39.3 C
Siwān
Monday, July 21, 2025
Home Blog Page 2403

भगवानपुर : भाजपा का दो दिवसीय मण्डल स्तरीय शिविर का आयोजन

0

परवेज़ अख्तर/सिवान:
जिले के भगवानपुर प्रखण्ड के बिठुना में पूर्वी मण्डल का दो दिवसीय मंडल स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया.प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ पंडित दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके किया गया.उद्धघाटन सत्र में भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुधीर जायसवाल ने संगठन के इतिहास और विकास पर चर्चा करते हुए कहा कि आज हिंदुओं की रक्षा करने वाली एक मात्र राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी है.उन्होंने कहा कि हमें हिन्दू और हिंदुस्तान के बारे में सोचना हैं.

वहीं भगवानपुर हाट पूर्वी मंडल के कौड़िया में प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ जिला महामन्त्री हरेन्द्र सिंह कुशवाहा व जिला मंत्री अवधेश कुमार पांडेय ने संयुक्त रूप में किया.इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष गिरीशदेव सिंह,पूर्वी मंडल अध्यक्ष सुजीत कुमार पांडेय, अमिताभ कुमार ,भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष प्रफुल्ल राज पांडेय,राजेश सिंह,त्रिलोकी श्रीवास्तव, राजकिशोर प्रसाद, मनोज कुमार चतुर्वेदी, अमित सिंह, अनुज सिंह, नीरज सिंह, राधेश्याम कुशवाहा, अरविंद सिंह,राजेन्द्र सिंह, जगन राम, मनीष सिंह,धनंजय पड़ित ,विजय शंकर पांडेय, अनुज पांडेय,देवानन्द राम सहित अन्य लोग शामिल हुए.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिसवन : धाराप्रवाहीत बिजली के तार के सपंर्क में आने से ग्यारह वर्षिय माशुम बालिका की मौत

0
  • पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा सीवान
  • बालिका के मौत के बाद परिजनों में कोराम

परवेज़ अख्तर/सिवान:
जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के मोरवन चवर में  शनीवार को धाराप्रवाहीत बिजली के तार की चपेट में आने से एक दस वर्षीय बालिका की मौके पर ही मौत हो जिसे परिजनों में कोहराम मच गया.मिली जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी जयप्रकाश साहनी के दस वर्षिये पुत्री रागनी कुमारी अपने सहेलियों के साथ मोरवन चवर में साग खोटने गई हुई थी. साग खोटने के क्रम में मासूम बालिका एक मक्के के खेत के पास पहुंच गई, जहां मक्के के खेत को चारों तरफ से कांटा तार से घेराबंदी की गई थी और उस तार में करंट प्रवाहित हो रही थी, तब तक तार के संपर्क में मासूम बालिका आ गई वह खेत में ही झुलस कर उसकी मौत हो गई, घटना के बाद साथ में आई अन्य चार बालिकाओं ने इसकी सूचना पीड़ित परिजनों को दी तब गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.

जानकारी के मुताबिक मोरवन गांव निवासी देवेन्द्र यादव ने जानवरों से बचाव के लिए खतरनाक तरीका अपना रखा था, उसने अपनी मक्का की खेत की घेराबंदी लोही की तार से कर वह चुपे-चोरी तार में बिजली प्रवाहित कर रखा था, जिससे मासूम बालिका दुर्घटना की शिकार हो गयी.हालाकी परिजनों ने लड़की को रेफरल अस्पताल में ले गये जहाँ चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष कुमार बैभव ने रामपुर पहुच शव को कब्जे में लेकर अंतःनिरीक्षण के लिए सिवान सदर अस्पताल भेज दिया.इधर घटना के बाद ग्रामीणों ने मृतक के परिवार वालों के लिये आपदा राहत कोष से मुवाबजे की मांग कर रहें थे.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बसंतपुर:  पुलिस ने शराब के दो कारोबारियों को भेजा जेल

0

परवेज़ अख्तर/सिवान:
शराबबंदी को शत-प्रतिशत धरातल पर लाने के लिए बसंतपुर थाना पुलिस द्वारा चलाये गए विशेष अभियान में शुक्रवार की रात फिर सफलता मिली है. बसंतपुर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने शुक्रवार की रात थानक्षेत्र के खोड़ीपाकड में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान बसंतपुर थाने में शराब से जुड़े मामले में दर्ज कांड संख्या 510/20 के नामजद अभियुक्त व खोड़ीपाकड़ निवासी रमेश चौधरी व श्रवण चौधरी को गिरफ्तार किया गया.

