32.3 C
Siwān
Tuesday, July 22, 2025
Home Blog Page 2405

परीक्षा केंद्र पर 211 छात्राओं के बीच अकेला छात्र बन गया फीमेल, जानिए वजह

0

पटना: बिहार की शिक्षा और परीक्षा व्‍यवस्‍था अक्‍सर किसी न किसी कारामात को लेकर चर्चा में रहती है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटर परीक्षा में एक से बढ़कर एक गड़बड़ी सामने आ रही है। ताजा मामला हैरान करनेवाला है। खगडिया जिले के इंटरमीडिएट परीक्षा के एक केंद्र में 211 छात्राओं के बीच एक छात्र परीक्षा दे रहा है। जबकि यह केंद्र सिर्फ छात्राओं के लिए है। अकेले छात्र के लिए इस केंद्र पर बेहद असहज स्थिति उत्‍पन्‍न हो जाती है। खुद छात्र और कर्मियों की यह गलती चर्चा का विषय बन गया है।

यह मामला गोगरी अनुमंडल के भगवान इंटर विद्यालय केंद्र का है। इस केंद्र पर बिहार केसरी एवं मोती हजारी इंटर विद्यालय डुमरिया बुजुर्ग के छात्र दीपक कुमार परीक्षा दे रहा है। जबकि इस विद्यालय के बाकी सभी छात्रों का केंद्र न्यू होली गंगेज विद्यालय है। लेकिन यहां के अकेले छात्र दीपक का केंद्र एडमिट कार्ड में भगवान इंटर विद्यालय गोगरी बना दिया गया है। दीपक इस केंद्र में अकेला छात्र है, जो छात्राओं के बीच परीक्षा दे रहा है। वह परबत्‍ता प्रखंड के सियादतपुर अगवानी पंचायत के खनुआराका का रहने वाला है। दीपक कुमार का रोल नंबर 210001 है, जबकि रोल कोड 84032 है।

इस संबंध में बिहार केसरी एवं मोती हजारी इंटर विद्यालय डुमरिया बुजुर्ग के प्रधान मु. सोहेब अहमद जहिरी कहते हैं कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा रजिस्ट्रेशन से लेकर फॉर्म भरने तक में कई बार सुधार के अवसर दिए जाते हैं। कोरोना काल में जब डमी एडमिट कार्ड निकाला गया, जिसे छात्र दीपक को बुलाकर भी दिखाया गया। बार-बार चेक करने के बाद भी गलती पर किसी का ध्‍यान नहीं गया। छात्र के लिंग में मेल की जगह फीमेल भरा था। इस पर चेक करने के समय किसी का ध्‍यान नहीं गया। छात्र ने भी इस बात पर डमी एडमिट कार्ड चेकिंग के समय ध्‍यान नहीं दिया। इस कारण दीपक का केंद्र छात्राओं के साथ दे दिया गया है। विद्यालय प्रधान ने कहा कि इससे क्‍या परेशानी है। इसे बाद में ठीक करवा दिया जाएगा। लेकिन छात्र दीपक ने कहा कि वह इस केंद्र पर परीक्षा देने में सहज महसूस नहीं करता। कई बार काफी परेशानी होती है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

आंख में मिर्ची पाउडर डाला और 1 करोड़ का सोना लेकर नौ-दो-ग्यारह हो गया

0

भागलपुर: राज्य में सोना लूट का मामला एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। भागलपुर में दिनदहाड़े 1 करोड़ की सोना की लूट हुई है। आंख में मिर्च पाउडर झोंककर बाइकसवार अपराधियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। इससे पहले दरभंगा, मुजफ्फरपुर और वैशाली समेत कई जिलों में सोना लूट की घटना हो चुकी है। दरभंगा में 9 दिसंबर को 55 किलो सोना लूट लिया गया था। मुथूट फाइनेंस के ऑफिस से मुजफ्फरपुर और वैशाली में करोड़ों की सोना की लूट हो चुकी है। इन सभी मामलों में पुलिस को कुछ खास कामयाबी नहीं मिली है।

