12.1 C
Siwān
Thursday, December 25, 2025
Home Blog Page 1528

सिवान: होली को लेकर सजे बाजार, रंग-गुलाल की खरीदारी जोरों पर

0
  • पिछले साल होली पर मस्ती नहीं कर पाए लोगों ने इस बार की दिल खोलकर मस्ती, खरीदारी भी
  • दो दिन होली का त्योहार मनाने की चर्चा से लोगों में उत्साह रहा दोगुना

परवेज अख्तर/सिवान: कोरोना महामारी के चलते पिछले वर्ष होली पर मस्ती नहीं कर पाए लोगों ने इस बार दिल खोलकर होली की खरीदारी भी की और साथ ही मस्ती भी। कारण, इस बार कोरोना को लेकर हटाई गई सारी पाबंदियां। इस कारण से लोगों में होली को लेकर गजब का उल्लास व उमंग है। जिले के ग्रामीण इलाके में शुक्रवार जबकि शहरी क्षेत्र में शनिवार को होली मनाने की चर्चा है। ऐसे में दो दिन होली का त्योहार होने से लोगों का उत्साह दोगुना हो गया है। रंगों का त्योहार होली परिवार के साथ मनाने के लिए लोग घर पहुंचने लगे हैं। गांव हो या शहर हर जगह होली की तैयारी शुरू हो गई है। रंग, पिचकारी, मिठाई व कपड़े की दुकानों पर खरीदारी को भीड़ लगी रह रही है। महिलाएं भी बढ़-चढ़कर खरीदारी कर रही हैं। सुबह से लेकर देर शाम तक गुरुवार को बाजार गुलजार रहा। आलम यह रहा कि शहर में दिनभर जाम की स्थिति बनी रही। इधर, बाजारों में होली का रंग खूब चढ़ने से रौनक भी खूब बनी हुई है। रंग की दुकानों में सजी अलग-अलग डिजाइन की पिचकारियां बच्चों की पसंद बनी हुई है। शहर के पटाका बजार में पिचकारियों की दुकान पर खरीदारी के लिए बच्चे अपने परिजनों के साथ पहुंच रहे हैं। पम्प वाली पिचकारी, बंदूक वाली पिचकारी के साथ ही कई अन्य डिजाइन की पिचकारी दुकानों पर गुलाल-अबीर की खुशबू लोगों को अपनी ओर खींच रही है। बाजार में अलग-अलग डिजाइन की मास्क, बाल व मुखौटा भी आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है।

जिला परिषद में होली मिलन का किया गया आयोजन

होली के रंगीले गीतों के साथ होली मिलन का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में जिला परिषद परिसर में होली मिलन समारोह का आयोजन गुरुवार को किया गया। होली के पारंपरिक गीतों पर जमकर लोगों ने मस्ती की। जिला परिषद अध्यक्ष संगीता देवी ने होली मिलन में जिला परिषद सदस्य व प्रतिनिधियों को अबीर गुलाल लगा होली की बधाई दी। कहा कि होली आपसी भाईचारा व प्रेम का पर्व है। मौके पर जेडीयू जिलाध्यक्ष उमेश ठाकुर, जिला प्रवक्ता सुनील कुमार, जिला पार्षद सुशील कुमार डब्ल्यू, रामदुलार वर्मा, बेबी देवी, धर्मेन्द्र कुमार यादव, छुन्नी बाबू, नगीना यादव, मो. हनीफ, हरूनी महतो, विनोद कुमार सिंह व सहायक अभियंता सुरेश चौधरी थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिवान: कार में छुपाकर रखा करीब 90 लीटर शराब बरामद

0

परवेज अख्तर/सिवान: मुफस्सिल थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के सिधवल मोड़ के समीप से शराब लदी एक कार बरामद की है। कार में शराब छुपाकर कहीं ले जाया रहा था। हालांकि पुलिस के पहुंचने से ही चालक अपनी कार छोड़ मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि कार में करीब 90 लीटर शराब बरामद किया गया है। बताया गया कि होली पर्व को लेकर जिले में शराब कारोबारी सक्रिय हैं और पुलिस से बच-बचाकर शराब की खेप जिले के विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचाने की कोशिश में लगे हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

हसनपुरा: प्रिंस हत्याकांड में नामजद अभियुक्त ने कोर्ट में किया सरेंडर

0
court

परवेज अख्तर/सिवान: हसनपुरा स्थानीय ठाकुरबाड़ी निवासी प्रिंस कुमार की हत्या के नामजद अभियुक्त हसनपुरा निवासी जयराम चौधरी के 28 वर्षीय पुत्र विनोद कुमार चौधरी ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। बता दें कि 10 मार्च की शाम प्रिंस का अपहरण हुआ था। इस दौरान प्रिंस के फोन से उसके भाई के मोबाइल पर फिरौती मांगी गई।