पुलिस ने गिरफ्तार किए गए दोनों शराब कारोबारियों को पुलिस अभिरक्षा में शनिवार को जेल भेज दिया. जेल गए दोनों शराब कारोबारियों पर बसंतपुर थाना में शराब से जुड़े अन्य मामले भी दर्ज है. इधर थानाध्यक्ष राकेश कुमार के बसंतपुर थाना में योगदान देने के बाद से ही शराब कारोबारियों पर नकेल कसने की कवायद क्षेत्र के शराब कारोबार से जुड़े लोगों में हड़कंप मचा है. छापेमारी टीम में एएसआई रामजी सिंह यादव व कई पुलिस के जवान शामिल थे.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

महाराजगंज : बिजली बिल बकायेदारों के काटे गए कनेक्शन

0

परवेज़ अख्तर/सिवान:
विधुत आपूर्ति प्रशाखा महाराजगंज शहरी क्षेत्र मे अत्यधिक विधुत बिल बकायेदारों के विरुद्ध विधुत विभाग के विधुत आपूर्ति प्रशाखा महाराजगंज के जेई नीरज कुमार के नेतृत्व मे शनिवार को शहर के काजी बाजार मे अभियान चलाकर आधा दर्जन विधुत बिल बकायेदारों का विधुत कनेक्शन काटा गया. इस संबंध में जेई नीरज कुमार ने बताया कि क्षेत्र में अत्यधिक विद्युत बिल बकायेदारों के विरुद्ध विभाग के द्वारा अभियान चलाया जा रहा है इस क्रम में शनिवार को शहर के काजी बाजार निवासी आफताब आलम, चंद्रवती देवी, अक्सर हुसैन, दवरीका प्रसाद, मुकेश कुमार, कृष्ण जी, लझुमण प्रसाद, किरण देवी के यहां अत्यधिक विधुत बिल बकाया रहने के कारण उनका लाइन काटा गया है.

श्री कुमार ने बताया कि जिन उपभोक्ताओं का लाइन काटा गया है अगर वह बिजली जलाते पकड़े गए तो उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी.उन्होंने बिजली उपभोक्ताओं से कहा कि जिन जिन उपभोक्ताओं के यहां अत्यधिक विधुत बिल बकाया है.वह ससमय बिल जमा कर दे.अन्यथा उनका भी लाइन काटा जायेगा.वही जिन उपभोक्ताओं का पहले से लाइन काटा हुआ है या जो चोरी से लाइन जला रहे है.वैसे लोग पकड़े जायेगे तो उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

गुठनी: किसान आंदोलन के समर्थन में महागठबंधन का चक्का जाम

0

परवेज़ अख्तर/सिवान:
लंबे समय से चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में गुठनी महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने यूपी बिहार(राम-जानकी) राष्ट्रीय मार्ग संख्या 227 ए को गुठनी चौराहे पर जाम कर प्रदर्शन किया.शनिवार दोपहर एक घण्टे के लिये चक्का जाम कार्यक्रम के मौके पर महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने हाथों में झंडे वगैरह लेकर चौराहे के आसपास नारेबाजी करते हुये प्रदर्शन किया. प्रदर्शकारियों के नारों में मुख्य रूप से किसान आंदोलन पर दमन वन्द करो, किसानों को गुलाम बनाने वाली तीनो काले कानून वापस लो, जन विरोधी बिजली विधेयक वापस लो तथा गिरफ्तार किसान व पत्रकारों को रिहा करो सहित कई अन्य नारे शामिल है.

