया और विनोद यादव जान मारने की नियत से सिर पर लोहे के राड से वार कर जख्मी कर दिया. जिसमें मूर्छित होकर गिर गया. वहीं स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना परिजनों को दी. परिजन घटनास्थल पर पहुंच थाने ले गए. थानाध्यक्ष ने इलाज कराने की बात कही और परिजन महाराजगंज पीएचसी में भर्ती कराया. जहां स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जहां इलाज चल रहा है. घायल ने कहा कि विश्वनाथ यादव जन अधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष हैं, इधर घायल ने छह लोगों को नामजद करते हुए स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. घायल ने यह भी कहा कि बीते दो अप्रैल को ही अंजाम भुगतने की धमकी मिली थी.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बसंतपुर: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौके पर हुई मौत

0
Dead Body

परवेज अख्तर/सिवान: सीवान-शीतलपुर स्टेट हाइवे-73 पर बसंतपुर थाना क्षेत्र के शहरकोला बाजार के पास बुधवार की सुबह अज्ञात वाहन की जोरदार टक्कर से एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक बेतिया (पूर्वी चंपारण) जिले के बैरियां थानाक्षेत्र के बगीही तामोती टोला के रमजान अली का पुत्र नुरुलएन आलम बताया जाता है. मृतक पिछले कुछ वर्षों से अपने ससुराल व भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के नगवां गांव में सपरिवार रहता था. घटना के बारे में बताया जाता है कि बुधवार की सुबह नुरुलएन आलम अपनी बाइक पर सवार होकर तरवारा से नगवां लौट रहा था. इसी दौरान एक तेज रफ्तार की अज्ञात वाहन ने शहरकोला के समीप उसे सामने से रौंद दिया.

जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई. आसपास के लोग अभी कुछ समझ ही पाते कि टक्कर मारने वाला अज्ञात वाहन का चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया था. लोगों ने सूचना बसंतपुर थाना व मृतक के परिजनों को दी. सूचना मिलते ही बसंतपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, एएसआई जितेंद्र राम दलबल के साथ शहरकोला पहुंचे. तभी मृतक के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच मातम मनाने लगे. उसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कागजी कारवाई के बाद पोस्टमार्टम में सदर अस्पताल भेज दिया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बड़हरिया: शांति समिति की बैठक में डीजे पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंध का निर्णय

0

परवेज अख्तर/सिवान: बड़हरिया थाना परिसर में सीओ अनिल श्रीवास्तव व थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर की संयुक्त अध्यक्षता में रामनवमी त्योहार को शांति व सौहार्द के वातातरण में सफल कराने को लेकर जनप्रतिनिधियों की बैठक हुई. बैठक को संबोधित करते हुए सीओ व थानाध्यक्ष ने कहा कि रामनवमी को लेकर प्रशासन अलर्ट है.इस मौके पर उन्होंने कहा कि रामनवमी में डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध नहीं रहेगा. वहीं इस मौके पर जुलूस निकालने वालों को लाइसेंस लेना होगा. उन्होंने कहा कि सभी संवेदनशील जगहों पर पुलिस तैनात रहेगी. वहीं थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने कहा कि रामनवमी व रमजान को साथ-साथ मनाने लेकर सभी समुदाय को सौहार्द का परिचय देना चाहिए.

उन्होंने बताया कि रामनवमी के दिन के थाना क्षेत्र के पड़वां मठिया, बड़हरिया, महम्मदपुर व यमुनागढ़ से रामनवमी का जुलूस निकाला जायेगा. लेकिन इसके लिए इन गांवों की समिति सदस्यों ने लाइसेंस लेना होगा. साथ ही, कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना होगा. मौके पर भाजपा नेता डॉ अनिल सिंह,राजस्व पदाधिकारी राकेश आनंद, एसआइअमित वर्मा, एएसआइ शैलेश कुमार सिंह,मुखियापति अभय सिंह, पूर्व मुखिया सुनील चंदेल, मुखिया चंद्रमा राम, फसीहुजम्मा, मुखियापति डॉ नौशाद आलम, उपमुखिया मुन्ना सिंह, प्रेमप्रकाश सोनी, सरपंच विनोद कुमार, रमेश राम,रंजन कुमार, लियाकत अली,सूफी नौशाद, परमेश्वर कुशवाहा, सोनू कुमार, रामनाथ सोनी,छोटेलाल महतो,शत्रुघ्न सिंह, बहारन पंडित, प्रेम प्रकाश सोनी रामनाथ सोनी सहित दर्जनों गणमान्य उपस्थित थे.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

हसनपुरा: अगलगी में चार कट्ठा गेहूं का फसल जला

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हसनपुरा प्रखंड के पियाउर पंचायत के कबिलपुरा में बुधवार की दो पहर हुई अगलगी में चार कट्ठा गेहूं का फसल जल कर राख हो गयी. पीड़ित किसान कबिलपुरा के देवेंद्र यादव है. अगलगी की घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया गया.

तब तक कतरीबन 4 कट्ठा में लगा गेहूं का फसल जलकर राख हो गया. स्थानीय ग्रामीणों की सूझबूझ से आग ने अपना विकराल रुप धारण नहीं किया. वरना बहुत से किसानों की फसल जल जाती. पियाउर पंचायत के आशीष दीक्षित, रोहित कुमार, सतीश यादव, जितेश यादव, रितेश यादव, सहित दर्जनों किसानों ने जिलाधिकारी से प्रखंड क्षेत्र में अग्निशमन की मांग की है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

महाराजगंज: परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ ने की बैठक

0
baithak

परवेज अख्तर/सिवान: बीआरसी के सभागार में बुधवार को परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक हुई. अध्यक्षता साधनसेवी रत्नेश्वर सिंह ने की. बैठक में शिक्षकों की विभिन्न मांगों एवं समस्याओं पर चर्चा हुई. छपरा के जिलाध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि शिक्षकों की जो भी समस्याएं हैं, उसे यथाशीघ्र दूर करने के लिए वरीय अधिकारियों से मिला जायेगा.

उनका वाजिब हक मिले, इसके लिए सरकार के प्रतिनिधियों से वार्ता होगी. मौके पर अंशु पांडे, संजय पासवान, राजकुमार सिंह, धर्मेंद्र श्रीवास्तव, राजेश कुमार, मोइनुल इस्लाम, प्रवीण कुमार, शेखर कुमार सहित सैकडों शिक्षक उपस्थित थे.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

दरौंदा: मारपीट मामले में एक को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दरौंदा थाना क्षेत्र के चिंतामनपुर से पुलिस ने पूर्व के मारपीट में आरोपित एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. बता दें कि थाना प्रभारी कैप्टन शाहनवाज को किसी ने गुप्त सूचना दिया था कि मारपीट के मामले में आरोपीत युवक घर पर है. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ने छापेमारी करते हुए युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में दिया है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ताज़ा ख़बरें

error: Content is protected !!