नहीं देने पर अगले ही दिन 11 मार्च की सुबह प्रिंस का शव हसनपुरा शनिचरा बाबा स्थान के बगल के गेहूं के खेत में फेंका मिला था। इस घटना के बाद मृतक प्रिंस के भाई राजेश सोनी ने विनोद कुमार समेत अज्ञात 3 से 4 अभियुक्त बनाया था। इस घटना के बाद पुलिस की दबिश से घबरा विनोद ने बुधवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। थानाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने बताया कि नामजद अभियुक्त को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जायेगी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

हसनपुरा: शब-ए-बारात आज, बंटेगा अल्लाह की रहमत

0
shab-e-barat

परवेज अख्तर/सिवान: मुस्लिमों का पवित्र शब-ए-बरात का आज यानी शुक्रवार की रात को मनाया जाएगा। पर्व को लेकर घरों, मस्जिदों व कब्रिस्तानों की साफ-सफाई के साथ सजावट में सभी लोग जुट गए हैं। शब-ए-बरात दो साल के बाद काफी धूमधाम से मनाई जा रही। क्योंकि लॉकडाउन की वजह से दो साल से लोग नहीं मना रहे थे। मजहबे इस्लाम में साल का हर महीना अपने खुशुसियत के लिहाज से एक खास मकाम रखता है। इस शअबान महीने की पन्द्रहवीं तारीख की रात बेहद अहम मानी गयी है।

जिसे शब-ए-बरात कहा गया है। शब का मतलब रात और बरात मतलब जागना है। इस रात को अल्लाह की रहमतें बंटती है। रात भर जाग इबादत करने वाले बंदे के नामे अमाल में अल्लाह के जानीब से बहुत बड़ी नेकियां लिखी जाती। इस रात मुसलमान अपने घरों व मस्जिदों में अल्लाह की इबादत कर अपनी मगफीरत के लिए दुआएं मांगते है। इस दौरान लोग कब्रिस्तान जाकर अपने पूर्वजों के कब्र पर उनके मगफीरत के लिए फातिहा पढ़कर उनके बख्शीश के लिए दुआ करते हैं। पूर्वजों के नाम से गरीब, यतीम व बेसहारा लोगों में खैरात तकसीम करते हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सरकार शराबबंदी कानून में करने जा रही बदलाव…..विधानसभा में पेश करने से पहले सभी विधायकों को उपलब्ध करायी गई विधेयक की कॉपी

0

पटना: बिहार मद्य निषेध और उत्पाद संशोधन विधेयक- 2022 विधानसभा में पेश किया जाना है. सरकार की तरफ से जो विधेयक पेश किया जायेगा उसकी कॉपी विधायकों को दी गई है,ताकी वे पढ़ सकें। विधेयक में बिहार मद्य निषेध और उत्पाद अधिनियम-2016 की धारा 37 का प्रतिस्थापन किया गया है. नए प्रावधान में शराब पीने पर पकड़े जाने पर जुर्माना देकर छोड़ा जा सकता है। जुर्माना नहीं चुकाने पर एक माह का साधारण कारावास हो सकता है।

नए प्रावधान में किसी स्थान या परिसर या बाहर में नशे की अवस्था में पाये जाते हैं तो उसे तुरंत गिरफ्तार किया जाएगा. इसके बाद नजदीकी कार्यपालक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जाएगा. यदि वह राज्य सरकार द्वारा तय जुर्माने का भुगतान कर देता है तो उसे छोड़ दिया जाएगा. जुर्माने की राशि भुगतान करने में विफल होने पर उसे 1 माह का साधारण कारावास दिया जाएगा. अगर उसके पास कोई मादक पदार्थ मिलता है तो उसे धारा 57 के अनुसार जप्त कर नष्ट किया जाएगा. लेकिन बार-बार अपराध करने की दशा में सरकार अतिरिक्त जुर्माना या कारावास या दोनों कर सकती है.अभियुक्त को कोई अधिकार नहीं होगा कि उसे जुर्माने का भुगतान करने पर छोड़ दिया जाए. पुलिस पदाधिकारी या उत्पाद पदाधिकारी को प्रतिवेदन के आधार पर कार्यपालक मजिस्ट्रेट लिखित में कारणों को देख जुर्माना भुगतान करने पर भी छोड़ने से इंकार कर सकेगा.उसे ऐसे छुटकारा विशेष न्यायालय के समक्ष विचारण के परिणाम को प्रभावित नहीं करेगा।

