✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के खोरीपाकड़ स्थित धरीक्षणा बाबा के समीप शुक्रवार को बाइक से धक्का लगने से एक महिला घायल हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए बसंतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां से चिकित्सक द्वारा प्राथमिक के उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायल महिला की पहचान कुमकुमपुर निवासी श्रीराम साह की पत्नी रेणु देवी के रूप में हुई है। बताया जाता है कि रेणु देवी मंदिर से पूजा कर घर लौट रही थी, तभी यह घटना हुई।
दरौली: हवन पूजा के साथ पंचकुंडीय लक्ष्मीनारायण महायज्ञ की हुई पूर्णाहुति
✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दरौली प्रखंड के सिद्ध गुफा चकरी योगाश्रम में चल रहे नौ दिवसीय पंचकुंडीय लक्ष्मीनारायण महायज्ञ की पूर्णाहुति गुरुवार को हवन पूजा के साथ हुई। इस दौरान वैदिक मंत्रोच्चारण एवं जयकार से वातावरण गूंज उठा। इस दौरान काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की। इस महायज्ञ में चित्रकूट से पधारे कामद गिरि पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी राम स्वरूपाचार्य महाराज द्वारा सात दिनों तक श्रीरामकथा का मंगल गायन किया गया। वहीं पूर्व के दो दिनों प्रयागराज से पधारी मानस समीक्षा साध्वी अमृतानंदमयी द्वारा राम कथा का गायन किया गया। मौके पर अयोध्या मनीरामदास की छावनी के उत्तराधिकारी महंत कमल नयन दास महाराज इस कार्यक्रम में शामिल होकर श्रद्धालुओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि भारतवर्ष ऋषियों की भूमि है, यहां कण-कण में ईश्वर का वास माना गया है। अयोध्या में श्रीराम मंदिर बन जाने से देश में बहुत ही सकारात्मक माहौल बना है।
पूरे सनातन प्रेमियों को इस माहौल में भी सकारात्मक रहना चाहिए। वहीं साध्वी अमृतानंदमयी ने कहा कि परमात्मा राम ही इस जगत में जीवों के कल्याण कर सकते हैं। सभी मनुष्यों को भगवान राम का भजन अवश्य करना चाहिए। कथा के दौरान जगद्गुरु स्वामी रामस्वरूपाचार्य ने कहा कि भगवान श्रीराम अपने भक्तों, संतों की रक्षा के लिए किसी न किसी रूप में स्वयं आते हैं। कभी राम, कभी कृष्ण, कभी नृसिंह तो अन्यान्य स्वरूपों में इस धरा धाम पर वतरित होते हैं। अवतरित होने के बाद राक्षसों के अत्याचार को समूल समाप्त कर देते हैं। मौके पर यज्ञकर्ता महंत रघुनाथ दास जी महराज,काशीदास जी त्यागी महराज,मनोहर दास जी महराज, इस यज्ञ के यज्ञचार्य सह सम्पूर्णनंद विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक व वेदांत विभाग के विभागध्यक्ष पं सुधाकर मिश्र जी, डॉ विश्वेश्वर मिश्र, राकेश भार्गव, नीरज पाण्डेय, कृष्णनंद भट्ट, मुकुंद दास जी महराज, डॉ उमेश पाण्डेय,विजय यादव,संजय यादव समेत हजारों लोग उपस्थित थे।
सिवान: दुकान में आग लगने से लाखों की संपत्ति जली
✍️परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना क्षेत्र के कृष्णा सिनेमा हाल के समीप गुरुवार की देर रात्रि एक स्टेशनरी की दुकान में आग लगने नकद सहित लाखाें की संपत्ति जल कर राख हो गई। इस दौरान घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना नगर थाना व अग्निशमन विभाग को दी। सूचना पर पहुंची अग्निशमन विभाग टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया। मामले में पीड़ित दुकानदार सह आनंद नगर निवासी वर्गिस अब्राहम ने नगर थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।आवेदन के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
उन्होंने अपने आवेदन में बताया कि कृष्णा सिनेमा के दक्षिण मेरा नया जीवन सेंटर के नाम से किताब की दुकान में 16 मई की रात्रि दुकान के पीछे से अज्ञात चोरों द्वारा दुकान की दीवार को तोड़कर मेरे काउंटर से करीब दस हजार रुपया चोरी कर ली गई थी। दुकान में लगभग तीस लाख रुपया के किताब, कापी समेत अन्य स्टेशनरी के सामान रखे हुए थे। जिसमें चोरों द्वारा आग लगा दी गई। इस घटना में सीसी कैमरा, चेक बुक, लेजर बुक, बिल बुक, बैटरी आदि सामान जलकर राख हो गए। अगलगी में लाखों की क्षति हुई है। इस मामले में नगर थाना इंस्पेक्टर सुदर्शन राम ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
गोरेयाकोठी में प्रधानमंत्री की प्रस्तावित चुनावी सभा को लेकर तैयारी तेज