कोलकाता से भागलपुर आते ही लूट

भागलपुर में ज्वेलरी दुकान के कैरिंग एजेंट से सोना की लूट हुई है। पटना के रहनेवाले अभिषेक कुमार कोलकाता से सोने की ज्वेलरी लेकर भागलपुर पहुंचे थे। उनके साथ विक्रमशीला के बाबू साहब सिंह भी थे। शनिवार को सुपर एक्सप्रेस से भागलपुर जंक्शन उतरे और स्कूटी से शहर के विशाल स्वर्णिका ज्वेलर्स की ओर जा रहे थे। डीएन सिंह रोड स्थित तनिष्क शो रूम के पास पहुंचे ही थे कि सामने से बाइक पर सवार चार बदमाश आए। जबतक दोनों कुछ समझ पाते बदमाशों ने दोनों की आंखों में मिर्च पाउडर झोंक दिया। उनमें से बाइक के पीछे बैठे दो बदमाशों ने पिस्तौल सटाया और अभिषेक के पास रखे सोने की ज्वेलरी से भरा बैग लूट लिया।

एसएसपी ने की पीड़ितों से पूछताछ

अभिषेक ने घटना की जानकारी विशाल स्वर्णिका ज्वेलर्स के मालिक विशाल को फोन पर दी। फिर विशाल आनन-फानन में डीएन सिंह रोड पहुंचे। उन्होंने सोना लूट की घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को लेकर थाने आई। कोतवाली थाने में एसएसपी निताशा गुड़िया ने अभिषेक और बाबू साहब सिंह से सोना लूट की घटना की जानकारी ली। पीड़ितों ने एसएसपी को बताया कि लूटे गए बैग में 1 किलो 850 ग्राम सोने की ज्वेलरी थी।

दरभंगा में भी हो चुकी है सोने की लूट

इससे पहले दरभंगा के टावर चौक के पास 9 दिसंबर 2020 को हथियारबंद अपराधियों ने दिनदहाड़े अलंकार ज्वेलर्स से करोड़ों की सोना लूट लिया था। लूट के दौरान अपराधियों ने कई राउंड फायरिंग भी की थी। तब ये मामला देश में राष्ट्रीय सुर्खियां बना था। लूट के बाद दरभंगा पुलिस ने बाहर के 10 अपराधियों की सूची जारी की थी। इस मामले में पुलिस को कुछ खास कामयाबी नहीं मिली है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

रिश्ता हुआ शर्मसार! रेप के बाद भाई ने आठ साल की बच्ची की चाकू से गला रेतकर की हत्या

0

पटना: बिहार के भोजपुर में रेप करने के बाद आठ साल की एक मासूम बच्ची की गला रेत हत्या कर दी गयी। मौसरे भाई ने ही बहला-फुसलाकर ले जाने के बाद रेप किया। इसके बाद ब्लेड और चाकू से बच्ची का गला रेत दिया। गुरुवार से गायब बच्ची का शव शुक्रवार की अहले सुबह एक बागीचे से बरामद किया गया। घटना स्थल से कुछ ब्लेड और चाकू मिले हैं। कुछ दूरी पर बच्ची के कपड़े भी बरामद किये गये हैं।

रिश्ते और मानवता को शर्मसार कर देने वाली यह घटना बिहिया थाना क्षेत्र के एक गांव की है। बच्ची पीरो इलाके की रहने वाली थी। वह चार साल से अपने ननिहाल में ही रहती थी। इस घटना से आक्रोशित लोगों ने आरोपित को पकड़ लिया और उसकी धुनाई कर दी। बाद में उसे मौके पर पहुंची पुलिस के हवाले कर दिया। गिरफ्तार आरोपित इरशाद खान उर्फ छोटू है। पुलिस की पूछताछ के दौरान उसने रेप और हत्या की बात स्वीकार कर ली है।

