12.1 C
Siwān
Thursday, December 25, 2025
Home Blog Page 1529

छपरा: परिवार नियोजन कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों को किया गया सम्मानित

0
  • क्षेत्रीय अपर निदेशक और सिविल सर्जन ने प्रमाण-पत्र देकर किया सम्मानित
  • परिवार नियोजन कार्यक्रम पर कार्यशाला का हुआ आयोजन
  • सबसे अधिक महिला बंध्याकरण के लिए डॉ. मेहा को मिला सम्मान

छपरा: परिवार नियोजन में अच्छा काम करने वाले डाक्टरों, एएनएम, आशा तथा अन्य कर्मियों को पुरस्कृत किया गया। बुधवार को सदर अस्पताल में आयोजित कार्यशाला में क्षेत्रीय अपर निदेशक डॉ. सरोज सिंह और सिविल सर्जन डॉ. सागर दुलाल सिन्हा ने चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय उप निदेशक ने सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि समाज में अभी भी परिवार नियोजन के प्रति जागरूकता की कमी है। इसके लिए गांवों-टोलों में काम करने वाली आशा कार्यकर्ता तथा एएनएम महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहीं हैं। उन्होंने कहा कि परिवार नियोजन को बढ़ावा देने के लिए आशा कार्यकर्ता एक अहम कड़ी है। इसी तत्परता के साथ आगे भी यह सेवाएं जारी रखनी होंगी।इस दौरान कुल 25 स्वास्थ्य कर्मियों को सम्मानित किया गया।

बेहतर कार्य करने वालों को सम्मानित करने से सकारात्मक प्रतिस्पर्धा की भावना का होता है विकास:

सिविल सर्जन डॉ. सागर दुलाल सिन्हा ने कहा कि काम करने वालों को सम्मानित करने से एक सकारात्मक प्रतिस्पर्धा की भावना का विकास होता है। ऐसी प्रतिस्पर्धा से स्वास्थ्य के क्षेत्र में समुदाय को काफी फायदा मिलता है। उन्होंने स्वास्थ्यकर्मियों की सराहना करते हुए कहा बेहतर काम और मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार ही इस मिशन को सफल बना रहा है। आशा कार्यकर्ता ही स्वास्थ्य सेवाओं का केंद्र बिंदु हैं। परिवार नियोजन ही नहीं बल्कि जो भी स्वास्थ्य कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं, उनकी सफलता में आशा कार्यकर्ताओं की भूमिका बेहद अहम है. इसलिए उन्हें सतत प्रोत्साहन दिया जाना चाहिए। उत्कृष्ट काम को सम्मान मिलना चाहिए।

इन साधनों में बेहतर प्रदर्शन करने पर मिला सम्मान:

डीसीएम ब्रजेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि परिवार नियोजन कार्यक्रम की सफलता में साधनों के उपयोग को बढ़ाने की जरूरत होती है. इसे ध्यान में रखते हुए ही पुरस्कार निर्धारित किये गए हैं. पुरुष नसबंदी, महिला नसबंदी, प्रसव् उपरांत महिला नसबंदी एवं कॉपर टी के उपयोग बढ़ाने में बेहतर प्रदर्शन करने वालों को सम्मानित किया गया है. इसके अलावा परिवार नियोजन के साधन इस्तेमाल करने के लिए लोगों को प्रेरित करने वाले आशाओं को भी सम्मानित किया गया है.

इन चिकित्सक और कर्मियों को किया गया सम्मानित

डॉ. मेहा कुमारी, स्व. डॉ रीना सिन्हा, डॉ. श्रीनाथ प्रसाद, एएनएम पूनम कुमारी, संगीता कुमारी, अर्चना कुमारी, ललिता कुमारी, किरण कूजूर, आशा कार्यकर्ता राजंती देवी, रिंकी देवी, सरोज देवी, नूतन देवी, उशा देवी, आरती कुमारी, रीता देवी,वीभा देवी, अनुमंडलीय अस्पताल सोनपुर, सदर अस्पताल छपरा के चिकित्सक तथा जिला स्वास्थ्य समिति के गौरव कुमार, मनोहर कुमार सम्मानित किया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

