19 C
Siwān
Saturday, December 20, 2025
Home Blog Page 17

दारौंदा में मतदाता पर्ची वितरण के साथ चला मतदाता जागरूकता अभियान

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा प्रखंड के विभिन्न गांवों में स्वीप कार्यक्रम के तहत बीएलओ द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में मतदाता पर्ची वितरण एवं मतदाता जागरुकता अभियान चलाया गया। इस दौरान विभिन्न गांवों में डोर टू डोर जनसंपर्क कर मतदाताओं के बीच मतदाता पर्ची का वितरण किया गया। साथ ही मतदाताओं को वोट के महत्व की जानकारी देते हुए 25 मई को मतदान के लिए जागरूक किया गया।

वहीं बीएलओ एवं कर्मियों ने शत प्रतिशत मतदान के लिए मतदाताओं को शपथ दिलाई कि हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे और स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

भगवानपुर हाट: हर घर मतदान पर्ची वितरण में जुटे बीएलओ

0
Siwan Online banner

परवेज अख्तर/सिवान: भगवानपुर हाट महाराजगंज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में छठे चरण में 25 मई को होने वाले मतदान को लेकर प्रखंड क्षेत्र में प्रशासनिक सरगर्मी बढ़ गई है। गांवों में बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर मतदाता पर्ची एवं मतदाता मार्गदर्शिका का वितरण आरंभ कर दिया गया है। बीडीओ कुमार विशाल ने बताया कि मतदाता पर्ची वितरण कार्य बीएलओ द्वारा डोर टू डोर किया जा रहा है।

साथ ही इस कार्य का अनुश्रवण एवं निगरानी की जा रही है। गौरतलब हो कि शनिवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में सेक्टर पदाधिकारियों एवं बीएलओ की बैठक की गई थी। इसमें मतदाता पर्ची, मतदाता मार्गदर्शिका वितरण एवं वितरण पंजी में रिसीविंग प्राप्त करने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

आंदर: पटना से अपहृत युवक को मोतिहारी से आंदर थाना की पुलिस ने किया बरामद

0

फनहारा निवासी मनीष यादव एवं राजकुमार गिरफ्तार

परवेज़ अख्तर/सिवान: आंदर थाना क्षेत्र के जयजोरी निवासी विक्की सिंह का अपहरण 11 मई को पटना पासपोर्ट कार्यालय से बदमाशों ने कर लिया था। अपहरण की सूचना मिलते ही आंदर थानाध्यक्ष पप्पन कुमार पुलिस बल के साथ मोतिहारी पहुंचकर मुर्गी फार्म हाउस से युवक को सकुशल बरामद कर लिया है।साथ ही दो अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर आंदर थाना लाकर पूछताछ शुरू कर दी है।इस संबंध अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजीत प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि 11 मई की देर शाम अपहृत विक्की सिंह की पत्नी निधि देवी थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी कराई थी। उसने आरोप लगाया था कि मेरे पति नौ मई को पासपोर्ट बनवाने के लिए पटना गए हुए थे।

जब शाम को करीब आठ बजे उनकी मोबाइल पर फोन की तो उन्होंने बताया कि रास्ते में हूं। पटना पहुंचने वाला हूं। इसके बाद मैं दोबारा 11 मई को मोबाइल फोन की तो मेरे पति के फोन को किसी अज्ञात व्यक्ति ने रिसीव कर बोला कि बोला कि तुम्हारे पति का अपहरण कर लिया गया है। 17 लाख रुपया लेकर आओ और अपने पति को लेकर जाओ। कुछ देर बाद अज्ञात बदमाशों द्वारा मेरे पति से बात कराई गई।वहीं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजीत प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि गुप्त सूचना पर पुलिस मोतिहारी पहुंच दो बदमाशों को गिरफ्तार कर ली है।गिरफ्तार बदमाशों की पहचान मोतिहारी के फनहारा थाना के फनहारा निवासी मनीष यादव एवं राजकुमार के रूप में हुई है। कोर्ट में 164 का बयान कराने के बाद युवक को स्वजनों को सौंप दिया जाएगा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बसंतपुर: भूमि विवाद में मारपीट मामले में 20 नामजद

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के करही खुर्द में पूर्व जमीन विवाद को लेकर 11 मई को मारपीट हो गई थी। इस मामले में दोनों पक्षों ने थाना में आवेदन देकर एक-दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाया है।

एक पक्ष के मोती चंद राय के पुत्र राजेश कुमार के आवेदन पर बालेश्वर राय, उपेंद्र राय, भुनेश्वर राय सहित 10 लोगों को आरोपित किया गया है। वहीं दूसरे पक्ष के पक्ष के पैक्स अध्यक्ष बालेश्वर राय ने के आवेदन पर अवधकिशोर राय, आशीष राय, मोतीचंद राय सहित दस लोगों को आरोपित किया गया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

