12.2 C
Siwān
Sunday, December 21, 2025
Home Blog Page 18

दारौंदा: 12 लीटर शराब के साथ दो गिरफ्तार

0

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा थाना की टीम ने रविवार की शाम दो गांवों में छापामारी कर 12 लीटर शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया तथा प्राथमिकी के बाद साेमवार को जेल भेज दिया।

थानाध्यक्ष छोटन कुमार ने बताया कि सिरसांव निवासी राजेश्वर प्रसाद को दो लीटर देशी शराब के साथ तथा रुकुंदीपुर निवासी संतोष साह को 10 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर सोमवार को सिवान जेल भेज दिया गया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

हसनपुरा : भूमि विवाद को ले हुई मारपीट में 19 आरोपित

0

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के एमएच नगर थाना क्षेत्र के डीबी गांव में भूमि विवाद को ले हुई मारपीट में दोनों पक्षों ने थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी कराई है। इसमें कुल 19 लोगों को आरोपित किया गया है। इस मामले में एक पक्ष के विकास कुमार यादव के आवेन पर सिपाही यादव, मुकेश यादव, शैलेश यादव, सुमित यादव, सोनू यादव, शिवकुमारी देवी, दुर्गावती देवी व पासपति देवी को आरोपित किया गया है।

जबकि दूसरे पक्ष के शिवकुमारी देवी के आवेदन पर शंकर यादव, विकास यादव, धर्मेंद्र यादव, विशाल यादव, जनक देव यादव, मंजय यादव, किरण देवी, सलेहरा देवी, प्रमिला देवी, उपेंदर यादव व धनपति देवी को आरोपित किया गया है। थानाध्यक्ष मिहिर कुमार ने बताया कि प्राथमिकी कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बड़हरिया: मतदाता वालंटियर्स को दिया गया प्रशिक्षण

0

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया प्रखंड कार्यालय सभागार में सोमवार को लोकसभा चुनाव को ले बुजुर्ग मतदाताओं को मतदान कराने में सहयोग के लिए वोलेंटियर्स को प्रशिक्षण दिया गया। बीडीओ प्रणव कुमार गिरि, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी सूरज कुमार, कार्यपालक सहायक अकिबुल हक एवं चित्रांश कुमार द्वारा वोलेंटियरों को कई महत्पूर्ण जानकारियां दी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

भगवानपुर हाट: 70 लीटर कच्चा स्प्रिट के साथ एक गिरफ्तार

0

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट थाना की टीम ने बिलासपुर बाजार में छापेमारी कर 70 लीटर कच्चा स्प्रिट के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। जबकि दो तस्कर पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे। थानाध्यक्ष रितेश कुमार मंडल ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर थाना क्षेत्र के नवाटोला निवासी चंद्रिका शर्मा है।

जबकि फरार लोगों में सारण के मशरख थाना क्षेत्र के बलि विशुनपुरा निवासी मंटू सिंह और छोटू मांझी शामिल हैं। तीनों के खिलाफ प्राथमिकी करते हुए गिरफ्तार तस्कर को सोमवार को जेल भेज दिया गया। जबकि फरार तस्करों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

लकड़ी नबीगंज: प्रधानाध्यापकों के साथ बीडीओ ने बैठक

0

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन परिसर में सोमवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी सुशील कुमार ने प्रखंड के समस्त विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के साथ चुनाव को लेकर बैठक की।बैठक में बीडीओ ने सभी विद्यालयों पर चापाकल, शौचालय, विद्युत वायरिंग, साफ सफाई, रैंप की सुविधा और मतदान के दिन सारी सुविधाएं उपलब्ध रहने से संबंधित एक सप्ताह के अंदर पूर्ण कर लिए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इसमें कोताही बरतने वाले बख्शे नहीं जाएंगे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिसवन: हिना शहाब ने जनसंपर्क कर मतदाताओं से मांगा जीत का आशीर्वाद

0

✍️परवेज अख्तर/सिवान: सिवान लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी हिनाशहाब ने सोमवार को सिसवन प्रखंड के चैनपुर व कचनार में जनसंपर्क किया व मतदाताओं से जीत का आशीर्वाद मांगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्हें हर वर्ग के लोगों का समर्थन मिल रहा है। जिस तरह से पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन ने सिवान में विकास की गाथा लिखी थी, उसी को मैं आगे बढ़ाऊंगी।