डीएम ने चुनाव की तैयारी का लिया जायजा
✍️परवेज़ अख्तर/सिवान:
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 21 मई को प्रस्तावित चुनावी सभा के लिए तैयारियां तेज हो गई हैं। प्रधानमंत्री गोरेयाकोठी प्रखंड के आज्ञा पंचायत के मनफोड़ा मैदान में आने वाले हैं जहां वे जिले के दो संसदीय क्षेत्रों के एनडीए प्रत्याशियों की जीत के लिए चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। तैयारियों की बात करें तो शुक्रवार को जिले से आई टीम ने स्थल का जायजा लिया। प्रस्तावित जगह पर पंडाल का निर्माण कार्य चल रहा है। कुर्सियां भी मंगाई जा रही हैं।
कुछ निचले इलाके की जमीन पर मिट्टी की भराई भी की जा रही है। डीएम मुकुल कुमार गुप्ता, एसपी अमितेश कुमार, महाराजगंज एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन के अलावा जिले के अन्य अधिकारी और संबंधित विभाग के इंजीनियर भी स्थल पर पहुंचे। डीएम और एसपी ने स्थानीय भाजपा विधायक देवेशकांत सिंह के साथ कार्यक्रम की रूपरेखा की जानकारी तय नक्शे के आधार पर ली। वहीं बिहार सरकार के स्वास्थ्य एवं कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने भी स्थानीय विधायक और कार्यकर्ताओं से निर्धारित स्थल पर पहुंच तैयारियों की सारी जानकारी ली। स्थानीय कार्यकर्ता अखिलानंद सिंह आदि ने कई सुझाव भी दिए।
महाराजगंज: मदर्स डे पर विविध कार्यक्रम का आयोजन
परवेज अख्तर/सिवान: महाराजगंज शहर स्थित उमाशंकर चंपा देवी डीएवी पब्लिक स्कूल में सोमवार को मदर्स डे मनाया गया। इस मौके पर बच्चों ने भावनृत्य, कविता सुनाकर मां के प्रति अपना आभार प्रकट किया। इस मौके पर प्राचार्य विजय कुमार साहू ने मां और बच्चे के अद्भुत एवं गहरे रिश्ते पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि हमारे जीवन में मां का कितना महत्वपूर्ण स्थान होता है। मां ही जीवन का आधार है, मां के बिना दुनिया अधूरी है। मां वह शब्द है जो एक बच्चा सबसे पहले सीखता है।
मां सिर्फ हमें जन्म ही नहीं देती है वह हमें कर्म से लेकर धर्म तक की शिक्षा देती है। अगर मां शिक्षा ना दे तो हमारे जीवन का कोई अर्थ ही नहीं रह जाता है। मां हमारा पालन-पोषण करके हमें सक्षम बनाती है, हमारे शरीर को इतना बल प्रदान करती है जिसके जरिए हम अपने भविष्य को संवारने में सक्षम हो पाते हैं। इस अवसर पर बच्चों की मां ने स्कूल में आकर सेल्फी जोन का आनंद लिया तथा अपने छोटे-छोटे बच्चों द्वारा प्रस्तुत मनमोहक नृत्य देखा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शिक्षकों ने भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।
दरौली: संत के बिना नहीं मिलते भगवंत : स्वामी रामस्वरूपाचार्य
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दरौली प्रखंड के सिद्ध गुफा चकरी योगाश्रम पर चल रहे पंचकुंडीय लक्ष्मीनारायण महायज्ञ के पांचवें दिन पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही। वैदिक मंत्रोच्चारण व जयकारे से समूचा वातावरण भक्तिमय बना रहा। चित्रकूट से पधारे कामदगिरि पीठाधीश्वर जगद्गुरु स्वामी राम स्वरूपाचार्य महाराज नें प्रवचन के दौरान कहा कि संत के बिना भगवान का मिलना असंभव है। संत परमात्मा के प्रतिनिधि हैं।
श्रीरामचरितमानस के अनुसार भगवान श्रीराम का जन्म भले ही चक्रवर्ती महाराज दशरथ और कौशल्या के यहां हुआ है, लेकिन उनके जन्म का पूरा श्रेय संत को ही जाता है। कहा कि आज भी जिनको भगवान के दर्शन की ललक हो, प्यास हो वे लोग संतों के चरण शरण में जाएं। क्योंकि संतों की कृपा से ही भगवान की कृपा संभव हैं। इस मौके पर पर यज्ञकर्ता महंत रघुनाथ दास, महंत प्रेम दास महाराज, महंत राघव दास महाराज, रामदास महाराज, श्यामसुंदर दास महाराज, यज्ञाचार्य सह संपूर्णनंद विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक व वेदांत विभाग के विभागाध्यक्ष पं. सुधाकर मिश्, डा. विश्वेश्वर मिश्र, राकेश भार्गव, नीरज पांडेय, कृष्णनंद भट्ट समेत काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।
सिवान: हथियार का भय दिखा सीएसपी संचालक से दो लाख रुपये की लूट