इस धारा के अधीन सभी अपराध कार्यपालक मजिस्ट्रेट द्वारा संक्षिप्त विचारण की प्रक्रिया द्वारा निष्पादित किए जाएंगे. द्वितीय श्रेणी के न्यायिक मजिस्ट्रेट इन शक्तियों का प्रयोग करेंगे. राज्य सरकार ऐसे कार्यपालक मजिस्ट्रेट की नियुक्ति उच्च न्यायालय के परामर्श से करेगी. इन मामलों की जांच उत्पाद पदाधिकारी या पुलिस पदाधिकारी जो सहायक अवर निरीक्षक की श्रेणी से नीचे के नहीं हों के द्वारा की जाएगी।

बिहार मद्य निषेध उत्पाद अधिनियम 2016 की धारा 81 के पश्चात अब एक नई धारा 81-ए का अंत स्थापन किया जाना है। इस धारा में परिवहन की चुनौतियों के कारण जब वस्तु या मादक द्रव्यों को सुरक्षित अभिरक्षा में रखना संभव न तो पुलिस पदाधिकारी या उत्पाद पदाधिकारी विशेष न्यायालय या कलेक्टर के आदेश के बिना भी एक छोटे नमूने को रखकर स्थल पर ही सारी मात्रा को नष्ट कर सकेगा. नए प्रावधान में इस अधिनियम के अधीन दंडनीय सभी अपराध धारा- 35 के अधीन अपराधों को छोड़कर की सुनवाई विशेष न्यायालय द्वारा की जायेगी। इसकी अध्यक्षता सत्र न्यायाधीश, अपर सत्र न्यायाधीश, सहायक सत्र न्यायाधीश या न्यायिक मजिस्ट्रेट कर सकेंगे.

जहां ऐसे मामलों के अधीन गिरफ्तार व्यक्ति अभी भी जेल में हैं तो उन्हें छोड़ दिया जाएगा. यदि वह धारा 37 में उल्लिखित कारावास की अवधि पूरी कर चुके हों.ये न्यायाधीश राज्य सरकार द्वारा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के परामर्श से नियुक्त किए जाएंगे. हर एक जिला में कम से कम एक विशेष न्यायालय होगा. राज्य सरकार उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के परामर्श से सेवानिवृत्त न्यायाधीशों को भी जो अपर सत्र न्यायाधीश रह चुके हो विशेष न्यायालय में पीठासीन होने के लिए नियुक्त कर सकेगी. आरोप पत्र समर्पित किए जाने की तिथि से 1 वर्ष के अंदर विशेष न्यायालय विचारण पूरा करेगा.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मुखिया और पंचायत जनप्रतिनिधि संपत्ति का ब्योरा नहीं देगी तो बिहार सरकार करेगी कार्रवाई

0

पटना: संपत्ति का ब्योरा नहीं देने वाले मुखिया और पंचायत जनप्रतिनिधियों के खिलाफ बिहार सरकार कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है. बिहार में पंचायत जनप्रतिनिधियों को हर हाल में अपनी संपत्ति सार्वजनिक करना पड़ेगा. इसके लिए 31 मार्च तक की समय सीमा तय की गई है. ऐसा नहीं करने वाले मुखिया के खिलाफ 15 अप्रैल तक कार्रवाई हो जाएगी. इसके लिए बकायदा सभी जिलों के डीएम के स्तर से पत्र भी जारी कर दिया गया है।

बिहार पंचायती राज अधिनियम 2006 की धारा 170 के तहत पंचायत प्रतिनिधियों को लोकसेवक घोषित कर दिया गया है. संपति के ब्योरे में उनके द्वारा अर्जित चल और अचल संपति का विवरण होना चाहिए. इसे जिले की बेबसाइट पर अपलोड करना है, ताकि आमलोग भी इसे देख सकें. पंचायती राज विभाग के निदेशक के पत्रांक 1194 दिनांक 18 फरवरी 2022 के आलोक में जिलाधिकारियों ने मुखिया एवं अन्य पंचायत प्रतिनिधियों को संपत्ति का ब्योरा देने को कहा है।