बच्ची गुरुवार की सुबह से गायब थी

इस संबंध में बच्ची के मामा के बयान पर बिहिया थाने में इरशाद खान उर्फ छोटू के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है। इसमें कहा गया है कि बच्ची गुरुवार की सुबह करीब 11 बजे से गायब थी। उसकी काफी खोजबीन की गयी, लेकिन कहीं पता नहीं चला। शुक्रवार की सुबह आरोपित इरशाद ने बच्ची के बागीचे में होने की जानकारी दी। इस सूचना पर परिजन और ग्रामीण बागीचे में पहुंचे। वहां बच्ची का शव नग्न हालत में मिला। इसके बाद इरशाद भागने लगा। तब लोगों ने उसे पकड़ लिया और उसकी धुनाई कर दी। बाद में पुलिस पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराया गया। इधर, जांच में तफ्तीश में जुटी पुलिस ने घटनास्थल से मिले चाकू, ब्लेड, खून लगी मिट्टी और बच्ची के कपड़े को जब्त कर लिया है। वहीं आरोपित के कपड़े भी जांच के लिए जब्त किये गये हैं।

बोर्ड बना किया गया शव का पोस्टमार्टम

रेप के बाद बच्ची की हत्या के बाद मेडिकल बोर्ड गठित कर शव का पोस्टमार्टम कराया गया। इसके लिए सिविल सर्जन डॉ एलपी झा के निर्देश पर चार सदस्यीय बोर्ड का गठन किया गया। बोर्ड में डॉ आशुतोष कुमार, डॉ प्रभात प्रकाश, डॉ प्रगति कुमारी और डॉ पूनम रमन शामिल थी। पोस्टमार्टम के बाद बोर्ड की ओर से जांच के लिये वेजाइनल स्वाब सुरक्षित रख लिया गया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के खाते से उड़ाए 89 लाख, शिकायत के बाद हरकत में आया गृह मंत्रालय

0

परवेज अख्तर/सिवान:
बिहार में अब सांसद निधि के पैसे पर भी फर्जीवाड़ा करने वालों की नजर है. ताजा मामला सिवान जिले के महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के फंड का है, जिनके बैंक खाते से 89 लाख रुपये की फर्जी निकासी कर ली गई है. मामले का खुलासा होने के बाद हड़कंप मच गया है. महाराजगंज के बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के सांसद क्षेत्र विकास कोष से 89 लाख के फर्जीवाड़े के मामले में केन्द्रीय गृह सचिव ने बिहार के मुख्य सचिव से तीन दिनों के अंदर रिपोर्ट तलब की है. फर्जीवाड़े में शामिल अधिकारियों तथा बैंककर्मियों की मिलीभगत की जांच आलाधिकारी कर रहे हैं.

जांच की ताजा स्थिति से सांसद को भी अवगत कराया जा रहा है. सांसद ने सवाल उठाया है कि आखिर किन परिस्थितियों में महाराष्ट्र में राशि स्थानांतरित की गई. सांसद की शिकायत के बाद गृह मंत्री अमित शाह के हस्तक्षेप से महाराष्ट्र पुलिस ने आरोपी बैंक खातेदार को अहमदनगर से गुरुवार की देर शाम में ही धर दबोचा. फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है. मुख्य सचिव ने सारण डीएम से मामले की गहराई से जांच करके रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया है. फिलहाल इस मामले में जिला प्रशासन के हाथ-पांव फूल रहे हैं.

42 और 47 लाख का फर्जीवाड़ा

जिला योजना शाखा ने शहर के हथुआ बाजार के समीप बैंक आफ बड़ौदा के मुख्य शाखा में सांसद क्षेत्रीय विकास कोष का खाता है. इसी बैंक में खाता संख्या 12380100016890 है. इसी खाते से एक बार 42 लाख तथा 47 लाख रुपये का फर्जीवाड़ा किया गया है. इस रुपये को माना जा रहा है कि चेक क्लोन करके महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के बैंक आफ बड़ौदा शाखा में आरटीजीएस किया गया है. सारे पैसे खातेदार संदीप मांगीलाल कोठारी के खाते में ट्रांसफर किए गए हैं. रुपये का ट्रांसफर तीन महीने पहले 4 नवंबर को ही हुआ था. हैरत करने वाली बात यह है कि इस बात की जानकारी बैंक ने सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को भी नहीं दी.