छपरा: कोविड टीकाकरण के प्रति जागरूकता के लिए विद्यालयों में शिक्षक-अभिभावक की होगी मीटिंग

0
  • जिले में 12 से 14 साल के बच्चों को टीकाकरण हुआ शुरू
  • कोविड टीकाकरण पर चित्रकला और रंगोली बनायी जायेगी
  • जिलास्तर पर डीएम की अध्यक्ष्ता में होगी समन्वय समिति की बैठक

छपरा: कोरोना संक्रमण के खिलाफ सुरक्षा प्रदान करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा चरणबद्ध तरीके से टीकाकरण कार्यक्रम को गति देने का प्रयास किया जा रहा है। हर आयु वर्ग के लाभार्थियों को श्रेणीवार टीकाकरण किया जा रहा है। इसी कड़ी में जिले में अब 12 से 14 आयुवर्ग के बच्चों के टीकाकरण की शुरुआत की गयी है। सभी 12 वर्ष या इससे अधिक तथा 14 वर्ष से कम आयु वर्ग के बच्चों को संक्रमण से बचाव हेतु कोविड 19 के टीका से आच्छादित किया जाना है। इस हेतु इस आयुवर्ग के बच्चों को कोर्बेवैक्स वैक्सीन से टीकाकृत्त किया जायेगा।

टीकाकरण के सफल क्रियान्वयन को लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह के द्वारा पत्र जारी कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है। सत्रों का आयोजन प्राथमिकता के आधार पर विद्यालय आधारित किया जायेगा तथा आच्छादनानुरूप इसे ग्रामीण स्तर पर किया जा सकता है। यह सुनिश्चित किया जाय कि इस आयुवर्ग हेतु निर्धारित सत्र स्थल पर अन्य किसी प्रकार की वैक्सीन का उपयोग नहीं किया जाय।

लाभार्थियों को दिये जाने वाला टीका:

सिविल सर्जन डॉ. सागर दुलाल सिन्हा ने बताया कि भारत सरकार से प्राप्त दिशा-निर्देश के आलोक में 12 वर्ष या इससे अधिक तथा 14 वर्ष से कम आयु वर्ग के बच्चों को केवल कोर्बेवेक्स टीका की दो खुराक 28 दिन के अंतराल में देय होगी। ज्ञात हो कि 12 वर्ष से कम आयु के किसी भी बच्चे को यह टीका देय नहीं है। टीकाकरण के सफल संचालन हेतु प्रखण्ड स्तर पर सूक्ष्म कार्य योजना इस प्रकार बनाई जाये कि कम से कम समय में सभी लक्षित लाभार्थियों को अच्छादित किया जा सके।

शिक्षक और अभिभावक की होगी बैठक:

टीकाकरण सत्र के दिन समुचित उपस्थिति सुनिश्चित किये जाने हेतु संबंधित विद्यालय स्तर पर सत्र आयोजन से पूर्व शिक्षक एवं अभिभावक की बैठक की जाये। विद्यालय में आयोजित किये जाने वाले सत्रों पर आवश्यकता अनुरूप टीका कर्मी एवं वेरिफायर की उपलब्धता सुनिश्चित की जाय। सत्र स्थल प्रबंधन द्वारा उक्त आयुवर्ग के बच्चों को क्रमबद्ध तरीके से टीकाकरण कराये जाने हेतु सत्र स्थल पर समुचित मानव बल तैनात की जाये ।

निकाली जायेगी प्रभातफेरी:

सिविल सर्जन ने निर्देश दिया है कि बच्चों के लिए टीकाकरण के दिन कोविड विषय पर चित्रांकण रंगोली आदि गतिविधियां आयोजित की जा सकती है। विद्यालयों में टीकाकरण सत्र के आयोजन का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाय। संबंधित विद्यालय में टीकाकरण सत्र से एक दिन पूर्व बच्चों द्वारा प्रभात फेरी इत्यादि का आयोजन अपेक्षित होगा।