हसनपुरा: मारपीट के मामले में दोनों पक्षों ने कराई प्राथमिकी

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के एम एच नगर थाना क्षेत्र के तेलकथु में दो पक्षों के बीच हुए विवाद में दोनों पक्षों ने प्राथमिकी कराई है। इसमें एक पक्ष से रजिया खातून ने दो महिला सहित कुल आठ लोगों को आरोपित की है, वहीं दूसरे पक्ष से अफसाना खातून ने भी दो महिला समेत कुल आठ के खिलाफ प्राथमिकी कराई है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

महाराजगंज: आज सुबह 10 बजे से 2 बजे तक बाधित रहेगी बिजली

0

परवेज अख्तर/सिवान: महाराजगंज बिजली तार एवं पोल की मेंटेनेंस को ले मंगलवार को बिजली आपूर्ति 10 बजे से 2 बजे तक बाधित रहेगी। इस संबंध में कनीय विद्युत अभियंता आशीष रंजन ने बताया कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में मेंटेनेंस का कार्य मंगलवार को होगा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

भगवानपुर हाट: मारपीट के मामले में दोनों पक्ष ने कराई प्राथमिकी

0
FIR

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के सहसराव गांव में रविवार को भूमि विवाद में दो पक्षों में मारपीट हो गई थी। इस मामले में दोनों पक्षों ने थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी कराई है।

थानाध्यक्ष रितेश कुमार मंडल ने बताया कि एक पक्ष के हरेंद्र ठाकुर के आवेदन पर दूधनाथ ठाकुर, शिवजी ठाकुर , रामेश्वर ठाकुर सहित सात लोगो को आरोपित किया गया है, वहीं दूसरे पक्ष के दूधनाथ ठाकुर के आवेदन पर हरेंद्र ठाकुर, वीरेंद्र ठाकुर भरत महतो, आलोक साह सहित 11 लोगों को आरोपित किया गया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

हुसैनगंज: दो शराबी गिरफ्तार, जेल

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र विभिन्न क्षेत्रों से 112 की पुलिस टीम में रविवार की शाम शराब पीने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया तथा सोमवार को आगे की कार्रवाई के लिए जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष विजय कुमार यादव ने बताया कि शराब पीने के दोषी पाए गए जुड़कन निवासी कृष्ण कुमार पासवान एवं फाजिलपुर निवासी रमेश राम को सोमवार के दिन जेल भेजा गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

रघुनाथपुर: वैश्य के बारी गांव में आग लगी में झोपड़ी सहित चार बकरी झुलसे मौत

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के वैश्य के बारी में सोमवार को दो पहर में श्री राम बिन की झोपड़ी में लगी आग से इस दौरान चार झोपड़ी जल कर राख हो गई है।इसमें झोपड़ी में बांधी गई चार बकरी झुलसने से मौत हो गई। आग की घटना का पता नही चल सका है। आग की घटना के संबन्धन में पीड़ित स्वजन द्वारा बताया गया कि सोमवार को दोपहर में झोपड़ी में अचानक आग पड़की तेज हवा के आग की आस पास जाने की लोगों का हिम्मत नही किया। मगर ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाई गई।जब तक आग पर काबू पाई गई।

तब तक झोपड़ी में बांधी गई चार बकरी गंभीर रूप झुलसने से उसकी मौत हो गई।वही आग लगी में करीब दो लाख रुपये की नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है ।इस आग लगी में अनाज, कपड़ा, नगद 50 हजार रुपये सहित अन्य समान जल कर राख हो गई। आग पर काबू पाने के बाद अग्निशमन की गाड़ी पहुँचे।समाचार प्रेषण तक कोई सरकारी सहायता उपलब्ध नही हो पाई। वही पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे अपना जीवन यापन करने के लिए मजबूर हो गया है।इस संबंध अंचलाधिकारी प्रत्यक्ष कुमार ने बताया की मामला संज्ञान में है। हल्का कर्मचारी को आग की घटना में नुक्साक की प्राडताल की जांच का आदेश दी गई है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

हुसैनगंज: जमीनी विवाद में मारपीट एक जख्मी, चार पर प्राथमिकी

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के पैगम्बर पुर से पड़ोसियों द्वारा रात में चोरी छिपे जमीन पर नीवं खोदने का मामला प्रकाश में आया है। इस संदर्भ में पीड़ित ने आवेदन देते हुए कहा है कि 11 मई की रात जब खाना खाकर अपनी ज़मीन की ओर टहल रहा था।

तब देखा कि मेरे पड़ोसी जगलाल शर्मा, प्रमोद शर्मा, ओमप्रकाश शर्मा एवं सराय थाना के विजयहाता निवासी सुखल शर्मा मेरी जमीन में चोरी से नींव खोद रहे हैं। जब मैंने इसका विरोध किया तो सभी मिलकर मारपीट करने लगे।जिससे मेरे छाती के हड्डी टूट गई है। तथा हांथ,सिर में भी गम्भीर चोटें आई है। थानाध्यक्ष विजय कुमार यादव ने बताया कि सभी आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिकी कर कार्रवाई की जा रही है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ताज़ा ख़बरें

error: Content is protected !!