WhatsApp Image 2024 05 06 at 20.42.38

उन्होंने कहा कि मेरे पति ने इंजीनियरिंग कालेज, मेडिकल कालेज की स्थापना कराई, इसमें आज सभी वर्ग के बच्चे पढ़ रहे हैं। उनके ही विकास कार्यों को मैं आगे बढ़ाऊंगी। इस मौके पर रिंकू उपाध्याय, विजय तिवारी, अजय तिवारी, बुआ यादव, प्रिंस उपाध्याय, अमन सिंह आदि उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिवान: लोकतंत्र व संविधान को बचाने के लिए केंद्र से एनडीए को हटाना जरूरी : तेजस्वी

0

इंडिया गठबंधन (राजद) प्रत्याशी अवध बिहारी चौधरी के पक्ष में की चुनावी सभा

✍️परवेज़ अख्तर/सिवान:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की संविधान को खत्म करना चाहते हैं।इसके बाद देश में लोकतंत्र खतरे में पड़ जाएगा। ऐसे में लोकतंत्र व संविधान को बचाने के लिए केंद्र से एनडीए की सरकार को सत्तामुक्त करना होगा। उक्त बातें बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सह राजद नेता तेजस्वी यादव ने रघुनाथपुर प्रखंड के राजपुर उच्च विद्यालय खेल मैदान में सोमवार को 18 सिवान संसदीय क्षेत्र के इंडिया गठबंधन (राजद) प्रत्याशी अवध बिहारी चौधरी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने बिहार के साथ सौतेला व्यवहार की है। बिहार को आज तक कोई भी विशेष पैकेज नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि क्या किसानों की आय दुगनी हुई, बेरोजगारी घटी, रघुूनाथपुर क्षेत्र के लोगों को क्या मिला। आप क्यों उनको वोट देंगे। वहीं इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी का 2014 व 2019 की लोकसभा चुनाव के दाैरान दिए गए भाषण की रिकार्डिंग को जनसमूह को सुनाया। उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि विधानसभा की चुनाव में 10 लाख नौजवानों को नौकरी देने का वादा किया था। चार लाख शिक्षकों को नौकरी दी। जब तीन लाख नौकरी देने की बात आई तो चाचा ने पलटी मार दी। अगर चाचा पलटी नहीं मारते तो 10 लाख नौकरी का वादा लोकसभा चुनाव के पूर्व कर दिखा देते। उन्होंने कहा कि आज बिहार में पेपर लीक हो रहा है, उसमें सरकार में शामिल नेताओं का ही हाथ है।

WhatsApp Image 2024 05 06 at 20.32.08

देश के पीएम जैसा विश्व में कोई झूठा पीएम नहीं होगा। भाजपा का मतलब बड़का झूठा पार्टी बताया। उन्होंने जनता से सवाल करते हुए कहा क्या सिवान की जनता का एनडीए सांसद ने पूरा किया है? उन्होंने इंडिया गठबंधन के राजद का प्रत्याशी अवध बिहारी चौधरी को जीता कर दिल्ली संसद में भेजने और भाजपा को देश से भगाने की अपील की। वहीं उधर वीआईपी प्रमुख मुकेश साहनी ने कहा कि देश से मोदी सरकार ने आपसी भाईचारा खत्म करने का काम कर रही है। केंद्र की मोदी सरकार गरीब विरोधी है। अमीरों की लाभ पहुंचा रही है। उन्होंने कि हमारी पार्टी के विधायक को तोड़ दिया। हमारे विधायक के बदौलत नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने हमारे साथ धोखा दिया। ऐसे पार्टी को लोकसभा चुनाव में हराना अतिआवश्यक है। तभी देश के लोकतंत्र बचेगा। राज्यसभा सांसद तारिक अनवर ने कहा कि जब से केंद्र में मोदी की सरकार आई है, देश में लोगों की बीच सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ चुका है। जिससे आपसी भाईचारे खत्म होते जा रहे हैं। सभा को राज्यसभा सांसद संजय यादव, राजद प्रत्याशी विधायक अवध बिहारी चौधरी, विधायक हरिशंकर यादव, बच्चा पांडेय, सत्यदेव राम, अमरजीत कुशवाहा, एमएलसी विनोद जायसवाल आदि ने संबोधित किया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिवान में जीविका समूह से ऋण वसूल कर लौट रहे राकेश को चाकू मार किया घायल, रेफर

0

✍️परवेज़ अख्तर/सिवान:
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भंटापोखर रेलवे ट्रैक पंचायत भवन के समीप अपराधियों ने चाकू मारकर एक युवक से लूटपाट कर ली.जीरादेई थाना क्षेत्र के नंदपाली गांव निवासी राजेश कुमार सिंह है.घटना के संबंध में परीजनो ने बताया की राजेश जीविका समूह से ऋण लिए गए रूपये की वसूली करता है.सोमवार को तितिरा के तरफ वसूली करने के लिए गया था.संध्या तकरीबन 5 बजे वह लौट रहा था.तभी भंटापोखर रेलवे ट्रैक पंचायत भवन के समीप अपराधियों ने उसे दर्जन बार से अधिक चाकू गोद कर घायल कर दिया और पास में रखे रूपये,बाइक ,मोबाइल सहित अन्य समानो की लूटपाट कर ली. हालांकि नगद रूपये कितने थे इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है.