बुजुर्गों को दी जायेगी प्रीकॉशन डोज:

60 वर्ष या इससे अधिक आयुवर्ग के वैसे सभी लाभार्थी, जिनका द्वितीय खुराक लिये जाने के पश्चात 9 माह की अवधि पूर्ण हो चुकी है वे सभी प्रीकॉशन डोज के पात्र लाभार्थी होंगे। इस लक्षित आयुवर्ग के लाभार्थियों को प्रीकॉशन डोज से आच्छादित करने के लिए समुचित कार्य योजना तैयार कर आच्छादन सुनिश्चित किया जाय।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

छपरा में होली को लेकर पुलिस पदाधिकारियों ने किया फ्लैग मार्च

0

छपरा: होली एवं शब ए बारात पर्व को जिला अन्तर्गत शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के मद्देनजर आज सोनपुर थाना और हरिहरनाथ ओपी में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सोनपुर के नेतृत्व में, मसरख थाना एवं पानापुर थाना अन्तर्गत अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मढ़ौरा के नेतृत्व में, सहजीतपुर थाना एवं जनताबाजार थाना अंतर्गत अंचल पुलिस निरीक्षक एकमा के नेतृत्व में, अवतारनगर और डोरिगंज थाना अंतर्गत पु0नि0 धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में तथा बनियापुर थाना अंतर्गत सुश्री ज्योति कश्यप पुलिस उपाधीक्षक (परी0) के नेतृत्व में संवेदनशील गांव,मुहल्ला, स्थानों पर फ्लैग मार्च किया गया, जिसमे सम्बन्धित थानाध्यक्ष,अंचल पुलिस निरीक्षक और थानों में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी एवं बल शामिल रहे। फ्लैग मार्च के दौरान आम जनों से होली एवं शब- ए-बारात पर्व शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने की अपील की गई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

नौतन:143 बोतल शराब के साथ तीन को गिरफ्तार कर भेजा जेल

0

परवेज अख्तर/सिवान: नौतन थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के अलग अलग स्थानों पर पर छापेमारी कर 143 बोतल शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया. बताते चलें कि नौतन थाना क्षेत्र के सुंदरपुर गांव निवासी धर्मेंद्र राम, कुरमौटा के लालबाबू चौधरी हथौजी निवासी को पांच बोतल शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किए गए तीनों के विरुद्ध पुलिस ने शराब अधिनियम के तहत एफआईआर दर्जकर जेल भेज दिया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मैरवा: स्टेशन से गिरफ्तार चोर कई महीनों से चल रहा था फरार

0

परवेज अख्तर/सिवान: मैरवा के मिसकरही मुहल्ले के चंदन कुमार पर चोरी के कई मामले रेलवे में दर्ज है.वह कांड संख्या 48/21 का अभियुक्त है. उस पर धारा 401/379/34 लगा है. दर्जनों बार रेलवे की जीआरपी पुलिस उसके घर सहित कई ठिकानों पर छापेमारी कर चुकी है. लेकिन वह फरार हो जा रहा था. बुधवार को महिला का झोला छीनकर भागने के दौरान पकड़ा गया. जीआरपी पुलिस ने हाबड़ा काठगोदाम ट्रेन से सीवान लेकर चली गयी.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

महाराजगंज: शराब कांड का अभियुक्त गिरफ्तार

0
sharab baramad

परवेज अख्तर/सिवान: महाराजगंज स्थानीय शहर के मोहन बाजार निवासी लालन चौधरी का 30 वर्षीय पुत्र गणेश कुमार को बुधवार के दिन पुलिस जिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त महाराजगंज थाना कांड संख्या 310/021 में शराब कांड का फरारी अभियुक्त है. नाटकीय ढंग से गिरफ्तार कर लिया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिवान: बाइक सवार उचक्कों ने महिला से छीना 20 हजार, पकड़ने के दौरान घायल हुई महिला

0

परवेज अख्तर/सिवान: शहर में बुधवार की दोपहर एक महिला से बाइक सवार उच्चको ने 20 हजार रुपये उड़ा लिया. घटना नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड की हैं. वहीं पीड़ित महिला की पहचान छपरा जिले की मशरक थाना क्षेत्र निवासी सुरेंद्र सिंह की 37 वर्षीय पत्नी सीमा देवी के रूप में हुई हैं.

