परवेज़ अख्तर/सीवान:
जनता दल यूनाइटेड के जिलाध्यक्ष उमेश ठाकुर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि बिहार सरकार के मंत्री परिषद के विस्तार कर श्रवण कुमार को ग्रामीण विकास ,संजय झा को जल संसाधन एवम् सूचना एवं जनसंपर्क विभाग,लेशी सिंह को खाद एवं उपभोक्ता ,सुनील कुमार को मध निषेध एवम् निबंधन बनाए जाने पर मा० मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बहुत बहुत आभार और सभी मा० मंत्री को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी एक साथ मिलकर बिहार का विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.बधाई देने वालों में राज्य परिषद सदस्य निकेश चन्द्र तिवारी, जिला प्रवक्ता सुनील कुमार, लालबबू प्रसाद, सौरव कुमार ,नवीन कुमार एवम् अन्य साथीगण उपस्थित थे.
सिवान: माननीय मुख्यमंत्री को बधाई व मंत्रियों का किया स्वागत
महाराजगंज: देश में 100 सैनिक स्कूल खोले जाने के निर्णय का किया स्वागत
परवेज़ अख्तर/सिवान:
समाजसेवी व स्वामी सहजानंद युवा वाहिनी के राष्ट्रीय संयोजक सह अध्यक्ष डॉ आनंद ने देश भर में 100 सैनिक स्कूल खुले जाने के सरकार के निर्णय का स्वागत किया है. सरकार द्वारा विकास परक बजट, जिसमें स्वास्थ्य ,शिक्षा को प्राथमिकता दी गई है, अत्यंत ही सराहनीय है .डॉ आनंद ने अपने विज्ञप्ति में कहा है कि इस बजट में पहली बार व्यापक स्तर पर राष्ट्र भावना को निर्मित, प्रेरित, सुनियोजित करने वाली संस्थाओं, खासकर नई पीढ़ी में राष्ट्रभक्ति का विका हो, इसके लिए 100 सैनिक विद्यालय की स्थापना का निर्णय अत्यंत ही प्रशंसनीय है.
डॉ आनंद ने कहा कि बिहार का सीवान जिला प्रथम राष्ट्रपति राजेंद्र बाबू की भूमि है. यहां के कई लोग भारतीय सेना में विभिन्न पदों पर आसीन हैं . अधिकांश लोग अपने बच्चे को रक्षा बलों में देखना चाहते हैं .कहा कि लोगों के अदम्य उत्साह, साहस, देशभक्ति का परिचय देता है . निश्चित रूप से सीवान जिले में एक सैनिक विद्यालय का होना अत्यंत आवश्यक है जिससे वह अपने सपनों को प्रभावी ढंग से साकार कर सकेंगे डॉ आनंद ने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी सीवान के लोगों की भावनाओं को समझते हुए सैनिक स्कूल खोलने की मंजूरी में प्राथमिकता प्रदान करेंगे .
बसंतपुर: पैक्स चुनाव में प्रयुक्त होने वाली मतपेटिका की हो रही है मरम्मती
परवेज़ अख्तर/सिवान: जिले के बसंतपुर प्रखंड के बसंतपुर, कुमकुमपुर,कन्हौली, सरेयां श्रीकांत व राजापुर पैक्स में 15 फरवरी को होने वाले पैक्स अध्यक्ष के चुनाव में प्रयुक्त होने वाली मतपेटिका की मरम्मती का कार्य युद्धस्तर पर हो रहा है. प्रखंड के पांच पैक्सो में पैक्स अध्यक्ष का चुनाव कराने के लिए कुल 44 मतदान केंद्र बनाए गए है. प्रत्येक मतदान केंद्रों पर एक बड़ी व एक छोटी मतपेटिका मतदान के लिए भेजी जाएगी. इधर मंगलवार को बीडीओ मो. आशिफ व बीइओ कुमार संजीव ने की पांचो पैक्स के कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. अधिकारियों ने सामुदायिक भवन हुस्सेपुर, नया सामुदायिक भवन शामपुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय करहीं कला, प्राथमिक विद्यालय करहीं कला समेत कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. साथ ही मतदान केंद्र पर मौजूद आवश्यक संसाधन का भी जायजा लिया.