इस कार्यक्रम का नेतृत्व भाकपा माले के सचिव सुरेश राम तथा राजद के प्रखण्ड अध्यक्ष हरिश्चंद्र जायसवाल ने संयुक्त रूप से किया. इस मौके पर रामाजी यादव, चंद्रमा प्रसाद,नमिलाल पासवान, राजकुमार राजभर, रामजी साहनी, अवधेश चौधरी, शेषनाथ राम,रामप्रवेश मांझी सहित महागठबंधन के दर्जनों मुख्य कार्यकर्ता मौजूद रहे.दोपहर 2 बजे से 3 बजे तक के एक घण्टे के इस चक्का जाम में अंतरप्रांतीय मार्ग बंद रहा और यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

दुस्साहस : मैरवा में  बंद पड़े घर का अलमीरा तोड़ 15 लाख की चोरी

0

स्थानीय चोर के शामिल होने की आशंका

परवेज़ अख्तर/सिवान:
सीवान के मैरवा अवस्थित वार्ड नंबर 2 चंदनिया दीह मंदिर मार्ग में स्थित एक व्यवसाई के बंद पड़े घर में शुक्रवार की रात अज्ञात चोरों ने अलमीरा व दरवाजा तोड़कर 13 लाख नगदी सहित बहुमूल्य सामानों की चोरी कर ली।वहीं पीड़ित को पहुंची दिली आघात के कारण उसकी हालत सही नही बताई जा रही है।शनिवार की सुबह पड़ोसियों द्वारा उसे उक्त घटित घटना की सूचना दी गई। सूचना पाकर अपने घर पहुंचे विनय कुमार जायसवाल ने चोरी की घटना को देख माथा पीट लिया।उन्होंने किसी खास काम के लिए नगद पैसे अपने घर में रखे थे।चोरी की सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि विनय जायसवाल घर में ताला बंद करके अपने लड़कों के साथ ससुराल गए थे।

हालांकि इसकी जानकारी किसी को नहीं थी। इसके बावजूद घर को अकेला पाकर चोरों ने दुस्साहस किया और आगे का बड़ा दरवाजा लॉक कर अंदर की दरवाजे की किल्ली तोड़ दिया और कमरे में प्रवेश कर अलमीरा को खूब अच्छी तरह खंगाल लिया है। किसी विशेष काम के लिए पैसे जुटाकर 13 लाख नगद अलमारी में रखे थे। इस घटना के बाद उनके होश उड़ गए हैं और काफी मानसिक दबाव में चले गए हैं।उधर पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।इस संबंध में थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि व्यवसाई द्वारा बताए गए 13 लाख नगद की चोरी की घटना की जांच की जा रही है इसमें शामिल चोरों को शीघ्र ही चिन्हित कर लिया  जाएगा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बड़हरिया: जल जीवन हरियाली के तहत जल संचयन के लिए की गयी गड्ढे की खुदाई

0

परवेज अख्तर/सिवान:
जिले के बड़हरिया प्रखंंड की पकड़ी पंचायत के बंगरा बुजुर्ग गांंव में एटीएम सतीश सिंह की देखरेख में जल जीवन हरियाली योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन किये हुए किसानों की स्वीकृति के बाद जल संचयन के लिए गड्ढे की खुदाई का कार्य शुरु कराया गया.इस मौके पर एटीएम श्री सिंह ने बताया कि प्रखंंड की पकड़ी पंचायत से बंगरा बुजुर्ग गांव के रमेश सिंह व सत्येंद्र सिंह द्वारा जल जीवन हरियाली फेस-तीन योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन किया गया था.जांचोपरांत इसकी स्वीकृति दी गयी.इसके लिए सर्वप्रथम जल संचयन के लिए चयनित उस खेत की फोटोग्राफी की गयी,जहां पर जल संचयन के लिए गड्ढा बनाना है.