पीड़ित महिला ने बताया कि वह दिल्ली से वैशाली ट्रेन पकड़ कर सीवान स्टेशन उतरी उसके बाद ई-रिक्शा पर सवार होकर अपने घर मशरक जाने के लिए बस स्टैंड जा रही थी. वह से शहर के स्टेशन रोड पहुंची थी की एक ही बाइक पर सवार दो की संख्या में उच्चको ने उनका मोबाइल तथा पर्स में रखे 20 हजार रुपये छीन लिया.

महिला ने बताया कि जब उच्चको ने उनसे पैसा व मोबाइल छीनने का प्रयत्न किया तो वह ई-रिक्शा से कूदकर उन्हें पकड़ने की कोशिश किया, लेकिन वह नाकाम रही. बाइक सवार उचक्कों ने पैसे और मोबाइल लेकर तेज रफ्तार से भाग निकले. बताया जाता है कि महिला के सर और हाथ में गंभीर चोट आई हैं. जिसका इलाज सीवान के सदर अस्पताल में चल रही हैं.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिवान: कोचिंग से बाइक चोरी करते एक गिरफ्तार

0

परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना क्षेत्र के गांधी मैदान स्थित एक कोचिंग सेंटर से बाइक चोरी करते हुए एक चोर को लोगों ने रंगेहाथ पकड़कर पुलिस को सौंप दिया.वही चोर के पास सेतीन बाइक की चाबी एवं एक मोबाइल बरामद किया गया है. मामले में पीड़ित गांधी मैदान के निवासी नंदलाल प्रसाद ने नगर थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है. प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. नन्दलाल प्रसाद ने बताया कि मेरे घर पर कोचिंग सेंटर का संचालन मेरे पुत्र विकास कुमार द्वारा किया जाता है.

15 मार्च को कोचिंग के पास छात्रों की बाइक खड़ी थी. जहां एक युवक बाइक को बारी-बारी से खोलने का प्रयास कर रहा था.उसे हमलोगों ने पकड़ लिया.उसके पास से तीन बाइक की चाबी और एक मोबाइल बरामद हुई.पकड़ा गया युवक नई बस्ती निवासी सन्नी कुमार है .इसके बाद हमलोगों ने नगर थाना को सूचित किया.गश्त दल के पहुंचने पर उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

भाजपा के मनोज कुमार सिंह, निर्दलीय सैय्यद महबूब आलम के अलावा यास्मीन ने दोबारा किया नामांकन

0
  • एनआर कटाने के बावजूद कुमार संतोष ने नहीं किया नामांकन
  • नामांकित कुल उम्मीदवारों की संख्या 9 और सेटों की संख्या 13 है

परवेज अख्तर/सिवान: भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय प्राधिकार से विधान परिषद प्रत्याशी के रूप में मनोज कुमार सिंह ने बुधवार को जिला पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी अमित कुमार पांडेय के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया है.इसके अलावा निर्दलीय प्रत्याशी सैय्यद महबूब आलम ने भी नामांकन पर्चा दाखिल किया है.वहीं दूसरी ओर यास्मीन ने बुधवार को दोबारा नामांकन पत्र दाखिल किया है.ज्ञात हो कि यास्मीन ने मंगलवार को भी नामांकन दाखिल किया था.भाजपा प्रत्याशी मनोज कुमार सिंह निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष दायर हलफनामे में वित्तीय वर्ष 2021-22 के आयकर रिटर्न में 2 लाख 10 हजार 415 रुपये की कर योग्य आय दिखाई है जबकि पांच साल पहले उनके पास 4 लाख 35 हजार 598 रुपये की आय थी.भाजपा प्रत्याशी पर 10 लाख रुपये लोन भी है. उनके पास दो चार पहिया वाहन फॉर्चूनर और स्कॉर्पियो हैं. जिसकी कीमत उन्होंने क्रमश: 60 लाख और 14 लाख दर्शायी है. इसके अलावा उनके पास 11 लाख रुपये बैंक बैलेंस है जबकि पत्नी के पास 1 करोड़ 88 लाख 83 हजार 680 रुपये बैंक बैलेंस है.