परवेज अख्तर/सिवान: जामो बाजार थाना क्षेत्र के छतीसी और बलडीहां के समीप सोमवार को करीब 11 बजे बाइक सवार दो बदमाशों हथियार का भय दिखाकर संचालक से दो लाख रुपये लूट ली और फरार हो गए। इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत व भय का माहौल है। बताया जाता है कि बाला निवासी देवानंद यादव बाला बाजार में सेंट्रल बैंक का सीएसपी केंद्र संचालित करते हैं। वे सोमवार को मुसहरी बाजार स्थित सेंट्रल बैंक की शाखा से दो लाख रुपये निकासी कर बाइक से अपना सीएसपी केंद्र लौट रहे थे तभी एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने छतीसी और बलडीहां के समीप ओवरटेक कर रोका तथा हथियार का भय दिखाकर मुझसे दो लाख रुपये लूट कर फरार हो गए।
संचालक ने बताया कि घटना की सूचना जामो थाना को दी गई। थाना को दो बार सूचना देने के बावजूद पुलिस सक्रिय नहीं हुई, तब इसकी सूचना एसपी को दी गई। एसपी के निर्देश के बाद सक्रिय हुई पुलिस टीम पहुंची तथा घटना की जानकारी ली। इसके बाद में मुसहरी बाजार स्थित बैंक की शाखा में पहुंच सीसी कैमरे का फुटेज की भी जांच की। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। इस संबंध में थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि इस मामले में विभिन्न बिंदुओं पर जांच की जा रही है। आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
सिवान: नौ लोगों के विरुद्ध सीसीए वाद पारित, आदेश के उल्लंघन पर होगी कार्रवाई
परवेज अख्तर/सिवान: लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष रुप से संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में नौ बदमाशों व संदिग्ध लोगों के विरुद्ध सीसीए वाद पारित किया गया है। साथ ही सभी को आदेशित किया गया है कि वे छह जून तक प्रतिदिन आदेश में निर्धारित थाने में अपनी उपस्थिति दर्ज करेंगे।
साथ ही उपस्थिति पंजी में न्यूनतम दूरी का आने-जाने का बस/ट्रेन/मोटरसाईकिल रूट भी दर्ज करेंगे। जिला दंडाधिकारी सह जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने बताया है कि सीसीए की धारा चार के तहत मतदान तिथि 25 मई को अपने मतदान केंद्र पर, जहां वे मतदाता के रूप में निबंधित हैं, वहां मतदान करने हेतु स्वतंत्र हैं।
दारौंदा: घर पर बदमाशों ने की फायरिंग, बाल-बाल बचे दंपती
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा थाना क्षेत्र के धनौती में रविवार की रात एक घर पर बाइक पर सवार दो बदमाशों ने फायरिंग की। इस घटना में पति-पत्नी दोनों बाल-बाल बच गए। इस मामले में धनौती निवासी त्रिलोकी सिंह ने थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी कराई है।
आवेदन में कहा है कि 12 मई की रात करीब 10.40 बजे एक बाइक पर सवार दो युवकों ने घर के समीप पहुंच फायरिंग करना शुरू किए। इस घटना में हम पत्नी-पत्नी बाल-बाल बच गए। इसके बाद दोनों बदमाश दक्षिण दिशा की ओर फरार हो गए। इस संबंध में थानाध्यक्ष छोटन कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। समाचार प्रेषण तक बदमाशों ने की राउंड फायरिंग की इसकी जानकानी नहीं हो सकी है।
सिसवन: मेंहदार में पुजारी एवं फुल व्यवसायियों के बीच मारपीट में दोनों पक्ष के एक दर्जन से अधिक घायल
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सिसवन प्रखंड के ऐतिहासिक बाबा महेंद्रानाथ मंदिर में सोमवार को मंदिर के पुजारियों एवं फूल व्यवसायियों के बीच किसी बात को लेकर मारपीट हो गई। इसमें कई लोग घायल हो गएय। इस मारपीट का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहा है। वीडियो में दोनों पक्ष एक दूसरे पर लाठी-डंडों से प्रहार करते दिख रहे हैं।
वीडियो के बारे में स्थानीय लोग बताते हैं कि यह प्रसारित वीडियो सोमवार का है जब मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ थी उसी दौरान पूर्व के किसी विवाद को लेकर पुजारी एवं फुल व्यवसायी आमने-सामने आ गए और देखते ही देखते दोनों पक्ष में मारपीट होने लगी। एक- दूसरे पर लाठी-डंडों से प्रहार होने लगा।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों पक्षों के बीच चले लाठी डांटे के प्रहार से मंदिर परिसर में करीब आधा घंटा तक अफरा तफरी मची रही। घटना में श्याम माली, द्वारिका माली, पंकज माली, चंद्रिका माली, बंटी माली, उपेंद्र माली, राजकुमार माली, प्रकाश माली, गणेश माली, नवीन उपाध्याय, शेषनाथ उपाध्याय सहित दोनों पक्षों से एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज सिसवन के रेफरल अस्पताल में कराया गया।


