तीन दिनों के अंदर मांगी रिपोर्ट

3 फरवरी को जब एक योजना के भुगतान को लेकर बैंक ने एक ठेकेदार को बताया कि खाता ही होल्ड पर है, भुगतान नहीं हो पाएगा. तब उसने इस बात की जानकारी सांसद को दी. आनन-फानन में सांसद ने जिला योजना पदाधिकारी से जानकारी ली. तब बताया गया कि यह मामला 4 नवंबर का ही है. फिलहाल सांसद लोकसभा के सत्र में भाग लेने के सिलसिले में दिल्ली में है. महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने मामले की जानकारी मिलते ही केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण तथा लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला तथा बैंक आफ बड़ौदा के सीएमडी से गुरुवार को ही लिखित शिकायत की.आनन-फानन में आरोपी को महाराष्ट्र पुलिस अपने कब्जे में लेकर पूछताछ कर रही है. केन्द्रीय गृह सचिव ने इस मामले में बिहार के मुख्य सचिव से तीन दिनों के अंदर इस मामले में रिपोर्ट मांगी है.

42 योजनाओं पर चल रहा काम

महाराजगंज सांसद क्षेत्र विकास योजना मद से छपरा के 14 प्रखंडों तथा सीवान जिले के पांच प्रखंड में विकास योजनाओं की स्वीकृति मिलती है.ये सभी महाराजगंज संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं. सांसद योजना मद से फिलहाल 42 योजनाओं पर काम चल रहा है या कार्य पूरा है. जिन कार्यों को पूरा कर लिया गया है, उसके भुगतान के लिए ठेकेदार जिला योजना शाखा तथा बैंक का चक्कर लगा रहे हैं. सांसद भी इस बात से इतेफाक रखते हैं कि जब छपरा के अलावा सीवान जिले में विकास कोष की राशि खर्च होती है तो महाराष्ट्र में रुपये का ट्रांसफर कैसे हो गया. फिलहाल, ठेकेदारों की सांसे भी भुगतान को लेकर अटकी हुई है. सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने बताया है कि इस मामले में जिला योजना पदाधिकारी, बैंक के शाखा प्रबंधक तथा अन्य वरीय अधिकारियों की संलिप्तता हो सकती है, जिसकी सूक्ष्म जांच होनी चाहिए. ताकि दोषियों को दंडित किया जा सके.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

गोपालगंज: भाइयों के रिश्ते के बिच मछली बनी दरार, बड़े ने छोटे भाइयों को गोदा चाकू, एक की मौत

0

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में बड़ी वारदात हुई। बरौली थाना क्षेत्र के रूपनछाप गांव में मछली के पैसे के विवाद को लेकर बड़े भाई ने अपने दो छोटे भाइयों को चाकू मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। घटना के बाद गंभीर हालत में दोनों भाइयों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। सबसे छोटे भाई की हालत गंभीर देखकर चिकित्सकों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

बताया जाता है कि रूपनछाप गांव निवासी रामनरेश मुखिया उर्फ नन्हे अपने गांव में एक तालाब खरीद कर मछली पालन कर जीवन यापन करते हैं। इसी बीच गुरुवार को उनके छोटे भाई राजेंद्र मुखिया व अजय मुखिया ने तालाब से मछली को मारकर बेच दिया। जानकारी मिलने के बाद बड़े भाई रामनरेश ने घर पहुंचकर छोटे भाइयों से गाली-गलौज करते हुए पैसे मांगने लगे। हिसाब-किताब के दौरान बड़े भाई ने छोटे भाई राजेंद्र मुखिया पर चाकू से हमला कर दिया। चाकूबाजी देख बीच बचाव करने पहुंचे सबसे छोटे भाई अजय मुखिया को भी बड़े भाई ने सीने में चाकू मार दिया।