उसके बाद 66 फीट लंबा व 66 फीट चौड़ा वर्गाकार निशान लगाकर जेसीबी मशीन से खुदाई शुरु की गयी. गड्ढे की गहराई आठ फीट रखी गयी. यह योजना एक एकड़ क्षेत्र के लिए है. लेकिन जल संचयन के लि गड्ढे का निर्माण खेत में जहां एकत्रित होता है,वहां पर 66 फीट लंबा, 66 फीट चौड़ा व आठ फीट गहरा गड्ढा बनेगा. बाकी बची जमीन में किसान खेती का कार्य करेगा. बांध पर पेड़-पौधे लगाए जायेंगे.किसान ड्रीप व स्प्रिंकलर सिंचाई तकनीकी से भी खेती करेंगे.गड्ढा निर्माण होने के बाद किसान द्वारा बिल व भाउचर जमा करने के बाद 40 से 45 हजार रुपये अनुदान के रुप में मिलेंगे. इस मौके पर किसान जीतेंद्र सिंह, ओमप्रकाश सिंह,सत्येंद्र सिंह, रमेश सिंह, मनोज यादव,श्रीनाथ मांझी,सीताराम मांझी आदि मौजूद थे.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

आज खान अब्दुल गफ्फार खान साहब की यौमे पैदाइश पे याद करते हुए

0

परवेज अख्तर/सिवान:
खान साहब सोचते थे अगर वे कुछ ऐसे खुदाई खिदमतगार पैदा कर सकें जो मन, बचन और कर्म से एक हो तो उसका जीवन सफल हो जाए। इसीलिए वो बार बार कहते की मुझे ज्यादा खुदाई खिदमतगारो की नही। मुझे तो सिर्फ कुछ सच्चे खुदाई खिदमतगार की जरूरत हैं। खान साहब कहते थे एक खुदाई खिदमतगार में ये खूबियाँ तो होनी ही चाहिए जो वह वो करके दिखाएं। पार्टीबाजियां, मुक़दमे बाजियां और दुश्मनिया न करें। किसी पर जोर जुल्म न करें, किसी से बदला न लें जो कोई उसकी बुराई करे वो उसके साथ यह न करें, अच्छा चरित्र और अच्छी आदते पैदा करें जुल्म के खिलाफ आवाज़ दें।

खान अब्दुल गफ्फार खान साहब

सच बोले दुराचार से बचा रहे, शुद्ध, स्वच्छ और सरल हो। वो बार बार कहते थे लोगो सोच लो समझ लो हमे खूब देख लो और परख लो तब खुदाई खिदमतगार बनो ताकि बाद में पछतावा न हो। हमारे रास्ते कठिन हैं। मकसद दूर और बड़ा हैं। इसमें फ़ौरन न ख़ुशी हैं न कोई फल हैं। सिर्फ काम हैं इंसानियत का काम। खिदमते खल्क हैं जिसके रास्ते में भूकंप, बाड़, तबाही, दर्द, दुःख के रोड़े हैं इन्हें पार करके जाना हैं। मीलो जाना हैं जिसमे कहीं ठहराव नही हैं।
अगर आप तैयार हो सके तो यकीं माने ईश्वर के साथ।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

स्टेट बैंक की घटना : सिवान शहर का चर्चित चीनी व्यवसाई राजेश कुमार का रुपयों से भरा थैला 30 सेकेंड में हुआ गायब

0
  • रैकी के बाद दिया गया चोरी की घटना को अंजाम, तीन की संख्या में थे चोर
  • चोरी के बाद 50 कदम की दूरी पर चल रहे थे पीड़ित और चोर
  • दो से तीन दिन पर बैंक में रुपए जमा करने आता था व्यवसाई