बड़हरिया: अज्ञात चोरों ने एक ही रात मे घरों से लाखों रुपये की संपत्ति की चोरी, ग्रामीणों में दशहत
परवेज़ अख्तर/सिवान:
जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के भलुआंं दक्षिण टोला में सोमवार की रात में अज्ञात चोरों ने दो घरों मेंं घुसकर लाखों रुपये की संपत्ति चोरी कर ली.चोरों ने पहले मणिकांत सिंह के घर के पीछे से छत पर चढ़ गए व फिर छत से सीढ़ियों के रास्ते आंगन में आ गये. उसके बाद उन्होंने एक कमरे का ताला तोड़कर करीब तीस हजार रुपये की संपत्ति चुरा ली. चोर एक संदूक व दो अटैची लेते गये, जिसे घर से पश्चिम 50 मीटर की दूरी रखकर उसमें रखे नये व कीमती कपड़े निकाल लिया व बाकी वहीं पर छोड़ दिया. चोरों ने गोदरेज के अलमीरा को तोड़ने का भरपूर प्रयास किया. लेकिन आलमारी का नहीं टूट सका. उसके बाद चोर बगल के ही विनय कुमार सिंह के घर में सेंधमारी कर से कमरे में घुस गये. चोरों ने घर में रखे बक्शे का ताला तोड़कर दस हजार रुपये नकद सहित पांच हजार रुपये का कपडा चुरा लिया.
उसके बाद बाद चोरों ने तारक भगत के घर का ताला तोड़ दिया. लेकिन चोरी की घटना को अंजाम देने में सफलता नहीं मिली. चोरों ने शारदा भगत व उपेंद्र कुशवाहा के घर का ताला तोड़ने का प्रयास किया. बताया जाता है कि चोरों ने चोरी की घटना का अंजाम 12 से एक बजे के बीच दिया.बाद में जब घर की महिलाओंं ने जगने पर सामानों को बिखरा देखा तो के जगकर हल्ला किया.उसके बाद शोरगुल सुनकर ग्रामीण एकत्रित हुए.ग्रामीणों ने चोरी घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही रात्रि गस्ती पर निकली पुलिस टीम ने टीम घटनास्थल पहुंचकर छानबीन करने में जुट गयी. छानबीन के दौरान घर के पीछे पश्चिम दिशा में कुछ सामान बिखरा मिला.इस संबंध में स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई गयी है.घटना के बाद ग्रामीणों में भय व दहशत का माहौल है. इस मौके पर मिंटू सिंह, मणिकांत सिंह, चंद्रशेकर सिंह ,अमरेश सिंह , कुमार कुंदन, छोटे सिंह, विकास सिंह, गोलू आदि मौजूद थे.
दरौली: 2019 के चुनाव में किसी दल ने सेक्रुलिज्म के नाम पर वोट नहीं मांगे: मांझी
परवेज़ अख्तर/सीवान:
भारतीय जनता पार्टी अखिल भारतीय मंडल प्रशिक्षण शिविर योजना कार्यक्रम के निमित्त मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी सीवान आंदर मंडल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन बरवा गांव में आयोजित किया गया. दरौली के पूर्व विधायक रामायण मांझी ने 2014 के बाद भारतीय राजनीति में बदलाव पर चर्चा करते हुए कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में किसी भी दल ने सेकुलरिज्म पर वोट नहीं मांगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास की परिकल्पना को देश में साकार किया. दरौली विधानसभा के प्रभारी राहुल तिवारी ने भारतीय जनता पार्टी का इतिहास एवं विकास एवं हमारी कार्य पद्धति एवं संगठन संरचना में हमारी भूमिका के सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि जनसंघ से जनता पार्टी एवं जनता पार्टी से भारतीय जनता पार्टी के सफर तक भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा देश हित राष्ट्र हित एवं समाज हित के लिए परस्पर कार्य किया है. उन्होंने कहा कि प्रथम आम चुनाव में जनसंघ को मात्र 3.06 प्रतिशत वोट मिले और डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी सहित तीन सांसद चुनकर लोकसभा में आएं. आज भारतीय जनता पार्टी अपने विचार धाराओं के साथ विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है और लोकसभा में सांसदों की संख्या अधिकतम है.मौके पर मंडल अध्यक्ष अखिलेश्वर द्विवेदी, भाजपा जिला महामंत्री हरेंद्र सिंह कुशवाहा, सुभाष कुमार सिंह, ब्रजेश्वर नारायण शर्मा, राम आशीष दुबे, हरिशंकर सिंह, मुनि जी भगत, मुन्ना सिंह, रविंद्र दुबे, मुन्ना मिश्रा, कमलेश सिंह, इमरान अली, हरिराम दास, विवेक कुमार सिंह, रामकुमार, हरिशंकर भगत सहित प्रमुख भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.