घटना के बाद दोनों जख्मी भाइयों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां सबसे छोटे भाई अजय मुखिया की हालत गंभीर देखकर चिकित्सकों ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल में पहुंचने के दौरान ही अजय मुखिया की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद बरौली थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार व नगर इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार मौके पर पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गए हैं। सदर अस्पताल पहुंची पुलिस ने मृत युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

तीन घंटे के बाद पुलिस ने आरोपित को किया गिरफ्तार

बरौली थाना क्षेत्र के रूपनछाप गांव में पैसे के विवाद को लेकर हुई चाकूबाजी में मछली व्यवसायी की हत्या की घटना के बाद तीन घंटे के अंदर पुलिस ने छापेमारी कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। गिफ्तार आरोपित रामनरेश मुखिया उर्फ नन्हें मुखिया से पुलिस पूछताछ करने में जुटी है। बरौली थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार साह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित से पुलिस पूछताछ करने के बाद उसे शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

घटना के बाद सदर अस्पताल परिसर में मची चीख-पुकार

बरौली थाना क्षेत्र के रूपनछाप गांव में पैसे के विवाद को लेकर हुई चाकूबाजी में मछली व्यवसायी अजय मुखिया की मौत के बाद सदर अस्पताल परिसर में स्वजनों को चित्कार से गूंज उठा। मृतक अजय मुखिया की पत्नी व परिवार के अन्य सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल था। घटना के बाद मृतक अजय मुखिया की पत्नी फुलमती देवी ने बताया कि शादी के छह साल हुए थे। पुलिस आरोपित के खिलाफ कठोर कार्रवाई करे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

गुठनी: महिला के मायके वालों ने शव को ससुरालियों के दरवाजे पर जलाने के लिये अड़े

0
  • सामाजिक व प्रशासनिक दवाब में घंटो बाद बगल के नदी तट पर जलाया.
  • गांव में छुपाये गये महिला के पांच वर्षीय बच्चे को ढूंढ कर दिलाया गया मुखाग्नि.
  • सभी आरोपित घटना के बाद से ही है फरार

परवेज़ अख्तर/सिवान: जिले के गुठनी थाना क्षेत्र के टड़वा खुर्द पश्चिम घोठा टोला निवासी सुरेंद्र यादव की पत्नी सविता देवी की हत्या के मामले में पुलिस द्वारा 12 घंटे बाद बरामद किये गये शव को पोस्टमार्टम के बाद उसके मायके वालों ने शुक्रवार सुबह ससुरालियों के दरवाजे पर रख कर जलाने पर अडिग हो गये और घंटो तक वही प्रदर्शन करते रहे.जानकारी होने के बाद मौके पर पहुचे जनप्रतिनिधियों तथा प्रशासन के समझाने के बाद शव को टड़वा गांव के नजदीक छोटी गंडकी नदी तट पर दाह संस्कार किया और गांव में ही आरोपितों द्वारा छुपाये गये सविता देवी के पांच वर्षीय पुत्र को बरामद कर उससे माँ को मुखाग्नि दिलवाया.बुधवार रात्रि गुठनी के टड़वा खुर्द पश्चिम टोला गांव में सुरेंद्र यादव द्वारा अपनी पत्नी सविता देवी की हत्या करने के बाद परिजनों व मित्र संग मिलकर शव को गायब कर दिया गया था जिसकी जानकारी सविता देवी के मायके वालों को मिल गयी.सविता के मायके गुठनी के कुंडेसर गांव से उसके चाचा चाची व अन्य ग्रामीण गुरुवार अहले सुबह टड़वा गांव पहुच कर सविता के शव को ढूंढा जब नही मिला तो पुलिस को सूचना दी.