पंचायती राज विभाग की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि यदि पंचायत प्रतिनिधि चल-अचल संपत्ति का ब्योरा 31 मार्च तक नहीं देते हैं तो उनसे 15 अप्रैल के पहले पहला स्पष्टीकरण पूछा जाएगा. इसके बाद भी ब्योरा उपलब्ध नहीं कराते हैं तो दूसरा स्पष्टीकरण भेजा जाएगा, जो अंतिम होगा. जो पंचायत प्रतिनिधि संपत्ति का ब्योरा नहीं देंगे, उनकी सूची संबंधित डीएम के पास उपलब्ध रहेगी. संपत्ति का ब्योरा नहीं देने वाले प्रतिनिधियों पर बिहार पंचायती राज अधिनियम 2006 की धारा 170 के तहत कार्रवाई की अनुशंसा डीएम के द्वारा विभाग को भेजी जायेगी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

VIP के मुकेश सहनी ने तेजस्‍वी से कहा- ढ़ाई साल मैं भी रहूंगा सीएम, मंजूर है तो बनाइए सरकार

0

पटना: बिहार सरकार में मंत्री व विकासशील इनसान पार्टी के अध्‍यक्ष मुकेश सहनी ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव को बड़ा ऑफर देते हुए कहा है कि तेजस्‍वी पांच साल के लिए मुख्‍यमंत्री बनने की चाहत छोड़ दें। यदि वे ढाई साल के लिए खुद और इतने ही दिन के लिए उन्‍हें या निषाद समाज के किसी अन्‍य नेता को सीएम बनने की बात पर आगे आएं तो वीआइपी साथ है। उन्‍होंने कहा कि वे हमेशा से लालू प्रसाद यादव को मानते रहे हैं। लालू हमेशा उनके दिल में रहेंगे।

सहरसा में वीआइपी के विधान पार्षद प्रत्‍याशी के समर्थन में सभा करने आए मुकेश सहनी ने कहा कि उनकी लड़ाई है कि बिहार में पिछड़ा-दलित का बेटा राज करे। तेजस्‍वी यादव चाहते हैं कि केवल वही सीएम बनें, कोई और नहीं। ले‍किन जब तक उनके और मेरे सोच में फर्क रहेगा, हम दूर रहेंगे। जिस दिन वे चाहेंगे कि ढाई साल का सीएम वे बनते हैं और ढाई साल निषाद या पिछड़ा का बेटा सीएम बने तो हम साथ आ जाएंगे। जरूरी नहीं है कि मुकेश सहनी सीएम बने। किसी भी पिछड़े या अतिपिछड़े या दलित को सीएम बना दें।

उन्‍होंने कहा कि पुष्‍पा मतलब फ्लावर मत समझना। सन आफ मल्‍लाह हूं। निषाद हमेशा धारा के विपरीत चलता है। इसलिए कोई कुछ बोले, परवाह नहीं। हक अधिकार के लिए लड़ते रहेंगे। सूई के नोक के बराबर भी अधिकार है तो लड़ता रहूंगा

मुकेश सहनी ने कहा कि लालू प्रसाद यादव सामाजिक न्‍याय के पुरोधा रहे हैं। वे हमेशा सामाजिक न्‍याय की लड़ाई लड़ते रहे हैं। उन्‍हें देखकर ही राजनीति सीखी है। यूं कहें कि लालू प्रसाद की अंगुली पकड़कर यहां तक आए हैं। अब यहां तक आएं हैं तो उन्‍हें कैसे भूल जाएं। भले रास्‍ते अलग हैं ले‍किन लालू जी दिल में रहते हैं, कहने पर कई नेताओं ने उनपर टिप्‍पणी की। वे लोग भी टिप्‍पणी कर रहे थे, जो उनकी अंगुली पकड़कर राजनी‍ति में आगे आए हैं। लेकिन लालूजी हमेशा मेरे दिल में रहे हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

विधानसभा अध्यक्ष ने RJD विधायक से कहा- फिर झमेला कराइएगा क्या….और प्रश्न को कर दिया स्थगित, मंत्री को दिया निदेश

0

पटना: बिहार विधानसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है। आज प्रश्नकाल के दौरान स्पीकर विजय सिन्हा ने साफ कर दिया कि वे सरकार के आगे नहीं झुकेंगे। सदन में राजद विधायक भाई वीरेन्द्र ने खाद्य आपूर्ति विभाग से जुड़ा सवाल उठाया। राजद विधायक ने सदन में कहा कि सरकार की तरफ से जो जवाब आया है वो पूरी तरह से गलत है। कैग की रिपोर्ट और विभाग के जवाब में समानता नहीं है। ऐसे में सरकार ने सदन को गुमराह किया है। वैसे दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई हो और प्रश्न को स्थगित की जाये। स्पीकर विजय सिन्हा ने जैसे ही प्रश्न को स्थगित करने की बात सुनी तुरंत कहा- फिर झमेला कराइएगा क्या…। इस तरह से उन्होंने सीएम नीतीश पर तंज कसा। इसके बाद स्पीकर ने कहा कि हम प्रश्न को स्थगित करते हैं।