ब्लैक मार्क वाले दारोगा बने भगवानपुर थानाध्यक्ष
परवेज़ अख्तर/सिवान: एसपी सिवान के निर्देश पर मंगलवार को भगवानपुर के नए थानाध्यक्ष के रूप में ब्लैक मार्क वाले दारोगा पंकज कुमार ने अपना पदभार ग्रहण किया.उन्होंने तत्कालीन थानाध्यक्ष बिपिन कुमार से पदभार ग्रहण किया.जिनका तबादला महादेवा ओ.पी प्रभारी के रूप में हुआ है. वहीं नया थानाध्यक्ष जी.बी.नगर थाना से तबादला होकर यहां आए है.नया थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस पब्लिक समन्वय बना कर क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए कानून ब्यवस्था को प्राथमिकता के आधार पर रखा जाएगा.
छपरा : पुलिस का सिरदर्द बना अपराधी सूरज नट गिरफ्तार, लूट का सामान भी बरामद
छपरा : सारण की माँँझी पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब पुलिस का सिरदर्द बना अपराधी सूरज नटको कबीर पार से गिरफ्तार कर लिया गया वहीं लूट का सामान भी बरामद कर लिया गया। इसकी गिरफ्तारी से जहां पुलिस ने राहत की सांस ली है वहीं इसके अन्य साथियों की तलाश जारी है। उक्त बातों की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष ओम प्रकाश चौहान ने बताया कि सिवान जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के चैनपुर में इसने एक लूट कांड को अंजाम दिया था जिसके सीसीटीवी कैमरा के फुटेज में लूट में उपयोग की गई गाड़ी का नंबर साफ दिख रहा था जिसके आधार पर इसकी गिरफ्तारी कबीर पार से की गई।
जिस का उद्भेदन करने पर यह जिला के माँँझी एकमा दाउदपुर खैरा मारहौर एवं सिवान जिले के सिसवन थाने का अभियुक्त है। अपराधी दाऊद पुर थाना क्षेत्र बंगरा निवासी देवनाथ नट का पुत्र सूरज नट है जो पुलिस के लिए सरदर्द बना हुआ था यह कबीर पार में अपने साथियों के साथ लीट्टी के दुकान पर आया था जो किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में था तभी माझी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। इसके पास से लूटी गई एक पल्सर बाइक एवं दो मोबाइल जप्त किया गया है इसके अन्य साथियों के लिए गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है। पत्रकारों से बातचीत के समय थानाध्यक्ष ओम प्रकाश चौहान के अलावा एसआई शिवनाथ राम एएसआई अयूर अली अशद सहित पुलिसकर्मी मौजूद थे।
छपरा: मातृ मृत्युदर को कम करने में प्रसवपूर्व जांच सहायक: सिविल सर्जन
- स्वास्थ्य संस्थानों पर विशेष कैंप लगाकर हुई गर्भवतियों की जांच
- गर्भवती महिलाओं की गुणवत्ता युक्त प्रसवपूर्व जांच होना आवश्यक
- उच्च जोखिमवाली गर्भवती महिलाओं को किया गया चिह्नित
छपरा: प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों पर विशेष कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व पर्व जांच की गयी। स्वास्थ्य संस्थानों में गर्भवती महिलाएं उत्साह के साथ अपना प्रसवपूर्व जांच कराने पहुंची पहुचीं थी। जहां पर चिकित्सकों के द्वारा गर्भवती को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गयी। उच्च जोखिम गर्भावस्था (एचआरपी) वाली महिला को चिह्नित कर उन्हें जरूरी परामर्श दिया गया। इन महिलाओं का