परवेज़ अख्तर/सीवान:
नगर थाना क्षेत्र के दहा नदी पुल के समीप स्थित भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य शाखा से चोरों ने सीवान शहर का चर्चित चीनी व्यवसाई की 5.5 लाख रुपये की चोरी कर ली. चीनी व्यवसाई की पहचान नगर थाना क्षेत्र के दलदरी निवासी राजेश कुमार के रूप में की गई.घटना के संबंध में व्यवसाई से मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित एक चीनी का व्यवसाई है और उसका दुकान गल्ला मंडी में है.वह दो से तीन दिन पर हमेसा बैंक जाते-आते रहता था. की इसी बीच शनिवार की दोपहर तकरीबन 11:30 बजे वह दुकान से रुपए जमा करने के लिए भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा आया.जहां बैंक के अंदर एक कुर्सी पर रुपए से भरा बैग रखकर किसी कर्मचारी के बारे में जानकारी लेने के लिए घूम कर बातें करने लगा. इसी बीच पहले से घात लगाए बैठे चोरों ने रुपए से भरे बैग लेकर चल बने.लेकिन व्यवसाई की नजर रुपए पर नहीं पड़ी.तकरीबन 30 सेकेंड बाद जब व्यवसाई की नजर अपना बैग पर पड़ी तो बैग गायब था और तो वह हल्ला करते हुए बैंक से नीचे उतरा.लेकिन चोरों का कहीं पता नहीं चल सका.इधर बैंक परिसर से रुपए चोरी होने की सूचना पर नगर इंस्पेक्टर जयप्रकाश पंडित, सराय ओपी प्रभारी तनवीर आलम, एसआईटी इंचार्ज उपेंद्र सिंह समेत कई पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गये.इधर व्यवसाई से रुपए चोरी की सूचना पर गल्ला मंडी के तकरीबन एक दर्जन से अधिक व्यवसाई घटनास्थल पर पहुंच गए.

faisa bhra thaila gayab

सीसीटीवी के आधार पर की जा रही है पहचान

चोरी की घटना के बाद पुलिस चोरों की पहचान के लिए सीसीटीवी का फुटेज खंगालना शुरू कर दिया. फुटेज में  साफ-साफ दिख रहा था कि चोर व्यवसाई से पहले जाकर बैंक में बैठ गए थे और जैसे ही व्यवसाई ने अपना रुपए से भरा बैग रखा इसी बीच व्यवसाई के कुर्सी के पीछे बैठा चोर बैग लेकर फरार हो गया. पुलिस की मानें तो फुटेज में साफ साफ दिख रहा है कि चोर तीन की संख्या में थे और सभी तकरीबन 30 से 35 वर्ष के अंदर ही होंगे.इधर चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद जब व्यवसाई हल्ला कर रहा था तभी तीनों चारों में से एक चोर फिर बैंक के तरफ आया और चलते बना.

50 कदमों की दूरी पर थे पीड़ित व चोर

चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद जब चोर बैग लेकर भाग रहे थे इसी बीच पीड़ित चोर के पीछे हल्ला करते हुए बैंक से नीचे उतरा और मेन रोड पर आ पहुंचा लेकिन पीड़ित भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य दरवाजे के समीप ही रह गया.तब तक चोर पीड़ित से 50 कदम की दूरी पर ही पटेल चौक के पहले ही जा रहे थे लेकिन पीड़ित नहीं देख सका. यह सारी घटनाएं सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिवान में ट्रैफिक ड्यूटी में लगे होमगार्ड जवान की बाइक चोरी

0

परवेज अख्तर/सिवान:
शहर के बबुनिया मोड़ स्थित बाईपास के पास ट्रैफिक ड्यूटी में लगे होमगार्ड के जवान की बाइक चोरों ने चोरी कर लिया। इस संबंध में होमगार्ड के जवान बृज बिलास राय ने नगर थाने में अज्ञात चोरों के विरुद्ध शिकायत कर एफआईआर दर्ज कराई है। उन्होंने दिए गए आवेदन में कहा है कि सुबह से जैन स्वीट्स के सामने बाइक खड़ी कर ट्रैफिक ड्यूटी कर रहे थे।

ओवरटाइम होने पर घर जाने के लिए बाइक लेने गया। तो देखा कि बाइक जिस स्थान पर खड़ा किया था वहां से गायब है। इसके बाद काफी खोजबीन किया।लेकिन कहीं पता नहीं चला। इस संबंध में इंस्पेक्टर रामनरेश पंडित ने कहा कि शिकायत मिलने के बाद मामले की छानबीन की जा रही है जल्दी ही बाइक को बरामद कर लिया जाएगा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ताज़ा ख़बरें

error: Content is protected !!