WhatsApp Image 2024 05 06 at 20.15.47 1

इधर घटना के बाद राजेश वहीं तड़प रहा था तो राहगीरो की नजर उसपर पड़ी.तभी किसी ने इसकी सूचना परिजनों को दिया और उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया.जहां चिकित्सकों द्वारा स्थिति गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया.लेकिन परिजन उसे पटना न ले जाकर गोरखपुर लेकर चले गए.सूचना पर सदर अस्पताल पहुंचे एसडीपीओ अजय कुमार नगर इंस्पेक्टर सुदर्शन राम,मुफस्सिल थानाध्यक्ष अशोक कुमार दास आदि ने घायल से घटना के संबंध में जानकारी ली. एसडीपीओ अजय कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है जल्द ही घटना का खुलासा कर लिया जाएगा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बड़हरिया: मक्का फसल की कटनी करा उत्पादन किया गया आकलन

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया प्रखंड के कोइरीगावा पंचायत के चैन छपरा गांव में रविवार को प्रयोगकर्ता संजीव कुमार श्रीवास्तव, किसान सलाहकार जयराम कुमार द्वारा सहायक तकनीकी प्रबंधक सतीश सिंह की उपस्थिति में बाबूजान अली और मोसाहेब अली की खेत में मक्का फसल की कटनी करा उत्पादन का आकलन किया गया। जानकारी के अनुसार बाबूजान अली एवं मोसाहेब अली की खेत में 10 मीटर लंबाई और पांच मीटर चौड़ाई में रबी मक्का फसल की कटाई कराई गई। कटनी के बाद बाबूजान अली की खेत में 124 मक्का की बाली और हरा दाना 18.600 किलोग्राम और मोसाहेब अली की खेत में 148 मक्का की बाली और हरा दाना 20.900 किलोग्राम उत्पादन स्वरूप प्राप्त किया गया।

सहायक तकनीकी प्रबंधक ने बताया कि मक्का फसल कटनी से पहले खेत के दक्षिण-पश्चिम कोने से खेत की लंबाई और चौड़ाई मापी जाती है। कटाई किए गए क्षेत्र के मक्के की बाली की गिनती की जाती है। फिर बाली में से दाना निकालकर बोरे में भरकर हरा दाना का वजन किया जाता है, फिर मक्का बोरे सहित सात दिन सूखने के लिए रख दिया जाता है और सात दिन बाद फिर सूखा दाना का वजन किया जाता है। उन्होंने बताया कि एक पंचायत में पांच जगह कटनी कराई जाती है। पांच जगहों के उत्पादन का अनुपात निकाल कर पंचायत में उत्पादन का आकलन किया जाता है। अगर उत्पादन निर्धारित वजन से कम हुआ तो किसान को फसल बीमा सहित अन्य लाभ मिलता है। साथ में इस वर्ष कुल कितना उत्पादन हुआ इसका भी पता चल जाता है। इस मौके पर मो. जान, दशरथ महतो, साहेब जान, रजिया खातून, मो. बानी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिसवन: बैशाखी मेला को लेकर मेंहदार में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सिसवन प्रखंड के मेंहदार गांव स्थित महेंद्रनाथ मंदिर परिसर में सोमवार को लगने वाले बैशाखी शिवरात्रि मेला की तैयारी पूरी कर ली गई है। इसको लेकर प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। एसडीओ सुनील कुमार के निर्देश पर मेला में विधि-व्यवस्था कायम रखने व श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए महेंद्रनाथ मंदिर परिसर और आसपास 10 जगहों पर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती की है।

जारी आदेश में गर्भ गृह, प्रवेश द्वार, पश्चिमी निकास द्वार, पंचायत सरकार भवन, कमलदाह सरोवर के स्नान घाट आदि जगहों पर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती की गई है। ज्ञात हो कि प्रतिवर्ष महेंद्रनाथ मंदिर परिसर में बैशाख शिवरात्रि को मेला लगता है। इस मौके पर छपरा, सिवान, गोपालगंज के अलावा उत्तर प्रदेश के बलिया, देवरिया समेत अन्य जिले के श्रद्धालु भगवान का शिव को जलाभिषेक व पूजा करने आते हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ताज़ा ख़बरें

error: Content is protected !!