रिकार्ड भी एकत्रित किया गया। सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा ने कहा प्रत्येक गर्भवती महिला महत्वपूर्ण है| हर गर्भवती महिला को विशेष देखभाल मिलनी चाहिए तथा सभी की गुणवत्तायुक्त प्रसवपूर्व जांच होना आवश्यक है। जिससे समय पर समस्या खतरों की पहचान कर मातृ मृत्यु को कम किया जा सकता है। गर्भवती होते ही महिलाओं को नियमित जांच करवानी चाहिए। साथ ही खून की कमी ना हो, इसके लिए दूध, मौसमी फल, गुड़ आदि लेना चाहिए। समय पर भोजन करना व आठ घंटे की नींद जरूरी है।
गर्भावस्था में ये पांच टेस्ट जरूरी:
- ब्लड टेस्ट
- यूरिन टेस्ट
- ब्लड प्रेशर
- हीमोग्लोबिन
- अल्ट्रासाउंड
महिलाओं को दी गयी आयरन की गोली:
जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीसी रमेश चंद्र कुमार ने कहा कि शिविर में कमजोर महिलाओं की को पहचान कर कैल्सियम कैल्शियम एवं आयरन की मुफ्त दवा दी गई। सभी महिलाओं को सही प्रसव के बारे में जानकारी देते हुए नि:शुल्क दवा व फल भी दिया गया। सुरक्षित प्रसव जांच को लेकर सुबह से ही अस्पताल में महिलाओं की लाइन लगी रही। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के जरिए परिवार नियोजन को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। हर माह की नौ तारीख को अभियान के तहत सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर गर्भवती के लिए जांच शिविर लगाया जाता है।
आशा कार्यकर्ताओं की भूमिका अहम:
जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीसी रमेश चंद्र कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गुणवत्तापूर्ण प्रसव पूर्व जांच की सुविधा उपलब्ध कराने के प्रयास में काफी सफलता मिली है। स्वास्थ्य विभाग की सक्रियता के साथ अभियान को सफल बनाने में आशाओं की भूमिका भी सराहनीय है। आशा सामुदायिक स्तर पर उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं की पहचान कर उसे प्रत्येक महीने की नौवीं तारीख को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के साथ रेफरल अस्पतालों पर प्रसव पूर्व जांच के लिए ससमय संदर्भित करती हैं एवं खुद भी उपस्थित होती हैं। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गुणवत्तापूर्ण प्रसव पूर्व जांच की सुविधा उपलब्ध कराने के प्रयास में काफी सफलता मिली है। स्वास्थ्य विभाग की सक्रियता के साथ अभियान को सफल बनाने में आशाओं की भूमिका भी सराहनीय है। आशा सामुदायिक स्तर पर उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं की पहचान कर उसे प्रत्येक महीने की नौवीं तारीख को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के साथ रेफरल अस्पतालों पर प्रसव पूर्व जांच के लिए ससमय संदर्भित करती हैं एवं खुद भी उपस्थित होती हैं।
टीबी जैसी गंभीर बीमारी होने के बावजूद 58 वर्षीय बुजुर्ग ने नहीं हारी हिम्मत
- नियमित दवाओं के सेवन से टीबी को दी मात
- कोलकता के बड़े अस्पताल से मिली निराशा, सरकारी अस्पताल बना सहारा
- अब पूरी तरह से स्वस्थ हैं छोटे लाल मांझी