मौके पर पहुचे थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने घर के दरवाजे को तोड़कर शव ढूंढने लगे और इसी क्रम में घर पर मौजूद एक मात्र बुजुर्ग महिला सविता की सास प्रभावती कुँवर से पूछताछ किया.प्रभावती कुँवर से पूछताछ के आधार पर थानाध्यक्ष ने उसके पड़ोसी कमलेश उर्फ सहाबू यादव को गिरफ्तार कर कड़ायी से पूछताछ की तो उसने यूपी के भागलपुर स्थित सरयू नदी में शव छुपाने की बात स्वीकार किया.पुलिस ने कमलेश को लेकर यूपी के भागलपुर सरयू नदी तट पहुची और नदी में डुबोयी गयी सविता के शव को बरामद किया.गुरुवार देर शाम यूपी के भागलपुर नदी से शव बरामद होने के बाद थानाध्यक्ष ने सीवान सदर से पोस्टमार्टम करवाने के बाद उसके मायके वालों को शव सौप दिया.हत्या की शिकार महिला सविता के मायके कुंडेसर से दर्जनों लोग शव लेकर घटनास्थल सह उसके ससुराल टड़वा खुर्द पश्चिम गांव पहुच गये और आरोपितों के नही आने पर शव उनके दरवाजे पर ही जलाने पर अड़े रहे.सामाजिक राजनीतिक कार्यकर्ता व जनप्रतिनिधियों द्वारा समझाने तथा सविता के पांच वर्षीय पुत्र प्रिंस के मिल जाने पर वही नदी तट पर दाह संस्कार किया तथा प्रिंस से उसकी माता को मुखाग्नि दिलवाया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बड़हरिया: पुलिस ने तीन वारंटियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

0

परवेज़ अख्तर/सिवान: बड़हरिया थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर के नेतृत्व में एएसआइ मो फारुक अंसारी ने पुलिस बल के साथ  गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार की रात में थाना क्षेत्र के मननपुरा व तीनभीड़िया खुर्द में छापेमारी तीन वारंटियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने सीवान न्यायालय के प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी मनीष मिश्र के सी नं-1418/2000, टीआर-1735/21 के वारंटी व तीनभीड़िया खुर्द के बाबूलाल चौधरी के पुत्र दुधनाथ चौधरी को गिरफ्तार कर लिया.वहीं एसीजेएम नवम सीवान न्यायालय के सी-375/03 व टीआर-2043 के वारंटी व मननपुरा के केदार महतो व अवधेश महतो को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने तीनों वारंटियों को शुक्रवार को जेल भेज दिया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिसवन : जमीनी विवाद में मारपीट महिला सहित छह घायल

0
jamini vivad me marpit

परवेज़ अख्तर /सीवान: जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के घुरघाट में एक जमीनी विवाद को लेकर दो पट्टीदारों के बीच जमकर खूनी संघर्ष हो गई जिसमें महिला सहित कुल छह लोग बुरी तरह घायल हो गए हालांकि आसपास के लोगों द्वारा किए गए हस्तक्षेप के बाद झगड़ा शांत हुआ तब घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया जहां घायलों की इलाज चल रही है. वहीं घायलों में लूटन भारती, शिवजी भारती की पत्नी शारदा देवी, शैलेश गिरी की पत्नी फूल माला देवी, लगनदेव भारती की पुत्री रूखी कुमारी व पत्नी चिंता देवी शामिल है. हालांकि दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर प्राथमिकी के लिए थाने में आवेदन दी है.इस संदर्भ में थानाघ्यक्ष कुमार वैभव ने बताया कि आवेदन मिली है मामले की जांच की जा रही है जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

छपरा: महंथ रामस्वरूप दास टी 20 क्रिकेट के फाइनल में मशरक ने जलालपुर को हरा बना विजेता