हालांकि सरकार की तरफ से गलत उत्तर और राजद विधायक की तरफ से प्रश्न स्थगित करने की मांग पर स्पीकर विजय सिन्हा ने साफ चेताया और कहा कि हम प्रशासनिक अराजकता नहीं फैलने देंगे। हम इस प्रश्न को स्थगित करते हैं। उन्होंने आसन से मंत्री लेसी सिंह को निदेश दिया कि इस मामले की पूरी जांच कराकर सदन को अवगत करायें।

प्रश्नकाल के दौरान बीजेपी विधायक अरूण शंकर प्रसाद ने राजस्व कर्मियों की कमी का सवाल उठाया।भाजपा विधायक ने सवाल उठाया कि 12 सालों में केवल एक बार ही इसके लिए एक बार परीक्षा ली ग। की तरफ से राजस्व विभाग के मंत्री रामसूरत राय ने सदन में बताया कि हाल ही में बीपीएससी से चयनित 440 राजस्व अधिकारियों की पोस्टिंग कर दी गई है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बिहार में द कश्मीर फाइल टैक्स फ्री करने पर राबड़ी बोलीं- गुजरात के गोधरा कांड पर भी बने फिल्म

0

पटना: बिहार में द कश्मीर फाइल्स को टैक्स फ्री करने के ऐलान के बाद बिहार में सियासत तेज हो गई है। पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने गुरुवार को इस पर प्रतिक्रया देते हुए कहा है कि फिल्म फ्री को टैक्स फ्री करने से क्या होगा। यहां युवाओं को रोजगार नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि गुजरात के गोधरा कांड पर फिल्म बननी चाहिए।

गुरुवार को विधान परिषद की कार्रवाई में भाग लेनी पहुंची पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने परिसर में पत्रकारों से बातचीत करने के दौरान कहा कि गुजरात के गोधरा कांड पर भी फिल्म बननी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने बेरोजगारी का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि सरकार पांच किलो गेहूं और चावल बांट कर सरकार वाहवाही लूट रही है। लेकिन युवाओं को रोजगार नहीं मिल पा रहा है। इससे आज के युवाओं की जिंदगी खराब हो रही है।

राबड़ी देवी ने होली के मौके पर बिहारवासियों को इसकी शुभकामानाएं दीं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पूरा बिहार मेरा परिवार है। सभी लोग अच्छे से होली मनाएं और प्रेम और सौहार्द बनाए रखें। पत्रकारों ने जब राबड़ी देवी से पूछा कि वे इस बार होली कैसे मना रही हैं तो उन्होंने कहा कि हमलोग इस बार होली का पर्व नहीं मना रहे हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

शराब पकड़ने गई करने गयी उत्पाद पुलिस पर हमला, ग्रामीणों ने की चार राउंड फायरिंग

0

पटना: मोतीहारी में शराब के लिए छापा मारने गई उत्पाद पुलिस पर आज तस्करों ने हमला कर दिया। न सिर्फ पथराव किया बल्कि फायरिंग भी की। उत्पाद पुलिस की टीम शराब की सूचना पर छापेमारी करने गई थी। इस दौरान छापेमारी टीम पर शराब तस्करों में पहले पथराव किया। उसके बाद चार राउंड फायरिंग की। हालांकि, इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

उत्पाद पुलिस को सूचना मिली थी कि पिपरा कोठी थाना क्षेत्र के कुड़ीया में शराब बेची जा रही है। इसके बाद उत्पाद इंस्पेक्टर अंकेश सिंह के नेतृत्व में पुलिस छापेमारी करने पहुंची। तस्करों ने जैसे ही उत्पाद पुलिस को आता देखा, पहले पथराव शुरू कर दिया। इससे पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। इसके बाद तस्करों ने चार राउंड फायरिंग भी की।

उत्पाद टीम पर हमला की सूचना के बाद महकमे में हड़कंप मच गया। सदर एसडीओ सह प्रभारी उत्पाद अधीक्षक ने के बाद तुरंत घटना स्थल का दौरा किया। उसके बाद उत्पाद के सभी अधिकारियों के साथ आवश्यक बैठक कर रहे हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ताज़ा ख़बरें

error: Content is protected !!