WhatsApp Image 2022 03 16 at 8.29.42 PM

भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ विभिन्न थानों में आइपीसी की विभिन्न धाराओं 147, 148,149, 133, 188, 323, 325 के तहत मामले दर्ज हैं जो कोर्ट में विचाराधीन हैं. इनके खिलाफ आचार संहिता और मारपीट-झगड़े के मामले दर्ज हैं.निर्दलीय प्रत्याशी सैय्यद महबूब आलम ने अपनी कुल जमा पूंजी 15 हजार 970 रुपये दिखाई है जबकि इनकी पत्नी के पास 13 हजार 130 रुपये मात्र हैं. प्रत्याशी ने आयकर रिटर्न दाखिल नहीं किया है.कोई गाड़ी नहीं है. इनके खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं हैं.यास्मीन ने दोबारा किया नामांकन- निर्दलीय प्रत्याशी यास्मीन ने मंगलवार को एक सेट में नामांकन करने के बाद बुधवार को भी एक सेट में नामांकन दाखिल किया है.जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी अनिल कुमार राय ने बताया कि एक व्यक्ति चार बार एक ही नाम से नामांकन कर सकता है बशर्ते हर बार वह एक ही सेट में नामांकन करे.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

पचरुखी: चार दिन से लापता मासूम मिला शव, सनसनी

0

घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के पचरुखी थाना के पड़ौली गांव से तीन दिन से लापता पांच वर्षीय आर्यन कुमार का शव घर से महज पांच सौ गज की दूर स्थित गड्ढे में मिला. मृत बच्चा पड़ौली निवासी प्रह्लाद सिंह का पांच वर्षीय पुत्र आर्यन कुमार है. बताते चले कि बीते रविवार की देर संध्या मासूम अपने दरवाजे पर खेल रहा था और खेलते-खेलते वह लापता हो गया. परिजनों ने काफी दूध लेकिन उसका कहि पता नही चल सका. जिसके बाद बुधवार की सुब उसका शव घर से कुछ ही दूरी पर बरामाद की गई.ग्रामीणों की माने तो अपराधियों ने बच्चे की हत्या कर शव को उक्त गड्ढे में मिट्टी के ढेर से ढंक दिया था. जिससॆ मिट्टी गलने के बाद शव उपर आ गया. शव मिलने के बाद मृतकों में कोहराम मच गया.

WhatsApp Image 2022 03 16 at 8.09.58 PM

परिजन दहाड़ मार कर रोने बिलखने लगे. घटना की जानकारी लोगों ने पुलिस को दी. सूचना के पश्चात थानाध्यक्ष ददन सिंह दल बल के साथ घटना स्थल पहुंच कर शव को गड्ढे से बाहर निकाला.पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेज दिया. इस मामले में परिजनों ने बताया कि बच्चे के लापता होने के बाद पड़ौली गांव निवासी प्रह्लाद सिंह पटेल ने स्थानीय थाना में अपहरण की अशंका को ले आवेदन दिया था. सूचना के पश्चात पुलिस मामले की जांच में जुट गयी थी. इस मामले में पचरुखी थानाध्यक्ष ददन सिंह ने एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वहीं थानाध्यक्ष ददन सिंह ने बताया कि इस मामले को लेकर पुलिस काफी गंभीर है और पूछताछ की जा रही है. जल्द ही मामले को उजागर किया जाएगा.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ताज़ा ख़बरें

error: Content is protected !!