0

छपरा: मशरक के बहुआरा उच्च विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित महंथ रामस्वरूप दास टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच का उद्घाटन बनियापुर राजद विधायक केदारनाथ सिंह ने किया। मौके पर अतिथियों में दुरगौली मुखिया प्रत्याशी व समाजसेवी रमेश सिंह के साथ दोनों फाइनल की टीमों के खिलाड़ियो से परिचय प्राप्त कर खेल की शुरुआत करायी। मौके पर राजद विधायक केदारनाथ सिंह ने सम्बोधित करते हुए कहा कि खेल व्यतित्व निर्माण एवं सर्वांगीण विकास का सशक्त माध्यम है। खेल आपसी भाईचारा एवं सद्भाव को मजबूती प्रदान करता है।

वही मुखिया प्रत्याशी दुरगौली व समाजसेवी रमेश सिंह ने सभी खिलाड़ियों और ग्रामीण लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप सभी खेल को खेल भावना से खेलें। स्वस्थ जीवन की शुरुआत खेल से ही हुई है आप इस खेल से स्वस्थ रहते हुएं अपने क्षेत्र का नाम रौशन करें। किक्रेट टूर्नामेंट के आयोजक मुखिया प्रतिनिधि ने आगत अतिथियों का स्वागत किया एवं आगत अतिथियों ने टॉस करा खेल प्रारम्भ कराया। रोमांचक मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए मशरक टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 270 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया।

जवाबी पारी खेलने उतरी जलालपुर की टीम महज 89 रन पर ढेर हो गई और इस तरह प्रतियोगिता की ट्रॉफी विजेता मशरक बन गया। मैंन ऑफ दी मैच सरफराज एवं मैन ऑफ दी सीरीज का पुरस्कार राजेश बाबा को दिया गया। पारितोषिक वितरण में वीपीएल संयोजक युवराज सुधीर सिंह, सहित अन्य लोग मौजूद रहें। किक्रेट टूर्नामेंट में एम्पायर चंदन सिंह, अमित सिंह,कमेन्टर बलिराम प्रसाद,संजय बाबा वही आयोजनकर्ता में राजेश सिंह,सोनू सिंह, अरूण सिंह,अशोक सिंह समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बसंतपुर : क्लिनिक के उद्घाटन पर हुआ फ्री हेल्थ कैम्प का आयोजन

0
udghatan

परवेज़ अख्तर/सिवान: बसंतपुर में पटना के हृदय व मधुमेह रोग विशेषज्ञ डॉ. राजीव रंजन के पटना हेल्थ केअर क्लिनिक का उद्घाटन गुरुवार को सरपंच संघ की अध्यक्षा अनारकली देवी ने फीता काट कर किया. उसके बाद क्लिनिक परिसर में फ्री हेल्थ कैम्प का आयोजन किया गया. जिसमे क्षेत्र के सौ से ज्यादा मरीजों का मुफ्त इलाज कर उचित परामर्श दिया गया. हेल्थ कैम्प में बेहतर इलाज के बाद मरीज डॉक्टर के परामर्श से संतुष्ट दिखे. ऐसे क्लिनिक के बसंतपुर में संचालित होने से अब क्षेत्र के लोगों को हृदय व मधुमेह संबंधी परेशानी के लिए दूसरे जगहों पर नही जाना पड़ेगा. पीड़ित मरीज बड़े ही आसानी व सहूलियत के साथ इस क्लिनिक में अपना समुचित इलाज करा सकेंगे. मौके पर रविन्द्र सिंह, हनीफ अंसारी, पूर्व प्रमुख ओमप्रकाश सिंह, सत्येंद्र राम, पूर्व जिला पार्षद अवधकिशोर सिंह, अमिताभ सिंह, राजेन्द्र ठाकुर, रामाशंकर सिंह, कमलेश कुमार, मुजफ्फर हुसैन, मुस्ताक आलम आदि मौजूद थे.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ताज़ा ख़बरें

error: Content is protected !!