सीवान : टीबी होने के बाद कई मरीज हिम्मत हार जाते हैं लेकिन जिले में कई ऐसे लोग हैं जिन्होंने टीबी पीड़ित होने के बाद नियमित दवा का सेवन कर न सिर्फ टीबी पर जीत हासिल की बल्कि परिवार व डॉक्टरों के सहयोग से आज स्वस्थ जीवन जी रहे हैं। आमतौर पर देखा जाता है टीबी का मरीज समाज में बताना नहीं चाहता कि उसे यह बीमारी है। ठीक होने के बाद भी वह इतनी हिम्मत नहीं जुटा पाता कि लोगों को बताएं कि कभी उन्हें टीबी थी और अब वह एकदम स्वस्थ हैं। वहीं जिले में कुछ ऐसे टीबी चैंपियन भी हैं, जिन्होंने केवल इस बीमारी को हराया बल्कि वह दूसरों को भी जागरूक कर रहे हैं। सिवान जिले के दरौंदा प्रखंड के जलालपुर गांव निवासी 58 वर्षीय छोटे लाल मांझी को वर्ष 2019 में टीबी हो गया। छोटे लाल मांझी ने सरकारी अस्पताल में इलाज कराया। लगातार 7 माह इलाज कराने के बाद अब वह बिल्कुल ठीक हैं।
कोलकाता में हुई थी तबीयत खराब:
छोटे लाल मांझी अपनी दास्तां बयां करते हुए कहते हैं कि वे कोलकता के एक प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं। वहां पर एक दिन अचानक वे बेहोश होकर गिर गये। जिसके बाद उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। करीब एक सप्ताह तक इलाज चला लेकिन बीबिमारी का पता नहीं चल सका। इसी बीच उनके परिवार वाले उन्हें घर लेकर आ गये और सरकारी अस्पताल में दिखाने ले गये। जहां पर जांच में पता चला कि उन्हें टीबी है। जिसके बाद चिकित्सकों चिकित्सको की के सलाह पर वह नियमित दवा का सेवन करते रहे| 7 माह तक दवा सेवन के बाद वे अब पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं है।
समाज व परिवार के लोगों ने दिया साथ:
अक्सर यह देखने को मिलता है कि अगर किसी व्यक्ति को टीबी हो जाये तो समाज के साथ उनके परिवार वाले भी बेगाने जैसे व्यवहार करने लगते हैं है। उनसे दूरी बना लेते हैं। लेकिन छोटे लाल मांझी के परिवार के सदस्यों के साथ-साथ समाज के लोगों ने भी इस गंभीर बीबिमारी से लड़ने में उनका हौसला बढ़ाया और साथ दिया।
हौसला हो बुलंद तो, जीत निश्चित मिलेगी:
छोटे लाल मांझी कहते हैं है जब उन्हें पता चला कि टीबी हो गया है,। तो उनके मन में डर था कि अब क्या होगा? लेकिन वे हौसला नहीं हारे और उन्हें विश्वास था कि वे एक दिन इस गंभीर बीबिमारी को हराकर अपनी जिन्दगी की लड़ाई जंग जीत लेंगे। छोटे लाल मांझी का कहना है कि टीबी लाइलाज बीबिमारी नहीं है। इसका इलाज संभव है। अगर चिकित्सकों की सलाह मानी जाये तो टीबी को आसानी से हराया जा सकता है।
अब दूसरों को करते हैं है प्रेरित:
छोटे लाल मांझी कहते हैं है मैं तो अब पूरी तरह से ठीक हो चुका हूं। लेकिन मेरे समाज व गांव के किसी व्यक्ति को यह बीबिमारी नहीं हो इसके लिए वे लोगों को जागरूक भी करते हैं है। खासकर अपनी ने उम्र के व्यक्तियों को इस बात की जानकारी जरूर देते हैं कि अगर लगातार 15 दिनों से खांसी है तो सरकारी अस्पताल में जाकर अपनी ना जांच जरूर कराएँ करांए। सरकारी अस्पताल में टीबी की जांच की सुविधा नि:शुल्क दी जा रही है। इसके साथ नि:शुल्क दवा के साथ-साथ पोषण आहार के प्रति माह विभाग के द्वारा 5-5 सौ रुरूपये भी मिलता है। जिससे गरीबों को काफी सहूलियत सहुलियत होती है।